जानें सलमान खान का जीवन परिचय, परिवार, नेटवर्थ, सर्वश्रेष्ठ फिल्में। (Salman Khan biography in Hindi)

Post Highlights [hide]

बॉलीवुड के करिश्माई सुपरस्टार, मशहूर अभिनेता, फिल्म प्रोडयूसर, सलमान खान अपने बहुमुखी अभिनय कौशल से कई दशकों तक दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया है। लोग उन्हें प्यार से भाई जान, दबंग स्टार भी कहते हैं। सलमान खान (Salman Khan biography in Hindi) का जन्म 27 दिसम्बर, 1965 को हुआ तथा सलमान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है। सलमान खान अपने फिजिकल फ़िटनेस के लिये काफी मशहूर है जिसके कारण सलमान के फैन फोलोईंग सिर्फ़ भारत में ही नही बलकी पूरी दुनिया में इनके चाहने वाले है।

सलमान खान का जीवन परिचय (Salman Khan biography in Hindi)

नामसलमान खान
पूरा नामअब्दुल रसीद सलीम सलमान
निक नेमसल्लू, भाई जान, टाइगर
जन्म27 दिसम्बर, 1965
जन्म स्थानइंदौर
स्कूली शिक्षाग्वालियर के सिंधिया स्कूल में
माता का नामसलमा खान
पिता का नामसलीम खान
नागरिकताभारतीय
भाई, बहनभाई- अरबाज खान और सोहेल खान
बहन- अलवीरा खान और अर्पिता खान
बेस्ट फ़्रेंडसंजय दत्त तथा सुष्मिता सेन
Salman Khan biography in Hindi
image source instagram

सलमान खान की उम्र (Salman Khan Age):

सलमान खान की एक विशेषता या कहें तो एक खूबी यह भी है कि वे अपनी कड़ी मेहनत एवं आत्मनुशासन से अपनी बढ़ती उम्र को भी मात दी है, साल 2024 में सलमान खान 60 साल के होने वाले है, पर उन्हें देखकर कोई भी नहीं कहेगा कि वे 60 साल के हैं। सलमान खान अभी भी युवा दिखते हैं तथा कड़ी मेहनत से इस उम्र में भी वह अपने आप को फिट रखते है। उनकी बॉडी को देखकर आज भी कई सिने स्टार उन्हें किंग ऑफ बॉडी कहते हैं और जब भी सलमान खान का नाम का जिक्र होता है तो पहले उनकी बॉडी की छवि ही दर्शकों के सामने होती है।

सलमान खान का शिक्षा (Salman Khan Qualification):

सलमान खान ने अपनी प्रारम्भिक तथा स्कूली शिक्षा ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में किये थे उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए मुंबई के एक कॉलेज में एडमिशन लिये लेकिन कॉलेज की पढ़ाई पूरी नही कर पायें क्योंकि सलमान खान को बचपन से ही पढ़ाई में रुची नही था, बलकी वे एक एक्टर बनना चाहते थे।

सलमान खान की बॉडी (Salman Khan Body):

सलमान खान अपने फिजिकल फिटनेस पर काफी ध्यान देते है, तथा उनके बॉडी फ़िटनेस पर कई लड़कियाँ फिदा भी है तथा वे अपने बॉडी को फिट रखने के लिये कई घंटे जिम में पसीना बहाते है और जिम में किए वर्क आउट को वह अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते है। जिससे दर्शकों को भी इनसे इंस्परेशन मिलता है,

जानें सलमान खान का जीवन परिचय, परिवार, नेटवर्थ, सर्वश्रेष्ठ फिल्में।
image source instagram

सलमान खान की डाइट (Salman Khan Diet):

सलमान खान अपने बॉडी को मेंटेन करने के लिये जीम में काफी पसीना बहाते है तथा सलमान खान हप्ते में तीन दिन कार्डियो और अन्य एक्सरसाइज़ करते है इसके अलावा वह हर रोज़ जोगिंग करने जाते है तथा सलमान को साइकिल चलाना काफी पसंद है। सलमान खान अपने वर्क आउट के दौरान काफी हेल्दी खाना खाते है।

वह नाशते में अंडे के सफेद वाला हिस्सा, ओट्स तथा प्रोटीन शेक लेते है और दोपहर को खाने में घर का बना हुआ रोटी, दाल तथा सब्जी लेना पसंद करते है और इसके साथ अपने लंच में दही जरुर लेते है और रात को डिनर में प्रोटीन से भरपूर भोजन लेना पसंद करते है।

सलमान खान का लुक तथा फिटनेस:

स्किन टोनफेयर
height5 fit 8 inch
वजन75 किलो
body6 एप्स
body साइज़46-35
hobbiesबॉडी बनाना तथा पेंटिंग करना

सलमान खान की पहली फिल्म- ‘मैंने प्यार किया (Salman Khan First Film):

सलमान खान की पहली फिल्म बीबी हो तो ऐसी है जो 1988 में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म में सलमान को रेखा के साथ काम करने का मौक़ा मिला लेकिन सलमान के करियर की टर्निग प्वाइंट ‘मैंने प्यार किया‘ फिल्म से हुई थी जो साल 1989 में भाग्य श्री के साथ रिलीज हुई थी तथा ‘मैंने प्यार किया‘ फिल्म काफी हिट हुई और दर्शक भी इस फिल्म को काफी पसंद किये।

सलमान खान का फिल्मी करियर:

  • मात्र पचहतर रुपय से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सलमान खान आज बॉलीवुड के सबसे प्रसिद्ध एवं सर्वश्रेष्ठ अभिनेता में से एक है। सलमान खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1988 में बीवी हो तो ऐसी फिल्म से किये थे तथा इस फिल्म में इन्होंने साइड एक्टर का रोल निभाये थे इसके बाद सलमान खान ने भाग्य श्री के साथ मैंने प्यार किया फिल्म किये जो 1989 में रिलीज हुए थे तथा मैंने प्यार किया फिल्म सुपरहिट फिल्म साबित हुई और इस फिल्म के गाने एवरग्रीन है उसके बाद सलमान की अगली फिल्म ‘सनम बेवफा’ तथा ‘साजन’ आई,
  • साल 1994 में सलमान खान की पारिवारिक तथा रोमांटिक फिल्म हम आपके है कौन रिलीज हुई, तथा इस फिल्म में माधुरी दीक्षित लीड रोल में नजर आई और हम आपके है कौन फिल्म तथा इनके गाने काफी हिट हुए, तथा इसके अगले साल ही सलमान खान की एक्शन फिल्म ‘करण अर्जुन’ आई,
  • साल 1997 में डेविड धवन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जुड़वा’ रिलीज हुई जिसमें सलमान खान डबल भूमिका निभाते हुये नज़र आयें,
  • 1998 में सलमान खान ने अपने ही भाई सोहेल खान के साथ ‘प्यार किया तो डरना क्या’ फिल्म में अभिनय करते हुए नजर आयें तथा इसके अगले साल ही सलमान खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ फिल्म आई, तथा इस फिल्म में सलमान के साथ ऐश्वर्या राय तथा अजय देवगन भी अहम भूमिका निभाते हुए नजर आयें।
  • साल 2004 में कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ रिलीज हुई, तथा इस फिल्म में सलमान के साथ अक्षय कुमार तथा प्रियंका चोपड़ा भी नजर आए और यह फ़िल सुपर डुपर हिट हुई,
  • इस तरह सलमान खान बॉलीवुड फ़िल्मों में कई छोटे-बड़े किरदार निभाये है तथा अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जितने में कामयाब हुए, तथा उसके बाद सलमान खान को एक से बढ़ कर एक फ़िल्मों में काम करने का मौक़ा मिला।

सलमान खान का ब्रेसलेट (Salman Khan Bracelet):

सलमान खान हमेशा से ही अपने दायें हाथ में एक ब्रेसलेट पहने हुए रहते है तथा सलमान को यह ब्रेसलेट उनके पापा सलीम खान ने दिये थे। सलमान खान अपने ब्रेसलेट को काफी लकी मानते है तथा वह हर इवेंट में इसे पहने हुए रहते है। सलमान खान का यह ब्रेसलेट फिरोजा रंग का है, जो उन्हें अपने अंदर आत्म- विश्वास दिलाता है।

सलमान खान के बारे मे 10 रोचक जानकारियाँ :

  1. सलमान खान का पूरा नाम अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान है।
  2. सलमान खान को जीन्स पहनना काफी पसंद है इसलिये वे अपने पुराने जीन्स को कभी नही छोड़ते है तथा कई बार जीन्स फट भी जाती है लेकिन वह फटे जीन्स को भी पहन लिया करते है।
  3. सलमान खान को पेंटिंग करना काफी पसंद है तथा उन्होंने अपनी कई मुवीज में फिल्म के पोस्टर बनाये।
  4. सलमान के पिता मुसलमान तथा इनकी माता हिंदू है और सलमान की दूसरी माँ जो एक क्रिशचन है इस तरह सलमान अपने परिवार को मिनी इंडिया कहते है। सलमान खान को अपनी माँ का हाथ का खाना काफी पसंद है तथा अपनी माँ द्वारा बनाये गये दाल चावल काफी पसंद से खाते है।
  5. सलमान खान अपना खुद का एक कंपनी चालते है जो Being Human के नाम से विख्यात है। सलमान खान बीइंग ह्यूमन(Being Human) के जरिये एक बिज़नस खोले है जिसमें टी शर्ट के आगे तथा पीछे यह नेम प्लेट लगा होता है और इन टी शर्ट के ज़रिये होने वाले इनकम को वह दूसरों की मदद करने में लगाते है।
  6. Tere Naam फिल्म के दौरान सलमान खान का हेयर स्टाइल काफी पोपुलर हुआ था तथा इन मूविज के दौरान इनके हेयर स्टाइल को लोग अपनाने लगे।
  7. सलमान खान काफी नेक दिल के इंसान है तथा इन्हें दूसरों की मदद करना काफी पसंद है इसलिए वे कई संस्था में सहयोग देते है और इतना ही नही वे अपने आमदनी के कुछ रुपये दान में देते है।
  8. सलमान की माँ सल्मा खान जो मुंबई के एक हिंदू परिवार से सम्बंध रखती है तथा शादी से पहले इनकी माँ का नाम सुशीला चरक था और सलमान खान की दूसरी माँ हेलेन है जो एक क्रिशचन है
  9. साल 2006 में सलमान की फिल्म जानेमन तथा शाहरूख की फिल्म डॉन एक साथ बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज हुए थे।
  10. सलमान खान काफी नेक दिल के तथा खुश मिसाज व्यक्ति है जिससे इनकी दोस्ती बॉलीवुड एक्टर से काफी अच्छी रहती है तथा फिल्म में काम करने के अलावा सलमान खान एक लेखक तथा प्रोडयूसर भी है।
  11. सलमान खान को घुड़सवारी करना काफी पसंद है इसलिये ये अपने फार्म हाउस में एक घोड़े रखे है।

सलमान खान से जुड़े विवाद:

  • साल 2002 में सलमान खान को हिट एंड रन केस के लिये जेल जाना पड़ा तथा इस विवाद में यह सामने आया था कि उनकी कार ने चार आदमियों को कुचल दिया जिस कारण एक सख़्स की मौत भी हो गई थी इसलिये इन्हें जेल जाना पड़ा तथा यह केस लगभग 13 सालो तक चला और इन सब के दौरान सलमान खान अपनी गाड़ी को कई साल तक हाथ तक नही लगाये थे।
  • साल 2007 में हिरण मामले के दौरान सलमान को फिर से जेल जाना पड़ा।

टेलिविज़न शो -‘बिग बॉस’ (Salman Khan TV Shows) :

सलमान खान बॉलीवुड फ़िल्मों के अलावा कई टेलिविज़न शो में भी काम कर चुके है, जिनमें से उनका पहला शो 10 का दम था जो साल 2008 में टीवी पर दिखाया गया, उसके बाद सलमान खान ने ‘बिग बॉस’ सीजन 4 में एंकरिंग की थी जिससे दर्शक सलमान को काफी प्यार तथा सराहाना दिये और अब तक बिग बॉस को सलमान खान ही होस्ट कर रहे है।

salman khan

सलमान खान की पसंद (Salman Khan Favourite):

पसंदीदा फूडराजमा चावल
पसंदीदा मिठाईसीताफल आइस-क्रीम
पसंदीदा परफ़्यूमओब्सेशन
पसंदीदा टेलीविजन शोBigg Boss
पसंदीदा एक्टरदिलीप कुमार
पसंदीदा Hollywood Actorसिल्वेस्टर स्टालिन
पसंदीदा अभिनेत्रीहेमा मालिनी
पसंदीदा क्रिकेटरयुवराज सिंह
पसंदीदा प्लेसलंदन
पसंदीदा रंगblack तथा gre
पसंदीदा गेमफ़ुटबॉल
पसंदीदा संगीतकार femaleसुनिधि चौहान
पसंदीदा संगीतकार maleसोनू निगम
पसंदीदा carबी.एम.डब्ल्यू
पसंदीदा बाइकsuzuki
पसंदीदा गानाचाँदी की डाल पर

सलमान खान की टॉप मुवीज (Salman Khan ki Top Movies):

रिलीज डेट फिल्म का नाम Co Star
1989मैंने प्यार कियाभाग्य श्री
1991साजनमाधुरी दीक्षित, संजय दत्त
1994हम आपके है कौनमाधुरी दीक्षित, अनुपम खेर
1995करण अर्जुनशाहरूख खान, ममता कुलकर्णी, काजोल
1997जुड़वाँकरिश्मा कपूर
1999बीवी नंबर वनकरिश्मा कपूर, अनिल कपूर, सुष्मिता सेन
1999हम दिल दे चुके सनमअजय देवगन, ऐश्वर्या रॉय
2005नो एंट्रीअनिल कपूर, लारा दत्ता, ईशा देओल
2007पार्टनरकैटरीना कैफ़, लारा दत्ता, गोविंदा
2009वांटेडआयेशा टाकिया
2010दबंगसोनाक्षी सिन्हा
2011रेडीआसीन
2011बॉडीगार्डकरीना कपूर
2012एक था टाइगरकैटरीना कैफ
2013दबंग 2सोनाक्षी सिन्हा
2015बजरंगी भाईजानकरीना कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दकी
2016सुल्तानअनुष्का शर्मा
2015प्रेम रत्न धन पायोसोनम कपूर, अनुपम खेर
2023टाइगर 3कैटरीना कैफ़

सलमान खान की नई फिल्म (Salman Khan New Movies):

सलमान खान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रेल 2023 को रिलीज हुई, तथा सलमान खान की यह फिल्म कॉमेडी तथा एक्शन से भरपूर है तथा इस फिल्म में सलमान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी तथा राघव जुयाल भी कॉमेडी करते हुये दिखाई दिये।

सलमान खान की आने वाली फ़िल्में (Upcoming Movies)

फिल्म का नामरिलीज डेट
द बुल2024, क्रिसमस के दौरान
लात 22025, ईद के मौक़े पर
प्रेम की शादी2025
टाइगर बनाम पठान2026
दबंग 42026

सलमान खान इंस्टाग्राम (Salman Khan Instagram):

सलमान खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है तथा यह अपने इंस्टाग्राम पेज पर विडियोज डालते रहते है तथा इनके एक विडियोज पर काफी सारे लाइक्स तथा व्यूज होते है और इतना ही नही इनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 69.4 मिलियन से भी ज़्यादा फोलोवरस है।

सलमान खान का घर (Salman Khan House):

मध्य-प्रदेश के इंदौर में जन्मे सलमान खान मुंबई के बांद्रा में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में अपने परिवार के साथ रहते है। था यह अपने घर में सभी त्योहार को बड़े धूम-धाम से मनाते है। इसके अलावा इनका एक फार्म हाउस है तथा Covid महामारी के दौरान सलमान खान अपने फार्म हाउस में ही रहा करते थे। इसके अलावा बांद्रा में दो फ़्लैट है तथा इन सभी घरों के अलावा इनका दुबई में भी घर है।

सलमान खान कार कलेक्शन (Salman Khan Car Collection):

सलमान खान के पास कई लग्जरी कारे है जिसकी कीमत करोड़ों में है तथा इनके पास बीएमडब्ल्यू सीरिज़ की तीन कार है इसके अलावा रेंज रोवर, ऑडी Q7, ऑडी RS 7, तथा टोयोटा लैंड भी शामिल है तथा सलमान खान के अधिकतर कार का नंबर 2727 होता है क्योंकि यह सलमान का लकी नम्बर है।

सलमान खान का बाइक्स (Salman Khan Bikes):

सलमान खान को कार से ज़्यादा बाइक का काफी शौक है तथा फिल्म के शूटिंग के दौरान जब भी इन्हें समय मिलता है तो वह अपने बाइक लेकर मुंबई के सड़कों पर निकल जाते है। सलमान को बाइक्स चलाना काफी पसंद है तथा इनके पास बाइक्स का काफी शानदार कलेक्शन भी है जिनमें से Suzuki Intruder M 1800, Suzuki Hayabusa, Yamaha R 1 जैसी बाइक शामिल है।

जानें सलमान खान का जीवन परिचय, परिवार, नेटवर्थ, सर्वश्रेष्ठ फिल्में।
image source instagram

सलमान खान का सोशल नेटवर्क (Salman Khan Social Network):

Instagram Account@beingsalmankhan
Facebook PageSalman Khan
Twitter PageBeingsalmankhan

सलमान खान नेट वर्थ (Salman Khan Net Worth):

सलमान खान पिछले कई वर्षों से बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रहे है तथा सलमान खान अपने काम के प्रति काफी संवेदनशील है जिससे यह भारत के सबसे अमीर अभिनेताओं में से एक है। सलमान खान की मासिक आमदनी 10 करोड़ से भी अधिक है तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सलमान खान का नेट वर्थ 2750 करोड़ रुपय है।

पुरस्कार एवं उपलब्धियां :

सलमान खान को दो बार नेशनल अवार्डस से सम्मानित किया गया है पहला 2012 में Chillar Party फिल्म के लिये और दूसरा Bajrangi Bhaijaan के लिये।

साल अवार्ड का नाम फिल्म का नाम
1990फिल्म फेयर अवार्डमैंने प्यार किया
1999फिल्म फेयर अवार्डकुछ कुछ होता है।
2016जी सिने अवार्डबजरंगी भाईजान
2017बेस्ट एक्टरसुल्तान
2016नेशनल फिल्म अवार्डबजरंगी भाईजान
2011स्टारडस्ट अवार्डबॉडीगार्ड
2013स्क्रीन अवार्डएक था टाइगर
2010बिग स्टार अवार्डसबॉडीगार्ड
2011बेस्ट एंकर अवार्डबिग बॉस सीजन-4
2017जी साइन अवार्डसुल्तान
2015बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवार्डसप्रेम रत्न धन पायो

सलमान खान के 10 मशहूर डायलॉग (Salman Khan Famous Dialogue):

मशहूर डायलॉगफिल्म का नाम
एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी तो फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनता.Wanted (2009)
शिकार तो सब करते हैं लेकिन टाइगर से बेहतर शिकार कोई नहीं करता. Tiger Zinda hai (2017)
मुझपे एक एहसान करना, मुझपे कोई एहसान मत करना.Bodyguard (2011)
मैं मौत को तकिया और कफ़न को चादर बनाकर ओढ़ता हूँ.Garv (2004)
असली पहलवान की पहचान अखाड़े में नहीं ज़िन्दगी में होवे है.Sulatan (2016)
कोई तुम्हें तब तक हरा नहीं सकता जब तक तुम खुद से हार न जाओSulatan (2016)
मेरे बारे में इतना मत सोचना, दिल में आता हूँ, समझ में नहीं.
आप डेविल के पीछे, डेविल आपके पीछे – टू मच फन.
Kick (2014)
ज़िन्दगी में तीन चीज़ें कभी अंडरएस्टिमेट मत करना – आई, मी और माइसेल्फ.Ready
हम तुममे इतने छेद करेंगे की कंफ्यूज हो जाओगे सांस कहाँ से लें और पादें कहाँ सेDabang
हम यहां के रॉबिनहुड पांडे है, रॉबिनहुड पांडे… स्वागत नहीं करोगे आप हमारा?Dabang

इसे भी जानें :

1- Katrina Kaif Biography: जानें फिल्म स्टार कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, कैटरीना कैफ की फिल्में, फिटनेस एवं लुक सब कुछ

2- Famous Street Food Of Kolkata: कोलकाता में मिलने वाले ये प्रसिद्ध फूड जिन्हें देख आपके मुँह में पानी आने वाले है।

3- वट सावित्री व्रत क्या है? वट सावित्री व्रत से जुड़ी कथा एवं सम्पूर्ण जानकारी।(Vat Savitri Vrat Katha)

4- Kashmir Trip Plan In Hindi: कश्मीर में घूमने के लिए ये सारी जगहें काफी प्रसिद्ध है।

5- रणवीर सिंह की फ़िल्में, नेटवर्थ, जीवनी एवं परिवार (Ranveer Singh)

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है। पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

Baaghi 4 Advance Booking

Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बागी 4’ की...

0
Baaghi 4 Advance Booking: टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म बागी 4 की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। एक्शन से भरपूर फिल्म बागी 4...