Saiyaara OTT Release Date: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद फैंस बेशब्री से सैयारा फिल्म को ओटीटी पर देखने के लिए इंतेजार कर रहे है, ऐसे में अब आपका यह इंतेजार जल्द ही खत्म होने वाला है। क्योंकि यह फिल्म जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है।
यदि आप सैयारा फिल्म को सिनेमा घर में देखने से चूक गए है तो कोई बात नहीं। अब आप इस फिल्म को घर बैठे एंजॉय कर सकते है। तो आइये जानते है मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा कब और किस ओटीटी पर रिलीज होगी।
Saiyaara OTT Release Date:
साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म सैयारा को टॉप फिल्मों में से एक माना जा रहा है तथा साल 2004 में रिलीज हुई कोरियन मूवी ‘ए मोमेंट टू रिमेंम्बर’ पर बेस्ड सैयारा है।अब यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है तथा सैयारा नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। यानि सिर्फ चार दिन का इंतेजार ओर है।
सैयारा की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:
18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई फिल्म सैयारा फिल्म का क्रेज यंग ऑडियंस के बीच ज्यादा देखने को मीला। बॉक्स ऑफिस पर सैयारा ने धमाल मचा दिया। फिल्म के साथ-साथ गानों ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार मात्र 60 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म सैयारा ने 576 करोड़ रुपय का कलेक्शन किया है।

सैयारा में नए कलाकारों की जबरदस्त परफ़ोर्मेंस :
सैयारा फिल्म के माध्यम से हमें नये कलाकारों की जबरदस्त परफ़ोर्मेंस देखने को मिला, जिनमें से आहान पांडे ने कृष कपूर के किरदार में स्ट्रगल कर रहे म्यूजीशियन का किरदार निभाया है, वहीं अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा के किरदार में एक राइटर की भूमिका निभाती हुई नजर आई। इन दोनों के अलावा सैयारा फिल्म में गीता अग्रवाल शर्मा, वरुण बाडोला, शाद रंधावा, आलम खान तथा नील भूपालम जैसे कई कलाकार अपने किरदार को निभाते हुए नजर आते है।
सैयारा फिल्म के रोमांटिक सॉन्ग:
सैयारा फिल्म के साथ-साथ इनके गाने भी काफी फेमस तथा पॉप्युलर हुए है। दर्शकों के दिलों में इस फिल्म के गानें एक अलग ही जगह बना चुकी है। खासकर सैयारा का टाइटल सॉन्ग यूट्यूब पर काफी देखा तथा पसंद किया जा रहा है तथा इस टाइटल सॉन्ग को फ़हीम अब्दुल्ला ने अपनी आवाज़ दिए है। फ़हीम अब्दुल्ला का बॉलीवुड इंडस्ट्री में इनका यह पहला गाना है।

कई बड़े फ़िल्मों को पछाड़ता हुआ सैयारा:
सैयारा का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन ने कई बड़े फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें राजकुमार राव की ‘मालिक’, अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’, काजोल की फिल्म ‘माँ’ तथा सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’ को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की है, इतना ही नहीं सैयारा मूवी ने अनुराग बासु के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म को भी पछाड़ते हुए आगे निकल गई। इस तरह सैयारा के सामने ये सभी फ़िल्में फ़्लॉप दिखती हुई नज़र आई।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Akshay Kumar Net Worth 2025: “खिलाड़ी कुमार की कमाई कितनी है? जानिए अक्षय कुमार की कुल नेट वर्थ”
Shardiya Navratri 2025 Start Date: कब से शुरू होगी शारदीय नवरात्री, जाने शुभ मुहूर्त कब है??
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।