Latest Posts

Saiyaara Breaks Box Office Records: “सैयारा मूवी की बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड्स, बॉलीवुड में रचा नया इतिहास!”

Saiyaara Breaks Box Office Records: इन दिनों सैयारा फिल्म की दीवानगी ऑडियंस के सर चढ़ कर बोल रहा है तथा कई सालों बाद नए कलाकारों की परफ़ॉरमेंस ने बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा दिया है। ऐसे में सैयारा न केवल बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हो रही है बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतिहास भी रच दी है। हिंदी फिल्म सिनेमा में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि डेब्यु स्टार की फिल्म ने इतनी बड़ी सफलता हासिल की हो तथा सैयारा इस वर्ष की सबसे बड़ी सफलता की कहानियों में से एक नई कहानी बनाने की रिकॉर्ड क़ायम कर ली है।

लगभग कई सालों बाद मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन करती हुई नज़र आ रही है। जबसे सैयारा फिल्म सिनेमा घरों में दस्तक दी है, तब से लेकर अब तक सैयारा फिल्म सिनेमा घरों में तहलका ही मचाती हुई नज़र आ रही है।

सैयारा की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन ने रचा इतिहास:

18 जुलाई को रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने पहले दिन ही 25 करोड़ रुपय के साथ एक बढ़िया कलेक्शन किया है। सैयारा के आगे बड़े-बड़े सुपर स्टार की फ़िल्में भी फीकी नज़र आ रही है। इस तरह सैयारा सबसे अधिक कमाई करने वाली रोमांटिक फ़िल्मों में से एक बन गई है। जिसमें रॉकी और रानी की प्रेम कहानी(11.1 करोड़ रुपय), तू झूठी मैं मक्कार(15.73 करोड़ रुपय), तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया(6.7 करोड़ रुपय), कबीर सिंह(20.21 करोड़ रुपय) जैसी रोमांटिक फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है।

Saiyaara Breaks Box Office Records

2025 में रिलीज हुई फ़िल्मों से आगे निकली सैयारा:

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सैयारा फिल्म की मात्र चार दिन की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 105 करोड़ रुपय के क़रीब है। जो कि साल 2025 में रिलीज हुई फिल्म सितारे ज़मीन पर(10.7 करोड़ रुपय), रेड 2(19.25 करोड़ रुपय), हाउसफुल 5(18 करोड़ रुपय) केसरी चैप्टर 2(7.75 करोड़ रुपय) को पीछे छोड़ दिया है, इस तरह इन सभी फ़िल्मों के मामले में सैयारा सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई है।

कम बजट में बना सैयारा “बॉलीवुड में रचा नया इतिहास!”(Saiyaara Breaks Box Office Records)

मात्र 60 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म सैयारा सिर्फ़ चार दिन में ही 100 करोड़ रुपय का कलेक्शन पार कर चुकी है। अगर दर्शकों का प्रदर्शन सिनेमा घरों में ऐसा ही रहा तो सैयारा फिल्म जल्द ही 200 करोड़ रुपय का कलेक्शन पार कर सकती है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड क़ायम करने के बराबर है। बॉक्स ऑफ़िस पर ज़बरदस्त कमाई के साथ सैयारा इन दिनों ट्रेंडिंग में सबसे आगे निकलती हुई नज़र आ रही है।

सैयारा फिल्म का निर्माण इतनी ख़ूबसूरती से किया गया है कि दर्शक खुद पर खुद ही सिनेमा घरों में खिचे चले आ रहे है। इस तरह अहान पांडे और अनीता पड्डा की जोड़ी ने यंग दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हुई। ‘आशिकी 2’ तथा ‘एक विलेन’ जैसी फ़िल्मों के लिए प्रसिद्ध डायरेक्टर मोहित सूरी ने सैयारा फिल्म के साथ अपने करियर की एक नई उड़ान भड़ती हुई नजर आ रही है।

सैयारा फिल्म के बारे में:

सैयारा फिल्म में कृष कपूर(अहान पांडे) नामक एक युवा संगीतकार तथा एक शर्मीली पत्रकार वाणी(अनिता पड्डा) के बीच प्यार, इमोशन तथा रोमांस देखने को मिलता है। कहानी इन्हीं दो युवकों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो काफी रोमांचक होने के साथ-साथ बेहतरीन भी है। सैयारा फिल्म का टाइटल सोंग फ़हीम अब्दुल्ला ने गाया है तथा इसी टाइटल सोंग को प्रशंसकों द्वारा अपार प्रशंसा मिल रही है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Upcoming Romantic Movies List: प्यार में डूबने के लिए हो जाइए तैयार, क्योंकि ये रोमांटिक फिल्में जल्द करेंगी बॉक्स ऑफिस पर धड़कनें तेज।

Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।

Superman Movie Trailer 2025 : जानें नई सुपरमैन मूवी के ट्रेलर, रिलीज डेट, स्टार कास्ट आदि सब कुछ के बारे में :

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss