Saiyaara Box Office Collection: सैयारा फिल्म का जादू इन दिनों यंगस्टर दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर हो रहा है। सिनेमा हॉल में सैयारा फिल्म की टिकट के लिए काफी लंबी लाइन लगाई जा रही है और साथ ही साथ टिकट खिड़कियों में भी काफी भिड़ उमड़ रही है, इस तरह सैयारा फिल्म युवाओं को बेहद ही पसंद आ रही है।
मोहित सूरी के डायरेक्शन तथा यश राज के बैनर तले निर्माण किया गया फिल्म सैयारा इन दिनों बॉक्स ऑफ़िस पर काफी तहलका मचाती हुई नज़र आ रही है। सैयारा फिल्म के माध्यम से दो प्रतिभाशाली कलाकार अहान पांडे और अनिता पड्डा ने दस्तक दी है, जो अपनी रोमांटिक अदाकारी से यंग दर्शकों का दिल जितने में कामयाब है।
बॉक्स ऑफ़िस पर सैयारा मूवी की शानदार कमाई(Saiyaara Box Office Collection):
ओपनिंग डे पर ही सैयारा मूवी 21 करोड़ रुपय के साथ बॉक्स ऑफ़िस पर धमाकेदार एंट्री की है। वहीं शनिवार को सैयारा मूवी की कमाई 25 करोड़ रुपय हुई। संडे जो वीकेंड का सबसे खास दिन माना जाता है इस दिन सैयारा मूवी ने 37 करोड़ रुपय का आँकड़ा पार कर चुका है, यानि अब तक सैयारा की कुल कलेक्शन 83 करोड़ रुपय है। मात्र तीन दिन में ही सैयारा फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर छा गई है।

इस तरह सैयारा फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर तेज़ी से कमाई कर रही है तथा यह मूवी 18 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में दस्तक दी है और इतने कम समय में ही सैयारा इस साल की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक उभरती हुई नज़र आ रही है। ओपनिंग डे से ही सैयारा फिल्म की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन सबको हैरान कर दिया है।
Saiyaara Box Office Collection:
Day-1 : 21 करोड़ रुपय
Day-2 : 25 करोड़ रुपय
Day-3 : 37 करोड़ रुपय
Total Collection: 83.07 करोड़
कई बड़े फ़िल्मों को पछाड़ता हुआ सैयारा:
सैयारा का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन ने कई बड़े फ़िल्मों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें राजकुमार राव की ‘मालिक’, अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’, काजोल की फिल्म ‘माँ’ तथा सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘निकिता रॉय’ को पछाड़ते हुए नज़र आ रही है, इतना ही नहीं सैयारा मूवी ने अनुराग बासु के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया है। इस तरह सैयारा के सामने ये सभी फ़िल्में फ़्लॉप दिखती हुई नज़र आ रही है।
‘आशिकी 2’ की तरह धमाल मचा रही है सैयारा:
आज से लगभग 12 साल पहले मोहित सूरी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘आशिकी 2’ की तरह सैयारा भी बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाती हुई नज़र आ रही है। उस समय भी आदित्य रॉय कपूर तथा श्रद्धा कपूर को फिल्म का प्रमोशन नहीं करने दिया गया था, ठीक उसी प्रकार न्यू कमर्स अहान पांडे और अनिता पड्डा को भी सैयारा फिल्म की प्रमोशन की अनुमति नहीं दी गई है।
सैयारा मूवी को मिल रहा है बड़े स्टार्स का स्पोर्ट:
सैयारा मूवी को बॉलीवुड स्टार्स आलिया भट्ट, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर तथा महेश बाबू जैसे कई बड़े स्टार्स का स्पोर्ट मिल रहा है। ऐसे में काफी लंबे समय के बाद सैयारा मूवी के माध्यम से एक बेहतरीन लव स्टोरी को दर्शकों के सामने पेश किया गया है जो दर्शकों के दिलों को छू जाती है। सैयारा मूवी में इमोशन, प्यार, तड़प तथा सुकून सब कुछ देखने को मिल रहा है जिससे दर्शक सिनेमा घरों तक खिंचे चले आ रहे है। नए चेहरे के साथ भी सैयारा फिल्म ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है।

आपको बता दे कि सैयारा अहान पांडे की डेब्यु फिल्म है। वहीं अनिता पड्डा सैयारा मूवी से पहले ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राइ’ जैसी वेब सीरिज़ में काम कर चुकी है। इस तरह अहान पांडे और अनिता पड्डा की बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज होने वाली यह पहली मूवी है। अब आने वाला समय में यह देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि सैयारा मूवी ओर कितना रिकॉर्ड अपने नाम कर पाती है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

