More

    सैफ अली खान : जानें सैफ अली खान की फिल्में, उम्र, नेटवर्थ, जीवन परिचय, पटौदी पैलेस एवं परिवार के बारे में ।

    Share

    सैफ अली खान: पटौदी खानदान से तालुक रखने वाले सैफ अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता मे से एक है तथा इनके अभिनय को देखते हुए साल 2010 में भारत सरकार की ओर से सैफ अली खान को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया। वर्सेटाइल अभिनेता के रूप में सैफ अली खान अपने किरदार से लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बनायें है।

    सैफ अली खान का जीवन परिचय:

    सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ तथा इनके पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी है जो एक मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे तथा सैफ अली खान की माँ का नाम शर्मिला टैगोर है, जो हिंदी फिल्म सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है। सैफ अली खान का नाम एक नवाबी खानदान से समबंधित है।

    नामसैफ अली खान
    निक नेमसैफ तथा छोटे नवाब
    जन्म16 अगस्त 1970
    जन्म स्थानदिल्ली
    शिक्षायूनाइटेड किंगडम के विनचेस्टर कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की
    व्यवसायअभिनेता तथा फिल्म निर्देशक
    नागरिकताभारतीय
    राशिसिंह
    गृह नगरगुरुग्राम, पटौदी पैलेस
    hobbiesकिताबें पढ़ना, गिटार बजाना, मछली पकड़ना
    फिल्म डेब्युपरंपरा(1993)
    नेट वर्थ1200 करोड़ रुपय

    सैफ अली खान का उम्र:

    साल 2024 में सैफ अली खान का वर्तमान उम्र 54 साल है। सैफ अली खान अपने बॉडी को मेंटेन रखने के लिये काफी मेहनत करते है तथा इस उम्र में भी सैफ अली खान जिम में काफी पसीना बहाते है।

    सैफ अली खान का हाइट:

    सैफ अली खान का हाइट 5’8″ इंच यानि 172 सेंटी मीटर है।

    सैफ अली खान का लुक्स:

    रंगगोरा
    आँखो का रंगभूरा
    बालों का रंगकाला
    लम्बाई5’8″
    वजन75 किलो
    शारीरिक संरचनाचेस्ट- 42
    कमर- 34
    बाईसेप्स- 16
    राशिसिंह
    सैफ अली खान

    सैफ अली खान की फैमली:

    सैफ अली खान के पिता का नाम मंसूर अली खान है जो भारतीय क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक नवाब थे तथा इनका खानदानी रिश्ता पटौदी से है तथा सैफ की माँ का नाम शर्मीला टैगोर है, जो हिंदी फिल्म सिनेमा की फेमस अभिनेत्री रह चुकी है

    सैफ अली खान

    इसके अलावा सैफ अली खान की दो बहन है। बड़ी बहन का नाम सबा अली खान है। सबा खान फिल्मी चकाचौंध से दूर रहती है और ये इंटीरियर तथा फोटोग्राफ़ी जैसे कामों में अपना रुचि दिखाती है तथा सैफ की छोटी बहन का नाम सोहा अली खान है तथा सोहा एक जानी मानी अभिनेत्री है। सोहा ‘रंग दे बसंती’ तथा ‘तुम मिले’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी है।

    सैफ अली खान
    पितामंसूर अली खान पटौदी
    माताशर्मीला टैगोर
    बहनसबा अली खान और सोहा अली खान
    पहली पत्नीअमृता सिंह
    बच्चेबेटी- सारा अली खान
    बेटा- इब्राहिम अली खान
    दूसरी पत्नीकरीना कपूर खान
    बच्चेबेटा- तैमूर अली खान
    – जहांगीर अली खान

    सैफ अली खान का फिल्म डेब्यु:

    साल 1993 में सैफ अली खान ने परंपरा फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखे थे तथा इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ सुनील दत्त, रवीना टंडन, आमिर खान, नीलम कोठरी, अनुपम खेर जैसे बड़े कलाकार इस फिल्म में शामिल थे, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, इस तरह सैफ अली खान की ‘परंपरा’ फिल्म असफल रही।

    सैफ अली खान
    फिल्मParampara(परंपरा)
    रिलीज डेट1993
    निर्देशकयश चोपड़ा
    राइटरहनी ईरानी
    संगीतकारशिव-हरि
    स्टार कास्टसुनील दत्त, रवीना टंडन, आमिर खान, नीलम कोठरी, अनुपम खेर

    सैफ अली खान का फिल्मी करियर:

    • सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत परंपरा फिल्म से की, इसके बाद इनकी अगली फिल्म ‘आशिक़ आवारा’ आई तथा इस फिल्म के लिए सैफ अली खान को फिल्म फेयर का अवार्ड मिला। साल 1994 में इनकी दो फिल्म ‘ये दिल्लगी’ तथा ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ फिल्म आई।
    • सैफ अली खान की करियर की टर्निंग प्वाइंट ‘हम साथ-साथ है’ फिल्म से हुई तथा यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी। ‘हम साथ-साथ है’ फिल्म पारिवारिक ड्रामा से सम्बंधित थी जो काफी हिट हुई थी ओर इस फिल्म से सैफ अली खान को एक स्टार के रूप में पहचान मिले।
    • इसके बाद सैफ अली खान की रोमांटिक तथा कॉमेडी फ़िल्म ‘दिल चाहता है’ तथा ‘कल हो ना हो’ फिल्म आई, तथा इस फिल्म से सैफ को काफी प्रशंसा मिली। साल 2006 में इनकी ‘ओमकारा’ फिल्म आई। ‘ओमकारा’ फिल्म अपराधी ड्रामा पर आधारित था तथा ‘ओमकारा’ फिल्म के लिए सैफ अली खान को फिल्म फेयर का अवार्ड मिला था।
    • साल 2008 में सैफ की एक्शन तथा थ्रिलर से भरपूर फिल्म कैटरीना कैफ़ के साथ ‘रेस’ आई तथा इन दोनो की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई, इसके बाद सैफ अली खान कई फिल्मों में अपनी प्रदर्शन को अच्छी तरह निभाते हुए नजर आयें।
    • साल 2018 में सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत OTT के माध्यम से किए तथा नेटफ़िल्कस पर इनकी पहली फिल्म ‘सेक्रेड गेम्स’ आई तथा यह सीरीज लोगों को काफी पसंद आई और इन सीरिज़ के द्वारा सैफ अली खान को काफी सराहना मिली।
    • इसके बाद साल 2020 में सैफ अली खान की ऐतिहासिक फिल्म ‘तान्हा जी’ आई तथा इस फिल्म में सैफ ने विलेन का किरदार निभाया था तथा इस फिल्म में इनके कैरेक्टर का नाम उदयभान राठौड़ है। यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर काफी धमाल मचाई थी
    • उसके बाद सैफ अली खान अमेजन वेव सीरीज पर प्रसारित ‘तांडव’ फिल्म में राजनेता का किरदार निभाते हुये नजर आए।
    सैफ अली खान

    सैफ अली खान की मूवीज:

    रिलीज डेटफिल्म का नामस्टार कास्ट
    1993ParampraAamir Khan, Raveena Tandon
    1994Main Khiladi Tu AnariAkshy Kumaar, Shilpa Shett
    1999Hum Saath-Saath HainSalman Khan, Karishma Kapur
    2001Dil Chahta HaiAamir Khan, Preity Zinta
    2003Kal Ho Naa HoPreity Zinta, Shahrukh Khan
    2004Hum TumRani Mukerji, Kiran Kher
    2005ParineetaVida Balan, Sanjay Dutt
    2006OmkaraAjay Devgn, Kareena Kapur, Bipasha Basu
    2008RaceKatrina Kaif, Anil Kapur
    2009Love Aaj KalDeepika Padukone, Rishi Kapur
    2012CocktailDiana Penty, Deepika Padukone
    2013Go Goa Gonekunal Khemu, Vir Das, Anand Tiwari
    2018BaazarRadhika Aapte, Rohan Vinod Mehra
    2020Tanhaji: The Unsung WarriorAjay Devgn, Kajol
    2021Bhoot PoliceYami Gautam, Arjun Kapur
    2022Vikram VedhaHrithik Roshan, Radhika Apte
    2023AdipurushPrabhas, Kriti Sanon

    सैफ अली खान की पहली पत्नी:

    सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह है तथा इन दोनो की शादी साल 1991 में हुई थी। सैफ अपनी पहली पत्नी से उम्र में 12 साल छोटे थे तथा इन दोनो का एक बेटा और बेटी है जो अब अपने पापा के ही तरह फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है। साल 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच तलाक हो गया।

    सैफ अली खान

    बेटी- सारा अली खान

    बेटा- इब्राहिम अली खान

    सैफ अली खान की दूसरी पत्नी:

    सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर है। साल 2012 में सैफ ने करीना से शादी की थी तथा करीना कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है और अब इनके दो बेटे है।

    सैफ अली खान

    पहला बेटा- तैमूर अली खान

    दूसरा बेटा- जहांगीर अली खान

    सैफ अली खान

    सैफ अली खान की आदिपुरुष फिल्म:

    ‘आदिपुरुष’ फिल्म रामायण पर आधारित है तथा इस फिल्म के निर्देशक ओम राउत है जो रामायण की कहानी को बड़े सिनेमा पर दिखाने में असफल रहे। ‘आदिपुरुष’ फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाते हुए नज़र आयें। रावण के रूप में माता जानकी का अपहरण किए थे तथा इस फिल्म में रावण का यह किरदार दर्शकों को पसंद नही आया। ‘आदिपुरुष’ फिल्म 700 करोड़ की बजट पर बनी भारतीय हिंदी फिल्म सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्मों में से एक है, जो असफल रही।

    सैफ अली खान

    सैफ अली खान की पसंद:

    फेवरेट फूडबिरयानी
    फेवरेट रंगबैंगनी और सफेद
    फेवरेट अभिनेतारॉबर्ट दे नीरो
    फेवरेट अभिनेत्रीशर्मिला टैगोर(खुद की माँ)
    फेवरेट खेलपोलो और क्रिकेट
    फेवरेट स्थानलंदन
    फेवरेट फ़ैशन डिज़ाइनरसंत लौरेंट

    सैफ अली खान से जुड़ी बातें:

    1. सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान थे तथा सैफ अली खान पटौदी परिवार के 10वें नवाब है और इनका पालन पोषण एक शाही परिवार में हुआ।
    2. सैफ अली खान के पिता की मृत्यु 22 सितंबर 2011 को हुआ था इनका मृत शरीर पटौदी पैलेस में दफ़नाया गया। उसके बाद हरियाणा में सैफ अली खान को 10वें नवाब का ताज पहनाया गया।
    3. सैफ अली खान एक्टिंग के अलावा कई पुरस्कार कार्यक्रम जैसे फिल्म फेयर अवार्ड में मेजबानी की भूमिका निभा चुके है।
    4. साल 2009 में सैफ अली खान अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘इलुमिनाटी फिल्म्स’ नाम की कम्पनी खोली तथा इसी प्रोडक्शन हाउस से सैफ ने दीपिका पादुकोण के साथ ‘लव आज कल’ फिल्म का निर्माण किये थे।
    5. सैफ अली खान को जानवरों से काफी लगाव है जिसके कारण ये अपने घर में दो पालतू कुत्ते भी रखे हुए है ओर अपना खाली समय इन जानवरों के साथ बीताते है।
    6. सैफ अली खान को टैटू बनाना काफी पसंद है तथा ये अपने बाएँ हाथ में अपनी पत्नी करीना नाम का टैटू बनवाये है।
    सैफ अली खान

    सैफ अली खान का घर पटौदी पैलेस:

    सैफ अली खान
    image source instagram
    • सैफ अली खान का घर पटौदी पैलेस जिसे इब्राहिम कोठी भी कहा जाता है तथा यह पैलेस अंदर और बाहर से काफी आलीशान है। पटौदी पैलेस दिल्ली के गुरुग्राम से क़रीब 26 किलो मीटर दूरी पर स्थित है तथा इस पैलेस में कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग भी की गई है। पटौदी पैलेस 10 एकड़ ज़मीन में फैला हुआ है और इस महल में 150 कमरे है तथा इस घर की कीमत 800 करोड़ रुपय बताई जा रही है।
    • सैफ अली खान का यह महल संस्कृति और शाही विरासत की याद दिलाती है तथा यह घर सैफ के लिये काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सैफ के पिता यानि मंसूर अली खान को इसी महल में दफ़नाया गया। यह महल अंदर से इतना आलीशान तथा खूबसूरत है कि लोग इस महल को देखते ही मंत्रमुग्ध हो जाते है। पटौदी पैलेस के इस घर में कई फिल्मों की शूटिंग की जा चुकी है जिनमें से आमिर खान की फिल्म ‘मंगल पांडे’ तथा शाहरूख की फिल्म ‘वीर जारा’ है तथा इस महल में ऐसों आराम की सारी सुविधायें मौजूद है ।

    सैफ अली खान की Upcoming Movies:

    रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
    2024Jewel Thiefकुणाल कपूर
    2024Devaraरामा राव, जानहवी कपूर
    15 अक्टूबर 2025Go Goa Gone 2…..

    सैफ अली खान का नेट वर्थ :

    बॉलीवुड के नवाब यानि सैफ़ अली खान पटौदी खानदान के 10वें नवाब है। सैफ अली खान एक एक्टर होने के साथ-साथ ब्रांड एम्बेसडर भी है। सैफ को लग्जरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास ऑडी, बीएमडब्लू और रेंज रोवर जैसी कई गाड़ियाँ मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सैफ अली खान का नेट वर्थ 1200 करोड़ रुपय है।

    सैफ़ अली खान को मिले अवार्डस:

    साल 2005 में ‘हम तुम’ फिल्म के लिए भारत सरकार की ओर से सैफ़ अली खान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साल 2010 में भारत सरकार की ओर से सैफ़ अली खान को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया।

    साल अवार्ड का नाम कैटेगरी फिल्म का नाम
    1993फिल्म फेयर अवार्डबेस्ट डेब्यु मेल अवार्डPrampra
    2004फिल्म फेयर अवार्डबेस्ट सपोर्टिंग एक्टरKal Ho Na Ho
    2004IIFAस्टाइल आइकॉन ऑफ़ द इयर
    2005राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारबेस्ट एक्टरHum Tum
    2006जी सिने अवार्डनेगेटिव रोलOmkara
    2007फिल्म फेयर अवार्डबेस्ट विलेनOmkara
    2007IIFAबेस्ट नेगेटिव रोलOmkara
    2010पद्मश्री अवार्ड
    2012स्क्रीन अवार्डबेस्ट सपोटिंग एक्टरआरक्षण

    1-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    2-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post