HomeCelebrityसैफ अली खान : जानें सैफ अली खान की फिल्में, उम्र, ...

सैफ अली खान : जानें सैफ अली खान की फिल्में, उम्र, नेटवर्थ, जीवन परिचय, पटौदी पैलेस एवं परिवार के बारे में ।

पटौदी खानदान से तालुक रखने वाले सैफ अली खान बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता मे से एक है तथा इनके अभिनय को देखते हुये साल 2010 में भारत सरकार की ओर से सैफ अली खान को पद्मश्री अवार्ड से नवाजा गया, वर्सेटाइल अभिनेता के रूप में सैफ अली खान अपने किरदार से लाखों लोगों के दिलों में जगह बनायें है।

सैफ अली खान का जीवन परिचय:

सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ तथा इनके पिता का नाम मंसूर अली खान पटौदी जो एक मशहूर भारतीय क्रिकेटर थे तथा सैफ अली खान की माँ का नाम शर्मिला टैगोर है, जो हिंदी फिल्म सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी है तथा सैफ अली खान का नाम एक नवाबी खानदान से समबंधित है।

नाम सैफ अली खान
निक नेम सैफ तथा छोटे नवाब
जन्म 16 अगस्त 1970
जन्म स्थान दिल्ली
शिक्षा यूनाइटेड किंगडम के विनचेस्टर कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की
व्यवसाय अभिनेता तथा फिल्म निर्देशक
नागरिकता भारतीय
राशि सिंह
गृह नगर गुरुग्राम, पटौदी पैलेस
hobbies किताबें पढ़ना, गिटार बजाना, मछली पकड़ना
फिल्म डेब्यु परंपरा(1993)
नेट वर्थ 1200 करोड़ रुपय

सैफ अली खान का उम्र:

साल 2024 में सैफ अली खान का वर्तमान उम्र 54 साल है, तथा सैफ अली खान अपने बॉडी को मेंटेन रखने के लिये काफी मेहनत करते है, तथा इस उम्र में भी सैफ अली खान जिम में काफी पसीना बहाते है।

सैफ अली खान का हाइट:

सैफ अली खान का हाइट 5’8″ इंच है, यानि 172 सेंटी मीटर है।

सैफ अली खान का लुक्स:

रंग गोरा
आँखो का रंग भूरा
बालों का रंग काला
लम्बाई 5’8″
वजन 75 किलो
शारीरिक संरचना चेस्ट- 42
कमर- 34
बाईसेप्स- 16
राशि सिंह

सैफ अली खान की फैमली:

सैफ अली खान के पिता का नाम मंसूर अली खान है जो भारतीय क्रिकेटर होने के साथ-साथ एक नवाब थे तथा इनका खानदानी रिश्ता पटौदी से है तथा सैफ की माँ का नाम शर्मीला टैगोर है, जो हिंदी फिल्म सिनेमा की फेमस अभिनेत्री रह चुकी है इसके अलावा सैफ अली खान की दो बहन है। बड़ी बहन का नाम सबा अली खान है।

सबा खान फिल्मी चकाचौंध से दूर रहती है और ये इंटीरियर तथा फोटोग्राफ़ी जैसे कामों में अपना रुचि दिखाती है तथा सैफ की छोटी बहन का नाम सोहा अली खान है तथा सोहा एक जानी मानी अभिनेत्री है तथा सोहा ‘रंग दे बसंती’ तथा ‘तुम मिले’ जैसी बेहतरीन फिल्मो में नजर आ चुकी है।

पिता मंसूर अली खान पटौदी
माता शर्मीला टैगोर
बहन सबा अली खान और सोहा अली खान
पहली पत्नी अमृता सिंह
बच्चे बेटी- सारा अली खान
बेटा- इब्राहिम अली खान
दूसरी पत्नी करीना कपूर खान
बच्चे बेटा- तैमूर अली खान
– जहांगीर अली खान

सैफ अली खान का फिल्म डेब्यु:

साल 1993 में सैफ अली खान ने परंपरा फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखे थे, तथा इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ सुनील दत्त, रवीना टंडन, आमिर खान, नीलम कोठरी, अनुपम खेर जैसे बड़े कलाकार इस फिल्म में शामिल थे, तथा यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कमाल नहीं दिखा पाई, इस तरह सैफ अली खान की यह फिल्म असफल रही।

फिल्म Parampara(परंपरा)
रिलीज डेट 1993
निर्देशक यश चोपड़ा
राइटर हनी ईरानी
संगीतकार शिव-हरि
स्टार कास्ट सुनील दत्त, रवीना टंडन, आमिर खान, नीलम कोठरी, अनुपम खेर

सैफ अली खान का फिल्मी करियर:

  • सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत परंपरा फिल्म से की, इसके बाद इनकी अगली फिल्म ‘आशिक़ आवारा’ आई तथा इस फिल्म के लिए सैफ अली खान को फिल्म फेयर का अवार्ड मिला, तथा साल 1994 में इनकी दो फिल्म ‘ये दिल्लगी’ तथा ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’ फिल्म आई।
  • सैफ अली खान की करियर की टर्निंग प्वाइंट ‘हम साथ-साथ है’ फिल्म से हुई तथा यह फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी, यह फिल्म पारिवारिक ड्रामा से सम्बंधित थी जो काफी हिट हुई थी ओर इस फिल्म से सैफ अली खान को एक स्टार के रूप में पहचान मिले,
  • इसके बाद सैफ अली खान की रोमांटिक तथा कॉमडी फ़िल्म ‘दिल चाहता है’ तथा ‘कल हो ना हो’ फिल्म आई, तथा इस फिल्म से सैफ को काफी प्रशंसा मिली। साल 2006 में इनकी ‘ओमकारा’ फिल्म आई, तथा यह फिल्म अपराधी ड्रामा पर आधारित था तथा ‘ओमकारा’ फिल्म के लिए सैफ को फिल्म फेयर का अवार्ड मिला था।
  • साल 2008 में सैफ की एक्शन तथा थ्रिलर से भरपूर फिल्म कैटरीना कैफ़ के साथ ‘रेस’ आई तथा इन दोनो की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई, इसके बाद सैफ अली खान कई फिल्मो में अपनी प्रदर्शन को अच्छी तरह निभाते हुये नजर आयें।
  • साल 2018 में सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत OTT के माध्यम से क़िये तथा नेटफ़िल्कस पर इनकी पहली फिल्म सेक्रेड गेम्स आई, तथा यह सीरीज लोगों को काफी पसंद आई और इन सीरिज़ के द्वारा सैफ अली खान को काफी सराहना मिली,
  • इसके बाद साल 2020 में सैफ अली खान की ऐतिहासिक फिल्म ‘तान्हा जी’ आई तथा इस फिल्म में सैफ ने विलेन का किरदार निभाया था तथा इस फिल्म में इनके कैरेक्टर का नाम उदयभान राठौड़ है। यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर काफी धमाल मचाई थी
  • उसके बाद सैफ अली खान अमेजन वेव सीरीज पर प्रसारित ‘तांडव’ फिल्म में राजनेता का किरदार निभाते हुये नजर आए।

सैफ अली खान की मूवीज:

रिलीज डेटफिल्म का नामस्टार कास्ट
1993 ParampraAamir Khan, Raveena Tandon
1994Main Khiladi Tu AnariAkshy Kumaar, Shilpa Shett
1999Hum Saath-Saath HainSalman Khan, Karishma Kapur
2001Dil Chahta Hai Aamir Khan, Preity Zinta
2003 Kal Ho Naa HoPreity Zinta, Shahrukh Khan
2004 Hum Tum Rani Mukerji, Kiran Kher
2005ParineetaVida Balan, Sanjay Dutt
2006OmkaraAjay Devgn, Kareena Kapur, Bipasha Basu
2008RaceKatrina Kaif, Anil Kapur
2009 Love Aaj KalDeepika Padukone, Rishi Kapur
2012CocktailDiana Penty, Deepika Padukone
2013 Go Goa Gonekunal Khemu, Vir Das, Anand Tiwari
2018BaazarRadhika Aapte, Rohan Vinod Mehra
2020Tanhaji: The Unsung WarriorAjay Devgn, Kajol
2021 Bhoot Police Yami Gautam, Arjun Kapur
2022 Vikram VedhaHrithik Roshan, Radhika Apte
2023AdipurushPrabhas, Kriti Sanon

सैफ अली खान की पहली पत्नी:

सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह है तथा इन दोनो की शादी साल 1991 में हुई थी तथा सैफ अपनी पहली पत्नी से उम्र में 12 साल छोटे थे, तथा इन दोनो का एक बेटा और बेटी है जो अब अपने पापा के ही तरह फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है। तथा साल 2004 में अमृता सिंह और सैफ अली खान के बीच तलाक हो गया।

बेटा- इब्राहिम अली खान

बेटी- सारा अली खान

सैफ अली खान की दूसरी पत्नी:

सैफ अली खान की दूसरी पत्नी करीना कपूर है तथा साल 2012 में सैफ ने करीना से शादी की थी तथा करीना कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है और अब इनके दो बेटे है।

पहला बेटा- तैमूर अली खान

दूसरा बेटा- जहांगीर अली खान

जानें सैफ अली खान की फिल्में, उम्र,  नेटवर्थ, जीवन परिचय, पटौदी पैलेस एवं परिवार के बारे में ।
image source instagram

सैफ अली खान की आदिपुरुष फिल्म:

आदिपुरुष फिल्म रामायण पर आधारित है तथा इस फिल्म के निर्देशक ओम राउत है जो रामायण की कहानी को बड़े सिनेमा पर दिखाने में असफल रहे। आदिपुरुष फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाते हुये नज़र आयें, तथा रावण के रूप में माता जानकी का अपहरण क़िये थे तथा इस फिल्म में रावण का यह किरदार दर्शकों को पसंद नही आया। आदिपुरुष फिल्म 700 करोड़ की बजट पर बनी भारतीय हिंदी फिल्म सिनेमा की सबसे महंगी फ़िल्मों में से एक है, जो असफल रही।

सैफ अली खान की पसंद:

फेवरेट फूड बिरयानी
फेवरेट रंग बैंगनी और सफेद
फेवरेट अभिनेता रॉबर्ट दे नीरो
फेवरेट अभिनेत्री शर्मिला टैगोर(खुद की माँ)
फेवरेट खेल पोलो और क्रिकेट
फेवरेट स्थान लंदन
फेवरेट फ़ैशन डिज़ाइनर संत लौरेंट

सैफ अली खान से जुड़ी बातें:

  1. सैफ अली खान के पिता मंसूर अली खान पटौदी पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तान थे तथा सैफ अली खान पटौदी परिवार के 10वें नवाब है और इनका पालन पोषण एक शाही परिवार में हुआ,
  2. सैफ अली खान के पिता की मृत्यु 22 सितंबर 2011 को हुआ था इनका मृत शरीर पटौदी पैलेस में दफ़नाया गया। उसके बाद हरियाणा में सैफ अली खान को 10वें नवाब का ताज पहनाया गया।
  3. सैफ अली खान को टैटू बनाना काफी पसंद है तथा ये अपने बाएँ हाथ में अपनी पत्नी करीना नाम का टैटू बनवाये है।
  4. सैफ अली खान एक्टिंग के अलावा कई पुरस्कार कार्यक्रम जैसे फिल्म फेयर अवार्ड में मेजबानी की भूमिका निभा चुके है।
  5. साल 2009 में सैफ अली खान अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘इलुमिनाटी फिल्म्स’ नाम की कम्पनी खोली तथा इसी प्रोडक्शन हाउस से सैफ ने दीपिका पादुकोण के साथ ‘लव आज कल’ फिल्म का निर्माण किये थे।
  6. सैफ अली खान को जानवरो से काफी लगाव है जिसके कारण ये अपने घर में दो पालतू कुत्ते भी रखे हुये है ओर अपना खाली समय इन जानवरो के साथ बीताते है।

सैफ अली खान का घर पटौदी पैलेस:

सैफ अली खान
image source instagram
  • सैफ अली खान का घर पटौदी पैलेस जिसे इब्राहिम कोठी भी कहा जाता है, तथा यह पैलेस अंदर और बाहर से काफी आलीशान है तथा पटौदी पैलेस दिल्ली के गुरुग्राम से क़रीब 26 किलो मीटर दूरी पर स्थित है, तथा इस पैलेस में कई हिंदी फिल्मो की शूटिंग भी की गई है। पटौदी पैलेस 10 एकड़ ज़मीन में फैला हुआ है और इस महल में 150 कमरे है तथा इस घर की कीमत 800 करोड़ रुपय बताई जा रही है,
  • सैफ अली खान का यह महल संस्कृति और शाही विरासत की याद दिलाती है तथा यह घर सैफ के लिये काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि सैफ के पिता यानि मंसूर अली खान को इसी महल में दफ़नाया गया। यह महल अंदर से इतना आलीशान तथा खूबसूरत है कि लोग इस महल को देखते ही मंत्रमुग्ध हो जाते है। पटौदी पैलेस के इस घर में कई फिल्मो की शूटिंग की जा चुकी है जिनमे से आमिर खान की फिल्म ‘मंगल पांडे’ तथा शाहरूख की फिल्म ‘वीर जारा’ है तथा इस महल में ऐसों आराम की सारी सुविधायें मौजूद है ।

सैफ अली खान की Upcoming Movies:

रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
2024 Jewel Thief कुणाल कपूर
2024 Devara रामा राव, जानहवी कपूर
15 अक्टूबर 2025Go Goa Gone 2…..

सैफ अली खान का नेट वर्थ :

बॉलीवुड के नवाब यानि सैफ़ अली खान पटौदी खानदान के 10वें नवाब है। सैफ अली खान एक एक्टर होने के साथ-साथ ब्रांड एम्बेसडर भी है तथा सैफ को लगजरी गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास ऑडी, बीएमडब्लू तथा रेंज रोवर जैसी कई गाड़ियाँ मौजूद है, तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ सैफ अली खान का नेट वर्थ 1200 करोड़ रुपय है,

सैफ़ अली खान को मिले अवार्डस:

साल 2005 में ‘हम तुम’ फिल्म के लिए भारत सरकार की ओर से सैफ़ अली खान को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साल 2010 में भारत सरकार की ओर से सैफ़ अली खान को पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया।

साल अवार्ड का नाम कैटेगरी फिल्म का नाम
1993 फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट डेब्यु मेल अवार्ड Prampra
2004फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर Kal Ho Na Ho
2004IIFA स्टाइल आइकॉन ऑफ़ द इयर
2005राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार बेस्ट एक्टर Hum Tum
2006जी सिने अवार्ड नेगेटिव रोल Omkara
2007फिल्म फेयर अवार्ड बेस्ट विलेन Omkara
2007 IIFA बेस्ट नेगेटिव रोल Omkara
2010 पद्मश्री अवार्ड
2012स्क्रीन अवार्ड बेस्ट सपोटिंग एक्टर आरक्षण

बुद्ध पूर्णिमा 2024 : जानें बुद्ध पूर्णिमा की तिथि, पूजा विधि, महत्व, गौतम बुद्ध की जीवनी, रोचक जानकारियां एवं इतिहास।

Nancy Tyagi Biography: जानें नैंसी त्यागी कौन है? कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में नैंसी त्यागी इतना प्रसिद्ध कैसे हुई?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments