More

    रूपाली गांगुली की जीवनी, परिवार, टॉप 13 टीवी सीरियल, फिल्में, रियलिटी शो आदि (Rupali Ganguly)

    Share

    ‘अनुपमा’ नाम से प्रसिद्ध रूपाली गांगुली अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलो में एक खास जगह बनाई है तथा रूपाली गांगुली भारतीय टेलीविजन की एक बेहतरीन अभिनेत्री है और अब तक कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है। रूपाली गांगुली टीवी सीरियल्स के अलावा 1 मई 2024 से भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में शामिल हुई है।

    रूपाली गांगुली हिंदी टेलीविजन में काम करने वाली एक बेहतरीन कलाकार है तथा रूपाली गांगुली की ‘अनुपमा’ सीरियल हर घर में पॉप्युलर है तथा अपनी शुरुआती समय से ही रूपाली गांगुली एक के बाद एक कई टीवी सिरियलस में काम करती हुई नज़र आई।

    रूपाली गांगुली क्यों चर्चा में है? (Rupali Ganguly )

    1 मई 2024 को रूपाली गांगुली दिल्ली मुख्यलाय में भारतीय जनता पार्टी(BJP) में शामिल हुई तथा इस दौरान रूपाली गांगुली अपनी राजनीतिक करियर की शुरुआत करने वाली है तथा इस सिलसिले में वह भारत के प्रधान मंत्री(नरेंद्र मोदी) से भी मुलाक़ात की थी और अब जल्द ही रूपाली गांगुली समाज सेवा करती हुई नज़र आएगी, जो इनके लिए बहुत बड़ा कदम है।

    रूपाली गांगुली की जीवनी: (Rupali Ganguly Biography In Hindi)

    रूपाली गांगुली का जन्म 5 अप्रैल 1977 को कोलकाता में हुआ तथा इनका पालन पोषण एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ। रूपाली गांगुली के पिता का नाम अनिल गांगुली है जो एक फिल्म निर्देशक तथा लेखक है। रूपाली गांगुली का एक छोटा भाई है जिसका नाम विजय गांगुली है तथा विजय एक कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक है, इस तरह इनका पूरा परिवार टेलीविजन से जुड़ा हुआ है इसलिये रूपाली गांगुली की रुचि भी एक एक्ट्रेस बनने का हुआ।

    नामरूपाली गांगुली
    फेमस नामअनुपमा
    जन्म5 अप्रैल 1977
    जन्म स्थानकोलकाता, पश्चिम बंगाल
    शिक्षाहोटल मैनेजमेंट
    नागरीकताभारतीय
    गृह नगरकोलकाता
    व्यवसायएक्टर, मॉडल
    राशिमेष
    फिल्म डेब्युसाहेब(1985)
    hobbiesघुमना तथा स्विमिंग करना
    नेट वर्थअनुमानित 20 करोड़ रूपय

    बचपन से ही एक्टिंग का शौक था – रूपाली गांगुली को

    रूपाली गांगुली कोलकाता शहर में पली बड़ी है तथा इन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक रहा है और अपने पढ़ाई के दौरान ही रूपाली गांगुली क्लासिक डांस सीखी थी। रूपाली गांगुली होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी करने के बाद इन्होंने थिएटर की पढ़ाई की और मात्र 7 साल के उम्र में ही रूपाली फ़िल्मों में काम करना शुरू कर दी थी।

    रूपाली गांगुली का उम्र: (Rupali Ganguly age)

    2024 में रूपाली गांगुली का वर्तमान उम्र 47 वर्ष है तथा इस उम्र में भी रूपाली गांगुली काफी फिट और एनरजेटिक दिखती है।

    रूपाली गांगुली

    रूपाली गांगुली का हाइट: (Rupali Ganguly Height)

    रूपाली गांगुली हाइट में काफी लम्बी है तथा इनकी हाइट 5’9″ है यानी 175 सेंटीमीटर इनकी हाइट है।

    रूपाली गांगुली का पारिवारिक जीवन:

    रूपाली गांगुली
    पिताअनिल गांगुली
    भाईविजय गांगुली
    पतिअश्विन के वर्मा
    बेटारुद्रांश

    रूपाली गांगुली का विवाह (Rupali Ganguly Wedding)

    रूपाली गांगुली ने 6 फरवरी 2013 को अश्विन के वर्मा से शादी की, इन दोनो की मुलाक़ात ‘संजीवनी’ टीवी सीरियल्स के दौरान एक स्टुडियो में हुई थी। इस तरह इन दोनो के बीच दोस्ती हुई और लगभग 12 सालो के इंतज़ार के बाद दोनो शादी के बंधन में बंधे, क्योंकि अश्विन वर्मा अमेरिका में रहते थे और रूपाली अपने परिवार तथा काम के लिए भारत में ही रहना चाहती थी।

    रूपाली गांगुली का Husband कौन है? (Rupali Ganguly Husband):

    रूपाली गांगुली के पति का नाम अश्विन के वर्मा है। अश्विन एक बिजनेसमैन तथा क्रिएटिव कम्पनी के मालिक है। अश्विन पहले अमेरिका में रह कर ऐड फिल्म मेकर का काम किया करते थे लेकिन रूपाली से शादी करने के बाद ये अमेरिका छोड़ भारत शिफ़्ट हो गये।

    रूपाली गांगुली
    image source instagram

    रूपाली गांगुली के बेटे: (Rupali Ganguly Son)

    रूपाली गांगुली का एक बेटा है तथा इनके बेटे का नाम रुद्रांश है तथा रुद्रांश का जन्म 25 अगस्त 2015 को हुआ. रुद्रांश दिखने में काफी हैंडसम है और रूपाली गांगुली अक्सर अपने बेटे के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करती रहती है।

    रूपाली गांगुली

    रूपाली गांगुली की First TV Serial:

    रूपाली गांगुली की पहली टीवी सीरियल ‘सुकन्या’ है तथा साल 2000 में ‘सुकन्या’ सीरियल भारतीय टेलीविजन पर जारी किया गया था, उसके बाद रूपाली गांगुली ‘संजीवनी’ तथा ‘भाभी’ सीरियल्स में दिखाई दी।

    रूपाली गांगुली का tv Shows:

    साल 2002 में रूपाली गांगुली की ‘संजीवनी’ सीरियल आई तथा इस शो में रूपाली गांगुली डॉक्टर सिमरन चोपड़ा का किरदार निभाते हुए नज़र आई थी। रूपाली गांगुली को ‘संजीवनी’ सीरियल से काफी प्रशंसा मिली तथा इस शो के दौरान ही रूपाली गांगुली की मुलाक़ात अश्विन के वर्मा से हुई।

    साराभाई vs साराभाई टीवी सीरियल :

    रूपाली गांगुली को टीवी सीरियल में पहचान ‘साराभाई vs साराभाई’ धारावाहिक शो से मिली तथा इस सीरियल्स में इनका किरदार एक गुजराती परिवार से समबंधित था। साल 2004 से 2006 तक चलने वाला यह शो एक कॉमेडी बेस पर आधारित था तथा दर्शकों द्वारा इस सीरियल्स को काफी पसंद किया गया। ‘साराभाई vs साराभाई’ सीरियल्स में रूपाली गांगुली ‘मोनिशा साराभाई’ का किरदार निभाती हुई नज़र आई थी।

    रूपाली गांगुली
    image source social media

    भाभी टीवी सीरियल:

    साल 2002 में प्रसारित होने वाली ‘भाभी’ सीरियल काफी पॉप्युलर हुआ था तथा यह शो स्टार प्लस पर दिखाया जाता था, और लगभग 6 सालो तक चलने वाला यह शो दर्शकों का पसंदीदा बना रहा। उसके बाद ‘कहानी घर घर की’ तथा ‘अदालत’ जैसे सीरियल्स में रूपाली गांगुली अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आई।

    अनुपमा टीवी सीरियल:

    • लगभग 7 सालो तक टीवी स्क्रीन से दूर रहने के बाद रूपाली गांगुली अनुपमा सीरियल में दिखाई दी तथा इस शो की शुरुआत साल 2020 में हुई और तब से लेकर अब तक यह सीरियल नम्बर वन पर बना हुआ है। ‘अनुपमा’ सीरियल घर-घर में मशहूर है तथा इस शो के जरिये रूपाली गांगुली का नाम सबसे टॉप अभिनेत्री में शामिल हो गया।
    • ‘अनुपमा’ सीरियल्स दर्शकों का सबसे पसंदीदा और चहेता शो में से एक है, इस सिरियलस में रूपाली गांगुली एक आदर्श गृहणी तथा माँ का किरदार निभाते हुये नज़र आती है। स्टार प्लस के सबसे पॉप्युलर शो ‘अनुपमा’ दर्शकों द्वारा बहुत ही पसंद किया जा रहा है। अनुपमा सीरियल्स के लिए रूपाली गांगुली को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड दिया गया।
    • साल 2022 में इसी सीरियल्स का वेव सीरिज़ बनाया गया तथा इस सीरिज़ का नाम “अनुपमा: नमस्ते अमेरिका” है तथा इसका प्रीमियर डिजनी + हॉट स्टार पर किया गया है।
    रूपाली गांगुली

    रूपाली गांगुली का रियलिटी शो:

    • टीवी सीरियल्स में काम करने के अलावा रूपाली गांगुली कई रियालिटी शो में भी दिखाई दी तथा इस शो के द्वारा रूपाली गांगुली काफी अच्छा प्रदर्शन की थी। साल 2006 में रूपाली गांगुली ‘बिग बॉस’ सीजन 1 में भाग ली थी तथा इस शो में इसके साथ रवि किशन, राखी सावंत, राहुल रॉय, रागिनी शेट्टी भी भाग ली थी और दसवें हफ्ते में ही रूपाली गांगुली इस शो से बाहर हो गई।
    • उसके बाद रूपाली गांगुली ‘फ़ियर फ़ैक्टर: खतरो के खिलाड़ी’ सीजन 2 में दिखाई दी, लेकिन इस शो के आधे में ही गेम से आउट हो गई।

    रूपाली गांगुली का टीवी सीरियल्स: (Rupali Ganguly TV Serials List)

    सालसीरियल्स का नामकिरदार
    2000सुकन्यासुकन्या
    2002दिल है कि मानता नहीप्रिया
    2003जिंदगी…तेरी मेरी कहानीरिया
    2003संजीवनीडॉक्टर सिमरन चोपड़ा
    2004भाभीरोशनी खत्रा
    2004साराभाई बनाम साराभाईमनीषा
    2005कहानी घर घर कीगायत्री अग्रवाल
    2005काव्यांजलिमोना मित्तल
    2009आपकी अंतराअनुराधा राय
    2010बाँ बहू और बेबीरेखा शर्मा
    2011अदालतरोहिणी मलिक
    2011परवरिश- कुछ खट्टी कुछ मीठीपिंकी
    2020अनुपमाअनुपमा

    रूपाली गांगुली की Movies:

    रूपाली गांगुली भारतीय टेलीविजन में काम करने के अलावा कई फ़िल्मों में भी दिखाई दी तथा मात्र 7 साल के उम्र में रूपाली गांगुली ‘साहेब’ फिल्म में एक बाल कलाकार के रूप में दिखाई दी तथा यह फिल्म इनके ही पिता द्वारा निर्देश किया गया था तथा उसके बाद साल 1996 में रूपाली गांगुली ‘अंगारा’ फिल्म में अहम भूमिका निभाते हुये दिखाई दी।

    रिलीज डेट फिल्म का नाम
    1985साहेब
    1987मेरा यार मेरा दुश्मन
    1990बलिदान
    1996अंगारा
    1997दो आँखे और बारह हाथ
    2008दशावतार
    2011सतरंगी पैराशूट

    रूपाली गांगुली
    image source social media

    रूपाली गांगुली के बारे में रोचक बातें:

    1. अनुपमा का किरदार निभाने वाली रूपाली गांगुली हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है तथा अब राजनीति में अपना जलवा दिखाने वाली है तथा रूपाली गांगुली भारतीय जनता पार्टी में शामिल होकर लोगों की सेवा करना चाहती है।
    2. रूपाली गांगुली अक्षय कुमार को अपना भाई मानती है।
    3. रूपाली गांगुली बाल कलाकार के रूप में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ‘साहेब’ फिल्म में काम कर चुकी है तथा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद रूपाली गांगुली मॉडलिंग की ओर कदम बढ़ाई थी।
    4. रूपाली गांगुली फिल्म ‘दशावतार’ में अपनी आवाज़ दी थी तथा यह एक एनीमेशन फिल्म है। रूपाली गांगुली कई सिरियलस में काम करने के अलावा कई रियालिटी शो में भी नजर आई। ‘बिग बॉस’ सीजन 1, ‘फेयर फैक्टर ख़तरों के खिलाड़ी सीजन 2’ ‘किचन चैंपियन 2’ में नजर आई।

    रूपाली गांगुली Instagram:

    रूपाली गांगुली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा वह अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर फोटोज तथा वीडियोज पोस्ट करती रहती है। रूपाली गांगुली अपने फैंस के बीच काफी पॉप्युलर है और इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स होते है। रूपाली गांगुली को सबसे अधिक पहचान उन्हें टीवी धारावाहिक शो ‘अनुपमा’ से मिली।

    रूपाली गांगुली का नेट वर्थ कितना है?

    रूपाली गांगुली टेलीविजन सीरियल की लोकप्रिय कलाकार है तथा ‘अनुपमा’ सीरियल के दौरान इनकी आय करोड़ों में हो गई है, इसके अलावा इनके पास महिंद्रा थार, मर्सिडीज़ जैसी लगजरी कार है। रूपाली ब्रांड एंबेसडर तथा विज्ञापन के द्वारा भी मोटी कमाई करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ रूपाली गांगुली का नेट वर्थ अनुमानित 20 करोड़ रुपय है।

    पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ:

    रूपाली गांगुली
    1. 2021 में ‘भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार’ से रूपाली गांगुली को सम्मानित किया गया।
    2. साल 2023 में रूपाली गांगुली को ‘भारतीय टेली अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
    3. साल 2024 में ‘अनुपमा’ सीरियल के लिए रूपाली गांगुली को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में ‘पिंकविला अवार्ड’ दिया गया।

    इसे भी जानें :

    1-रक्षाबंधन 2024 : जानें रक्षाबंधन की तिथि, इतिहास एवं महत्व (Raksha Bandhan)
    2-जानें आमिर खान की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में, जीवनी एवं परिवार के बारे में।

    3- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

    4-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    5-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    6-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

    7-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post