More

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay: जाने रूबीना दिलैक का जीवन परिचय, उम्र, पति, करियर तथा नेटवर्थ के बारे में।

    Share

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay- रूबीना दिलैक भारतीय हिन्दी टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री है तथा ‘छोटी बहु’ सीरियल से अपनी पहचान बनाने वाली रूबीना दिलैक एक जानी मानी एक्ट्रेस में से एक है। साल 2020 में रूबीना ‘बिग बॉस सीजन 14’ में भाग ली थी तथा इस दौरान रूबीना बिग बॉस की विजेता घोषित की गई।

    रूबीना दिलैक़ का जीवन परिचय (Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay):

    रूबीना दिलैक का जन्म 26 अगस्त 1987 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में हुआ। रूबीना दिलैक ने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला पब्लिक स्कूल से की और आगे की पढ़ाई के लिए सेंट बेड्ड्स कॉलेज में एडमिशन ली तथा इसी कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल की। रूबीना पढ़-लिख कर एक IAS अफसर बनना चाहती थी तथा इस दौरान रूबीना यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay
    image source instagram
    नामरूबीना दिलैक
    निक नेमरूबी
    जन्म26 अगस्त 1987
    जन्म स्थानशिमला, हिमाचल प्रदेश
    व्यवसायअभिनेत्री तथा सोशल इंफलुएंसर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    राशिकन्या
    शैक्षणिक योग्यतास्नातक की डिग्री हासिल
    वैवाहिक सूचनाविवाहित
    शुरुआती करियरछोटी बहु (2008)
    hobbiesडांस करना तथा ट्रेवल करना
    नेट वर्थअनुमानित 30 करोड़ रुपय

    रूबीना दिलैक की उम्र (Rubina Dilaik age)

    2024 में रूबीना दिलैक का वर्तमान उम्र 37 वर्ष है तथा रूबीना अपने आप को फिट रखने के लिए हर दिन एक्सरसाइज़ करती है।

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay
    image source instagram

    रूबीना दिलैक का परिवार (Rubina Dilaik Ki Family)

    रूबीना दिलैक के पिता का नाम गोपाल दिलैक है तथा इनके पिता एक लेखक है और इन्होंने हिंदी में कई पुस्तकें लिखे है। रूबीना की माँ का नाम शकुंतला दिलैक है और इनकी माँ एक हाउस वाइफ है।

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay

    रूबीना दिलैक कितनी बहन है? (Rubina Dilaik Ki Sister)

    रूबीना तीन बहन है तथा इनका अपना भाई नहीं है। बड़ी बहन का नाम रोहिणी दिलैक तथा रोहिणी अपने पति के साथ कनाडा में रहती है और रूबीना की सबसे छोटी बहन का नाम नैना दिलैक है तथा नैना एक कंटेंट क्रिएटर है।

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay
    पितागोपाल दिलैक
    माताशकुंतला दिलैक
    बड़ी बहनरोहिणी दिलैक
    छोटी बहननैना दिलैक
    पतिअभिनव शुक्ला

    रूबीना दिलैक का पति कौन है? (Rubina Dilaik Husband)

    रूबीना दिलैक के पति का नाम अभिनव शुक्ला है तथा अभिनव भारतीय टेलीविजन और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता है। रूबीना ने अभिनव शुक्ला से शादी 21 जून 2018 में की थी और ये दोनों अपने मैरिड लाइफ को काफी एंजॉय कर रहे है।

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay

    रूबीना दिलैक की बेटी (Rubina Dilaik Kids)

    रूबीना दिलैक अब माँ बन चुकी है तथा रूबीना ने 27 नवंबर 2023 को दो जुड़वा बेटी को जन्म दी तथा इनकी बेटी का नाम जीवा और एधा है। रूबीना की दोनो बेटी दिखने में काफी खूबसूरत और क्यूट है तथा अक्सर जीवा और एधा अपनी मासी के साथ मस्ती करती हुई नज़र आती है।

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay

    रूबीना दिलैक का शुरुआती करियर

    साल 2006 में रूबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुआत शिमला में आयोजित एक प्रतियोगिता से की तथा इस दौरान रूबीना मिस शिमला सौंदर्य प्रतियोगिता में जीत हासिल की और रूबीना को मिस शिमला का ताज पहनाया गया। उसके बाद रूबीना दिलैक नॉर्थ इंडिया पेजेंट में भी जीत हासिल की।

    रूबीना दिलैक का टीवी सीरियल:

    पढ़ाई के दौरान ही रूबीना ऑडिशन दिया करती थी तथा इस दौरान रूबीना को सेलेक्ट कर लिया गया और साल 2008 में रूबीना दिलैक ‘छोटी बहू’ सीरियल से भारतीय टेलीविजन में कदम रखी तथा इस सीरियल में रूबीना ने राधिका का किरदार निभाई थी। ‘छोटी बहू’ सीरियल में रूबीना के अलावा अविनाश सचदेव लीड रोल में थे तथा इस सीरियल के दौरान रूबीना और अविनाश की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी।

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay
    image source social media

    साल 2013 में रूबीना ‘पुनःविवाह- एक नई उम्मीद’ सीरियल में दिव्या का किरदार निभाती हुई नज़र आई। जी टीवी पर प्रसारित यह शो दर्शकों का सबसे लोकप्रिय शो में से एक था। ‘पुनःविवाह- एक नई उम्मीद’ सीरियल में रूबीना दिलैक के अलावा करण ग्रोवर, पारुल चौहान, एजाज़ खान तथा सृष्टि रोडे लीड रोल में थे।

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay

    उसके बाद रूबीना दिलैक ‘जीनी और जूजू’ सीरियल में जेनी की भूमिका निभाई तथा इस सीरियल में जेनी के रूप में रूबीना कॉमेडी किरदार में दर्शकों को काफी एंटरटेन की थी। राजन वाघधरे के निर्देशन में बना यह सीरियल लोगों को काफी पसंद आया। ‘जीनी और जूजू’ सीरियल में रूबीना के अलावा जिया मानेक, अली असगर तथा हर्ष खुराना भी थे जो दर्शकों को काफी एंटरटेन करते हुए नजर आए।

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay

    उसके बाद रूबीना ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास’ की सीरियल में सौम्या हरमन सिंह की भूमिका निभाई तथा इस सीरियल में रूबीना ने ट्रांसजेंडर महिला का किरदार प्ले की थी। ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास’ की सीरियल में विवियन डीसेना, सुदेश बेरी, काम्या पंजाबी तथा कृतिका देसाई अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay

    साल 2020 में रूबीना दिलैक टीवी की सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 14’ में भाग ली तथा बिग बॉस के घर में रूबीना अपने पति अभिनव शुक्ला के साथ गई थी। रूबीना ‘बिग बॉस 14’ की विनर रही तथा विजेता के रूप में रूबीना को 36 लाख रुपय और बिग बॉस की ट्रॉफी दिया गया।

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay

    साल 2022 में रूबीना ‘अर्ध’ फिल्म में दिखाई दी। पलाश मुच्छल द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में रूबीना ने मधु का किरदार निभाई थी। ‘अर्ध’ फिल्म में शिवा(राजपाल यादव) और मधु दोनो पति-पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आए तथा शादी के बाद ये दोनो मुंबई शिफ़्ट हो जाते है। मुंबई में अपना जीवन यापन करने के लिए इन जोड़ो को काफी संघर्ष करना पड़ता है, इस तरह ‘अर्ध’ फिल्म की कहानी दिल को छू जाने वाली है।

    Rubina Dilaik Ka Jivan Parichay
    image source social media

    उसके बाद रूबीना ‘ख़तरों के खिलाड़ी 12’ में स्टंट करती हुई नजर आई। कलर्स टीवी पर प्रसारित इस शो में रूबीना टॉप 5 फ़ाइनलिस्ट में अपनी जगह बनाई थी। ‘ख़तरों के खिलाड़ी 12’ में रूबीना के अलावा तुषार कालिया, फ़ैसल शेख़, जन्नत जुबैर, कनिका मान, सृति झा तथा चेतना पांडे भाग ली थी।

    Rubina Dilaik TV Serials List:

    वर्ष सीरियल का नाम
    2008छोटी बहु
    2012सास बिना ससुराल
    2013पुनविवाह- एक नई उम्मीद
    2013जीनी और जूजू
    2016शक्ति अस्तित्व के एहसास की
    2020बिग बॉस 14

    रूबीना का यूट्यूब चैनेल: (Rubina Dilaik Ka Youtube)

    रूबीना दिलैक एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफलुएंसर भी है और इनका यूट्यूब पर Rubina Dilaik नाम से प्रोफाइल बना हुआ है तथा इनके इस चैनेल पर 12 लाख से ज़्यादा सब्सक्राइबर है। रूबीना का सबसे पॉप्युलर विडियो My kitchen Garden है और अब तक इस विडियो पर 44 लाख व्यूज है।

    रूबीना दिलैक का इंस्टाग्राम (Rubina Dilaik Instagram)

    रूबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 9 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है इसके अलावा रूबीना इंस्टाग्राम पेज पर अपनी निजी जीवन से सम्बंधित पोस्ट तथा विडियोज शेयर करती रहती है।

    रूबीना दिलैक का घर (Rubina Dilaik House)

    रूबीना दिलैक का गृह नगर शिमला में है तथा शिमला में इनका खुद का खेत है और इनके खेत में सेब के बगीचे है। इसके अलावा रूबीना मुंबई के मलाड वेस्ट में एक आलीशान फ़्लैट में अपने पति तथा बच्चों के साथ रहती है तथा इनके फ़्लैट का इंटीरियर डिज़ाइन काफी खूबसूरत है। रूबीना अपने बालकनी में कई छोटे-छोटे पौधे लगाई है तथा इन पौधों को रूबीना अक्सर अपने फोटो के साथ शेयर करती है।

    रूबीना दिलैक का नेट वर्थ (Rubina Dilaik Net Worth)

    वर्तमान में रूबीना काफी लग्जरी लाइफ जी रही है तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ रूबीना दिलैक का नेट वर्थ 31 करोड़ रुपय है। रूबीना के पास ऑडी कार है और इस कार की कीमत 47 लाख रुपय है इसके अलावा इनके पास टाटा नेक्सन तथा सुज़ुकी स्विफ़्ट जैसी कार उपलब्ध है।

    रूबीना दिलैक को मिले अवार्डस (Rubina Dilaik Awards)

    • साल 2015 में रूबीना दिलैक को ‘दादा साहेब फाल्के फिल्म फ़ाउंडेशन अवार्ड’ दिया गया।
    • साल 2016 में बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में ‘इंडियन टेलीविजन अकादमी अवार्ड’ दिया गया।
    • साल 2017 में बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में ‘गोल्ड अवार्ड’ दिया गया।

    1-Kill Movie 2024 Review: जानें Kill की कहानी, डायरेक्शन, बॉक्स ऑफिस, Hollywood रिमेक एवं कलाकारों के बारे में।

    2-सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    4-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    5- कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार एवं अन्य रोचक जानकारियाँ। (Katrina Kaif Biography)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post