साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना की लाइफस्टाइल, नेट वर्थ एवं इनकी स्टारडम तक का सफर. (Rashmika Mandanna Net Worth)

Rashmika Mandanna Net Worth: साउथ सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर रश्मिका मंदाना के पास करोड़ों की संपत्ति है. फ़ोर्ब्स के मुताबिक़ रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति 66 करोड़ रुपय से भी अधिक है. रश्मिका मंदाना की आमदनी का मुख्य सोर्स फिल्मों में अभिनय के द्वारा, विज्ञापन, ब्रांड इंडोर्समेंट तथ निवेश के माध्यम से होती है.

रश्मिका मंदाना छावा फिल्म में छात्रपति संभाजी महाराज की पत्नी के रूप में येशुबाई भोसले का किरदार निभाते हुए नजर आ रही है और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट साबित हुई है. मात्र 15 दिनों में ही छावा फिल्म ने 400 करोड़ रुपय की कमाई कर चुकी है तथा अब जल्द ही रश्मिका मंदाना बॉलीवुड के दबंग खान यानि सलमान खान के साथ ‘सिकंदर’ फिल्म’ में नजर आने वाली है और इस तरह रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

Rashmika Mandanna Net Worth

रश्मिका मंदाना के चाहने वालों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अनुयायी इनके लाइफस्टाइल तथा नेट वर्थ के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है. तो इस आर्टिकल के माध्यम से रश्मिका मंदाना की नेट वर्थ और इनकी इनकम सोर्स के बारे में डीटेल से बताया गया है।

साऊथ की सुपर स्टार से लेकर बॉलीवुड तक का सफर:

रश्मिका मंदाना का जन्म 5 अप्रैल 1996 को कर्नाटक में हुआ. इन्होने अपनी शिक्षा मैसूर की कॉलेज से पूरी की. रश्मिका मंदाना की पहचान मूल रूप से दक्षिण भारतीय अभिनेत्री के रूप में है और इनका नाम सबसे अधिक भुगतान पाने वाली अभिनेत्रियों में शुमार है.

Rashmika Mandanna Net Worth

साल 2017 में रश्मिका मंदाना को बेंगलुरु टाइम्स की ओर से ‘मोस्ट डिजाइनरेबल वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड’ दिया गया तथा साल 2022 में रश्मिका मंदाना फिल्म ‘अलविदा’ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रखी और इस तरह रश्मिका मंदाना का नाम बॉलीवुड के सबसे चहिते अभिनेत्रियों में इनका नाम शुमार है। वर्तमान में रश्मिका मंदाना का उम्र 28 साल है और इस उम्र में ही इन्होंने वह मुकाम हासिल की है जिसकी लोग सपने देखा करते है.

रश्मिका मंदाना की नेट वर्थ, घर और कार कलेक्शन: (Rashmika Mandanna Net Worth)

रश्मिका मंदाना की कुल नेट वर्थ 66 करोड़ रुपय है. रश्मिका मंदाना कई बड़े ब्रांड की एम्बेसडर है और इसके जरिए भी रश्मिका मंदाना अच्छी खासी इनकम करती है. ‘छावा’ फिल्म में रश्मिका मंदाना ने अपने किरदार को निभाने के लिए 4 करोड़ रूपए का फीस चार्ज की है. वहीं एक फिल्म के लिए रश्मिका 3 से 4 करोड़ रूपए का फीस लेती है. रश्मिका मंदाना के इनकम का मुख्य सोर्स फिल्मों में एक्टिंग के द्वारा, म्यूजिक एल्बम, विज्ञापन, ब्रांड इंडोर्समेंट, इवेंट्स, रियल एस्टेट के माध्यम से करती है.

Rashmika Mandanna Net Worth

रश्मिका मंदाना अपनी संपत्ति का कुछ हिस्सा स्टार्ट अप में भी निवेश की है और इसके माध्यम से भी रश्मिका मंदाना की कमाई हो जाती है. रश्मिका मंदाना ब्यूटी तथा कॉस्मेटिक ब्रांड प्लम की ब्रांड एम्बेसडर है और इस ब्रांड के माध्यम से इनकी काफी आमदनी होती है, इसके अलावा इनके पास कई अचल संपत्ति भी है जिससे इन्हें लाभ होता है.

Rashmika Mandanna Net Worth

रश्मिका मंदाना का बेंगलुरु में एक आलिशान घर है तथा इस घर की कीमत 8 करोड़ रुपय है तथा इनके घर में साड़ी सुख-सुविधाएं मौजूद है. रश्मिका मंदाना को घुमने का काफी शौक है जिससे यह फिल्मों में कुछ दिनों का ब्रेक लेकर ट्रिप के लिए निकल पड़ती है. रश्मिका मंदाना के गैराज में कई शानदार तथ लग्जरी कार शामिल है जिनमें से इनके पास ऑडी, रेंज रोवर, मर्सिडीज, टोयोटा तथा हुंडई जैसी कार शामिल है.

सोशल मीडिया पर रश्मिका मंदाना के चाहने वाले:

फिल्मों के अलावा रश्मिका मंदाना सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर है तथा इन्स्टाग्राम एकाउंट पर इनके 45 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है. वहीं रश्मिका मंदाना के एक पोस्ट पर काफी ज्यादा लाइक्स तथा व्यूज होते है, इससे साफ पता चलता है कि फैन्स तथा ऑडियंस इनके लाइफ स्टाइल को भी फॉलो करते है.

अन्य रोचक जानकारियाँ:

क्या है कियारा आडवाणी का नेटवर्थ, जानें उनके फिल्मी करियर के बारें में। (Kiara Advani Net Worth 2025)

‘डिंपल क्वविन’ प्रीति जिंटा की लग्जरी लाइफस्टाइल और करोड़ों की नेट वर्थ तक का सफर. (Preity Zinta Net Worth 2025)

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...