More

    फिल्म अभिनेता राम चरण का जीवन परिचय, आनेवाली फिल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।(2024)

    Share

    राम चरण का जीवन परिचय- तेलुगु इंडस्ट्री के बेहतरीन कलाकार राम चरण अपने पिता चिरंजीवी की तरह ही एक सुपर स्टार है। राम चरण ने ‘चिरूथा’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी एवं आज वे फिल्म जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता बन चुके हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान 3 फिल्म फेयर अवार्ड, 2 नंदी अवार्ड और अन्य अवार्ड अपने नाम किए।

    राम चरण का जन्म, माता-पिता एवं परिवार

    राम चरण का जन्म 27 मार्च 1985 को चेत्रई में हुआ तथा इनके पिता का नाम चिरंजीवी है जो तेलुगु सिनेमा का सुपरस्टार तथा बेहतरीन अभिनेता है तथा इनकी माँ का नाम सुरेखा है इसके अलावा राम चरण की दो बहन है तथा इनके परिवार का फिल्म इंडस्ट्री से तालुक होने के कारण राम चरण का रुचि भी एक्टर बनने का हुआ और इन्हें बचपन से ही एक एक्टर बनने का शौक था।

    राम चरण का जीवन परिचय

    राम चरण का जीवन परिचय (Ram Charan Biography)- एक दृष्टि में

    नामराम चरण
    पूरा नामकोनिदेला राम चरण तेज
    उपनामचेरी
    जन्म27 मार्च 1985
    जन्म स्थानचेत्रई, तमिलनाडु
    शिक्षा12वीं पास
    नागरीकताभारतीय
    गृह नगरचेत्रई
    व्यवसायएक्टर, बिजनेसमैन
    राशिमेष
    फिल्म डेब्युचिरूथा(2007)
    hobbiesकिताबे पढ़ना, घुड़सवारी करना
    नेट वर्थ 1300 करोड़ रूपय

    राम चरण की प्रारम्भिक शिक्षा

    राम चरण एक मेधावी छात्र थे तथा राम चरण ने अपनी स्कूली शिक्षा पद्मा शेषाद्री बाला भवन से किए तथा स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही एनुअल फंक्शन में पार्टीसिपेट किया करते थे, तथा इस दौरान स्टेज पर डांस किया करते थे तथा राम चरण 12वीं की पढ़ाई के लिए लॉरेंस स्कूल में एडमिशन लिये तथा आगे की पढ़ाई के लिए संत मैरी कॉलेज में एडमिशन लिये लेकिन राम चरण को पढ़ाई में उतना इंट्रेस्ट नही था जिसके कारण ये अपना पढ़ाई बीच में ही छोड़ दिये। इसके बाद महाराष्ट्र में किशोर नमित कपूर के एक्टिंग स्कूल से अभिनय में स्नातक की डिग्री हासिल किए।

    राम चरण की हाईट (Ram Charan Height):

    राम चरण का हाइट 5’8″ यानि 174 सेंटीमीटर है।

    राम चरण का लूक:

    आँखो का रंगभूरा
    बालों का रंगकाला
    वजन75 किलो
    लम्बाई5’8″
    शारीरिक संरचनाचेस्ट- 42
    कमर- 30
    बाइसेप्स- 15
    उम्र(2024)39 वर्ष
    राम चरण का जीवन परिचय

    राम चरण का फैमली (Ram Charan Family):

    राम चरण के दादा का नाम अल्लू रामलिंगैया है जो तेलुगु सिनेमा में लगभग 1000 फिल्मो में अभिनय किए थे, तथा इनके पिता का नाम चिरंजीवी है जो भारतीय सिनेमा के मेगा स्टार है तथा इनकी माँ का नाम सुरेखा है जो अपने बच्चों के साथ घर को सम्भालती है इसके अलावा राम चरण की बड़ी बहन है जिसका नाम सुष्मिता है तथा इनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम श्रीजा है तथा इन सब के अलावा पुष्पा फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन इनके चचेरे भाई है।

    राम चरण का जीवन परिचय
    दादाअल्लू रामलिंगैया
    पिताचिरंजीवी
    मातासुरेखा
    बड़ी बहनसुष्मिता
    स्वयंराम चरण
    छोटी बहनश्रीजा
    पत्नीउपासना कामिनेनी
    बेटीकलिन कारा कोनिडेला

    राम चरण की पत्नी (Ram Charan Wife):

    राम चरण की पत्नी का नाम उपासना कामिनेनी है तथा उपासना एक बड़ी बिज़नसमैन की बेटी है, इसके अलावा उपासना अपोलो हॉस्पिटल की वाइस चेयरमैन है और साथ ही साथ ‘बी पॉज़िटिव’ मैगज़ीन की चीफ़ एडिटर है। साल 2012 में राम चरण ने उपासना से शादी की तथा शादी का यह समारोह हैदराबाद के टेम्पल ट्रिज फार्म हाउस में रखा गया था।

    राम चरण - पत्नी
    image source instagram

    राम चरण की बेटी (Ram Charan Daughter):

    राम चरण की बेटी का नाम कलिन कारा कोनिडेला है तथा कलिन का जन्म 20 जून 2023 को हुआ तथा अपने बच्चे के जन्म से राम चरण और उपासना काफी खुश है तथा अपनी बेटी के नामंकरण पर इनका पूरा परिवार एक साथ नजर आए थे।

    राम चरण की फिल्म डेब्यु:

    साल 2007 में राम चरण ने फिल्म ‘चिरूथा’ से अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी तथा यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई तथा इस फिल्म के लिए राम चरण को बेस्ट मेल डेब्यु के रूप में फिल्म फेयर साउथ अवार्ड दिया गया था।

    राम चरण का जीवन परिचय
    फिल्मचिरूथा
    स्टार कास्टनेहा शर्मा, प्रकाश राज, आशीष विधार्थी
    रिलीज डेट28 सितंबर 2007
    निर्देशकपुरी जगत्राथ
    संगीतकारमणि शर्मा

    राम चरण की फिल्मी करियर:

    • 2009 में राम चरण की बेहतरीन फिल्म ‘मगधीरा’ आई तथा यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई और बॉक्स ऑफ़िस पर इस फिल्म ने ताबड़ तोड़ कमाई की थी। ‘मगधीरा’ फिल्म को एसएस राजामौली ने डायरेक्ट किया था, तथा इस फिल्म के लिये राम चरण को बेस्ट एक्टर के रूप में फिल्म फेयर अवार्ड मिला था तथा इस दौरान राम चरण टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपने आप को एक बेहतरीन अभिनेता के रूप में स्थापित कर पाएँ। ‘मगधीरा’ फिल्म तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई।
    • साल 2012 में इनकी ‘रचा’ फिल्म आइ तथा इस फिल्म में राम जुआरी(बेटिंग राज) का किरदार निभाते हुये नजर आयें तथा राम चरण की यह फिल्म भी काफी हिट हुई थी।
    • साल 2013 में राम चरण की बॉलीवुड फिल्म ‘ज़ंजीर’ आई जिसमें ये एसीपी विजय खत्रा का रोल निभाते हुए नजर आते है। तथा इस फिल्म में राम चरण के साथ प्रियंका चोपड़ा भी अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आती है।
    • इनके अगले साल ही राम चरण की बेहतरीन फिल्म ‘येवाडु’ आई तथा इस फिल्म में इन्होंने दोहरी भूमिका निभाते हुए नजर आयें।
    • साल 2016 में इनकी फिल्म ‘ध्रुव’ आई जो एक्शन तथा थ्रिलर से भरपूर फिल्म है तथा इस फिल्म में राम चरण आईपीएस की भूमिका निभाते हुए नज़र आते है तथा राम चरण अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जितने में कामयाब हुए।
    राम चरण का जीवन परिचय

    RRR Film:

    साल 2022 में एसएस राजा मौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘आरआरआर’ काफी हिट हुई थी तथा इस फिल्म में राम चरण राजू का किरदार निभाते हुए नजर आते है। RRR फिल्म एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई तथा 2022 में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी तथा इसके साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में भी इस फिल्म का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। ‘RRR‘ फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ गीत के लिये 95वें ऑस्कर अवार्ड भी जीते।

    राम चरण का जीवन परिचय

    राम चरण की फ़िल्में (Ram Charan Movies):

    रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
    2007ChiruthaNeha Sharma, Prakash Raj
    2009MagadheeraKajal Aggarwal, Dev Gill
    2010OrangeGenelia, Prakash Raj
    2012RaChaTamannaah Bhatia
    2013NaayakAmala Paul, Kajal Aggarwal
    2013ToofanSanjay Dutt, Mahie Gill
    2014YevaduAmy Jackson, Shruti Haasan
    2014Govindudu Andari VaadeleKajal Aggarwal, Srikanth
    2015Bruce Lee – The FighterRakul Preet Singh, Kriti Kharbanda
    2016DhruvaArvind Swamy, Nassar
    2018Rangasthalam 1985Samantha Ruth Prabhu, Jagapathi Babu
    2019Vinaya Vidheya RamaKiara Advani, Vivek Oberoi
    2022RRRN.T Rama, Alia Bhatt

    राम चरण की Upcoming Movies:

    रिलीज डेट फिल्म का नाम डायरेक्टर
    3 जून 2024Game Changerशंकर
    26 दिसंबर 2024RC 16बूची बाबू

    राम चरण के बारे में जानने वाली रोचक बातें:

    1. राम चरण एक बेहतरीन कलाकारों में से एक है तथा इन्होंने साउथ फ़िल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपने शानदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है।
    2. साल 2013 में राम चरण ने फिल्म ‘ज़ंजीर’ से बॉलीवुड सिनेमा में कदम रखा है तथा राम चरण अपने फिल्मी करियर में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं में से एक है। राम चरण को मेगापावर स्टार के रूप में भी जाना जाता है।
    3. राम चरण एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ एक परोपकारी इंसान है तथा ये जरुरत-मंदो और गरीबों की मदद के लिए कई संस्थायें चलाते है।
    4. राम चरण एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है तथा ये एयरलाइन सेवा ट्रूजेट के मालिक है, इसके अलावा हैदराबाद के पोलो टीम पोलो राइडिंग क्लब के चीफ़ एडिटर है।
    5. राम चरण और राणा दग्गुबाती दोनो स्कूली मित्र है तथा दोनो नौवीं कक्षा तक चेत्रई के एक ही स्कूल में पढ़ाई किये है तथा राम चरण तेलुगु फ़िल्म इंडस्ट्री में आने से पहले ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे।
    6. साल 2016 में राम चरण ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस ‘कोत्रिडेला प्रोडक्शन कंपनी’ की स्थापना की तथा इसी प्रोडक्शन हाउस से इन्होंने खैदी नंबर 150 फिल्म की शूटिंग की थी।
    7. राम चरण को ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ के लिए ऑस्कर अवार्ड मिला।
    8. राम चरण के दादा अल्लू रामलिंगैया एक एक्टर होने के साथ-साथ एक आदर्शवादी व्यक्ति थे तथा इनके दादा भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में मुख्य रूप से भाग लिए थे इसके अलावा तेलुगू सिनेमा में 1000 से भी अधिक फ़िल्मों में अभिनय किये थे।

    राम चरण का घर:

    राम चरण का घर हैदराबाद के जुबली हिल्स पर स्थित है तथा इनका घर काफी बड़ा और शानदार है तथा इनके घर में वुडन वर्क का फ़र्नीचर लगा हुआ है जो बेहद खूबसूरत है तथा इनके घर के आँगन में काफी बड़ा गार्डेन है जिसमें विभित्र तरह के पेड़-पौधे तथा रंग- बिरंगे फूल लगे हुए है और मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ राम चरण के घर की कीमत 38 करोड़ रुपय है।

    राम चरण इंस्टाग्राम (Ram Charan Instagram):

    राम चरण एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है तथा ये अपने इंस्टाग्राम पेज पर फ़ोटोज़ तथा विडियोज शेयर करते रहते है और इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्यूज होते है, इसके अलावा इनके इंस्टाग्राम अकांउट पर 23 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

    राम चरण का नेट वर्थ (Ram Charan Net Warth):

    राम चरण एक अभिनेता होने के साथ-साथ कई बड़े ब्रांड का एम्बेसडर है तथा इन्होंने कई बड़े ब्रांड जैसे मालाबार ज्वेलरी तथा सॉफ़्ट ड्रिंक का विज्ञापन करते हुए दिखाई दिए है। राम चरण गाड़ियों के बेहद शौक़ीन है तथा इनके पास कई बेहतरीन तथा लगजरी कार है, जिसमें से रेंज रोवर, मर्सिडीज़, फेरारी पोर्टोफिनो जैसी कार शामिल है तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ राम चरण का नेट वर्थ 1300 करोड़ रुपय है।

    पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ:

    • राम चरण की पहली फिल्म ‘चिरूथा’ के लिए इन्हें दक्षिण फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
    • साल 2008 में फिल्म ‘मगधीरा’ के लिये नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया,
    • साल 2024 में राम चरण को वेल्स विश्वविधालय द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दी गई।

    यह भी पढ़े-

    1-अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय : IRS अधिकारी से दिल्ली के मुख्यमंत्री तक का सफर।

    2-Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post