More

    जाने रकुल प्रीत की उम्र, परिवार, करियर, फिल्म, पति तथा नेट वर्थ के बारे में।(Rakul Preet Biography)

    Share

    Rakul Preet: रकुल प्रीत भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अभिनेत्री तथा मॉडलर है। ‘यारियां’ फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली रकुल प्रीत दर्शकों की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेस में से एक है तथा रकुल प्रीत हिंदी फ़िल्मों के अलावा साउथ फ़िल्मों में भी काम कर चुकी है।

    रकुल प्रीत का जीवन परिचय: (Rakul Preet Biography)

    रकुल प्रीत का जन्म 10 अक्टूबर 1990 को दिल्ली में एक पंजाबी परिवार में हुआ तथा रकुल प्रीत को बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनने का शौक था जिसके कारण इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की।

    नामरकुल प्रीत सिंह
    जन्म10 अक्टूबर, 1990
    जन्म स्थानदिल्ली, भारत
    शिक्षागणित में स्नातक की डिग्री
    पति(Husband)जैकी भगनानी
    राष्ट्रीयताभारतीय
    राशितुला
    हॉबीजगोल्फ़ खेलना तथा डांस करना
    फिल्म डेब्युगिल्ली(2009) कन्नड़ फ़िल्म
    नेट वर्थअनुमानित 49 करोड़ रुपय

    रकुल प्रीत की शिक्षा: (Rakul Preet Qualification)

    रकुल प्रीत अपनी स्कूली शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल दिल्ली से की, उसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से गणित में स्नातक की डिग्री हासिल की। पढ़ाई के अलावा रकुल प्रीत को खेल-कूद करना काफी पसंद था और ये नेशनल लेवल पर गोल्फ़ प्लेयर की खिलाड़ी भी रह चुकी है।

    रकुल प्रीत कितने साल की है? (Rakul Preet age)

    2024 में रकुल प्रीत का वर्तमान उम्र 34 वर्ष है और रकुल प्रीत अपने आप को फिट तथा फ़ाइन रखने के लिए हर दिन एक्सरसाइज़ और योगा करती है। रकुल प्रीत अपनी फ़िटनेस का सीक्रेट सोशल मीडिया के द्वारा दर्शकों के साथ शेयर भी करती है।

    Rakul Preet

    रकुल प्रीत सिंह का लूक: (Rakul Preet Look)

    Rakul Preet
    लम्बाई5’8″
    वजन55 किलो
    बालों का रंगकाला
    शारीरिक संरचना33-25-34

    रकुल प्रीत का परिवार: (Rakul Preet ki Family)

    रकुल प्रीत पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखती है तथा इनके पिता का नाम राजेंद्र सिंह है और इनके पिता भारतीय सेना में एक ऑफिसर थे तथा इनकी माँ का नाम कुलविंदर सिंह है। रकुल प्रीत के छोटे भाई का नाम अमन प्रीत सिंह है और इनके भाई भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेता है।

    रकुल प्रीत का पति कौन है? (Rakul Preet Ka Husband)

    रकुल प्रीत का पति जैकी भगनानी है। जैकी भगनानी एक एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन निर्देशक भी है तथा ये जाने-माने प्रोड्यूसर वासु भगनानी के बेटे है। जैकी भगनानी साल 2009 में ‘कल किसने देखा’ फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखे थे, लेकिन इनकी यह फिल्म असफल रही।

    Rakul Preet

    उसके बाद जैकी भगनानी ‘फ़ालतू’, ‘रंगरेज’, ‘वेलकम 2 कराची’ तथा ‘मित्रों’ जैसे फ़िल्मों में काम कर चुके है। जैकी भगनानी कई फ़िल्मों का निर्माण कर चुके है तथा एक प्रोड्यूसर के रूप में इनका पहला फिल्म ‘सरबजीत’ है और ‘सरबजीत’ फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन तथा रणदीप हुड्डा लीड रोल में नजर आए थे। इसके अलावा जैकी भगनानी अक्षय कुमार तथा टाइगर श्रोफ के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म को निर्देश कर चुके है।

    रकुल प्रीत की शादी कब हुई? (Rakul Preet Ki Wedding)

    रकुल प्रीत 21 फरवरी 2024 को जैकी भगनानी के साथ शादी के बंधन में बंधी तथा शादी का यह फंक्शन गोवा में रखा गया था, इस दौरान बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी इस शादी में शामिल हुए थे जिनमें से शाहिद कपूर, वरुण धवन, अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शिल्पा शेट्टी, भूमि पेडनेकर तथा आदित्य रॉय कपूर जैसे दिग्गज सितारे रकुल प्रीत की शादी में शामिल हुए।

    Rakul Preet

    रकुल प्रीत का शुरुआती करियर:

    रकुल प्रीत अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की तथा इस दौरान साल 2009 में रकुल प्रीत कन्नड़ फ़िल्म में दिखाई दी और इस फिल्म का नाम ‘गिल्ली’ है। इस तरह ‘गिल्ली’ रकुल प्रीत की पहली फिल्म थी।

    Rakul Preet

    उसके बाद साल 2011 में रकुल प्रीत मिस इंडिया कॉनटेस्ट में भाग ली और इस दौरान रकुल प्रीत पाँचवें नम्बर पर रही। उसके बाद रकुल प्रीत फ़िल्मों का ऑडिशन देना शुरू की, लेकिन इन्हें हर बार रिजेक्शन ही मिला।

    रकुल प्रीत की पहली फिल्म कौन सी है? (Rakul Preet Ki First Film)

    रकुल प्रीत की पहली हिंदी फिल्म ‘यारियाँ’ है जो साल 2014 में रिलीज हुई थी। ‘यारियां’ फिल्म दिव्या कुमार द्वारा निर्देश किया गया और इस फिल्म में रकुल प्रीत ने सलोनी का किरदार निभाई थी तथा इनके किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। ‘यारियां’ फिल्म में हिमांश कोहली लीड रोल में तथा अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे। ‘यारियां’ फिल्म काफी हिट रही और बॉक्स ऑफ़िस पर काफी धमाल मचाई थी और इस फिल्म से रकुल प्रीत रातों रात स्टार बन गई तथा इन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई।

    Rakul Preet

    रकुल प्रीत की फ़िल्में:

    • साल 2015 में रकुल प्रीत, राम पोथेनेनि के साथ ‘बिज़नसमैन 2’ फिल्म में दिखाई दी और इस फिल्म में रकुल प्रीत के अलावा सोनल चौहान तथा सई कुमार लीड रोल में थे।
    • उसके बाद रकुल प्रीत, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ‘अय्यारी’ फिल्म में दिखाई दी। नीरज पांडे द्वारा निर्देशित ‘अय्यारी’ फ़िल्म भारतीय कर्नल पर आधारित है तथा इस फिल्म में मनोज बाजपाई, आदिल हुसैन, कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह तथा पूजा चोपड़ा अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।
    • साल 2019 में रकुल प्रीत ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म में अजय देवगन के साथ नजर आई थी और इस फिल्म में रकुल प्रीत ने आयशा का किरदार निभाई थी। ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म का निर्देशक अकीव अली है और इस फिल्म का स्क्रिप्ट लव रंजन ने तैयार किए है। ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म में आयशा को 50 वर्षीय आशीष(अजय देवगन) से प्यार हो जाता है। आशीष शादी-शुदा तथा दो जवान बच्चों के बाप होते है, इस तरह ‘दे दे प्यार दे’ फिल्म में आयशा तथा आशीष की केमेस्ट्री काफी रोमांचक है।
    • साल 2021 में रकुल प्रीत, अर्जुन कपूर के साथ ‘सरदार का ग्रैंडसन’ फिल्म में नजर आ चुकी है। काशवी नायर के निर्देशन में बनी यह फिल्म कॉमेडी तथा ड्रामा से भरपूर है। ‘सरदार का ग्रैंडसन’ फिल्म को ओटीटी के माध्यम से नेटफिलिक्स पर रिलीज किया गया था।
    • अभी हाल ही में तथा साल 2024 में रकुल प्रीत ‘इंडियन 2’ फिल्म में दिखाई दी। एस शंकर द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में कमल हासन, सिद्धार्थ, एसजे सूर्या तथा प्रिया भवानी शंकर लीड रोल में नजर आए। ‘इंडियन 2’ फिल्म में देश में फैले भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हुए दिखाया गया।

    Rakul Preet Ki Film List:

    रिलीज डेट फिल्म का नामनिर्देशक
    2014यारियाँदिव्या खोसला कुमार
    2019दे दे प्यार देआकिव अली
    2022रनवे 34अजय देवगन
    2022थैंक गोडइंद्र कुमार
    2022डॉक्टर जीअनुभूति कश्यप
    2023छतरीवालीतेजस देउस्कर
    2024इंडियन 2एस शंकर

    रकुल प्रीत का इंस्टाग्राम : (Rakul Preet Instagram)

    रकुल प्रीत फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनका इंस्टाग्राम पर rakulpreet नाम से प्रोफाइल बना हुआ है और अक्सर रकुल प्रीत अपने पति जैकी भगनानी के साथ फोटो तथा वीडियोज शेयर करती रहती है इसके अलावा रकुल प्रीत अपनी फ़िल्मों से समबंधित पोस्ट भी शेयर करती है। रकुल प्रीत के इंस्टाग्राम पेज पर 23 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

    रकुल प्रीत का घर:(Rakul Preet Ka Ghar)

    रकुल प्रीत मुंबई के एक आलीशान घर में रहती है तथा इस घर का कीमत 36 करोड़ रुपय है। रकुल प्रीत का यह घर काफी लग्जरी तथा खूबसूरत है। इसके अलावा रकुल प्रीत का हैदराबाद के पॉश इलाक़े में 3 BHK हाउस है और इस घर की कीमत तीन करोड़ रुपय है, इसके अलावा दिल्ली तथा विजांग शहर में भी इनका शानदार घर है।

    रकुल प्रीत का नेटवर्थ कितना है? (Rakul Preet Ka Net Warth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ रकुल प्रीत का नेट वर्थ 49 करोड़ रुपय है। वहीं इनका सालाना इनकम 8 करोड़ रुपय के क़रीब है रकुल प्रीत फ़िल्मों के अलावा ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है।

    रकुल प्रीत को गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनका गाड़ी कलेक्शन काफी शानदार और ज़बरदस्त है। रकुल प्रीत के पास रेंज रोवर स्पोर्ट्स कार है तथा इस कार की कीमत 75 लाख रुपय के क़रीब है इसके अलावा इनके पास मर्सिडीज़ कार है और इस कार की कीमत 3 करोड़ रुपय के क़रीब है।

    इसे भी जानें :

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post