Priyanka Deshpande Relationships: तमिल स्टार प्रियंका देशपांडे अपने बॉयफ़्रेंड वासी साची के साथ रचाई दूसरी शादी।

Priyanka Deshpande Relationships: प्रियंका देशपांडे तेलुगु सिनेमा की जानी-मानी तथा लोकप्रिय अभिनेत्री है। प्रियंका देशपांडे इन दिनों अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसके कारण फैंस तथा यूज़र्स प्रियंका देशपांडे के जीवन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते है, जो आपको इस आर्टिकल के माध्यम से प्रोवाइड किया जा रहा है।

प्रियंका देशपांडे 16 अप्रैल 2025 को चेन्नई में एक निजी समारोह में वासी के साथ शादी के बंधन में बंधी। प्रियंका देशपांडे ने अपनी शादी में करीबी दोस्तों तथा परिवार वालों को ही इन्वाइट की थी।

प्रियंका देशपांडे कौन है?

प्रियंका देशपांडे का जन्म 28 अप्रैल, 1992 को तमिलनाडु में हुआ। वर्तमान में प्रियंका देशपांडे का उम्र 32 वर्ष है। प्रियंका तमिलनाडु के एथिराज कॉलेज फ़ॉर विमेन से स्नातक की डिग्री हासिल की है। प्रियंका देशपांडे को लोकप्रियता तमिल इंडस्ट्री के टेलीविजन शो को होस्ट के रूप में मिली। इस तरह प्रियंका सुपर सिंगर, बिग बॉस तमिल और कूकू विद कोमाली जैसे पॉप्युलर शो को होस्ट कर चुकी है।

Priyanka Deshpande Relationships

साल 2016 में प्रियंका देशपांडे ने तमिल स्टार प्रवीण कुमार से शादी की थी, लेकिन साल 2022 में प्रियंका देशपांडे अपने पति प्रवीण कुमार से अलग हो गई थी।

प्रियंका देशपांडे का पति वासी कौन है?(Priyanka Deshpande Relationships)

प्रियंका देशपांडे के दूसरे पति का नाम डीजे वासी साची है। वासी साची एक बहुत बड़े उधमी तथा डीजे प्लेयर है इसके अलावा वासी क्लिक 187 नामक एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के मालिक है। मनोरंजन की दुनिया में वासी साची एक जाना-पहचाना चेहरा है। डीजे वासी पिछले कई सालों से हाई प्रोफाइल शादियाँ, क्लब, डिस्कोथेक तथा अन्य निजी कार्यक्रम में प्रदर्शन कर चुके है।

प्रियंका देशपांडे की मुलाक़ात डीजे वासी से एक कार्यक्रम के दौरान हुई थी। जहाँ प्रियंका शो को होस्ट कर रही थी और डीजे वासी अपना डीजे का कार्य सम्भाल रहे थे, इस तरह इन दोनों की दोस्ती हुई और यह दोस्ती ही प्यार में बदल गई और अब ये दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

प्रियंका देशपांडे और वासी साची का वेडिंग लूक:

प्रियंका देशपांडे तथा वासी शादी के जोड़े में काफी खूबसूरत दिख रहे थे। दोनो नवविवाहित जोड़ा एक-दूसरे का हाथ थाम शादी के रस्मों को पूरा किए। इस तरह इनके चेहरों पर मुस्कान थी। प्रियंका देशपांडे गोल्डन सिल्क साड़ी तथा पारंपरिक आभूषण को कैरी कर खूबसूरत दिख रही थी, वहीं इनके पार्टनर वासी भी क्लासिक सफेद कुर्ता के साथ डेसिंग दिख रहे थे।

प्रियंका देशपांडे की पॉपुलैरिटी:

सोशल मीडिया पर प्रियंका देशपांडे एक फेमस स्टार है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 3 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। इससे यह पता चलता है कि फैंस तथा यूज़र्स इनके लाइफ स्टाइल को भी फ़ॉलो करते है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Zaheer Khan Children: भारत के पूर्व क्रिकेटर ज़हीर खान बने पिता, पत्नी सागरिका ने दी बेटे को जन्म। जाने क्या रखा अपने बेटे का नाम?

Allu Arjun Net Worth & Lifestyle 2025: जाने ‘पुष्पा’ फिल्म के एक्टर अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ एवं इनके लग्जरी लाइफ स्टाइल के बारे…

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

Samantha Ruth Prabhu Net Worth

Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रुथ प्रभु कितनी अमीर हैं?...

0
Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'माँ इंति बंगाराम' को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रही है...