HomeCelebrityप्रभास का जीवन परिचय (Prabhas Biography, Movie List , Age, Net worth...

प्रभास का जीवन परिचय (Prabhas Biography, Movie List , Age, Net worth in Hindi)

Prabhas Biography- तेलुगु सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्रभास आज बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन तथा यंग रेबेल स्टार में से एक है। सलार, राधे-श्याम ,बाहुबली तथा आदिपुरुष जैसी सुपर हिट फ़िल्मों में अपने अभिनय से लाखो लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाने वाले प्रभास आज सभी के फेवरेट तथा टॉप एक्टर में से एक माने जाते है।

प्रभास का जीवन परिचय: (Prabhas Biography)

नाम प्रभास
पूरा नाम प्रभास राजू उप्पलापाटी है।
निक नेम डार्लिंग, यंग रेबेल स्टार
जन्म 23 अक्टूबर 1979
जन्म स्थान तमिलनाडु, चेन्नई
व्यवसाय अभिनेता
राष्ट्रीयता भारतीय
राशि तुला
गृहनगर हैदराबाद
शैक्षणिक योग्यता इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल
फिल्म डेब्यु तेलुगु फ़िल्म ‘ईश्वर’ (2002)
hobbies किताबें पढ़ना और वॉलीबॉल खेलना
नेट वर्थ अनुमानित 220 करोड़ रुपय

प्रभास का पूरा नाम

दक्षिण भारतीय एक्टर प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को तमिलनाडु में हुआ तथा प्रभास का पूरा नाम वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापाटी है।

प्रभास का प्रारंभिक जीवन:

प्रभास ने अपनी स्कूली शिक्षा भीमराव के डी.एन.आर स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए प्रभास हैदराबाद के श्री चैतन्य कॉलेज से इंजीनियर(बी.टेक) में स्नातक की डिग्री हासिल की है और अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद प्रभास बिजनेस के रूप में खुद का एक होटल खोलना चाहते थे लेकिन अपने चाचा के कहने पर प्रभास फिल्म इंडस्ट्री की ओर कदम रखे।

प्रभास का उम्र (Prabhas ki age):

2024 में प्रभास का वर्तमान उम्र 44 वर्ष है तथा प्रभास ने अभी तक शादी नहीं की है।

प्रभास का बर्थडे कब है?(Prabhas Ka Birthday)

प्रभास का जन्म 23 अक्टूबर 1979 को हुआ तथा ये अपना जन्मदिन हर साल अपनी फैमली के साथ मनाते है।

प्रभास का हाइट (Prabhas Ka Height)

प्रभास की हाइट 6’1″ है तथा ये अन्य सभी एक्टर की तुलना में काफी लम्बे है।

प्रभास का लूक:

लम्बाई 6’1″
वजन 95 किलो
आँखो का रंग भूरा
शारीरिक संरचना चेस्ट- 45
कमर- 35
बाइसेप्स- 18
वैवाहिक स्थिति अविवाहित

प्रभास का परिवार: (Prabhas Ki Family)

प्रभास के पिता का नाम सूर्यनारायण राजू है जो एक फिल्म निर्माता है और इनकी माँ का नाम शिव कुमारी है जो एक गृहणी है। प्रभाष के चाचा कृष्णम राजू है जो एक टॉलीवुड अभिनेता है, इसके अलावा प्रभाष का एक बड़ा भाई प्रमोद है तथा प्रमोद टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म निर्देशक है। प्रभास की एक बड़ी बहन भी है।

पिता सूर्यनारायण राजू
माता शिव कुमारी
भाई प्रमोद उप्पलापाटी
बहन प्रगति
चाचा कृष्णम राजू

प्रभास का फिल्म डेब्यु:

साल 2002 में प्रभास ने तेलुगु फ़िल्म ‘ईश्वर’ से अपने करियर की शुरुआत की लेकिन प्रभाष की यह फिल्म असफल रही लोगों को यह फिल्म कुछ खास नही लगी। साल 2014 में प्रभास ने ‘एक्शन जैक्सन’ फिल्म से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखे थे तथा इस फिल्म में प्रभास ने प्रभु देवा के साथ एक कैमियो डांसर के रूप में अभिनय की।

प्रभास का फिल्मी सफर:

  • साल 2004 में प्रभास की लोकप्रिय फिल्म ‘वर्षम’ आई तथा इस फिल्म में प्रभाष ने वेंकट के रूप में अहम भूमिका निभाए थे। दर्शकों द्वारा यह फिल्म काफी पसंद की गई थी।
  • साल 2005 में एसएस राजा मौली द्वारा निर्देशित फिल्म ‘छत्रपति’ में दिखाई दिए तथा यह फिल्म एक्शन से भरपूर थी और प्रभाष की फिल्म हिट रही तथा ‘छत्रपति’ फिल्म में प्रभास ने गुंडो के रूप में एक शरणार्थी की भूमिका निभाए और लगभग 100 दिनों तक यह फिल्म सिनेमा घरों में चलती रही।
  • साल 2009 में प्रभाष की दो फिल्म रिलीज हुई। पहली फिल्म ‘बिल्ला’ आई, तथा इनकी दूसरी फिल्म कंगना रनौत के साथ ‘निरंजन’ आई तथा प्रभास की यह फिल्म कुछ खास नहीं थी।
  • साल 2010 में प्रभाष रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘डार्लिंग’ में दिखाई दिए और यह फिल्म हिट रही। इस तरह प्रभास अपने आप को टॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अभिनेता के रूप में साबित किए।

बाहुबली (भाग 1 एवं 2 )फिल्म:

  • एसएस राजा मौली के निर्देशन में बनी फिल्म बाहुबली सुपर डुपर हिट तथा सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। प्रभास का किरदार अमरेंद्र बाहुबली के रूप में लोगों ने काफी पसंद किया। ‘बाहुबली’ फिल्म के लिए प्रभाष ने तीन साल से भी अधिक का समय इस फिल्म के लिए दिए तथा इस दौरान प्रभास ने कोई अन्य फिल्म साइन नहीं की थी।
  • साल 2015 में प्रभाष की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ आई जो सुपर डुपर हिट रही। बाहुबली फिल्म के द्वारा प्रभाष ने काफी कड़ी मेहनत की और इस फिल्म के लिए प्रभाष ने अपना वजन 95 किलो तक किए थे। फिल्म के रिलीज के बाद प्रभाष की मेहनत रंग लाई।
  • पहली फिल्म रिलीज होने के दो साल बाद साल 2017 में ‘बाहुबली: द कॉनक्लूजन’ आई। ‘बाहुबली 2’ फिल्म दुनिया भर में सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय हिंदी फिल्म का रिकोर्ड बनाया था तथा ‘बाहुबली’ फिल्म की शूटिंग पूरी करने के बाद प्रभास छुट्टियाँ मनाने के लिए यूरोप गए थे।
प्रभास का जीवन परिचय (Prabhas Biography, Movie List , Age, Net worth in Hindi)
फिल्म बाहुबली
निर्देशक एसएस राजा मौली
संगीतकार कैलाश खैर
स्टार कास्ट प्रभास, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राणा दग्गुबती
रिलीज डेट10 जुलाई 2015

आदिपुरुष फिल्म:

भारतीय महाकाव्य रामायण पर आधारित ‘आदिपुरुष’ फिल्म में प्रभाष राम का किरदार निभाते हुए नज़र आए। 500 करोड़ रुपय के बड़े बजट पर तथा ओम राउत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कृति सेनन और सैफ अली खान भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए।

प्रभास की फिल्में (Prabhas Movie List)

रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
2002 ईश्वर शिवा कृष्णा, श्रीदेवी विजय कुमार, अशोक कुमार
2004वर्षम तृषा कृष्णा, सुनील, प्रकाश राज
2005छत्रपति श्रीया सरन, भानु प्रिया, तेजा सज्जा
2006 पूर्णिमा चर्मी कौर, राहुल देव, तृषा कृष्णा
2007योगी नयनतारा, प्रदीप राम सिंह रावत, सुब्बाराजु
2008 बूजीज्गाडु तृषा कृष्णा, मोहन बाबू, सुनील
2009डार्लिंग काजल अगरवाल, आहुती प्रसाद, मुकेश ऋषि
2009निरंजन कंगना रनौत, सोनू सूद, मुकुल देव
2010 प्रिय काजल अगरवाल, प्रकाश राज, वेनेला किशोर
2012बागी तमन्ना भाटिया
2013 खतरनाक खिलाड़ी अनुष्का शेट्टी, रघु बाबू, संपथ राज
2015बाहुबली: द बिगनिंगअनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राणा दग्गुबती
2017 बाहुबली 2रम्या कृष्णन, नस्सार, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया, राणा दग्गुबती
2019साहोश्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी
2022राधेश्याम पूजा हेगड़े, रिद्धी कुमार, भाग्य श्री
2023आदि पुरुष कृति सेनन, सैफ अली खान, सोनाल चौहान
2023 सालार श्रुति हासन, पृथ्वी राज, मीनाक्षी चौधरी
2024 कल्कि 2898 एडीअमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण

प्रभास की आने वाली फिल्में (Prabhas Ki Upcoming Movies):

प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन तथा दीपिका पादुकोण भी नज़र आने वाली है। ‘कल्कि 2898 एडी’ फिल्म को देखने के लिए फैंस बड़े लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे है तथा यह फिल्म 27 जून 2024 को सभी सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

प्रभास का जीवन परिचय (Prabhas Biography, Movie List , Age, Net worth in Hindi)

इसके अलावा प्रभाष तेलुगु फ़िल्म ‘द राजा साहब’ में दिखाई देंगे, जो दिसंबर 2024 में रिलीज की जाएगी आने वाले समय में प्रभास की अपकमिंग फिल्म ‘सालार 2’ है।

प्रशांत नील के निर्देशन में बनाई जा रही फिल्म ‘सालार 2’ 2025 में रिलीज की जाएगी।

प्रभास का जीवन परिचय (Prabhas Biography, Movie List , Age, Net worth in Hindi)

प्रभास के बारें में कुछ रोचक बातें:

  1. प्रभास खाने के बेहद शौक़ीन है तथा इनका फेवरेट फूड बिरयानी है।
  2. साल 2014 में प्रभाष ने ‘एक्शन जैक्सन’ फिल्म से एक कैमियो डांसर के रूप में बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी करियर की शुरुआत की थी।
  3. साल 2015 में प्रभास का नाम फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी की 100 सूची में शामिल किया गया।
  4. साल 2017 में मैडम तुसाद म्यूज़ियम में प्रभास का मोम से बनी प्रतिमा स्थापित की गई तथा मोम की स्टैयचु पाने वाले प्रभाष पहले दक्षिण भारतीय अभिनेता के यंगेस्टर एक्टर में से एक है।
  5. प्रभास, राज कुमार हिरानी के बहुत बड़े फैन है तथा इनके द्वारा बनाए गाए फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ तथा ‘3 इडियट्ट्स’ को प्रभास ने क़रीब 20 बार से भी ज़्यादा बार देखे है।
  6. ‘बाहुबली’ फिल्म के लिए प्रभाष ने क़रीब तीन साल तक कड़ी मेहनत की थी तथा उन्हें एक दिन में 30 से 40 अंडे खाने पड़ते थे। यहाँ तक कि उन्हें इस फिल्म के लिए तलवारबाजी, हॉर्स राइडिंग तथा बॉक्सिंग भी सीखनी पड़ी तथा बाहुबली फिल्म के दौरान प्रभास ने कोई ओर दूसरी फिल्म साइन नहीं की थी।
  7. बाहुबली फिल्म सुपर डुपर हिट होने के बाद प्रभास को क़रीबन पाँच हज़ार से भी ज़्यादा लड़कियों का शादी के लिए प्रस्ताव आया था।
  8. प्रभास को प्रकृति से काफी लगाव है तथा ये अपने आँगन में कई सारे पेड़-पौधे लगाए हुए है इतना ही नही इनके बगीचे में कई तरह के पक्षी है और प्रभाष को इन पक्षियों का आवाज सुनना काफी पसंद है।

प्रभास का पसंद:

मनपसंद भोजनबटर चिकन और बिरयानी
मनपसंद रंग काला
मनपसंद खेल वॉलीबॉल गेम
मनपसंद अभिनेतारॉबर्ट डी निरो है।
मनपसंद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
मनपसंद फिल्म निर्देशक राज कुमारी हिरानी
मनपसंद फिल्म 3 इडियट्ट्स
मनपसंद स्थान लंदन

प्रभास का सोशल नेटवर्क: (Prabhas Ka Social Network)

प्रभाष फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है तथा ये अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म से सम्बंधित विडियोज तथा पोस्ट डालते रहते है। प्रभास के इंस्टाग्राम पेज पर 12 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

प्रभास का नेट वर्थ कितना है?(Prabhas Ka Net Worth)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ प्रभास का नेट वर्थ 220 करोड़ रुपय है। प्रभास फिल्मों के अलावा कई बड़े ब्रांड का प्रमोशन करते हुए भी दिखाई देते है और इसके जरिए भी प्रभास अच्छी ख़ासी इनकम करते है।

प्रभास का कार कलेक्शन (Prabhas Ka Car Collection):

इन सब के अलावा प्रभास को गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास काफी शानदार कार कलेक्शन है। प्रभास के पास स्कोडा सुपर्ब कार है तथा इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपय है। प्रभास के पास बी.एम डब्ल्यू एक्स 3 तथा रेंज रोवर जैसी कार शामिल है। प्रभास के पास सबसे मंहगी कार रोल्स रॉयस फैन्टम कार है तथा इस कार की कीमत 8 करोड़ रुपय से भी ज़्यादा बताई जा रही है।

प्रभास को मिले अवार्ड तथा पुरस्कार

  • साल 2004 में प्रभास को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में संतोषम फिल्म अवार्ड से सम्मानित किया गया।
  • साल 2012 में प्रभाष को दक्षिण भारत के सबसे बड़े अवार्ड SIIMA से सम्मानित किया गया।
  • साल 2013 में प्रभाष को नंदी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • साल 2019 में ‘बाहुबली’ फिल्म के रिलीज होने के बाद प्रभाष को ETC बॉलीवुड बिजनेस अवार्डस से सम्मानित किया गया तथा यह अवार्ड फिल्मों में सबसे अधिक कमाई करने वाले अभिनेता को दिया जाता है।

यह भी पढ़े:

1-Apple Vision Pro Review : जानें Apple Vision Pro के Price, Design, Features, एवं Specification (2024)

2-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

3-निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)

4-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

5-Varun Dhawan Biography In Hindi: जाने फिल्म स्टार वरुण धवन का जीवन परिचय, फिल्में, उम्र, हाइट, नेटवर्थ, घर एवं परिवार के बारे में।(2024)

6-जानें मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय, प्रेमचंद जयंती 2024, रचनाएँ, कहानियाँ एवं उपन्यास की सम्पूर्ण जानकारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments