पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: जानें योजना, सब्सिडी, रेजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, कनेक्सन, लोन, लाभ एवं सुविधा के बारे में (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana)

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana : पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रसिद्धि का अंदाज इस बात से ही लगाया जा सकता है कि  सोलर पैनल लगाने के लिए  पूरे देश में 1 करोड़ से भी अधिक का रजिस्ट्रेसन हो चुका है। जैसे कि विदित है कि  सौर्य ऊर्जा से जुड़ी भारत सरकार की यह एक महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत देश के नागरिक अपने घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाकर मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं। सोलर पैनल लगाने में आने वाली खर्च का भुगतान का आंशिक भाग केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जाता है। 

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) क्या है? 

सौर्य ऊर्जा की अपार संभावनाओं एवं इसकी उपयोगिताओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिसे पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) कहा जाता है। इसके तहत भारत के करोड़ों परिवारों के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाया जाएगा एवं सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान किया जाएगा। 

सूर्य घर योजना कब शुरू की गयी थी?

यह योजना 15 फरवरी, 2024 को देश के माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई थी। सरकार द्वारा सौर पैनलों की लागत का 40% तक सब्सिडी के तहत दिया जाएगा, कहा जा रहा है कि इसके तहत सरकार को 75,021 करोड़ की लागात आएगी। 

PM – Surya Ghar: मुफ्त बिजली योजना का संक्षिप्त विवरण

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana
योजना का नामपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana)
शुभारंभ की तिथि15 फरवरी, 2024
उद्देश्यघरों की छत पर सोलर पैनल की स्थापना, 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान, ग्रिड पर निर्भरता कम करना, कार्बन इमिशन में कमी लाना, सौर्य ऊर्जा को बढ़वा देना
सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी1  किलोवाट तक                                       30000 
2 किलोवाट तक                                       60000 
3 किलोवाट तक                                       78,000 रुपये
3 किलोवाट से अधिक और 10 किलोवाट तक 78,000 रुपये
मंत्रालयनवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
Ministry of New And Renewable Energy
कार्यान्वयनसभी राज्यों के विद्युत वितरण कंपनीयों DISCOM द्वारा
कुल सरकारी लागत75,021 करोड़
कुल रजिस्ट्रेसन1 करोड़ से भी अधिक का रजिस्ट्रेसन 
5 लाख से अधिक रजिस्ट्रेसन वाले राज्यमहाराष्ट्र, गुजरात, उतर प्रदेश, बिहार, असम एवं तमिलनाडू 
राष्ट्रीय कॉल सेंटर नंबर155555
राष्ट्रीय पोर्टलhttps://pmsuryaghar.gov.in

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के लिए कौन से लोग आवेदन कर सकते हैं?  

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत निम्नलिखित शर्तों के अनुसार कोई भी भारतीय नागरिक आवेदन कर सकते हैं: 

  1. कोई भी भारतीय नागरिक, 
  2. इससे पहले सौर पैनल लगवाने के लिए सरकार के तहत दी जाने वाली किसी अन्य सब्सिडी का लाभ नहीं उठाया हो। 
  3. इच्छुक नागरिक के पास एक छत वाला घर होना चाहिए।
  4. छतों में सूरज की किरणे पर्याप्त मात्रा में आनी चाहिए ताकि सौर पैनल संस्थापित किए जा सके। 
  5. आवेदन करने वालो के पास, जिस जगह में वे निवास कर रहें हैं, उस  संबंधित क्षेत्र के DISCOM अर्थात् विद्युत कंपनियों द्वारा पहले से ही प्राधिकृत बिजली कनेक्शन होना चाहिए।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) के तहत सौर पैनल लगवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ क्या- क्या हैं ?  

सौर पैनल लगवाने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ की आवश्यकता पड़ेगी : 

  • कोई एक पहचान पत्र (आधार, पैन, वोटर आईडी आदि)
  • आवसीय प्रमाण पत्र।
  • बिजली का बिल।
  • छत के स्वामित्व का प्रमाण पत्र.

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) में कितनी सबसिडी मिलेगी? 

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

इस योजना के तहत  रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के लिए ऐसे प्रत्येक परिवार जो 1 kw तक का सोलर पैनल लगवाना चाहते है, वे सरकार से 30,000 रुपये की सब्सिडी ले सकते है। जबकि  2kw के लिए सब्सिडी  60,000 रुपये और 3kw के लिए 78,000 रुपये है, जो कि अधिकतम है। 78,000 रुपये से अधिक की सब्सिडी नहीं दी जाएगी। आवेदक अधिकतम 10 किलोवाट तक का कनेक्सन ले सकते हैं, पर सब्सिडी की राशि 78,000 रुपये तक ही सीमित होगी। 

सोलर रूफ टॉप की स्थापना के लिए बिजली क्षमतासब्सिडी की राशि 
1  किलोवाट तक  30000 रुपये
2 किलोवाट तक  60000 रुपये
3 किलोवाट तक78,000 रुपये
3 किलोवाट से अधिक और 10 किलोवाट तक78,000 रुपये अधिकतम

सूर्य घर योजना के तहत कनेक्सन लेने में खर्च, सब्सिडी का राशि, रूफ़टोप एरिया, विद्युत उत्पादन, बचत आदि का विवरण

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1Kw का कनेक्सनपीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 2Kw का कनेक्सन पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 3Kw का कनेक्सन
अनुमानित परियोजना का लागत -50000 अनुमानित परियोजना का लागत -100000  अनुमानित परियोजना का लागत -145000 
सब्सिडी का राशि -30000 सब्सिडी का राशि -60000 सब्सिडी का राशि -78000
आवेदक को देना होगा – 20000आवेदक को देना होगा – 40000आवेदक को देना होगा –
रूफ़टोप एरिया – 131  sq feet रूफ़टोप एरिया – 200 sq feet रूफ़टोप एरिया – 300 sq feet 
विद्युत उत्पादन -प्रतिदिन 4.32 KWh, वार्षिक 1576 Kwh विद्युत उत्पादन -प्रतिदिन 8.64 KWh, वार्षिक 3153 Kwh विद्युत उत्पादन -प्रतिदिन 12.96 KWh, वार्षिक 4730 Kwh
वित्तीय बचत – 12.96 रु प्रतिदिन वार्षिक बचत 4730 रू वित्तीय बचत – 25.92 रु प्रतिदिन वार्षिक बचत 9460 रू वित्तीय बचत – 38.88 रु प्रतिदिन वार्षिक बचत 14191 रू 
25 वर्षों तक एमिशन सेविंग (ग्रीन हाउस)- 28 टन कार्बन डाइ ऑक्साइड 
25 वर्षों तक एमिशन सेविंग (ग्रीन हाउस)- 57 टन कार्बन डाइ ऑक्साइड 25 वर्षों तक एमिशन सेविंग (ग्रीन हाउस)- 85 टन कार्बन डाइ ऑक्साइड 
(गणना rooftop calculator के आधार पर की गयी है)

ऑनलाइन आवेदन के लिए राष्ट्रीय पोर्टल  

सरकार द्वारा  30/07/2022 को रूफटॉप सोलर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया। राष्ट्रीय पोर्टल का विवरण इस प्रकार है : 

https://pmsuryaghar.gov.in

PM – Surya Ghar: Muft Bijli Yojana के लिए आवेदन कैसे करें,

PM – Surya Ghar: Muft Bijli Yojana के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके लिए सरकार द्वारा  https://pmsuryaghar.gov.in/ नाम से आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च की गई है। 

आवेदन करने वाले को https://pmsuryaghar.gov.in/ पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया है-

  •   अपना राज्य चुनें
  •  अपनी बिजली वितरण कंपनी का चयन करें
  •  अपना बिजली कोंज्यूमर नंबर (consumer number) डालें 
  •  मोबाइल नंबर दर्ज करें
  •  ईमेल दर्ज करें

इस तरह सोलर पैनल के लिए रजिस्ट्रेसन प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी। रजिस्ट्रेसन के पश्चात पुनः लॉगिन करना होगा। 

आवेदन की प्रक्रिया क्या है? लॉगिन कैसे करें? 

  • आवेदक अपने consumer number एवं मोबाइल नंबर के साथ लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के पश्चात निर्देशानुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।
  • उसके बाद, डिस्कॉम से feasibility approval status की प्रतीक्षा करें।
  • अनुमोदन मिलने के बाद ही डिस्कॉम में किसी भी पंजीकृत एवं सूचीबद्ध विक्रेता से सोलर पैनल लगवाएँ।
  • सोलर पैनल लगवाने के बाद प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
  • नेट मीटर एवं डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण के बाद, पोर्टल से प्राप्त कमीशनिंग रिपोर्ट उपभोक्ता को दिया जाएगा।
  • पोर्टल के माध्यम से बैंक खाते का विवरण और एक कैंसल चेक अपलोड करें। 30 दिनों में बैंक खाते में सब्सिडी दी जाएगी।

लाभ एवं सुविधाएं 

  • सौर ऊर्जा बिजली फोटोवोल्टिक (पीवी) कोशिकाओं के माध्यम से उत्पन्न होती है, जो फोटोवोल्टिक प्रभाव का उपयोग करके सूर्य के प्रकाश को सीधे बिजली में परिवर्तित करती है।
  • सौर ऊर्जा से बनने वाली बिजली की सबसे बड़ा लाभ यह है कि सौर ऊर्जा कभी भी खत्म न होने वाली ऊर्जा है। यह ऊर्जा का अक्षय का भंडार है। इसे अपनाने से हमें पारम्परिक बिजली से छुटकारा मिलेगा एवं यह काफी सस्ती है। हांलाकि  सोलर पैनल लगवाने में शुरुआती लागत आती है, पर लंबे समय के लिए बिजली का सबसे सस्ता स्रोत माना जाएगा। सभी परिवारों को मुफ्त बिजली मिल सकेगी। इससे सरकार की भी ग्रिड से आने वाली बिजली की निर्भरता कम होगी।
  • सौर ऊर्जा जलवायु परिवर्तन और वायु प्रदूषण को कम करने में मदद करती है, जिससे पर्यावरण और स्वास्थ्य दोनों की रक्षा होती है।
  • सौर ऊर्जा बिजली के सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसका पर्यावरण पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। जबकि जीवाश्म ईंधन से ग्रीनहाउस गैसें और प्रदूषक उत्पन्न होते है, सौर ऊर्जा का उत्पादन स्वच्छ और उत्सर्जन-मुक्त है। इससे हमें जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता से छुटकारा मिलेगा एवं ग्रिड से आने वाली बिजली पर निर्भरता कम होगी।
PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana

हेल्प डेस्क : राष्ट्रीय कॉल सेंटर नंबर 155555

केंद्र सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana) से संबधित पूछताक्ष, समस्याओं के निदान हेतु राष्ट्रीय कॉल सेंटर 155555 की शुरुआत की गई है।

क्या इस योजना में लोन की सुविधा है?

जी हाँ। इस योजना आकर्षक ब्याजदरों पर लोन की सुविधा उपलब्ध है। प्रायः सभी राष्ट्रीकृत बैंक एवं निजी बैंक इस योजना के तहत लोन की सुविधा दे रहे है। इस योजना में 2 से 6 लाख का लोन दिया जा रहा है। कुछ बैंक इस योजना के तहत लोन को पर्सनल लोन के तौर पर ऑफर कर रही हैं।

इस योजना के तहत लोन आवेदन करने के लिए https://www.jansamarth.in वेबसाइट से करना होगा।

इस योजना का लाभ उठाने के लिए हमें क्या सावधानियाँ बरतनी है?

हमेशा राज्य के विद्युत वितरण कंपनी DISCOMs द्वारा सूचीबद्ध वेंडरों से ही लगवाएँ ऐसा न करने पर सब्सिडी नहीं दी जाएगी, इसके अलावा सूचीबद्ध वेंडर द्वारा दिए जाने वाला सौर पैनल और अन्य उपकरण मानक होंगे। सोलर पैनल के लिए डिस्कॉम द्वारा तय की गई दरों के अनुसार ही भुगतान करें।

अतः कहा जा सकता है कि देश में सोलर पैनल लगवाने की लोकप्रियता बढ़ रही है। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत पूरे देश में 1 करोड़ से भी अधिक का रजिस्ट्रेसन  हो चुका है। जबकि महाराष्ट्र, गुजरात, उतर प्रदेश, बिहार, असम एवं तमिलनाडु में 5 लाख से अधिक का रजिस्ट्रेसन हो चुका है। दुनिया भर के कई देश जर्मनी, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका तथा जापान अलग-अलग स्तर पर सौर ऊर्जा का उपयोग कर रहे हैं। 

रोचक जानकारियाँ-

1- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

2-कंगना रनौत का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार, कुल सम्पत्ति, पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ (Kangana Ranaut biography in Hindi)

3-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

4-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

5-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...