Pawan Singh Zareen Khan Song: भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह और जरीन खान का रोमांटिक सॉन्ग सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. टी-सीरिज के बैनर तले बनाया गया इस गाने को बारिश में फिल्माया गया तथा गाने में फिल्माया गया रोमांटिक सिन दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. जिसके कारण पवन सिंह और जरीन खान का यह सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है.
पवन सिंह अक्सर भोजपुरी गानें में ही अपनी काबलियत दिखाई है, लेकिन इस बार पवन सिंह भोजपुरी गानों में नहीं बल्कि हिंदी में फिल्माया गया म्यूजिक वीडियो है तथा इन्हीं हिंदी गानों में पवन सिंह जरीन खान के साथ कमाल का स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे है, जो काबिले तारीफ है.
‘प्यार में है हम’ सॉन्ग हो रहा है ट्रेंड:
बारिश में पवन सिंह और जरीन खान का रोमांटिक सिन दर्शकों को काफी भा रहा है. 20 अगस्त को रिलीज हुआ नया सॉन्ग ‘प्यार में है हम’ जिसमें जरीन खान अपनी दिलकश अदायें और ग्लैमरस अंदाज से दर्शकों का दिल जितने में कामयाब रही है तथा जैसे ही इस गानें को यूट्यूब पर रिलीज किया गया, देखते ही देखते सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.
20 अगस्त को यूट्यूब पर रिलीज हुआ इस सॉन्ग में अब तक 60 लाख से ज्यादा व्यूज है और ‘प्यार में है हम’ सॉन्ग को तीन लाख से भी अधिक लाइक्स मिल चुके है.
पवन सिंह और जरीन खान का रोमांटिक सॉन्ग:(Pawan Singh Zareen Khan Song)
इस रोमांटिक सॉन्ग का टाइटल ‘प्यार में है हम(Pyaar Mein Hain Hum Song)’ है, जिसमें पवन सिंह, जरीन खान के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है. साड़ी में जरीन खान की अदायें बेमिसाल है. इस तरह सोशल मीडिया पर इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. यही वजह है कि यह सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. बारिश में फिल्माया गया पवन सिंह और जरीन खान की जोड़ी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है साथ ही गाने का बोल तथा लिरिक्स दिल को छु जा रहा है.
फैन्स ने लुटाया प्यार:
मेकर्स द्वरा जैसे ही पवन सिंह के नए गानें का टीजर शेयर किया, तो फैन्स का रियक्शन इस गानें के प्रति तारीफों का पुल बाँधने लगा. इस तरह सोशल मीडिया पर इस गानें को लेकर काफी रिएक्ट आ रहे है. एक यूजर ने यह लिखा है- ‘भोजपुरी का किंग अब बॉलीवुड में दहाड़ेगा’, एक ने लिखा है ‘सुपरहिट भाई मिलियन पार’, इस तरह कमेन्ट के हर एक सेक्शन में फैन्स द्वारा तारीफों की बौछार ही दिख रही है.
Pyaar Mein Hain Hum Song:
कुणाल वर्मा द्वारा लिखे इस गानें की लिरिक्स को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. ‘प्यार में है हम. सॉन्ग में पवन सिंह के साथ-साथ पायल देव ने भी अपनी आवाज दी है. वहीँ म्यूजिक वीडियो को कुश्पाल सिंह और दिलशेर सिंह द्वारा डायरेक्ट किया गया है और इस गाने को प्रोड्यूस भूषण कुमार ने की है. इससे पहले भी पवन सिंह ने पायल देव के साथ कई गाना गा चुके है जिनमें ‘अब बारिश बन जाना’ और ‘करेंट’ जैसी सुपर हिट सॉन्ग शामिल है.
जरीन खान का करियर:
जरीन खान बॉलीवुड की जानी-मानी ऐक्ट्रेस है तथा साल 2010 में सलमान खान के साथ वीर फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखी थी. लेकिन वीर फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई, उसके बाद जरीन खान ‘हेट स्टोरी 3’ में भी काम कर चुकी है.
अन्य रोचक जानकारियाँ:
ग्रीन साड़ी में अक्षरा सिंह ने दिखाए दिलकश अदायें और ग्लैमरस अंदाज में बिखेरा जलवा
Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।