Pati Patni Aur Panga: पति पत्नी और पंगा शो में कपल्स के बीच दिखेगी बेहतरीन केमिस्ट्री और रोमांस का तड़का।

कलर्स टीवी पर दस्तक देने वाली एक नई रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा एक अलग केमिस्ट्री और मजेदार खेल के साथ टेलीकास्ट किया जा रहा है। 02 अगस्त 2025 से इस नए रियलिटी शो की शुरुआत होने जा रही है। पति-पत्नी और पंगा शो में 7 फेमस तथा शादी-शुदा सेलिब्रेटी जोड़ी भाग लेने वाले है। साथ ही साथ पति पत्नी और पंगा शो को होस्ट बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी करते हुए नज़र आने वाले है।

पति-पत्नी और पंगा शो क़हाँ देखे?(Pati Patni Aur Panga)

पति-पत्नी और पंगा प्रत्येक शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा। कलर्स टीवी के साथ-साथ यह शो ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर भी दस्तक देगी। पति पत्नी और पंगा शो को जियो हॉट स्टार पर प्रीमियर किया जा रहा है अर्थात् इस शो को आप टीवी के साथ-साथ ओटीटी पर भी देख सकते है। पति-पत्नी और पंगा शो देखना ऑडियंस के लिए काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि जब से शो का प्रोमो रिलीज किया गया है तभी से इस शो को लेकर फैंस के बीच बज बना हुआ है।

शो में कंटेस्टेंट्स का शानदार जलवा:

पति पत्नी और पंगा शो में सबसे ज़्यादा ध्यान आकर्षित करने वाला कंटेस्टेंट्स अविका गौर और उनके पति मिलिंद चंदवानी है जो एक-दूसरे का हाथ थामे शो में एंट्री कर रहे है। भारतीय टेलीविजन का सबसे चहिता स्टार अविका गौर जिन्हें आनंदी के रूप में जाना जाता है तथा ‘बालिका वधू’ सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अविका गौर अब अपने पति के साथ टेलीविजन पर वापसी कर रही है। जो काफी मजेदार होने वाला है।

वहीं दूसरी ओर भारतीय टेलीविजन पर अक्षरा नाम से प्रसिद्ध हिना खान भी इस शो का हिस्सा बनने जा रही है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल से फ़ेम कमाने वाली हिना खान घर-घर में पॉप्युलर है तथा इस शो में हिना खान अपने पति रॉकी जैसवाल के साथ नज़र आने वाली है।

इसके अलावा पति पत्नी और पंगा शो में भारतीय टेलीविजन में छोटी बहु का किरदार निभाने वाली रूबीना दिलैक का नाम शुमार है तथा इस शो में रूबीना अपने रीयल लाइफ पार्टनर अभिनव शुक्ला का हाथ थामे दुल्हन के जोड़े में एंटर करती है उनका यह अंदाज़ काफी क़ातिलाना लगता है।

पति-पत्नी और पंगा शो में पार्टिसिपेट लेने वाले कंटेस्टेंट्स :

हिना खान और रॉकी जयसवाल, देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी, अविका गोर और मिलिंद चंदवानी, स्वरा भास्कर और फ़हद अहमद, गीता फोगाट और पवन कुमार, रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, सुदेश लहरी और ममता लेहरी है। पति-पत्नी और पंगा शो में इन सभी जोड़ियों के बीच प्यार, ड्रामा, रोमांस तथा पंगा भी देखने को मिलेगा, जो काफी धमाकेदार होने वाला है।

कैसा होगा शो का थीम:

पति-पत्नी और पंगा शो के माध्यम से रियल लाइफ कपल्स के बीच की बॉनडिंग दिखाई जाएगी तथा इन सभी कपल्स को मजेदार टास्क दिए जाएँगे। ताकि कपल्स के बीच की बांडिंग और इनका ताल मेल को दर्शक देख सके और साथ ही साथ शो में इन कपल्स के रिश्तों की सच्चाई, इमोशंस, प्यार तथा झगड़े सब-कुछ दिखाया जाएगा। बिल्कुल नए अंदाज़ से पेश किया जा रहा यह शो एक नई चुनौतियां, रोमांस तथा ड्रामा से भरपूर होने वाला है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Son Of Sardaar 2 Movie Review: अजय देवगन की धमाकेदार वापसी, आ गया ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ का जबरदस्त रिव्यू।

Bigg Boss 19 का धमाकेदार आगाज: ड्रामा, एक्शन और ट्विस्ट से भरपूर सीजन!

Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

Bigg Boss 19

Bigg Boss 19 का धमाकेदार आगाज: ड्रामा, एक्शन और ट्विस्ट से...

0
Bigg Boss 19: भारतीय टेलीविज़न का सबसे पॉप्युलर शो बिग बॉस 19 का आग़ाज़ जल्द ही कलर्स टीवी पर होने वाला है तथा ऑडियंस...