Papaya Face Pack For Glowing Skin: पपीता बाजार में काफी सस्ता और सेहत के लिए रामबाण फ़्रूट्स में से एक माना जाता है। इतना ही नहीं पपीता में फाइबर, विटामिन सी तथा कई सारे पोषक तत्व पाए जाते है तथा एकमात्र पपीता के इस्तेमाल से ही हमारे सेहत में सुधार आने लगता है। वहीं बात करे अपने चेहरे की तो पपीता हमारे चेहरे की रिंकल्स को कम कर हमारे स्किन को टाइट तथा जवां बनाता है। पपीता में मौजूद एंज़ाइम तथा विटामिन सी हमारे चेहरे के रंगत को निखारने में काफी कारगार साबित है।
पपीता से बना फेस पैक हमारे चेहरे को प्राकृतिक रूप से निखारता है और साथ ही साथ पपीता हमारे चेहरे की दाग-धब्बे तथा मुहाँसे जैसी समस्या से राहत दिलाता है। इतना ही नहीं पपीता हमारे चेहरे को एक्सफोलिएट कर इसे चमकदार बनाता है। तो आइए जानते है पपीता का इस्तेमाल अपने चेहरे पर कैसे करे??
चेहरे पर पपीता का इस्तेमाल कैसे करे:
जिस तरह पपीता हमारे शरीर को डिटोकस करता है और हमारे पाचन शक्ति को मज़बूत बनाता है, ठीक उसी प्रकार पपीता हमारे ड्राई स्किन को हाइड्रेट रखता है। पपीता में मौजूद विटामिन सी हमारे चेहरे को निखारता है तथा पपीता से बना फेस पैक हमारे चेहरे के दाग-धब्बे तथा झूरियाँ को कम करने में काफी कारगर साबित है। ख़ासकर यह फेस फ़ेक उन लोगों के लिए है जो कैमिकल प्रोडक्ट को नहीं बल्कि DIY रेमेडी तथा घेरेलू नुस्ख़ों से अपने चेहरे को ग्लोइंग बनाना चाहते है।

पपाया फेस पैक बनाने की विधि(How to Make Papaya Face Pack):
पपीता और शहद का फेस पैक:
एक बाउल में चार से पाँच टुकड़ा पपीता ले और इसे अच्छी तरह मेश कर ले। अब इसमें शहद मिलाए और अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करे, लगभग 20 मिनट तक इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगे रहने दे, उसके बाद साफ पानी से चेहरे को धो ले। पपीता से बना यह फेस पैक हमारे चेहरे को हाइड्रेट रखने में मददगार साबित है।
पपीता और दही का फेस पैक:
पपीता के पल्प में एक चम्मच दही मिलाकर इसे अच्छी तरह मिक्स कर ले, और अब इस फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करे। लगभग 20 से 25 मिनट बाद हल्की हाथों से मसाज करते हुए अपने चेहरे को अच्छी तरह धो ले। उसके बाद अपने चेहरे पर टोनर तथा मॉइस्चराइज़र का अप्लाई जरुर करे।
पपीता और मलाई का फेस पैक:
इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में पपीता का कुछ टुकड़े ले और अब इसमें एक चम्मच मलाई ले, इसे अच्छी तरह मिक्स कर अपने चेहरे पर अप्लाई करे। सूखने के बाद इसे अपने चेहरे को नोर्मल पानी से धो ले। मलाई से बना यह फेस पैक हमारे चेहरे को सॉफ़्ट तथा चमकदार बनाता है। इस फेस पैक को हफ्ते में अपने चेहरे पर दो से तीन बार अप्लाई करे तथा कुछ ही दिनों में आपके चेहरे पर निखार आने लगेगा।
पपीता और राइस फ्लोर फेस पैक:
पपीते के गुदे को एक कटोरी में ले, उसके बाद इसमें चावल के आटा का पेस्ट मिलाए। सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स कर इनका समूथ पेस्ट तैयार कर ले और अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करे। 15 से 20 मिनट के लिए इस पेस्ट को अपने चेहरे पर सूखने के लिए छोड़ दे, उसके बाद पानी से धो ले। राइस फ्लोर से बना यह फेस पैक हमारे चेहरे की रिंकल्स को कम करता है।
पपीता और चंदन का फेस पैक:
पपीता में चंदन का पाउडर मिलाकर एक अच्छा फेस पैक आप अपने घर पर ही तैयार कर सकते है, इसके लिए पपीता के पल्प में एक चम्मच चंदन का पाउडर मिलाकर इनका पेस्ट तैयार करे और अब इस पेस्ट को अपने चेहरे तथा गर्दन पर लगाए। 15 से 20 मिनट तक इस पेस्ट को अपने चेहरे पर रहने दे और पानी से धो ले यह फेस पैक हमारे चेहरे को ग्लो बनाता है और साथ ही साथ हमारे चेहरे की दाग-धब्बे को भी कम करता है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।