OTT Release This Week: दिवाली जैसे धमाकेदार अवसर पर इस बार एक-दो नहीं बल्कि पूरे पाँच फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है तथा ये सभी फिल्में सिनेमा घरों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन की है। जिनमें से ‘दे कॉल हिम ओजी’, ‘लोका चैप्टर 1’ तथा ‘परम सुंदरी’ जैसी फिल्में ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है।
इस तरह आपका यह दिवाली वीक काफी यादगार होने वाला है तथा इस दौरान आप अपनी पूरी फैमिली के साथ एक से बढ़ कर एक फिल्मों का लुफ्त उठा सकते है और हमें घर बैठे ही रोमांस, कॉमेडी, थ्रिलर और सस्पेंस का धमाकेदार डोज मिलने वाला है। तो आइये जानते है कब और कहाँ रिलीज होगी ये सभी फिल्में।
दे कॉल हिम ओजी:
साउथ सुपर स्टार पवन कल्याण की पॉपुलर फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ 23 अक्टूबर 2025 को Netflix पर दस्तक देने जा रही है। एक्शन से भरपूर फिल्म ओजी सिनेमा घरों में धमाकेदार प्रदर्शन की है तथा पूरे वर्ल्ड वाइड में 250 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन की है। पवन कल्याण के अलावा इमरान हाशमी भी इस फिल्म में जोरदार एक्शन करते हुए नजर आते है।

परम सुंदरी:
सिद्धांत मल्होत्रा और जाहन्वी कपूर की फिल्म परम सुंदरी 24 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर दस्तक देने जा रही है। मैडॉक फिल्मस स्टूडियो द्वारा निर्मित परम सुंदरी रोमांटिक होने के साथ-साथ कॉमेडी से भरपूर है तथा इस फिल्म में दो स्टेट की कहानी दिखाई गई है, जहाँ परम के किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा नॉर्थ के रहने वाले होते है तो वहीं सुंदरी के कैरेक्टर में जाह्नवी कपूर साउथ से बिलोंग करती है, परम सुंदरी फिल्म को प्रोड्यूस दिनेश विजन ने किया है।

परम सुंदरी फिल्म का सॉन्ग काफी पॉपुलर हुआ लेकिन इस फिल्म में परम और सुंदरी की जोड़ी सिनेमा घरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई।
लोका चैप्टर 1: चंद्रा
‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ फिल्म में चंद्रा नाम की एक रहस्यमयी लड़की की कहानी को दिखाया गया है जो अपनी बेहतरीन जीवन शैली की तलाश के लिए बेंगलूर पहुँचती है, लेकिन बेंगलुरु में चंद्रा काली शक्तियों की जाल में उलझ जाती है।

डोमिनिक अरुण के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ एक मलयालम फिल्म है जो सिनेमा घरों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन की है और यह फिल्म सुपर डुपर हिट साबित हुई। ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ 20 अक्टूबर 2025 को जियो हॉटस्टार(Jio Hotstar) पर दस्तक दे चुकी है।
वश लेवल 2:
साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म वश का सिकवल ‘वश 2’ है तथा इस फिल्म में जानकी बोडीवाला अहम भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है। ‘वश 2’ 22 अक्टूबर को Netflix पर दस्तक देने जा रही है तथा यह फिल्म हिन्दी और जुगराती दो भाषाओं में दस्तक दे रही है।

फिल्म की कहानी काला जादू पर आधारित है जो स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियों के ऊपर काला जादू कर उन्हें कठपुतली की तरह अपने इशारों पर नचाता है। कृष्ण देव यागनिक के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वश 2’ में जानकी बोडीवाला के अलावा हितू कनोडिया, मोनल गज्जर और हितेन कुमार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे है।
कुरुक्षेत्र: पार्ट 2
पौराणिक कथा महाभारत पर आधारित एनीमेशन फिल्म कुरुषेत्र 24 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स(Netflix)पर रिलीज होने जा रही है। महिलाओं को इस फिल्म का बेशबरी से इंतेजार है क्योंकि इस एनिमेटेड फिल्म में धर्म और अधर्म के बीच छिड़े युद्ध को काफी बेहतरीन तरीके से दर्शकों के सामने प्रस्तुत किया गया है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:
‘धुरंधर’ का टाइटल ट्रैक हुआ रिलीज, रणवीर सिंह दिखे खौफनाक अवतार में
स्टार किड से सुपरस्टार तक: अनन्या पांडे की लाइफस्टाइल, फैशन और फिटनेस सीक्रेट्स(Ananya Panday)
दीपिका पादुकोण बायोग्राफी: जाने दीपिका पादुकोण के मॉडल से सुपरस्टार बनने तक का सफर।
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

