Nice Park Naihati: जाने पिकनिक स्पॉट नैहाटी नाइस पार्क की रोचक जानकारी, प्रवेश शुल्क, ओपनिंग टाईम आदि की सम्पूर्ण जानकारी।

नैहाटी में स्थित नाइस पार्क बच्चों के लिए बेस्ट स्थान है तथा नाइस पार्क में रंग-बिरंगे फूल, झरने, राइड, घोड़े वाला झूला, फ़व्वारे, स्लाइड, बोटिंग आदि बहुत कुछ है तथा इस पार्क में बच्चों से लेकर बूढ़े तक सभी उम्र के लोग जाना पसंद करते है।

नाइस पार्क में पानी के बीच फ़व्वारे है तथा शाम के समय फ़व्वारे खूबसूरत लाइटों से जगमगा उठती है तथा इस समय नाइस पार्क की रौनक़ देखते ही बनती है। इसके अलावा पार्क में बैठने के लिए कई सारे बेंच लगे हुए है तथा इस बेंच पर आराम से बैठकर आप इन खूबसूरत नज़ारों का लुफ़्त उठा सकते है।

नाइस पार्क के चारों तरफ़ हरे-भरे पेड़-पौधे तथा रंग-बिरंगे फूल लगे हुए है, जो नाइस पार्क की ख़ूबसूरती में चार चांद लगती है। नाइस पार्क, कोलकाता के उत्तर 24 परगना में, नैहाटी शहर के मुमुदपुर में स्थित है तथा नैहाटी स्टेशन से पाँच किलोमीटर की दूरी पर नाइस पार्क है।

नाइस पार्क कहाँ है? (Nice Park Location)

नाइस पार्क, नैहाटी के राजेंद्रपुर, मुमुदपुर रोड में स्थित है। नाइस पार्क का लोकेशन- पश्चिम बंगाल, उत्तर 24 परगना, पिन- 743166

Nice Park Naihati

नाइस पार्क दिखने में बेहद ही खूबसूरत है तथा पार्क के अंदर ही चिता, बाघ, घोड़ा, हिरन आदि कई जानवर बना हुआ है। खास कर नाइस पार्क में घास से बने हाथी बेहद ही आकर्षक है।

नाइस पार्क में करने वाली गतिविधियाँ: (Nice Park)

बच्चों के लिए झूला:

नाइस पार्क में बच्चों की गतिविधियों के लिए कई झूले लगे हुए है। जिनमें से राइड, सी-सॉ, स्लाइड आदि कई झूले है। इसके अलावा अन्य गतिविधियों में आप बैडमिंटन, लुका-छिपी तथा बैट बॉल जैसी कई गेम भी खेल सकते है।

पिकनिक स्पोर्ट:

नाइस पार्क एक पिकनिक स्पोर्ट है तथा यहाँ पर कई लोग पिकनिक मनाने के लिए आते है और इस दौरान लोग मौज-मस्ती करते है। खासकर सप्ताह के दो दिन शनिवार तथा रविवार को नाइस पार्क में काफी भिड़ उमड़ती है।

बोटिंग की सवारी:

नाइस पार्क के अंदर ही एक छोटा स तालाब है तथा इस तालाब में आप बोटिंग का आनंद उठा सकते है। बच्चों के लिए बोटिंग करना काफी आनंद मय होता है। बोटिंग की सवारी के लिए 50 रुपय की एंट्री फी है तथा 50 रुपय की भुगतान कर आप आसानी से बोटिंग की सवारी का मज़ा उठा सकते है।

Nice Park Naihati

विडियो गेम:

नाइस पार्क में सबसे खास बच्चों के लिए विडियो गेम है तथा यहाँ आकर बच्चे मनचाहा विडियो गेम खेल सकते है।

रोमांचक भूल भूलैया:

नाइस पार्क के अंदर भूल-भूलैया है तथा यह भूल-भूलैया, अक्षय कुमार की फिल्म ‘फिर हेरा फेरी’ की याद दिलाती है तथा फिल्म में सर्कस के दौरान अक्षय कुमार तथा सुनील शेट्टी कई आइनों के बीच फँस जाते है बिल्कुल उसी तरह नाइस पार्क में भूल-भूलैया है जहां आपको कई आइनों के बीच बाहर जाने का रास्ता ढूँढना पड़ेगा।

Nice Park Naihati

नाइस पार्क में स्थित भूल-भूलैया की एंट्री फी बच्चों तथा बड़ों के लिए बराबर है तथा यहाँ की एंट्री फी 50 रुपय है।

नाइस पार्क में आरामदायक जगह:

नाइस पार्क में इन सभी गतिविधियाँ करने के बाद आप थक जाते है और थकावट को कम करने के लिए आपको कुछ फूड की जरुरत पड़ेगी तथा नाइस पार्क के अंदर ही एक रेस्टोरेंट है तथा इन रेस्टोरेंट में चाय से लेकर बिस्कुट, चिप्स, कोल्ड ड्रिंक, पराठा, कचौरी, दाल-चावल तथा बिरयानी आदि बहुत कुछ है। जो आपके मूड को रिफ़्रेश करता है।

नाइस पार्क का व्यू कैसा है? (Nice Park Naihati)

नाइस पार्क दिखने में बेहद ही खूबसूरत है तथा पार्क का थीम दिल्ली के इंडिया गेट से मिलता जुलता है। नाइस पार्क के अंदर ही एक छोटा स इंडिया गेट बनाया गया है और इंडिया गेट से इंटर करते ही आपको एक छोटा स आगरा का ताज महल भी देखने को मिलता है। खासकर शाम के समय इस ताज महल की ख़ूबसूरती देखते ही बनती है क्योंकि नाइस पार्क का यह गार्डेन लाइटों से जगमगा उठता है।

Nice Park Naihati

इसके अलावा पार्क के अंदर ही पगोडा जैसा स्मारक बना हुआ है तथा इस स्मारक के अंदर बैठने के लिए कई सारे बेंच लगे हुए है, जहाँ आप सुकून के कुछ पल बिता सकते है।

नाइस पार्क की एंट्री फी कितनी है? (Nice Park Ticket Price)

नाइस पार्क में एंट्री लेने के लिए एडलट्स तथा बच्चों के लिए 50 रुपय का चार्ज लगता है वहीं तीन साल से कम उम्र वाले बच्चों के लिए कोई चार्ज नहीं लगते है।

Nice Park Naihati

नाइस पार्क कब खुलता है? (Nice Park Opening time)

नाइस पार्क सप्ताह का हर दिन यानि रविवार से लेकर सोमवार तक खुला रहता है। इसके अलावा नाइस पार्क खुलने का समय सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक है।

नाइस पार्क कैसे पहुँचे?

नाइस पार्क पहुँचने के लिए सबसे पहले आपको नैहाटी स्टेशन आना होगा तथा नैहाटी स्टेशन से ऑटो या टैक्सी किराए पर लेकर आप 15 मिनट के अंदर नाइस पार्क आसानी से पहुँच सकते है। नैहाटी स्टेशन से नाइस पार्क की दूरी 5 किलो मीटर है।

इसके अलावा बाइक, स्कुटी तथा कार के माध्यम से नाइस पार्क पहुँचा जा सकता है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Darjeeling Hill Station In Hindi: दार्जिलिंग में घूमने के लिए 10 प्रमुख दर्शनीय स्थल।

कोलकाता में खरीदारी के लिए बेस्ट स्थान कौन स है?(Top Best Markets In Kolkata)

Boro Maa Temple: जाने नैहाटी स्थित ‘बोरो माँ’ दर्शनीय स्थल की सम्पूर्ण जानकारी।

नाइस पार्क के सम्बंध में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQ

Q- नाइस पार्क नैहाटी स्टेशन से कितना दूर है?

A- नाइस पार्क, नैहाटी स्टेशन से पाँच किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

Q- नाइस पार्क की एंट्री फी कितनी है?

A- नाइस पार्क की एंट्री फी 50 रुपय है।

Q- नाइस पार्क कितना बजे खुलता है?

A- नाइस पार्क सुबह 10:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक खुला रहता है।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...