एक्ने और मुहाँसों का रामबाण इलाज, नीम फेस पैक से पाए बेदाग त्वचा(Neem Face Pack For Acne)

Neem Face Pack For Acne: क्या आप भी एक्ने और पिंपलस की समस्या से परेशान है और इससे निजात पाना चाहते है, तो ऐसे में आपके लिए ऐसी होम रेमेडिज लेकर आए है जिसके एकमात्र इस्तेमाल से ही आपकी हर एक समस्या ठीक हो जाएगी। आज के इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर टीनेजर्स को एक्ने तथा मुहाँसे की समस्या एक आम समस्या बन चुकी है। त्वचा की देख-भाल न करने तथा गलत खान-पान की वजह से युवाओं में यह समस्या ज़्यादा देखने को मिलती है। तो आइए जानते है कि हम अपने चेहरे को एक्ने तथा पिंपलस से कैसे बचाए।

नीम की पत्तियों से बना फेस पैक हमारे चेहरे की हर एक समस्या से लड़ने में काफी मददगार साबित है। नीम का पौधा प्राकृतिक गुणों से भरा होता है तथा एकमात्र नीम के इस्तेमाल से ही हमारी त्वचा संबंधी हर एक समस्या से राहत मिलता है। तो आइए जानते है नीम से बने फेस पैक के बारे में।

Neem Face Pack Benefits:

  • नीम के पत्ते में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल तथा एंटी सेप्टिक गुण पाया जाता है, जो हमारे चेहरे की मुहाँसे तथा दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है।
  • नीम से बना फेस पैक जो चेहरे पर जमी गंदगी को बाहार निकालने तथा त्वचा को साफ़ करने में काफी मददगार साबित है।
  • नीम हमारे चेहरे को हाइड्रेट रखता है, जिससे हमारी त्वचा मुलायम तथा सॉफ़्ट दिखती है।
  • सनबर्न से जब हमारा चेहरा लाल हो जाता है, तो नीम हमारे चेहरे की जलन तथा गर्मी को शांत कर ठंडक पहुँचाता है और साथ ही साथ हमारे चेहरे की रंगत को भी निखारता है।

Neem Face Pack For Acne

नीम और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक:

एक चम्मच नीम पाउडर में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर, पानी की मदद से इनका अच्छा पेस्ट तैयार कर ले, अब इस पेस्ट को अपने चेहरे तथा गर्दन पर अप्लाई करे। 15 से 20 मिनट के लिए इस पेस्ट को अपने चेहरे पर रहने दे, उसके बाद साफ पानी से अपना चेहरा धो ले। मुल्तानी मिट्टी से बना यह फेस पैक हमारे चेहरे पर जमा एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है और साथ ही साथ हमारे चेहरे पर पिंपलस नहीं आने देता है।

नीम और दही फेस पैक:

नीम पाउडर में दो चम्मच दही मिलाकर इनका अच्छा पेस्ट तैयार करे, और अब इस पेस्ट को अपने साफ़ चेहरे पर अप्लाई करे। कुछ देर सूखने के बाद आप अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो ले। दही से बना यह फेस पैक हमारे चेहरे पर जमा डेड सेल्स को कम करता है तथा दही हमारे चेहरे को ग्लो बनाने में मदद करता है।

नीम और हल्दी फेस पैक:

इस फेस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में एक चम्मच नीम पाउडर ले और अब इसमें आधी चम्मच हल्दी मिलाकर गुलाब जल की मदद से इनका एक अच्छा पेस्ट तैयार कर ले। अब इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करे। 20 मिनट के बाद आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो ले। हल्दी एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होता है। जो हमारे चेहरे को एक्ने तथा पिंपलस जैसी समस्या से राहत प्रदान करता है। साथ ही साथ यह फेस पैक हमारे चेहरे की सूजन और रेडनेस जैसी समस्या को भी कम करता है।

नीम और एलोवेरा जेल फेस पैक:

नीम पाउडर में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर इनका अच्छा पेस्ट तैयार करे, और अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करे। उसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले। एलोवेरा हमारे चेहरे को हिल करता है और हमारे स्किन को ठंडक पहुँचाता है।

नीम और कॉफ़ी फेस पैक:

नीम पाउडर में एक चम्मच कॉफ़ी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करे, अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करे। कुछ देर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर रखने के बाद अपने चेहरे को पानी से धो ले। कॉफ़ी हमारे चेहरे पर स्क्रब की तरह काम करता है जो हमारे चेहरे पर जमी डर्ट को बाहार निकालता है और हमारे चेहरे को सॉफ़्ट तथा मुलायम बनाता है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Hair Oiling Tips: लंबे, घने और मजबूत बालों के लिए हेयर ऑयलिंग करने के लिए कमाल के टिप्स।

Potato Face Mask For Glowing Skin: झाइयां, दाग-धब्बे और डल स्किन का इलाज, सिर्फ एक आलू में छिपा है राज!

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Pushpa
Pushpahttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
AD

Must Read

pati patni aur panga

Pati Patni Aur Panga: पति पत्नी और पंगा शो में कपल्स...

0
कलर्स टीवी पर दस्तक देने वाली एक नई रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा एक अलग केमिस्ट्री और मजेदार खेल के साथ टेलीकास्ट किया जा...