More

    National Film Awards 2024: जाने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट।

    Share

    National Film Awards 2024: 70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन 8 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली में किया गया तथा यह पुरस्कार भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सभी विजेताओं को दिया गया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अवार्ड शो में सबसे ज़्यादा चर्चा मिथुन चक्रवर्ती बने रहे क्योंकि मिथुन सर को फिल्म जगत का सबसे बड़ा अवार्ड दादा साहेब फाल्के अवार्ड दिया गया।

    राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अवार्ड शो की घोषणा 17 अगस्त 2024 को की गई थी और अब बीते रात देश की राष्ट्रीय पति द्रौपदी मुर्मू ने जितने वाले सभी विनर्स को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित की तथा इस कार्यक्रम को टेलिविज़न के द्वारा दूरदर्शन चैनेल पर प्रसारित किया गया, इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया गया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का यह समारोह दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया गया।

    70th National Film Awards:

    राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की शुरुआत सर्वप्रथम साल 1954 में हुई थी तथा 70 सालो तक चलने वाले इस अवार्ड शो का इंतजार फिल्म जगत से जुड़े सभी लोगों को बड़ी बेशब्री से रहता है।

    अवार्ड70 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
    आयोजित8 अक्टूबर 2024, दिन- मंगलवार
    प्रस्तुतभारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
    स्थानविज्ञान भवन, नई दिल्ली

    70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार आयोजित (National Film Awards 2024):

    70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को आयोजित दिल्ली के विज्ञान भवन में किया गया तथा इस दौरान फिल्म जगत से जुड़े सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

    70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जितने वाले विजेताओं का नाम:

    ऋषभ शेट्टी को कांतरा फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया।

    मनोज बाजपेयी को फिल्म गुलमोहर के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।

    National Film Awards 2024

    केजीएफ चैप्टर 2 को सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फ़िल्म तथा सर्वश्रेष्ठ एक्शन फिल्म का पुरस्कार मिला।

    National Film Awards 2024

    आलिया भट्ट तथा रणबीर कपूर की सुपर डुपर हिट फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट:1 को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया।

    National Film Awards 2024
    • अरिजीत सिंह को सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया।
    • नित्या मेनन को थिरुचित्रम्बलम फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया।

    गुजराती फिल्म कच्छ एक्सप्रेस के लिए मानसी पारेख को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में यह अवार्ड दिया गया तथा मानसी यह अवार्ड लेते समय काफी भावुक हो गई।

    नीना गुप्ता को ऊँचाई फिल्म के लिए सहायक भूमिका के रूप में यह पुरस्कार दिया गया तथा यह नीना गुप्ता का तीसरा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है। इससे पहले नीना गुप्ता दो ओर राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है।

    • सूरज बड़जात्या को ऊँचाई फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया।
    • रविवर्मन को पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1 फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अवार्ड दिया गया
    • ए.आर.रहमान को पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1 फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक का पुरस्कार दिया गया तथा यह इनका सातवाँ राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार है।
    • निर्देशक मणिरत्नम को पोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1 फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर के रूप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अवार्ड दिया गया। पवन मल्होत्रा को इसी फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल के लिए यह अवार्ड दिया गया।

    करण जौहर को फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट:1 के लिए बेस्ट एनिमेशन के रूप में यह अवार्ड दिया गया तथा अयान मुखर्जी को इसी फिल्म के लिए बेस्ट AVCG के रूप में राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड दिया गया।

    • बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन के रूप में विशाल भारद्वाज को फिल्म फ़ुरसत के लिए यह अवार्ड दिया गया।
    • कोरियोग्राफर अरिवुमणि एम.एम को केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म के लिए बेस्ट एक्शन डायरेक्शन के रूप में यह अवार्ड मिला।

    National Film Awards Winner List :

    विनर का नाम कैटेगरी फिल्म
    मिथुन चक्रवर्तीफिल्म जगत का सबसे बड़ा अवार्ड(दादा साहेब फाल्के अवार्ड)
    ऋषभ शेट्टीबेस्ट एक्टरकांतारा
    मनोज बाजपेयीबेस्ट एक्टरगुलमोहर
    नित्या मेननबेस्ट एक्ट्रेसतिरुचित्रम्बालम
    मानसी पारेखबेस्ट एक्ट्रेसकच्छ एक्सप्रेस
    सूरज बड़जात्याबेस्ट डायरेक्टरऊँचाई
    पवन मल्होत्राबेस्ट स्पोर्टिंग एक्टरफ़ौजा
    नीना गुप्ताबेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेसऊँचाई
    प्रीतमबेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टरब्रह्माष्ट्र : पार्ट 1
    ए आर रहमानबेस्ट बैकग्राउंड म्यूज़िकपोन्नियिन सेल्वन: पार्ट 1
    विशाल भारद्वाजनॉन फ़ीचर फ़िल्म बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टरफ़ुरसत
    मणिरत्नमबेस्ट डायरेक्टरपोन्नियिन सेल्वन

    साल 2024 की बेस्ट फिल्म लिस्ट:

    बेस्ट फ़ीचर फ़िल्म- अट्टम

    बेस्ट तमिल फिल्म- पोन्नियिन सेल्वन: 1

    बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर

    बेस्ट तेलुगु फ़िल्म- कार्तिकेय 2

    बेस्ट कन्नड़ फ़िल्म- केजीएफ चैप्टर 2

    1-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

    2-निरहुआ का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, घर, परिवार, नेट वर्थ आदि सब कुछ।(2024)

    3-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    4-Varun Dhawan Biography In Hindi: जाने फिल्म स्टार वरुण धवन का जीवन परिचय, फिल्में, उम्र, हाइट, नेटवर्थ, घर एवं परिवार के बारे में।(2024)

    5-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post