More

    Nancy Tyagi Biography: जानें नैन्सी त्यागी कौन है? कांस फिल्म फेस्टिवल 2024 में नैन्सी त्यागी इतना प्रसिद्ध क्यों हुई?

    Share

    Nancy Tyagi Biography : कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में अपनी जगह बनाने वाली Nancy Tyagi आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। अपनी प्रतिभा, ग्लैमर एवं डिज़ाइन से अंतरराष्ट्रीय दर्शकों को अट्रैक्टिव करने वाली नैन्सी त्यागी का नाम आज टॉप इन्फ्लुएंसर में की जा रही है।

    मात्र 23 साल के उम्र में कान्स फिल्म फेस्टिवल मे अपना जलवा बिखेरने वाली Nancy Tyagi एक प्रतिष्ठित तथा प्रतिभाशाली फैशन डिज़ाइनर है और एक डिज़ाइनर के रूप में नैन्सी त्यागी अपना कपड़ा खुद सील कर तैयार करती है।

    नैन्सी त्यागी कान्स फिल्म फेस्टिवल:

    77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल मे नैन्सी त्यागी अपना खुद का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहन कर रेड कार्पेट पर आई और इस दौरान नैन्सी त्यागी काफी खूबसूरत दिख रही थी तथा यह इवेंट नैन्सी के जीवन का सबसे बड़ा उपलब्धि था जो अपने टैलेंट तथा हुनर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित की है। कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान एंकर से बात करते समय नैन्सी ने यह कहा कि “मेरे इतने बड़े ड्रीम्स नही थे और मैंने कभी सपने में भी नहीं सोची थी कि मुझे यह मुकाम हासिल होगा”।

    कान्स फिल्म फेस्टिवल मे नैन्सी का आउटफिट कैसा था? (nancy tyagi cannes)

    कान्स फिल्म फेस्टिवल मे नैन्सी पिंक कलर का गाउन पहनी हुई थी और यह आउटफीट नैन्सी ने खुद ही सील कर तैयार की। कान्स फिल्म फेस्टिवल इंवेंट के दौरान जब एंकर ने नैन्सी से सवाल किए तो उनका जबाब नैन्सी हिन्दी में देते हुए यह बताई कि मुझे इस आउटफीट को तैयार करने में पूरे एक महीने लग गए और यह गाउन 1000 मीटर कपड़े से बन कर तैयार हुआ है।

    नैंसी -Nancy Tyagi Biography
    image credit Instagram

    नैन्सी त्यागी इतना क्यों प्रसिद्ध है?

    नैन्सी त्यागी सोशल मीडिया के जरिए काफी प्रसिद्ध इन्फ़लुएंसर, वीडियो क्रिएटर, ब्लॉगर तथा आउटफिट डिजाइनर है और अब तक नैन्सी कई कंपनी के साथ काम कर चुकी है। नैन्सी त्यागी कई बड़े स्टार द्वारा पहने गए कपड़े को देखकर उसी तरह खुद का कपड़ा सील कर तथा डिजाइन कर तैयार करती है और फिर इस आउटफिट को एक मॉडल का रूप देती है तथा इस आउटफिट में इनका वेस्टर्न क्लॉथ, लहंगा, गाउन और कुर्ती शामिल होता है।

    नैन्सी त्यागी कौन है? (Nancy Tyagi Biography)

    नैन्सी त्यागी का जन्म साल 2000 मे उत्तर प्रदेश के बरनवा जिले में एक साधारण परिवार मे हुआ। एक छोटे से शहर से बिलोंग रखने वाली नैन्सी त्यागी के सपने काफी बड़े है। 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद नैन्सी त्यागी कॉलेज में एडमिशन ली तथा इस दौरान नैन्सी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली चली आई और अचानक लॉक डाउन तथा कोरोना महामारी के दौरान नैन्सी अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई तथा सोशल मीडिया का रास्ता अपनाते हुए नैन्सी एक फैशन आउटफिट डिजाइनर बनी।

    नामनैन्सी त्यागी
    निक नेमनैन्सी
    जन्मसाल 2000
    जन्म स्थानउत्तर प्रदेश
    शिक्षा12वीं कक्षा पास
    व्यवसायआउटफिट डिजाइनर तथा सोशल मीडिया इन्फ़लुएंसर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    राशिवृश्चिक
    नेट वर्थलगभग 30 लाख रुपय
    गृह नगरनई दिल्ली
    hobbiesट्रेवलिंग करना तथा दोस्तों के साथ पार्टी करना

    नैन्सी त्यागी का लुक तथा फिटनेस:

    नैन्सी त्यागी अपने फिटनेस पर काफी ध्यान देती है तथा नैन्सी नियमित रूप से एक्सरसाइज और वर्कआउट करती है। नैन्सी त्यागी का हाइट 5’5″ है और इनका वजन 45 किलो है तथा अपनी फिटनेस में नैन्सी त्यागी काफी खूबसूरत दिखती है।

    नैन्सी त्यागी का उम्र कितना है? (Nancy Tyagi age):

    नैन्सी त्यागी का जन्म साल 2000 में उत्तर प्रदेश में हुआ। साल 2024 में नैन्सी त्यागी का वर्तमान उम्र 23 साल है तथा इस उम्र में ही नैन्सी त्यागी बहुत ही बड़ा एचिवमेंट हासिल कर चुकी है।

    Nancy Tyagi Biography

    नैन्सी के पिरोए गए सपने:

    नैन्सी एक फैशन डिजाइनर तथा अपना खुद का फैशन ब्रांड बनाना चाहती है जिसमें उनका खुद का नाम हो तथा इसी ब्रांड से नैन्सी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुकाम हासिल करना चाहती है और इस तरह नैन्सी अपना तथा अपने परिवार के भविष्य को ब्राइट बनाना चाहती है। खास कर नैन्सी अपनी माँ को एक अच्छा जीवन तथा सारी सुविधाएँ प्रदान करवाना चाहती है।

    नैन्सी त्यागी के बारे में रोचक बातें:

    • नैन्सी त्यागी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए काफी ट्रेंडिंग में है तथा नैन्सी त्यागी के द्वारा बनाये गये वीडियो और रील्स काफी वायरल होते है और आने वाले समय में नैन्सी त्यागी एक प्रोफेशनल फैशन डिज़ाइनर तथा एक्ट्रेस बनना चाहती है।
    • नैन्सी त्यागी को डार्क चॉकलेट तथा फास्ट फुड खाना काफी पसंद है तथा पेय पदार्थो मे नैन्सी को कॉफी पीना अच्छा लगता है इसके अलावा नैन्सी को अंग्रेजी बोलना नहीं आता है तथा कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान नैन्सी एंकर से हिंदी मे बात कर रही थी।
    • नैन्सी त्यागी यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फैसबुक तथा स्नैप चैट जैसे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। इसके अलावा नैन्सी त्यागी को मॉडलिंग करना काफी पसंद है।
    • नैन्सी का पसंदीदा अभिनेता रणवीर सिंह तथा सिद्धार्थ मल्होत्रा है वहीं इनकी फेवरेट अभिनेत्री आलिया भट्ट तथा दीपिका पादुकोण है।
    • एक इन्फ़लुएंसर होने के नातिर नैन्सी त्यागी को मेकअप करना काफी पसंद है तथा यह अक्सर अलग-अलग ब्रांड का मैकअप ट्राई करती है।

    नैन्सी त्यागी क्या करती है?

    नैन्सी त्यागी लॉकडाउन के दौरान अपने करियर की शुरुआत की थी। सोशल मीडिया के जरिए अपने खुद का डिजाइन किए हुए आउटफिट तैयार करती है और इस दौरान कई सेलिब्रेटी स्टार की आउटफिट को देख अपने लिए कपड़ा खुद सील कर तैयार करती है और फिर इसी आउटफिट को पहन रिल्स बनाती है तथा इनके एक पोस्ट पर काफी सारे Likes और Views होते है।

    नैन्सी त्यागी का सोशल नेटवर्क (Nancy Tyagi Social Network):

    YoutubeNancy Tyagi
    Instagramnancytyagi
    FacebookNancy Tyagi

    नैन्सी त्यागी का यूट्यूब चैनेल:

    नैन्सी त्यागी का यूट्यूब अकाउंट पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है तथा नैन्सी यूट्यूब पर ज्यादातर शॉर्ट्स वीडियो बनाती है। यूट्यूब पर अब तक नैन्सी के पाँच लॉन्ग वीडियो है जिसमें से “I Made ALIAA BHATT Ispired Outfit From Scratch” वीडियो है और इस विडियो में 7 लाख से ज्यादा व्युज है।

    नैन्सी त्यागी का Instagram:

    नैन्सी त्यागी इंस्टाग्राम पेज पर काफी एक्टिव रहती है तथा अपने फैशनेबल और स्टाइलिश आउटफिट के जरिए नैन्सी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है। इंस्टाग्राम में अपने रील्स के जरिए नैन्सी त्यागी काफी प्रसिद्धि हासिल की है।

    कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि नैन्सी त्यागी काफी प्रतिभाशाली तथा उभरे स्टार में से एक है। अपने आप को एक बेहतरीन इंफ्लुएंसर साबित करने के लिए नैन्सी काफी कड़ी मेहनत तथा स्ट्रगल करती है। नैन्सी त्यागी अपने दम पर यह मुकाम हासिल की है।

    नैन्सी त्यागी काफी कम उम्र में ही कान्स फिल्मोत्सव में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। इस तरह एक छोटे शहर से होने के बावजूद कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपना जलवा तथा ग्लैमरस लुक बिखेरने वाली नैन्सी त्यागी आज कई युवाओं के लिए प्रेरणा का प्रतीक है।

    रोचक जानकारी-

    1-Vicky Kaushal Biography in Hindi : विक्की कौशल की जीवनी

    2-अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय : IRS अधिकारी से दिल्ली के मुख्यमंत्री तक का सफर।

    3-Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post