Mussoorie Trip 2025: इस वर्ष गर्मियों में पहाड़ों की रानी मसूरी घूम आएँ एवं जानें मसूरी के टुरिस्ट स्पॉट और मसूरी पहुँचने की यातायात साधन के बारे में।

Mussoorie Trip 2025: भारत के उत्तराखंड में स्थित मसूरी पर्यटकों के लिए एक बेहतरीन डेस्टिनेशन में से एक है। खासकर शादी से बंधे नए जोड़े मसूरी आना पसंद करते है, क्योंकि मसूरी न्यू कपल्स के लिए काफी रोमांचक माना जाता है। मसूरी की खूबसूरत वादियाँ तथा यहाँ की ऊँची-ऊँची पहाड़ियाँ आपको मंत्र मुग्ध कर देती है।

भिड़-भाड़ तथा शोर गुल इलाक़ों से दूर मसूरी की खूबसूरत वादियों में आप अपने जीवन के बेहतरीन पल को सुकून से बिताना चाहते है तो आप अपने डेस्टिनेशन में मसूरी ट्रिप को जरुर शामिल करे। क्योंकि यहाँ की खूबसूरत वादियाँ पर्यटकों का दिल जीत लेती है। मसूरी जैसे खूबसूरत हिल स्टेशन पर फोटोग्राफी कर आप अपने जीवन के हसीन पल को ओर भी यादगार बना सकते है।

Mussoorie Trip 2025
image source pexels

भारत के प्रमुख तथा लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक मसूरी है। मसूरी पहुँचते ही आप अपने आप को प्रकृति के बेहद ही क़रीब महसूस करेंगे। क्योंकि यहाँ पर आपको बादलों से घिरे पहाड़, झील तथा बाग़ान जैसे खूबसूरत व्यू देखने को मिलते है। जो आपको प्रकृति के क़रीब लाता है। प्रकृति की खूबसूरत वादियों में स्थित मसूरी में घूमने के लिए लाल टिब्बा, केम्पटी फ़ॉल्स, दलाई हिल्स, मसूरी एडवेंचर पार्क तथा हैप्पी वैली जैसी कई खूबसूरत प्लेस है, इसलिए मसूरी को पहाड़ियों की रानी कहा जाता है।

मसूरी में घूमने के साथ-साथ यहाँ पर शॉपिंग के लिए कई फेमस प्लेस है तथा इन सभी प्लेस में कई छोटे-छोटे स्टॉल लगे होते है। इन स्टॉल से आप ऊनी कपड़े, जैकेट, शॉल, तिब्बती कला कृतियाँ और आभूषण ख़रीद सकते है।

मसूरी घूमने का सबसे अच्छा समय कब है?

मसूरी घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून के बीच है, क्योंकि इस समय यहाँ का मौसम काफी सुहावना होता है, लेकिन यदि आप मसूरी में बर्फीली हवा को इंजोय करना चाहते है तो आप दिसंबर से फरवरी के बीच मसूरी आ सकते है। ठंड के मौसम में मसूरी में बर्फीली हवा चलती है तथा कई बार तो बर्फ़ भी गिरने लगती है। जिससे पर्यटकों के लिए मसूरी का ट्रिप ओर भी मजेदार हो जाता है, इतना ही नहीं ठंड के मौसम में यहाँ का तापमान माइनस डिग्री तक पहुँच जाता है।

मसूरी कैसे पहुँचे:

रेलवे यातायात साधन:

रेलवे यातायात द्वारा आप मसूरी आसानी से पहुँच सकते है। इसके लिए सबसे पहले आपको देहरादून रेलवे स्टेशन आना होगा तथा देहरादून रेलवे स्टेशन से मसूरी की दूरी लगभग 38 किलोमीटर है। देहरादून रेलवे स्टेशन पहुँचने के बाद आप यहाँ से बस, कैब या फिर टैक्सी बुक कर मसूरी आ सकते है।

दिल्ली से मसूरी पहुँचने के लिए आप शाताब्दी ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है इसके अलावा मसूरी एक्सप्रेस तथा निजामुद्दीन एसी स्पेशल ट्रेन दिल्ली से रवाना होती है। दिल्ली, चंडीगढ़, कोलकाता, कानपुर तथा लखनऊ जैसे महानगर से आपको देहरादून के लिए एक्सप्रेस ट्रेन आसानी से मिल जाती है।

हवाई यातायात साधन:

हवाई जहाज़ द्वारा आप मसूरी के सबसे नज़दीक हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा का टिकट बुक कर यहाँ आसानी से पहुँच सकते है तथा जॉली ग्रांट एयरपोर्ट मसूरी से क़रीब 59 किलोमीटर दूर है। दिल्ली, मुंबई तथा लखनऊ जैसे शहरों से आप डायरेक्ट टिकट बुक कर मसूरी पहुँचना चाहते है तो आप देहरादून की फ़्लाइट ले सकते है। जॉली ग्रांट हवाई अड्डा उतरने के बाद आप कैब, बस तथा टैक्सी बुक कर अपने पर्यटक स्थल यानि मसूरी पहुँच सकते है।

सड़क यातायात साधन:

सड़क मार्ग द्वारा मसूरी पहुँचना सबसे आरामदायक है। इसके लिए आप अपने निजी वाहन, कैब या फिर बस के माध्यम से मसूरी पहुँच सकते है इसके अलावा दिल्ली के कश्मीरी गेट से मसूरी के लिए रोज़ाना बसे खुलती है। साथ ही साथ चंडीगढ़ के चौक से मसूरी के लिए आपको बस मिल जाएगी। दिल्ली से मसूरी की दूरी लगभग 290 किलो मीटर है, वहीं लखनऊ से मसूरी की दूरी करीब 800 किलो मीटर है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Digha Beach Kolkata: जानें दीघा बीच कोलकाता के प्रमुख दर्शनीय स्थल, दीघा जगन्नाथ मंदिर, नजदीकी रेलवे स्टेशन, यात्रा आदि की सम्पूर्ण जानकारी।

कोलकाता में घूमने के लिए बेस्ट स्थान, जो आपके मन को मोह लेने वाली है।(Kolkata Mein Ghumne Ka Best Places)

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

OPPO K13 5G Feature : OPPO ने आम आदमी के बजट में लॉंच किया नया OPPO K13 5G, जानें इसकी कीमत एवं बेहतरीन फीचर के बारे में

New OPPO K13 5G Features : OPPO ने आम आदमी के...

0
OPPO ने 17,999 रुपये के शुरुआती कीमत के साथ अपना OPPO K13 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसे फोन बजट सेगमेंट का किंग...