More

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay: जाने मौनी रॉय का जीवन परिचय, उम्र, परिवार, करियर तथा नेट वर्थ के बारे में।

    Share

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay- भारतीय टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री मौनी रॉय अपने अभिनय तथा किरदार से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। ‘नागिन’ सीरियल से टीवी जगत में नाम कमाने वाली मौनी रॉय हिंदी फिल्म सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री है तथा मौनी रॉय अपनी फ़िटनेस और ग्लैमरस अंदाज़ के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है।

    मौनी रॉय का जीवन परिचय: Mouni Roy Ka Jivan Parichay

    मौनी रॉय का जन्म 28 सितंबर 1985 को पश्चिम बंगाल में एक बंगाली परिवार में हुआ। एक मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली मौनी रॉय के सपने काफी बड़े थे। मौनी रॉय को बचपन से ही एक अभिनेत्री बनने का शौक था जिसके कारण इन्होंने कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही ऑडिशन दिया करती थी।

    नाममौनी रॉय
    निक नेममौन तथा मान्या
    जन्म28 सितंबर 1985
    जन्म स्थानकूच बिहार, पश्चिम बंगाल
    व्यवसायअभिनेत्री और मॉडलर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    राशितुला
    शैक्षणिक योग्यतामॉस कम्युनिकेशन में स्नातक की पढ़ाई
    वैवाहिक सूचनाविवाहित
    hobbiesकिताबें पढ़ना तथा ट्रेवलिंग करना
    नेट वर्थअनुमानित 40 करोड़ रुपय

    मौनी रॉय की शिक्षा (Mouni Roy Qualification)

    मौनी रॉय अपनी स्कूली शिक्षा कूच बिहार के केंद्रीय विधालय स्कूल से की तथा आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन ली तथा इस कॉलेज से अंग्रेज़ी ऑनर्स में स्नातक की डिग्री हासिल की, उसके बाद मौनी रॉय जामिया मिलिया इस्लामिया कॉलेज में एडमिशन ली तथा इस कॉलेज से मॉस कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की।

    मौनी रॉय की उम्र (Mouni Roy Ki age)

    2024 में मौनी रॉय का वर्तमान उम्र 39 वर्ष है।

    मौनी रॉय का लूक (Mouni Roy Look)

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay
    स्किन टोनफेयर
    लम्बाई5’6″
    वजन50 किलो
    आँखों का रंगकाला
    शारीरिक संरचना34-25-35

    मौनी रॉय का परिवार (Mouni Roy Ki Family)

    मौनी रॉय के दादा का नाम शेखर चंद्र रॉय है तथा इनके दादा एक थिएटर आर्टिस्ट के रूप में प्रसिद्ध कलाकार थे। मौनी रॉय के पिता का नाम अनिल रॉय है तथा इनके पिता एक कार्यालय अध्यक्ष थे। मौनी रॉय के माता का नाम मुक्ति रॉय है तथा इनकी माँ एक शिक्षिका है इसके अलावा मौनी रॉय का एक भाई भी है तथा इनके भाई का नाम मुखर रॉय है तथा इनके भाई मौनी से उम्र में 10 साल छोटे है।

    मौनी रॉय का पति कौन है? (Mouni Roy Husband)

    मौनी रॉय के पति का नाम सूरज नांबियर है तथा सूरज दुबई के प्रसिद्ध बिजनेसमैन और एक निवेश बैंकर है। मौनी रॉय की सूरज नांबियर से मुलाक़ात साल 2020 में एक इवेंट के दौरान हुआ था तथा 27 जनवरी 2022 को दोनो शादी के बंधन में बंध गए। मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियर से बंगाली तथा मलयाली रीति-रिवाज से शादी की। वर्तमान में मौनी अपने पति सूरज नांबियर के साथ मैरीड लाइफ एंजॉय कर रही है।

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay
    image source instagram

    मौनी रॉय का शुरुआती करियर:

    मौनी रॉय को डांस करना काफी पसंद है तथा यह एक बेहतरीन डांसर भी है तथा इन्हें कथक और बैलेरिना डांस आता है इस तरह मौनी रॉय ने अपने करियर की शुरुआत एक कोरियोग्राफर के रूप में की तथा इस दौरान मौनी रॉय को टीवी सीरियल्स में काम करने का मौका मिला।

    मौनी रॉय का टीवी सीरियल्स: Mouni Roy Ka TV Serials

    साल 2007 में मौनी रॉय एकता कपूर के डायरेक्शन में बनी सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ में दिखाई दी। कृष्णा तुलसी वीरानी के किरदार में मौनी रॉय ने एकलव्य की पत्नी का रोल निभाई थी। लगभग 8 सालो तक चलने वाला यह शो काफी पॉप्युलर हुआ था।

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay
    image source social media

    साल 2011 में मौनी रॉय ‘देवों के देव महादेव’ में माता सती का किरदार निभाई थी। ‘महादेव’ लाइफ ओके पर प्रसारित सबसे लोकप्रिय टीवी सीरियल में से एक था तथा इस शो के दौरान मौनी रॉय के किरदार को काफी सरहाया गया। लगभग 4 सालों तक चलने वाला यह शो दर्शकों का सबसे पसंदीदा शो था।

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay
    image source social media

    साल 2014 में मौनी रॉय ‘झलक दिखला जा’ जैसी डांसिंग रियलिटी शो में भाग ली।

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay
    image source social media

    साल 2015 में मौनी रॉय कलर्स चैनेल के सबसे पॉप्युलर शो तथा एकता कपूर के डायरेक्शन में बनी सीरियल ‘नागिन’ में दिखाई दी। ‘नागिन’ सीरियल में शिवांगी के रूप में मौनी रॉय का किरदार दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया तथा TRP लिस्ट में ‘नागिन’ सीरियल नंबर 1 पर हुआ करता था। ‘नागिन’ सीरियल में मौनी रॉय के अलावा अर्जुन बिजलानी तथा अदा खान लीड रोल में थे। उसके बाद मौनी रॉय ‘नागिन’ सीरियल के दूसरे सीजन में भी दिखाई दी। इस तरह मौनी रॉय टीवी इंडस्ट्री की फेमस स्टार बन गई।

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay

    मौनी रॉय टीवी सीरियल्स में अभिनय के अलावा कई रियलिटी शो को भी होस्ट कर चुकी है तथा होस्ट के दौरान इनका अंदाज़ दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

    मौनी रॉय की फ़िल्मोग्राफ़ी: Mouni Roy Ki Films

    साल 2018 में मौनी रॉय बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाई तथा अक्षय कुमार के साथ इनका पहला फिल्म ‘गोल्ड’ है। रीमा कागती द्वारा निर्धारित फिल्म ‘गोल्ड’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है और इस फिल्म में मौनी रॉय के अलावा अक्षय कुमार, अमित साध, सनी कौशल तथा कुणाल कपूर लीड रोल में थे।

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay
    image source social media

    उसके बाद साल 2019 में मौनी रॉय ‘मेड इन चाइना’ फिल्म में दिखाई दी। मिखिल मुसले द्वारा निर्धारित फिल्म ‘मेड इन चाइना’ एक कॉमेडी फिल्म है तथा इस फिल्म में मौनी रॉय, राज कुमार राव की पत्नी का किरदार निभाई थी जो गुजरात के एक बिजनेस मैन होते है। लेकिन मौनी रॉय की यह फिल्म असफल रही। ‘मेड इन चाइना’ फिल्म में मौनी रॉय के अलावा राज कुमार राव, बोमन ईरानी तथा परेश रावल लीड रोल में थे।

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay

    मौनी रॉय साउथ की सुपर हिट फिल्म ‘KGF’ में आइटम सोंग करती हुई नज़र आई। ‘गली गली में फिरता है’ सोंग काफी पॉप्युलर हुआ था तथा इस गाने में मौनी रॉय के साथ साउथ के सुपर स्टार यश भी डांस करते हुए नज़र आए।

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay
    image source social media

    साल 2022 में मौनी रॉय ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में दिखाई दी। अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ सुपर डुपर हिट रही तथा ‘ब्रह्मास्त्र’ इस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई। फिल्म में मौनी रॉय एक विलेन का किरदार निभाई थी तथा इनका किरदार दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay

    वर्तमान में मौनी रॉय ‘वेदा’ फिल्म में एक आइटम सोंग करती हुई नजर आई तथा इस फिल्म का सोंग ‘MUMMY JI’ काफी पॉप्युलर हो रहा है।

    Mouni Roy Ka Jivan Parichay

    मौनी रॉय से जुड़ी रोचक बातें:

    • मौनी रॉय एक कला प्रेमी है तथा इन्हें खाली समय में पेंटिंग्स करना काफी पसंद है।
    • मौनी रॉय को कढ़ी चावल तथा मिष्टी दही खाना पसंद है।
    • मौनी रॉय एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक बिजनेस वुमैन भी है तथा साल 2023 में इन्होंने मुंबई के अंधेरी में अपना खुद का रेस्तरां खोली है तथा इस रेस्तरां का नाम ‘बदमाश’ है और मौनी रॉय ‘बदमाश’ रेस्तरां की मालकिन भी है तथा यह रेस्तरां अपने लाजवाब खाने के लिए काफी मशहूर है।
    • मौनी रॉय एक क्रिकेटर लवर है तथा इन्हें क्रिकेट देखना काफी पसंद है।
    • मौनी रॉय की बेस्ट फ़्रेंड दिशा पाटनी है तथा अक्सर इन दोनो को किसी इवेंट में एक साथ सपोर्ट किया जाता है।

    मौनी रॉय का इंस्टाग्राम (Mouni Roy Instagram)

    मौनी रॉय फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 33 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है। मौनी रॉय इंस्टाग्राम पेज पर अपनी फ़िल्मों तथा निजी जीवन से सम्बंधित पोस्ट तथा वीडियो शेयर करती रहती है।

    मौनी रॉय का नेट वर्थ (Mouni Roy Net Worth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ मौनी रॉय का नेट वर्थ 40 करोड़ रुपय है। फ़िल्मों में अभिनय के अलावा मौनी रॉय कई बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है।

    मौनी रॉय को मिले अवार्डस (Mouni Roy Awards)

    • साल 2016 में मौनी रॉय को ‘नागिन’ सीरियल के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार दिया गया।
    • साल 2017 में लोकप्रिय अभिनेत्री के रूप में गोल्ड अवार्ड दिया गया।
    • मौनी रॉय को फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के लिए IIFA अवार्ड दिया गया।

     1- Monalisa Biography In Hindi: जाने मोनालिसा का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, टीवी सीरियल्स, परिवार तथा नेट वर्थ के बारे में।

    2-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    3-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    4-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post