मदर्स डे क्यों मनाया जाता है : पूरे विश्व में मदर्स डे (Mother’s Day) इसीलिए मनाया जाता है ताकि माँ के प्रति प्रेम, आदर, सम्मान एवं माँ के निस्वार्थ प्रेम और अटूट समर्पण के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया जा सके। इस दिन लोग अपनी माँ को गिफ्ट एवं शुभकामनाएँ देते हैं। यह त्योहार इतना प्रचलित हो चुका हैं कि विश्व के 51 से अधिक देशों में यह मनाया जा रहा है। साल 2024 में मदर्स डे 12 मई को मनाया जाएगा।
मदर्स डे (Mother’s Day) की तिथि-
वर्ष 2024 में मदर्स डे (Mother’s Day) 2024 की तिथि 12 मई 2024 को है। इस वर्ष जर्मनी, भारत, न्यूजीलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रिया, अमेरिका, एवं कई देशों में इस पर्व को 12 मई 2024 को मनाया जा रहा है। तो कुछ देशों जैसे आयरलैंड , मिडिल ईस्ट देशों में मदर्स डे (Mother’s Day) मार्च को मनाया जा रहा है। आमतौर पर इसे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, जिसकी कोई निश्चित तिथि नहीं होती है।
मदर्स डे (Mother’s Day) 2024 की तिथि | 12 मई 2024 |
मदर्स डे (Mother’s Day) 2025 की तिथि | 11 मई 2024 |
मदर्स डे (Mother’s Day) 2026 की तिथि | 10 मई 2024 |
मदर्स डे (Mother’s Day) 2027 की तिथि | 09 मई 2024 |
मदर्स डे (Mother’s Day) पर निबंध
त्योहार का नाम | मदर्स डे (Mother’s Day) |
तिथि | Second sunday in May in every Year |
मदर्स डे (Mother’s Day की जननी | अमेरिका की ऐना एम जारविस |
ऐना का जन्म | अमेरिका के वेस्ट वर्जिनिया |
ऐना एम जारविस की मां का नाम | अन्ना एम जारविस को समर्पित दिवस |
देश – | अमेरिका सहित कई देशों चीन, नेपाल, थाईलैंड, वियतनाम, ग्रीस, जापान, मैक्सिको, अफ्रीका में । |
पूरे अमेरिका में मदर्स डे को मनाने की शुरुआत | राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन द्वारा 9 मई 1914 |
सबसे पहला मदर्स-डे | 8 मई 1914 को अमेरिका में मनाया गया |
उद्देश्य | माँ के सम्मान एवं योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए |
जानें मदर्स डे क्यों मनाया जाता है? (Know how Mother’s Day started)
मातृ दिवस का इतिहास समृद्ध है। इसे सबसे पहले प्राचीन काल में मनाया जाता था, जिसमें मातृ आकृतियों और मातृ देवी का सम्मान करने वाले त्यौहार मनाए जाते थे। हालाँकि, आज हम जिस आधुनिक मातृ दिवस को मनाते हैं, उसकी जड़ें 20वीं सदी की शुरुआत में हुआ था।
मदर्स डे (Mother’s Day) की शुरूआत अमेरिका में हुआ था एवं इसे शुरुआत करने का श्रेय अमेरिका की ऐना एम जारविस को जाता है। ऐना की माँ, अन्ना एक शिक्षक थी। ऐना को अपनी मां से बहुत ज्यादा लगाव था । उसकी माँ का सपना था कि विश्व में माँ के प्रेम एवं त्याग को समर्पित कोई यादगार दिन होना चाहिए। ऐना को अपनी मां का विचार बहुत ही पसंद आया। वह अपना सारा जीवन माँ की सेवा करना चाहती थी।
1905 में एना की माँ के देहांत के पश्चात एना ने मदर्स डे की शुरुआत करनी चाही एवं वह मदर्स डे को नेशनल हॉलिडे घोषित करना चाहती थी। ऐना चाहती थी कि सभी लोग अपनी माँ का सम्मान एवं सराहना करें। वह चाहती थी कि साल का यह दिन ‘Second sunday in May’ होना चाहिए।
एना ने अपना सारा जीवन अपनी मदर के नाम करने का संकल्प लिया और अपनी मां को सम्मान देने के उद्देश्य से मदर्स डे की शुरूआत की. इसके लिए एना ने इस तरह की तारीख चुनी कि वह उनकी मां की पुण्यतिथि 9 मई के आस-पास ही पड़े. यूरोप में इस दिन को मदरिंग संडे कहा जाता है, तो वहीं ईसाई समुदाय से जुड़े बहुत लोग इस दिन को वर्जिन मेरी के नाम से भी पुकारते हैं.
उसके प्रयास से सबसे पहला मदर्स-डे 8 मई 1914 को अमेरिका में मनाया गया। पूरे अमेरिका में मदर्स डे को मनाने की शुरुआत 9 मई 1914 को हुई जब अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई महीने के दूसरे संडे को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया. तब से अमेरिका, यूरोप और भारत सहित कई देशों में मदर्स डे धूमधाम के साथ मनाया जाने लगा।
Mother’s Day quotes – मदर्स डे के संबंध में कोट्स :
- ‘ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता, इसलिए उसने पृथ्वी पर मां को भेजा।’ बाइबिल
- “मैं जो कुछ भी हूं या बनने की उम्मीद करता हूं, उसका पूरा श्रेय मैं अपनी मां को देना चाहता हूँ।” – अब्राहम लिंकन
- “माँ का प्यार मई के गुलाबों से भी ज्यादा खूबसूरत होता है।” – हेनरी वार्ड बीचर
- “माँ जैसा कोई मित्र नहीं होता।” – आयरिश कहावत
- “मातृत्व: सारा प्यार वहीं से शुरू और खत्म होता है।” – रॉबर्ट ब्राउनिंग
- “माँएँ अपने बच्चों का हाथ थोड़े समय के लिए थामती हैं, लेकिन उनका दिल हमेशा के लिए।” – चीनी कहावत
- “एक माँ की बाहें कोमलता और मिठास से बनी होती हैं। कोई और आपको कभी भी उसकी तरह नहीं थाम सकता।” – प्रिंसेस डायना
- “मेरी माँ की सबसे बड़ी प्रतिभा यह थी कि उनके पास जो कुछ भी था, उसी में काम चला लेती थीं।” – रीटा रुडनर
- “अगर मदर नेचर का कोई पद होता, तो वह माँ होता।” – रॉबर्ट ऑर्बेन
- “मातृत्व दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है। इसे अनुवाद की आवश्यकता नहीं है, सभी दिल इसे समझते हैं।” – गेल बकले
- “हर माँ अपने घर में रानी की तरह होती है।” – वियतनामी कहावत
- “माँ गोंद की तरह होती हैं। जब आप उन्हें देख नहीं पाते, तब भी वे परिवार को एक साथ रखती हैं।” – सुसान गेल
- “मातृत्व सबसे बड़ी चीज़ है और सबसे कठिन चीज़ है।” – रिकी लेक
- “एक माँ का प्यार शांति है। इसे हासिल करने की ज़रूरत नहीं है, इसके लायक होने की ज़रूरत नहीं है।” – एरिच फ्रॉम
- “माँ बनना उन शक्तियों की खोज करना है जिनके बारे में आपको पता नहीं था और उन डरों से निपटना है जिनके बारे में आपको कभी पता नहीं था।” – लिंडा वूटन
मदर्स डे का महत्व (Importance of Mother’s Day)
- मानव जीवन में मां के महत्व को कोई भी नकार नहीं सकता। दिन भर की भागदौड़ में हमारी माँ छूट जाती है, इसीलिए मदर्स डे की महत्ता को लोग अच्छी तरीके से समझने लगे हैं। मां को उनकी अहमियत एवं त्याग को अहसास करवाने के लिए यह दिन विशेष महत्व रखता है।
- माँ के अटूट समर्पण, निस्वार्थ प्रेम का इस दुनिया में कोई मोल नहीं है। वे हमारे परिवार को सम्भालती है, पारिवारिक रिश्तों को एकजुट करती है। सीधी सी बात है कि बिना परिवार के कोई भी जीवित नहीं रह सकता है।
- मदर्स डे हमें इस बात की भी याद दिलाता है कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, के बारे में जागरूकता फैलाएँ ताकि उनके स्वास्थ्य एवं जीवन को कोई नुक़सान न हो ।
- इस दिन न सिर्फ़ माँ, बल्कि एक महिला के सभी रूप में बेटियाँ, चाची, मौसी, भतीजी, को सम्मान देने का समय है।
- मदर्स डे का महत्व और बढ़ जाता है, जब हम देखते हैं कि बच्चों के जीवन पर माँ का सबसे ज़्यादा प्रभाव पड़ता है। आखिरकार मां ही वो इंसान है, जो जन्म देने से लेकर हर सुख-दुख में अपने बच्चे के साथ हमेशा खड़ी रहती है. इसी वजह से मां की अहमियत को शब्दों में बयां कर पाना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है.
- बच्चों के प्रति माँ का प्रेम अमूल्य है। बच्चे की भलाई और खुशी के लिए माँ अपने आप को समर्पित कर देती है। माँ से ही हमारे पारिवारिक रिश्ते एवं संबंध को नई दिशा मिलती है।
Mother’s Day wishes
- आपका दिन उतना ही खास हो जितना आप हैं। मदर्स डे पर आपको मेरा बहुत सारा प्यार।
- आपका दिन उतना ही खूबसूरत हो जितना आप हैं, माँ। मदर्स डे की शुभकामनाएँ!
- यह एक ऐसा दिन है जो पूरी तरह से आपके बारे में है, माँ। आप जो कुछ भी मेरे लिया किया उसके लिए धन्यवाद। हैप्पी मदर्स डे!
- आपका दिन हमारे लिए उतना ही शानदार हो जितना आप हैं।, आप एक सुपरहीरो हैं। हैप्पी मदर्स डे!
- आप हमारे जीवन में एक आशीर्वाद हैं, सबसे अच्छी माँ होने के लिए धन्यवाद। हैप्पी मदर्स डे!
- आपने हमारे लिए जो भी त्याग किए हैं, उसके लिए शुक्रिया। आप दुनिया की सबसे अच्छी माँ हैं। हैप्पी मदर्स डे!
- आपने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए आपका धन्यवाद। आप मेरी प्रेरणा हैं। हैप्पी मदर्स डे!
- आप मेरी मार्गदर्शक हो, आपने हमारे लिए जो भी त्याग किए हैं उसके लिए धन्यवाद। । मातृ दिवस की शुभकामनाएँ!
- आप हमारे जीवन की रोशनी हैं। हैप्पी मदर्स डे!
मदर्स डे कैसे मनाया जाता है?
मदर्स डे माँ के निस्वार्थ प्रेम और अटूट समर्पण का प्रतीक है एवं दुनिया भर के लोग इसे विभिन्न तरीकों से मनाते हैं, माँ के प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करने का तरीक़ा अलग-अलग होता है पर हम चाहे कोई भी भाषा बोलते हों, किसी भी धर्म को मानते हों, भावना तो सभी की एक ही है और वो है प्रेम। इस दिन मां को ग्रीटिंग्स, कोट्स मेसेज करना या बोलकर सुनाना, गिफ़्ट या माँ की पसंद की कोई चीज़ देकर मदर्स डे विश किया जाता है। कई लोग अपनी माँ को बाहर घुमाने के लिए भी ले जाते हैं।
FAQ :
Q- मई के दूसरे रविवार को ही मदर्स डे क्यों मनाया जाता है?
A- वर्ष के मई माह के दूसरे रविवार को, मदर्स डे की शुरुआत करनेवाली अमेरिका की ऐना एम जारविस की माँ की पुण्यतिथि है, इसीलिए माताओं को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाते हैं।
Q- अंतर्राष्ट्रीय मदर्स डे किस दिन है?
A- इस वर्ष 2024 में, अंतर्राष्ट्रीय मदर्स डे 12 मई, रविवार को मनाया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय मदर्स डे की कोई निश्चित तिथि नहीं होती है।
इसे भी पढ़ें :
1-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।