महेश बाबू का जीवन परिचय: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध तथा लोकप्रिय अभिनेता घट्टामनेनी महेश बाबू एक अच्छे इंसान तथा परोपकारी व्यक्ति हैं। महेश बाबू अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाए तथा टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में वर्सेटाइल अभिनेता के रूप में महेश बाबू की पहचान एक सुपर स्टार के रूप में है।
महेश बाबू को अब तक नौ नंदी पुरस्कार, 5 फिल्म फेयर साउथ पुरस्कार सहित कई अन्य प्रसिद्ध पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका हैं। महेश बाबू एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक डायरेक्टर भी है तथा इनका खुद का अपना फिल्म प्रोडक्सन हाउस है और इस प्रोडक्शन हाउस का नाम G Mahesh Babu Entertainment है। महेश बाबू एक अच्छे इंसान तथा परोपकारी व्यक्ति है और ये सादा जीवन एवं उच्च विचार में विश्वास रखते हैं।
महेश बाबू का जीवन परिचय: (Mahesh Babu)
महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को तमिलनाडु मे हुआ तथा महेश बाबू के पिता का नाम कृष्णा घट्टामनेनी है जो तेलुगू सिनेमा के बेहतरीन एक्टर थे तथा इनके पिता 300 से भी अधिक फिल्मों मे काम कर चुके। महेश बाबू की माँ का नाम इंदिरा देवी है तथा महेश बाबू अपने माता-पिता के चौथे संतान है। महेश बाबू बचपन में अपनी नानी के यहाँ रहा करते थे तथा इनकी नानी का नाम दुर्गा अम्मा है और इनकी नानी महेश बाबू से काफी प्यार करती थी।
महेश बाबू का संक्षिप्त जीवन परिचय टेबल में दर्शाया गया है :
नाम | महेश बाबू |
पूरा नाम | घट्टामनेनी महेश बाबू |
जन्म | 9 अगस्त 1975 |
जन्म स्थान | तमिलनाडु, चेत्रई |
शिक्षा | लोयोला कॉलेज से कॉमर्स मे स्नातक की डिग्री हासिल |
नागरीकता | भारतीय |
गृह नगर | हैदराबाद |
व्यवसाय | एक्टर, प्रोड्यूसर |
राशि | लियो |
फिल्म डेब्यु | राजा कुमारुडु(1999) तेलुगु फ़िल्म |
hobbies | किताबे पढ़ना, वीडियो गेम खेलना |
नेट वर्थ | अनुमानित 240 करोड़ रूपय |
महेश बाबू कितने पढ़े-लिखे है? (Mahesh Babu Education)
महेश बाबू अपनी स्कूली शिक्षा बैंगलुरु के एंगलो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की तथा आगे की पढ़ाई के लिये महेश बाबू लोयोला कॉलेज से कॉमर्स में स्नातक की डिग्री हासिल किए, अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद महेश बाबू एल. सत्यानंद इंस्टिट्यूट से अभिनय सीखे।
महेश बाबू का उम्र कितना है? (Mahesh Babu Ka age)
2024 मे महेश बाबू का वर्तमान उम्र 49 वर्ष है तथा इनके फिटनेस को देख कर इनके उम्र का पता लगाना काफी मुश्किल है।
महेश बाबू की फिटनेस तथा डाइट: (Mahesh Babu Ka Fitness)
महेश बाबू अपने फिटनेस को मेंटेन रखने के लिये काफी मेहनत करते है तथा ये रोजाना एक्सरसाइज और वर्कआउट करते है। क्रिस गेथिन ट्रेनर महेश बाबू को वर्कआउट कराने में मदद करते है तथा क्रिस गेथिन एक सेलेब्रिटी ट्रेनर है और इन्होंने महेश बाबू के अलावा कई अभिनेताओं को भी ट्रेन किए है, इस तरह महेश बाबू अपने वर्कआउट के साथ-साथ डाइट का भी बखूबी ध्यान रखते है।
महेश बाबू को घर का बना खाना काफी पसंद है तथा ये जंक फूड से हमेशा दूर रहते है। महेश बाबू नाश्ते मे अंडे, नट्स, जूस तथा ओट्स खाते है तथा लंच भी इनका काफी हेल्दी होता है। वहीं दोपहर के खाने मे ब्राउन राइस, दाल, चिकन तथा हरी सब्जी खाना पसंद करते है तथा इनका डिनर आठ बजे से पहले और काफी लाइट होता है। महेश बाबू अपने डाइट के साथ-साथ 7-8 घंटे का नींद पूरा करते है, जिससे इनका शरीर स्वस्थ बना रहे।
महेश बाबू का जन्म दिन कब है? (Mahesh Babu Birthday):
‘प्रिंस ऑफ टॉलीवुड’ कहे जाने वाले महेश बाबू का जन्म 9 अगस्त 1975 को हुआ तथा हर साल महेश बाबू अपना जन्म दिन अपने परिवार के साथ बड़े ही सिंपल तरीके से मनाते है।
महेश बाबू का हाइट कितना है: (Mahesh Babu Ka Height)
महेश बाबू हाइट मे काफी लंबे है तथा इनकी हाइट 6’2″ यानि 188 सेंटीमीटर है।
महेश बाबू का लुक्स: (Mahesh Babu Ka Looks)
रंग | गोरा |
आंखो का रंग | भूरा |
बालो का रंग | काला |
हाइट | 6’2″ |
वजन | 70 किलो |
शारीरिक संरचना | चेस्ट- 40 कमर- 34 बाइसेप्स- 14 |
महेश बाबू का फैमली: (Mahesh Babu Family)
महेश बाबू के पिता का नाम कृष्णा घट्टामनेनी है जो तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार थे तथा इनकी माँ का नाम इंदिरा देवी है। महेश बाबू कुल पाँच भाई बहन है जिसमें से महेश बाबू चौथे नंबर पर है तथा इनका पूरा परिवार फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है।
पिता | कृष्णा घट्टामनेनी |
माता | इंदिरा देवी |
बड़ा भाई | रमेश बाबू |
बड़ी बहन | प्द्मावती |
मांझिल बहन | मंजुला |
स्वंय | महेश बाबू |
छोटी बहन | प्रियदर्शनी |
पत्नी | नम्रता शिरोडकर |
बच्चे | बेटा- गौतम घट्टामनेनी बेटी- सितारा घट्टामनेनी |
महेश बाबू कितने भाई-बहन है? (Mahesh Babu Siblings)
महेश बाबू अपने माता-पिता के चौथे संतान है तथा इनके बड़े भाई रमेश बाबू जो एक फिल्म निर्माता है तथा इनकी बड़ी बहन पद्मावती का विवाह एक उधोगपति के साथ हुआ तथा इनकी दूसरी बड़ी बहन मंजुला भी एक फिल्म निर्माता और अभिनेत्री है। महेश बाबू की छोटी बहन प्रियदर्शिनी काफी पढ़ी लिखी तथा शिक्षित है और बाद मे प्रियदर्शिनी भी तेलुगू सिनेमा मे अपनी करियर बनाने के लिये एक अभिनेत्री के तौर पर काम की शुरुआत की।
महेश बाबू की पत्नी कौन है? (Mahesh Babu Ki Wife)
महेश बाबू की पत्नी का नाम नम्रता शिरोडकर है तथा महेश बाबू अपनी पत्नी नम्रता से उम्र मे चार साल छोटे है, 10 फरवरी 2005 को महेश बाबू ने नम्रता से शादी की। नम्रता और महेश बाबू की मुलाक़ात फिल्म ‘वामसी’ से हुई तथा इस फिल्म के दौरान इन दोनो के बीच दोस्ती हुई और यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और अब इनके दो बच्चे है एक बेटा और एक बेटी।
नम्रता हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री है तथा साल 1993 में नम्रता फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीती थी। नम्रता हिन्दी फिल्म कच्चे धागे, पुकार, हीरो हिन्दुस्तान, दिल विल प्यार वियार, तेरा मेरा साथ रहे और हेलो इंडिया जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है। वर्तमान में नम्रता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 5 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर्स है और नम्रता अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी फैमली फोटो शेयर करती रहती है।
महेश बाबू का बेटा: (Mahesh Babu Kids)
महेश बाबू के बेटे का जन्म 31 अगस्त 2006 को हुआ तथा इनके बेटे का नाम गौतम घट्टामनेनी है और गौतम अभी हैदराबाद के एक स्कूल में पढ़ाई कर रहा है तथा गौतम तेलुगु फ़िल्म ‘नेनोक्कादीन’ में बाल कलाकार के रूप में नजर आ चुके है तथा यह फिल्म महेश बाबू ने ही डायरेक्ट किए थे। इसके अलावा गौतम घट्टामनेनी को स्विमिंग करना काफी पसंद है।
महेश बाबू की बेटी:
महेश बाबू की बेटी का नाम सितारा है तथा सितारा का जन्म 12 जुलाई 2012 को हुआ। सितारा काफी टैलेंटेड तथा खूबसूरत है तथा सितारा अपने पापा की तरह फिल्मों मे काम करना चाहती है. मात्र 9 साल के उम्र में सितारा पेनी सोंग में नजर आ चुकी है तथा सितारा इस उम्र में ही एक स्टार बन गई तथा अभि हाल ही में सितारा ज्वेलरी ब्रांड की ऐड करती हुई दिखाई दी जिसमें सितारा जवेलरी ब्रांड के लिए न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर बिलबोर्ड पर डेब्यु करती हुई नज़र आई।
महेश बाबू का फिल्म डेब्यु: पहली फिल्म
महेश बाबू बचपन से ही बाल कलाकार के रूप मे फिल्म इंडस्ट्री मे दिखाई दिये तथा मात्र 4 साल के उम्र मे ही महेश बाबू फिल्म ‘नीडा’ मे नजर आयें और करीब 8 फिल्मों मे महेश बाबू बाल कलाकार के रूप मे दिखाई दिये। महेश बाबू की पहली फिल्म राजाकुमरूडु है जो साल 1999 में रिलीज हुई तथा इस फिल्म में महेश बाबू एक अभिनेता के रूप में नजर आयें और इनके साथ प्रीति जिंटा भी अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आई तथा ‘राजाकुमरूडु’ फिल्म के लिए महेश बाबू को नंदी पुरस्कार मिला था।
महेश बाबू का फिल्मी करियर:
- साल 2003 मे महेश बाबू की ओक्काडू फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई तथा इस फिल्म में महेश बाबू कबड्डी खिलाड़ी की भूमिका निभाते हुए नजर आयें तथा महेश बाबू की यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। साल 2003 में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री मे महेश बाबू की यह फिल्म सबसे हिट फिल्मों में से एक थी।
- उसके बाद साल 2004 मे अमीषा पटेल के साथ महेश बाबू की ‘नत्री’ फिल्म आई तथा यह फिल्म असफल रही तथा इसी साल महेश बाबू की फिल्म ‘अर्जुन’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई तथा यह फिल्म काफी हिट हुई और इस फिल्म के लिये महेश बाबू को ‘द लिटिल प्रिंस’ का खिताब मिला इसके बाद इनकी अगली फिल्म ‘मुरारी’ रिलीज हुई।
- साल 2005 मे महेश बाबू की फिल्म ‘अथाडु’ आई तथा इस फिल्म में महेश बाबू के साथ तृषा कृष्णन नज़र आई तथा यह फिल्म भी काफी हिट हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के साथ पहले हफ्ते में ही 22 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद इनकी अगली फिल्म ‘पोकिरी’ आई तथा इस फिल्म के द्वारा महेश बाबू को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली, जिससे महेश बाबू की एक्टिंग के दीवाने सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया मे लोग इनके चहिते हो गये।
- इसके बाद महेश बाबू की फिल्म अमृता राव के साथ ‘अथिधी’ आई तथा इस फिल्म का डायरेक्शन महेश बाबू के भाई रमेश ने किया था। साल 2011 मे महेश बाबू की फिल्म ‘डुकुडु’ आई तथा यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन किया तथा ‘डुकुडु’ फिल्म की कमाई 100 करोड़ रूपय के आकड़ों को पार कर चुका था,
- साल 2012 मे काजल अग्रवाल के साथ महेश बाबू की ‘बिजनेसमैन’ फिल्म रिलीज हुई, इसके बाद महेश बाबू कई फिल्मों मे अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाते रहे तथा साल 2015 में महेश बाबू की श्रुति हसन के साथ ‘श्रीमथुडु’ फिल्म आई तथा यह फिल्म एक्शन और ड्रामा से भरपूर है और लोगों को यह फिल्म काफी पसंद आई।
महेश बाबू की फ़िल्में (Mahesh Babu Movies):
रिलीज डेट | फिल्म का नाम | स्टार कास्ट |
1999 | Raja Kumarudu | Preity Zinta, Prakash Raj |
2000 | Yuvaraju | Simran, Rama Prabha |
2002 | Takkari Donga | Lisa Ray, Bipasha Basu |
2003 | Nijam | Raasi, Rakshita Gopichand |
2004 | Naani | Amisha Patel, Sunil, Nassar |
2004 | Arjun | Keerthi reddy, Shriya Saran |
2007 | Athidhi | Amrita Rao, Prakash Raj |
2010 | Khaleja | Anushka Shetty, Prakash Raj |
2011 | Dookudu | Samantha Ruth Prabhu, Prakash Raj |
2012 | Business Man | Kajal Agarwal, Prakash Raj |
2013 | Nenjamellam Pala Vannam | Samantha Ruth Prabhu |
2014 | Aagadu | Sonu Sood, Tamannah Bhatia |
2015 | Srimanthudu | Shuruti Hasan, Jagapathi Babu |
2017 | Spyder | Rakul Preet Singh, RJ Balaji |
2018 | Bharath Ane Nenu | Kiara Advani, Prakash Raj |
2019 | Maharshi | Pooja Hegde, Jagapathi Babu |
2020 | Sarileru Neekevvaru | Rashmika Mandana, Hari Teja |
2022 | Sarkaru Vaari Paata | Keerthy Suresh, Vennela Kishore |
2024 | Guntur Kaaram | Meenakshi Chaudhary, Jagapathi Babu |
महेश बाबू के बारे मे जानने वाली महत्वपूर्ण बातें:
- महेश बाबू एक एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान तथा परोपकारी व्यक्ति है तथा ये अपने कमाई का अधिक अमाउंट चैरिटी को दान देते है। महेश बाबू दो गाँव को गोद लिये हुए है, जिनमें से पहला आंध्रप्रदेश का बुरिपालेम गाँव तथा दूसरा तेलंगाना का सिद्धपुरम गाँव है तथा इस गाँव मे महेश बाबू ने बच्चों को डिजिटल माध्यम से जुड़ने के लिए कंप्यूटर भी लगवाएँ है।
- महेश बाबू अपने ही नाम से एक संस्था चलाते है तथा इस संस्था का नाम ‘महेश बाबू फाउंडेशन’ और इस फाउंडेशन के जरिये जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है तथा इसके अलावा महेश बाबू कई बच्चों को डॉक्टरी सुविधा भी प्राप्त करवाते है।
- महेश बाबू की ‘ओक्काडू’ फिल्म तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री मे सबसे हिट मानी जाती है तथा इस दौरान साल 2019 मे सिंगापुर के मैडम तुषाद म्यूजियम मे महेश बाबू का मोम से बना स्टेयचु बनाया गया है।
- महेश बाबू को अपने फिल्म मे शर्ट उतार कर सीन करना पसंद नहीं है, इसलिए ये हमेशा कपड़े के साथ ही फिल्मों मे काम करते है।
- महेश बाबू का सबसे बड़ा टैलेंट यह है कि वह एक अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ बेहतरीन सिंगर भी है तथा इन्होंने अपने ही फिल्म ‘बिजनेसमैन’ में टाइटल सॉन्ग गाया है। महेश बाबू की कई फिल्में हिन्दी मे डब की गई है तथा हिन्दी भाषा मे भी इनकी फिल्मों कि टीआरपी काफी बेहतर है जिसके कारण महेश बाबू सिर्फ टॉलीवुड की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के भी सुपर स्टार बन गये।
- फिल्मों मे काम करने के अलावा महेश बाबू कई विज्ञापनों मे भी नजर आ चुके है।
महेश बाबू की अपकमिंग मूवी (Mahesh Babu Ki Upcoming Movies):
रिलीज डेट | फिल्म का नाम | निर्देशक |
21 December 2024 | Jana Gana Mana | Puri Jagannadh |
14 April 2025 | SSMB 29 | S.S Rajamouli |
महेश बाबू का घर: (Mahesh Babu Ka Ghar)
महेश बाबू का घर हैदराबाद के जुबली हिल्स मे स्थित है, तथा इस इलाके मे कई टॉलीवुड स्टार का घर है। महेश बाबू अपने घर मे पत्नी और बच्चे के साथ रहते है तथा महेश बाबू का यह घर काफी शानदार और सारी सुख सुविधायों से मौजूद है।
महेश बाबू के घर मे एक लाइबेरी है जिसमें महेश बाबू अपना खाली समय बिताना पसंद करते है, इसके अलावा इनके घर मे इंडोर स्विमिंग पुल है और इस पुल मे महेश बाबू अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए नजर आते है। महेश बाबू के घर के बाहर एक बड़ा गार्डेन है तथा इस गार्डेन में कई सारे पेड़-पौधे और फूल लगे हुए है तथा महेश बाबू को नेचुरल वातावरण से काफी लगाव है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू के इस घर की कीमत लगभग 28 करोड़ रूपय है।
महेश बाबू का इंस्टाग्राम : (Mahesh Babu Ka Instagram)
महेश बाबू फिल्मों मे एक्टिंग करने के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है तथा महेश बाबू अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी फैमली के साथ फोटो और वीडियोज़ शेयर करते रहते है तथा इनके एक पोस्ट पर कई सारे लाइक्स और व्युज होते है। इसके अलावा महेश बाबू का इंस्टाग्राम पेज पर 14 मिलियन से ज्यादा फॉलोवरस है।
महेश बाबू का नेट वर्थ एवं कुल सम्पत्ति: (Mahesh Babu Net Worth)
महेश बाबू एक एक्टर होने के साथ-साथ एक प्रोड्यूसर भी है तथा इन्होंने कई विज्ञापनों मे भी काम किए है और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में महेश बाबू की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महेश बाबू का नेट वर्थ 240 करोड़ रूपय है।
महेश बाबू का कार कलेक्शन:
महेश बाबू के पास काफी शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है जिनमें से रेंज रोवर वोग, BMW 730, ऑडी जैसी गाड़ियाँ शामिल है, इसके अलावा महेश बाबू का पर्सनल वैनिटी वैन है तथा इस वैन की कीमत 6 करोड़ रूपय है।
पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ :
महेश बाबू लगभग 25 सालो से अपने अभिनय के द्वारा लोगों को मनोरंजन करते आ रहे है तथा अपने इस क्वालिटी के लिए महेश बाबू अपने जीवन मे कई अचिवमेंट हासिल किए है। आज की तारीख मे महेश बाबू ने सात नंदी पुरस्कार, पाँच फिल्म फेयर पुरस्कार, तीन दक्षिण भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, तीन सिनेमा पुरस्कार तथा एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम किए।
साल | अवार्ड का नाम | कैटेगरी |
1999 | नंदी पुरस्कार | सर्वश्रेष्ठ पुरुष कलाकार |
2003 | नंदी विशेष जूरी पुरस्कार | सर्वश्रेष्ठ अभिनेता(ओक्काडु) |
2003 | फिल्म फेयर अवार्ड | सर्वश्रेष्ट अभिनेता |
2006 | फिल्म फेयर अवार्ड | पोकिरी |
2011 | फिल्म फेयर अवार्ड | सर्वश्रेष्ठ अभिनेता(डुकुडु) |
2015 | SIIMA | सर्वश्रेष्ठ अभिनेता |
इसे भी जानें :
(1) सूपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्में, जीवन परिचय, परिवार, पुरस्कार, 5 रोचक बातें एवं नेटवर्थ।