Latest Posts

Mahavatar Narsimha Now On OTT: भक्ति और शक्ति का संगम ‘महावतार नरसिम्हा’ अब ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर

Mahavatar Narsimha Now On OTT: अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। पौराणिक कथाओं पर आधारित फिल्म महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई तथा इस दौरान महावतार नरसिम्हा ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़ तोड़ कमाई की।

विजुअल्स स्टोरी पर आधारित यह फिल्म सिनेमा घरों में सुपर डुपर हिट साबित हुई और साथ ही साथ दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रही। महावतार नरसिम्हा पौराणिक कथा भगवान विष्णु और प्रह्लाद से समबंधित कहानी है तथा इस कहानी को हम अपने दादी-नानी से अक्सर सुना करते है, लेकिन होम्बले फिल्मस ने इस बार कुछ नया करने को सोचा और महावतार नरसिम्हा जैसी रोमांचक कहानी को बड़े पर्दे पर एनिमेशन के जरिए निर्माण कर ऑडियंस के सामने प्रस्तुत किया, जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

Mahavatar Narsimha Now On OTT

दर्शकों को यह फिल्म इतना भाया कि जगह-जगह पर महावतार नरसिम्हा के जयकारे गूंजने लगे और अब फैंस काफी लंबे समय से इस फिल्म का ओटीटी रिलीज का इंतेजार कर रहे थे, लेकिन अब यह इंतेजार खत्म हुआ। तो आइये जानते है कब और कहाँ देख सकते है महावतार नरसिम्हा जैसी सुपरहिट फिल्म।

ओटीटी पर दस्तक देगी महावतार नरसिम्हा:(Mahavatar Narsimha Now On OTT)

काफी लंबे समय के बाद महावतार नरसिम्हा ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है तथा यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है। 19 सितंबर 2025 यानि शुक्रवार से इस फिल्म को आप घर बैठे एंजॉय कर सकते है। इस तरह आने वाले वीकेंड पर इस फिल्म की धूम ओटीटी पर ओर भी ज्यादा देखने को मिलेगी।

महावतार नरसिम्हा की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन:

महावतार नरसिम्हा की शानदार एनिमेशन, दमदार विजुअल्स स्टोरी और बेहतरीन बैकग्राउंड म्यूजिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत ही कम बजट पर बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा ने पूरे वर्ल्ड वाइड में 324.5 करोड़ रुपय की शानदार कमाई की है। वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ रुपय तक रहा। इस तरह होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी यह एनिमेटेड फिल्म सिनेमा घरों में ब्लॉक बास्टर साबित हुई है।

महावतार नरसिम्हा फिल्म के बारे में:

पौराणिक कथा से जुड़ी होने के बावजूद दर्शकों का इस फिल्म के प्रति झुकाव काफी ज़्यादा देखने को मिला। महावतार नरसिम्हा एक फिल्म नहीं बल्कि भगवान विष्णु से जुड़ी एक गाथा है, जो दर्शकों को भगवान विष्णु की शक्ति और उनकी उपस्थिति की एहसास दिलाती है तथा यह फिल्म भगवान विष्णु के उग्र अवतार नरसिंह पर आधारित है और साथ ही साथ इस फिल्म में हिरण्यकश्यप नामक राजा की कहानी को दिखाया जाता है, जो राजा होने के बावजूद राक्षस प्रजाति के होते है और खुद हिरण्यकश्यप अपने ही पुत्र प्रह्लाद को भी जान से मारने की योजना बनाते है।

Mahavatar Narsimha Now On OTT

राजा हिरण्यकश्यप जो खुद को ईश्वर मानता है तथा अपनी प्रजा और अपने पुत्र प्रह्लाद को अपनी पूजा करने को कहता है। हिरण्यकश्यप का पुत्र होने के बावजूद भी प्रह्लाद, भगवान विष्णु का परम भक्त निकला। इस तरह भगवान विष्णु, प्रह्लाद को बचाने के लिए तथा हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए नरसिंह का अवतार अपनाते है।

आने वाले समय में ऐसे ही रिलीज होगी एनिमेटेड फिल्म:

आने वाला समय में ऐसे ही एनिमेटेड फिल्म का निर्माण किया जाएगा, जिसका एलान डायरेक्टर ने अभी ही कर दिया है। इस तरह आने वाले समय में रिलीज होने वाली सभी फ़िल्मों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है। जिसकी शुरुआत इसी साल से हो चुकी है।

इस फ़्रेंचाइजी की अगली फिल्म महावतार परशुराम(2027), महावतार रघुनंदन(2029), महावतार धावकादेश(2031), महावतार गोकुलानंद(2033), महावतार क्लिक भाग 1(2035) और महावतार कल्कि भाग 2(2037) में सिनेमा घरों में दस्तक देगी।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

शारदीय नवरात्रि की सप्तमी, अष्टमी व नवमी तिथि कब है? नोट करे सही डेट

Mirai Movie Review In Hindi: एक बार फिर तेज सज्जा ने बिखेरा अपना जलवा, जाने मिराय फिल्म की रिव्यू, कहानी एवं कलाकारों की शानदार…

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss