Latest Posts

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 4: चौथे दिन भी चला महावतार नरसिंह का जादू, बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 4: 25 जुलाई को रिलीज हुई एनिमेशन फिल्म महावतार नरसिम्हा बॉक्स ऑफ़िस पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के बाद इस फिल्म का कलेक्शन ओर भी शानदार होता हुआ नज़र आ रहा है। सोमवार यानी वर्किंग डे होने के बावजूद भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता दिखाई दे रहा है।

महावतार नरसिम्हा हमारी पौराणिक कथा भगवान विष्णु और प्रह्लाद से समबंधित कहानी है तथा इस कहानी को हम अपने दादी-नानी से कई बार सुन चुके है, लेकिन होम्बले फिल्मस ने इस बार कुछ नया करने को सोचा और महावतार नरसिम्हा जैसी रोमांचक कहानी को बड़े पर्दे पर एनिमेशन के जरिए निर्माण कर ऑडियंस के सामने प्रस्तुत किया है। जो दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।

महावतार नरसिम्हा ने चौथे दिन की तगड़ी कमाई:(Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 4)

सैकनिलक रिपोर्ट के अनुसार महावतार नरसिम्हा ने पहले दिन यानि शुक्रवार को 1.35 करोड़ रुपय, शनिवार को 3.25 करोड़ रुपय तथा रविवार को 6.50 करोड़ रुपय का शानदार कलेक्शन किया है। वहीं सोमवार को भी इस फिल्म ने 3.60 करोड़ रुपय का कलेक्शन किया है। इस तरह महावतार नरसिम्हा मात्र चार दिन में ही 15 करोड़ रुपय का बिजनेस कर चुकी है। कम बजट में बनी यह एनिमेटेड फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचा रही है।

महावतार नरसिम्हा का प्रोडक्शन कैसा है?

होम्बले फिल्मस तथा क्लीम प्रोडक्शन के तहत निर्माण किया गया महावतार नरसिम्हा की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। जो भगवान विष्णु के चौथे अवतार में से एक है। महावतार नरसिम्हा को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ तथा हिंदी भाषा में रिलीज किया गया है। इस तरह ऑडियंस द्वारा फिल्म को काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है।

Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 4

आश्विन कुमार द्वारा निर्देशित महावतार नरसिम्हा की कहानी पौराणिक कथाओं से जुड़ी हुई है। राजा हिरण्यकश्यप जो खुद को ईश्वर मानता है तथा अपनी प्रजा और अपने पुत्र प्रह्लाद को अपनी पूजा करने को कहता है। हिरण्यकश्यप का पुत्र होने के बावजूद भी प्रह्लाद, भगवान विष्णु का परम भक्त निकला। इस तरह भगवान विष्णु, प्रह्लाद को बचाने के लिए तथा हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए नरसिंह का अवतार अपनाते है।

आने वाले समय में ऐसे ही रिलीज होगी एनिमेटेड फिल्म:

आने वाला समय में ऐसे ही एनिमेटेड फिल्म का निर्माण किया जाएगा, जिसका एलान अभी ही कर दिया गया है। आने वाले समय में रिलीज होने वाली सभी फ़िल्मों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है। जिसकी शुरुआत इसी साल से हो चुकी है।

फ़िल्मों का नाम रिलीज डेट
महावतार नरसिम्हा2025
महावतार परशुराम2027
महावतार रघुनंदन2029
महावतार द्वरकाधीश2031
महावतार गोकुलानंद2033
महावतार कल्कि भाग 12035
महावतार कल्कि भाग 22037

महावतार नरसिम्हा का सिनेमा घरों में प्रदर्शन:

महावतार नरसिम्हा अपनी प्रभावशाली कहानी के लिए जानी जा रही है। जो पौराणिक कथाओं को बड़े ही रोमांचक तरीक़े से सिनेमा घरों में प्रस्तुत किया है। महावतार नरसिम्हा को 3D में रिलीज किया गया है। महावतार नरसिम्हा को सिनेमा घरों में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी वर्ग के लोग इस फिल्म को देखना पसंद कर रहे है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

इस हफ्ते ओटीटी पर दस्तक दे रही है कई बेहतरीन फ़िल्में और बेव सीरीज, नए रियलिटी शोज भी हो रहे है शुरू।

Mahavatar Narsimha Movie Review In Hindi: महावतार नरसिम्हा में आस्था, एक्शन और अद्भुत VFX का संगम।

Saiyaara Movie Review In Hindi: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ ओपनिंग डे पर बटोर रही है तारीफ़।

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss