Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 19: पौराणिक कथाओं पर आधारित महावतार नरसिम्हा का जलवा बॉक्स ऑफ़िस पर अब भी बरकरार है। धुँआधार कलेकशन के बाद इनकी कमाई में कोई गिरावट नहीं देखने को मिल रही है तथा आज इस फिल्म के रिलीज हुए पूरे बीस दिन हो गए है, लेकिन दर्शकों के बीच महावतार नरसिम्हा का क्रेज़ अब भी देखने को मिल रहा है, तो आइए जानते है महावतार नरसिम्हा ने अब तक कुल कितना कलेक्शन किया है।
बॉक्स ऑफ़िस पर महावतार नरसिम्हा का जलवा क़ायम(Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 19):
अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा फिल्म का शुमार दर्शकों पर ऐसा छाया हुआ है कि इस फिल्म के सामने अन्य फ़िल्में फीकी नज़र आ रही है। पौराणिक कथा से जुड़ी होने के बावजूद दर्शकों का इस फिल्म के प्रति झुकाव ज़्यादा देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफ़िस पर महावतार नरसिम्हा की कमाई का जलवा अब भी बरकरार है।

बीते त्योहार यानि रक्षा बंधन जैसे शुभ अवसर पर महावतार नरसिम्हा की कमाई में काफी उछाल देखने को मिला, मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्षा बंधन के दिन यानि शनिवार को फिल्म ने 20.5 करोड़ रुपय तो वहीं अगले दिन यानी रविवार को 23.5 करोड़ रुपय का शानदार कलेकक्शन किया है। 19वें दिन यानि कि कल वर्किंग डे होने के बावजूद भी महावतार नरसिम्हा ने 6 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह महावतार नरसिम्हा फिल्म का टोटल नेट वर्थ 180 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई कर चुकी है।
महावतार नरसिम्हा जल्द ही 200 करोड़ में शामिल:
क्लीम प्रोडक्शन तथा होम्बले फिल्मस द्वारा प्रोड्यूस किया गया फिल्म महावतार नरसिम्हा अब 200 करोड़ की तरफ़ अपना कदम बढ़ा रही है। रिलीज के तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफ़िस पर इनकी कमाई बरकरार है। अब उम्मीद यह जताई जा रही है कि महावतार नरसिम्हा जल्द ही 200 करोड़ रुपय की शानदार कलेक्शन कर सकती है।
भगवान विष्णु से जुड़ी कहानी:
महावतार नरसिम्हा एक फिल्म नहीं बल्कि भगवान विष्णु से जुड़ी एक गाथा है, जो दर्शकों को भगवान विष्णु की शक्ति और उनकी उपस्थिति की एहसास दिलाती है तथा यह फिल्म भगवान विष्णु के उग्र अवतार नरसिंह पर आधारित है और साथ ही साथ इस फिल्म में हिरण्यकश्यप नामक राजा की कहानी को दिखाया जाता है, जो राजा होने के बावजूद राक्षस प्रजाति के होते है और खुद हिरण्यकश्यप अपने ही पुत्र प्रह्लाद को भी जान से मारने की योजना बनाते है।

क्या महावतार नरसिम्हा की कमाई पर पड़ेगा ‘वॉर 2’ का असर:
सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच महावतार नरसिम्हा फिल्म का ज़बरदस्त क्रेज़ देखने को मिल रहा है, लेकिन इस वीकेंड पर एक से बढ़कर एक फ़िल्में सिनेमा घरों में दस्तक देने जा रही है। जिनमें से सबसे बहुचर्चित फिल्म ‘वॉर 2’ है। एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वॉर 2’ में पहली बार ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक जोड़ी देखने को मिलेगी।
इसके अलावा इसी वीकेंड पर साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ भी सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुली फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी क्रेज़ देखने को मिल रहा है तथा ये दोनों फिल्म 14 अगस्त 2025 यानि कि गुरुवार को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। अब देखना यह है कि कौन सी फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बना पाती है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Mahavatar Narsimha Movie Review In Hindi: महावतार नरसिम्हा में आस्था, एक्शन और अद्भुत VFX का संगम।
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।