HomeCelebrityMadhuri Dixit Nene: जानें माधुरी दीक्षित नेने का जीवन परिचय, फिल्मी कैरियर,...

Madhuri Dixit Nene: जानें माधुरी दीक्षित नेने का जीवन परिचय, फिल्मी कैरियर, परिवार, फिल्में, नेटवर्थ, हॉबी के बारे में

Madhuri Dixit Nene: भारतीय हिन्दी फ़िल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री, धक-धक गर्ल एवं कथक नृत्यांगना माधुरी दीक्षित ने अपने नेचुरल एक्टिंग एवं मेहनत से ऐसा मुक़ाम हासिल किया है जिसे आज के बॉलीवुड अभिनेत्रियाँ उन्हें अपना आदर्श मानती है। फिल्म जगत में उनके योगदान एवं उपलब्धियों को देखते हुए भारत सरकार की ओर से उन्हें वर्ष 2008 मे ” पद्मश्री ” पुरस्कार प्रदान किया गया। माधुरी दीक्षित अपनी स्टाइल, ग्लैमर तथा फिटनेस को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है। माधुरी दीक्षित एक एक्टर्स होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर भी है।

Table of Contents

माधुरी दीक्षित का जीवन परिचय (Madhuri Dixit Nene- Biography)

माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1965 को मुंबई में हुआ तथा इनके पिता का नाम शंकर दीक्षित है जो एक इंजीनियर थे और खुद का फ़ैक्टरी चलाते थे तथा माधुरी दीक्षित की माता का नाम स्नेह लता दीक्षित है तथा माधुरी दीक्षित का एक भाई और दो बहने है जिनमे से भाई का नाम अजीत दीक्षित है तथा बहन का नाम रूपा दीक्षित तथा भारती दीक्षित है। तथा माधुरी के ये दोनो बहने भी माधुरी के ही तरह कथक डांसर है। माधुरी अपने सभी भाई-बहनो में सबसे छोटी है जिसके कारण यह अपने पापा की सबसे लाडली थी।

नाम माधुरी दीक्षित
पूरा नाम माधुरी दीक्षित नेने(Madhuri Dixit Nene)
जन्म 15 मई 1965
जन्म स्थान मुंबई, महाराष्ट्र
माता -पिता शंकर दीक्षित एवं स्नेह लता दीक्षित
भाई -बहन भाई- अजीत दीक्षित,
बहन- रूपा दीक्षित तथा भारती दीक्षित
2024 में उम्र 59 वर्ष
Occupation/पेशा एक्टर, मॉडल तथा डांसर
राशि वृषभ
धर्म हिंदू
स्कूली शिक्षा डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल
कॉलेज पार्ले कॉलेज से माइक्रोबायोलॉजी की पढ़ाई की
भाई- बहन भाई- अजीत दीक्षित
बहन -रूपा दीक्षित और भारती दीक्षित
पति का नाम डॉ. श्रीराम माधव नेने
hobbies नृत्य करना और बुक्स पढ़ना
first फिल्म अबोध (1984)

Madhuri Dixit Birthday 2024

माधुरी दीक्षित का जन्म 15 मई 1965 को हुआ, तथा बॉलीवुड सिनेमा की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित हर साल अपना जन्मदिन परिवार तथा बच्चों के साथ सेलिब्रेट करती है तथा इस साल 2024 में माधुरी दीक्षित 59 वर्ष की हो जाएगी।

माधुरी दीक्षित की शिक्षा (Madhuri Dixit’s education)

माधुरी दीक्षित पढ़ने में काफ़ी तेज थी तथा वह बड़ी होकर एक डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन फिल्मी दुनिया में कदम रखने के कारण वह अपनी पढ़ाई पूरी नही कर पाई। माधुरी दीक्षित अपनी स्कूली शिक्षा डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल से की, उसके बाद कॉलेज में बीएससी में एडमिशन ली जिसमें वह माइक्रोबायोलॉजी सब्जेक्ट को लेकर पढ़ रही थी और माधुरी को अपने फिल्मी करियर के दौरान पढ़ाई को अधूरा छोड़ना पड़ा।

माधुरी दीक्षित की उम्र (Madhuri Dixit age)

साल 2024 में माधुरी दीक्षित 59 साल की होने वाली है तथा इस उम्र में भी वह काफी फिट तथा खूबसूरत दिखती है इसके अलावा वह हर दिन जोगिंग तथा एक्सासाइज करती है इतना ही नही वह अपने डाइट का भी बेख़ूबी ध्यान रखती है तथा डाइट में माधुरी दीक्षित साबूदाना की खिचड़ी, फ़्रूट्स, सलाद, जूस तथा घर का बना हुआ खाना लेना पसंद करती है।

माधुरी दीक्षित को नृत्य के प्रति इतना रुझान क्यों था?

माधुरी दीक्षित को नृत्य करना काफी पसंद है तथा माधुरी को नृत्य का आद्यात्मिक अनुभव है और लगभग 8 सालो तक कथक डांस सीखी तथा माधुरी दीक्षित ने एक इंटरव्यू में यह कही कि नृत्य के कारण ही मुझे और मेरे व्यक्तित्व को आकार मिला है, तथा नृत्य ने ही मुझे अनुशासन और ईमानदारी सिखाई है, जिसकी वजह से आज मै आपके सामने हूँ। मात्र आठ साल के उम्र में ही माधुरी ने एक स्टेज परफोमंस की थी तथा उस समय इस स्टेज पर कई बड़े शास्त्रीय मौजूद थे जो माधुरी के डांस की तारीफ़ किये थे, तथा इसके अगले दिन ही माधुरी का नाम अख़बार में प्रकाशित हुआ, जिससे माधुरी काफी खुश हो गई थी।

Madhuri Dixit look and Fitness:

रंग गोरा
आँखो का रंग भूरा
वजन 55 किलो
height 5 फिट 4 इंच
शारीरिक संरचना 36-27-34

माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म (Madhuri Dixit First Movies):

माधुरी दीक्षित की पहली फिल्म ‘अबोध’ थी तथा यह फिल्म राज्य श्री प्रोडक्शन के द्वारा बनाया गया था जो फ़्लॉप रही तथा माधुरी की करियर की टर्निंग 1988 में आई फिल्म तेज़ाब से हुई थी तथा इस फिल्म से माधुरी दीक्षित को एक अभिनेत्री के रूप में पहचान मिली।

माधुरी दीक्षित क्या पसंद करती है?( Madhuri Dixit Favourite)

फेवरेट भोजन पोहे, पुराण पोली, मोदक
फेवरेट place मालदीव
फेवरेट गेम टेनिस
फेवरेट सिंगर लता मंगेशकर
फेवरेट इत्र Issey Miyake
फेवरेट अभिनेत्री नरगिस दत्त तथा मधुबाला
फेवरेट अभिनेता बलराज साहनी
फेवरेट डांसर हेमा मालिनी
फेवरेट कलर ऑरेंज
फेवरेट क्रिकेटर सुनील ग्वास्कर

माधुरी दीक्षित की फिल्मी करियर:

माधुरी दीक्षित ने अपनी करियर की शुरुआत साल 1984 में ‘अबोध’ फिल्म से की थी लेकिन यह फिल्म दर्शकों को राज नही आइ, इसके बाद 1985 में माधुरी ने ‘आवारा बाप’ तथा ‘स्वाति और मानव हत्या’ जैसी फिल्मो में काम की लेकिन यह भी फिल्म माधुरी के लिये असफल साबित रही। माधुरी की करियर की टर्निंग point फिल्म तेज़ाब से मिली तथा इस फिल्म का आइटम सोंग एक दो तीन आज भी आइकोनिक सोंग बना हुआ है,

फिल्म तेज़ाब के लिये माधुरी को फिल्म फेयर पुरस्कार में बेहतरीन अदाकार के लिये नामांकित किया गया था उसके बाद बैक-टू बैक इनकी सारी फिल्मे हिट होने लगी जिसके कारण माधुरी दीक्षित 90 के दशक में सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्टर बनी तथा अनिल कपूर के साथ माधुरी दीक्षित की कई फिल्मे है और लगभग सभी फिल्मे सुपर-डुपर हिट साबित रही। माधुरी दीक्षित तथा सलमान खान की फिल्म हम आपके है कौन काफी हिट हुई तथा यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई की थी तथा इस फिल्म में माधुरी दीक्षित सलमान खान से ज्यदा फीस ली थी।

प्रसिद्ध अभिनेताओं के साथ Madhuri Dixit की फिल्में :

माधुरी दीक्षित एवं सलमान खान की फ़िल्में :

माधुरी दीक्षित सलमान खान के साथ कई फ़िल्में की है जिनमें से उनका पहला फिल्म ‘साजन’ था जो 1991 में रिलीज हुई थी उसके बाद ‘हम आपके है कौन’ फिल्म रिलीज हुई तथा इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज बड़जात्या थे तथा यह फिल्म काफी हिट हुई तथा इस फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई की थी, उसके बाद सलमान के साथ इनकी अगली फिल्म ‘हम तुम्हारे है सनम’ है जो साल 2002 में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म में सलमान का किरदार माधुरी के भाई के रूप में था।

माधुरी दीक्षित एवं शाहरूख खान की फ़िल्में:

माधुरी दीक्षित की शाहरूख खान के साथ पहली फिल्म अनजान थी जो साल 1994 में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म का सोंग चने के खेत में काफी हिट हुए थे, इसके बाद इनकी अगली फिल्म कोयला(1997), दिल तो पागल है(1997) हम तुम्हारे है सनम(2002), देवदास(2002) जैसी फिल्मों में एक साथ नजर आयें।

माधुरी दीक्षित एवं आमिर खान की फ़िल्में :

आमिर खान के साथ माधुरी दीक्षित की फिल्म Dil थी जो 1990 में रिलीज हुई थी तथा यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर हिट साबित हुई तथा इस फिल्म में माधुरी दीक्षित का रोल एक अमीर बेटी के रूप में था जो एक गरीब लड़के से प्यार कर बैठती है तथा उसी से शादी करना चाहती है।

माधुरी दीक्षित एवं अनिल कपूर की फ़िल्में :

माधुरी दीक्षित ने अपनी करियर की सबसे अधिक फिल्मे अनिल कपूर के साथ की है और लगभग सभी फिल्में हिट रही तथा 20 से भी ज़्यादा फिल्मों में ये दोनो एक-साथ नज़र आयें-

  1. हिफाजत(1987),
  2. तेजाब(1988),
  3. बेटा(1992),
  4. खेल()1992),
  5. परिंदा(1989),
  6. राम लखन(1989),
  7. कृष्ण क्नहैया(1990) ,
  8. जमाई राजा(1990),
  9. प्रतिकार(1991),
  10. जिंदगी एक जुआ(1992),
  11. राजकुमार(1996),
  12. पुकार(2000),
  13. लज्जा(2001),
  14. टोटल धमाल(2019) है।

Madhuri Dixit Facts:

  1. माधुरी दीक्षित को डांस करना काफी पसंद है तथा मात्र 3 साल के छोटी उम्र में ही वे नृत्य सीखना शुरू कर दी थी और लगभग आठ सालो तक कथक डांस को सिखा इसलिये माधुरी दीक्षित को डांसिंग क्वीन कहा जाता है।
  2. माधुरी दीक्षित 1984 में फिल्म अबोध से अपनी करियर की शुरुआत की लेकिन फिल्म तेज़ाब से उन्हें असली पहचान तथा सफलता मिली तथा फिल्म तेज़ाब के बाद Madhuri Dixit को सब ‘मोहिनी’ नाम से पहचाने लगे।
  3. माधुरी दीक्षित तथा सलमान खान की फिल्म हम आपके है कौन जो साल 1994 में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म में माधुरी ने सलमान की तुलना में अधिक फीस ली थी।
  4. माधुरी दीक्षित के बारे में एक रिकोर्ड कायम है कि उनका नाम फिल्म फेयर अवार्डस में 14 बार नामांकन किया गया है जिनमें से अब तक वह छह अवार्ड जीत चुकी है।
  5. माधुरी दीक्षित 90 के दशक में सबसे अधिक पॉप्युलर अभिनेत्रियों में से एक थी तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ माधुरी दीक्षित उस दशक में सबसे अधिक पैसे बनाने वाली अभिनेत्री थी।
  6. माधुरी दीक्षित 1999 में शादी करने के बाद वह अमेरिका में शिफ़्ट हो गई थी जिसके कारण वह कई सालो तक बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर थी और साल 2006 में फिल्म आजा नचले से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखी।
  7. साल 2008 में माधुरी दीक्षित को भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
  8. माधुरी दीक्षित फिल्मो के अलावा कई टेलिविज़न शो में काम कर चुकी है जिनमें से उनका सबसे प्रसिद्ध शो झलक दिखला जा है इसमें माधुरी दीक्षित जज बनी थी। इसके अलावा माधुरी ‘नच बलिए’ जैसी टेलीविजन शो में भी जज बनी थी।
  9. वर्ष 2013 में माधुरी दीक्षित ने ऑनलाइन डांस अकादमी खोली तथा इस शो का नाम था Dance With Madhuri था तथा इस शो के जरिये कोई भी व्यक्ति डांस सिख सकता था और इस ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म के द्वारा माधुरी को काफी प्यार मिला।

Madhuri Dixit Husband:

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल तथा 90 के दशक की लीडिंग लेडी माधुरी दीक्षित के पति का नाम डॉक्टर श्री राम नेने है जो एक हार्ट सर्जन है तथा 17 अक्टूबर 1999 को माधुरी दीक्षित डॉक्टर नेने से शादी की थी तथा इन दोनो का प्यार काफी बेमिशाल है और शादी के बाद ये दोनो अमेरिका में शिफ़्ट हो गये थे। जिस कारण माधुरी को कई सालो तक फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहना पड़ा और साल 2006 में वह अपने पति तथा बच्चों के साथ मुंबई आई और आजा नचले फिल्म से बॉलीवुड में वापसी की।

Family Background:

पिता का नाम शंकर दीक्षित
माता का नाम स्नेह लता दीक्षित
पति का नाम श्रीराम माधव नेने
पति का कारोबार हृदय रोग के डॉक्टर
बच्चे 2 बेटा है
बेटे का नाम अरीन नेने और रियान नेने है।

Madhuri Dixit Top Movies List:

साल फिल्म का नाम co-star
1994 Hum Aapke Hain Koun सलमान खान
1997 Dil To Pagal Hai शाहरूख खान, करिश्मा कपूर
1990Dil आमिर खान
2002 Devdas शाहरूख खान, ऐश्वर्या राय
2002Hum Tumhare Hain Sanam शाहरूख खान, सलमान खान
1994 Anjaam शाहरूख खान
2000Pukar अनिल कपूर
1992Beta अनिल कपूर
2001Lajja अनिल कपूर , जैकी श्रोफ
1993khalnayak संजय दत्त, जैकी श्रोफ, अनुपम खेर
1997 koyla शाहरूख खान
2014 Gulaab Gang जूही चावला,
2007Aaja Nachle दिव्या दत्ता, दर्शन जरिवाला
2019Total Dhamaal अनिल कपूर, अजय देवगन, रितिश देशमुख, अरशद वरशी

Madhuri Dixit Net Worth:

माधुरी दीक्षित फ़िल्मों के अलावा ओटीटी पर भी अपना जादू दिखा रही है और इसके जरिये भी काफी लोक प्रियता हासिल की है तथा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ माधुरी दीक्षित का नेट वर्थ 250 करोड़ रुपय है।

Madhuri Dixit House:

माधुरी दीक्षित अभी हाल ही में मुंबई के पॉश इलाक़े में 48 करोड़ रुपय का एक आलीशान घर खरीदा है तथा माधुरी का यह घर काफी प्रीमियम और लग्जरी हाउस में शामिल है। तथा माधुरी दीक्षित के इस नये घर से समंदर का बेहतरीन दृश्य दिखाई देता है।माधुरी का यह घर 53 वे मंजिल पर स्थित है तथा माधुरी का यह घर 5384 सकवायर फुट में फैला हुआ है।

Madhuri Dixit Car Collection:

माधुरी दीक्षित 90 के दशक में सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस में से एक थी तथा माधुरी दीक्षित के पास कई बेहतरीन तथा शानदार कार कलेक्शन है जिनमें से टोयोटा इनोवा क्रिसटा है तथा इसकी क़ीमत 10 लाख रुपय है। इसके अलावा स्कोडा रैपिड लगजरी कार है तथा इस कार की क़ीमत 30 लाख रुपय के क़रीब है तथा इनके साथ-साथ वाइट ऑडी, मर्सिडीज़ मेबैक S560 है जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपय है। मर्सिडीज़ एस-क्लास 450 है तथा इस चमचमाती गाड़ी की कीमत 1.33 करोड़ रूपय है। इसके अलावा माधुरी के पास रेंज रोवर वोग भी है।

Madhuri Dixit Awards:

साल पुरस्कार नोमिनेट फिल्म
1993 फिल्म फेयर अवार्डस बेटा
1995 फिल्म फेयर अवार्डस हम आपके है कौन
1998फिल्म फेयर अवार्डस दिल तो पागल है
2003फिल्म फेयर अवार्डस देवदास
2008 पद्म श्री अवार्ड सर्वोच्च नागरिक

इसे भी पढ़ें :

1 –कबीरदास जयंती 2024: कबीरदास का जीवन परिचय, रचनाएँ एवं दोहे

2 –जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments