More

    Kill Movie 2024 Review: जानें Kill की कहानी, डायरेक्शन, बॉक्स ऑफिस, Hollywood रिमेक एवं कलाकारों के बारे में।

    Share

    Kill Movie 2024 Review- Kill Movie 2024 का डायलोग ‘ऐसे कौन मारता है बे’ से ही पता चल जाता है कि यह सुपर एक्शन मूवी है। फिल्म देखकर ऐसा प्रतीत होने लगता है कि यह John Wick की कोई एक्सन मूवी है। निखिल नागेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म Kill(किल) लोगों को काफी पसंद आ रही है।

    न्यूकमर लक्ष्य लालवानी अपने पहले ही फिल्म से काफी धमाकेदार एक्शन के रूप में नजर आ रहे है। फिल्म का टाइटल तथा नाम से यह पता चलता है कि फिल्म एक्शन से भरपूर है और किल फिल्म की खासियत यह है कि चलती ट्रेन में ही सारा एक्शन दिखाया गया है।

    Kill Movie 2024 Review in Hindi

    टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत करने वाले लक्ष्य ‘किल’ फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में धमाके दार एंट्री की है। लक्ष्य लालवानी तथा राघव जुयाल की एक्शन भरा अवतार दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। किल फिल्म से पहले संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ हिंसा तथा मार-पिट से भरपूर थी और रणबीर कपूर की यह फिल्म ब्लॉकबस्टर तथा सुपर डुपर हिट रही।

    Kill Movie के कलाकारों का परिचय

    Kill भी ‘एनिमल’ से मिलता-जुलता फिल्म है जहाँ चारों तरफ़ मार-पिट तथा एक्शन से भरपूर दृश्य को दिखाया गया है। इस फिल्म का संक्षिप्त परिचय नीचे दिया गया है-

    फिल्मKill/किल
    निर्देशकनिखिल नागेश भट्ट
    निर्माताकरण जौहर, गुनीत मोंगा कपूर , अचिन जैन , और अपूर्व मेहता
    राइटरनिखिल नागेश भट्ट एवं आयशा सयईद
    सिनेमेटोग्राफीराफे महमूद
    स्टार कास्टलक्ष्य लालवानी(अमृत राठौर), राघव जुयाल(फणी), अभिषेक चौहान(वीरेश चटवाल), तान्या मानिकताला(तूलिका), हर्ष छाया(बलदेव सिंह ठाकुर)
    संगीत कारशिवकुमार
    एक्शन कोरियोग्राफ़रपरवेज शेख
    रिलीज डेट5 जुलाई, 2024
    IMDb रेटिंग 8.0/10
    Kill Movie 2024 Review
    Image credit Instagram

    Kill Movie 2024 की कहानी:

    किल फिल्म की कहानी रोमांस यानि लव स्टोरी से शुरू होती है जिसमें अमृत राठौर(लक्ष्य लालवानी) जो एक आर्मी कमांडो होता है तथा अपने काम और कर्तव्य के प्रति अपने आप को न्योछावर करने वाला आर्मी ऑफिसर है। अमृत को तूलिका(तान्या मानिकतला) नाम की लड़की से प्यार हो जाता है। जब अमृत छुट्टी के दिनों अपना घर आता है तो अमृत को पता चलता है कि तूलिका की सगाई हो चुकी है।

    अमृत, तूलिका से मिलने के लिए रांची पहुँच जाता है और तूलिका के घर पहुँचते ही उनके माता-पिता से परमीशन लेता है लेकिन इनके पिता भी मना कर देते है। तो इस तरह अमृत अपने दोस्त वीरेश(अभिषेक चौहान) के साथ दिल्ली की ओर रवाना होता है और इसी ट्रेन में तूलिका तथा इनकी फैमिली सफर कर रही होती है।

    सफर के दौरान ट्रेन में अमृत, तूलिका को वाशरूम के बहार अंगूठी पहना कर शादी के लिए प्रपोज़ करता है जो काफी खूबसूरत होता है, लेकिन कुछ समय बाद ही यह लव स्टोरी हिंसा में बदल जाती है। लेकिन अचानक इसी ट्रेन में फानी(राघव जुयाल) नाम का गुंडा तथा इसके पिता(आशीष विधार्थी) और अपने 40 दोस्तों के साथ ट्रेन में चढ़ता है।

    ट्रेन में चढ़ने से पहले ही गुंडे मोबाइल नेटवर्क फैल कर देते है ताकि ट्रेन में बैठे कोई भी व्यक्ति किसी से सम्पर्क न कर सके और गुंडे अपना मक़सद पूरा कर सके। इन लुटेरों के पास ख़तरनाक हथियार है जो मार-पिट तथा खून-खराबा करने के लिए ट्रेन पर चढ़ा है।

    इस तरह सभी गुंडे तथा डाकू आपस में मिलकर ट्रेन को अपहरण कर लेते है और मार-पिट शुरू हो जाती है जिसे देख दिल दहल जाता है। अमृत गुंडो को इतनी बेहरमी से मारता है कि उसके हाथ कांप जाते है और अंत में विलेन को यह कहना पड़ता है कि ‘ऐसे कौन मारता है बे’ । इस तरह अमृत ट्रेन में गुंडो की लाश बिछा देता है।

    kill Movie box office collection:

    kill Movie का box office collection शानदार रहा है। 5 जुलाई के रिलीज के बाद से ही फिल्म अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने अबतक कुल 13 दिनों में विश्वस्तर पर लगभग 35 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

    Kill Movie 2024 का डायरेक्शन:

    करण जौहर पहली बार अपनी धर्मा प्रोडक्शन में कुछ हट कर मूवी तैयार किए है। करण जौहर तथा गुनीत मोंगा द्वारा ‘किल’ फिल्म में इनका थीम रोमांस तथा डांस नहीं था बल्कि चारों तरफ़ मार-पिट और दहाड़ था। हिंसा का भयानक रूप किल फिल्म में देखने को मिल रहा है जो सबका दिल दहलाने वाला है।

    लक्ष्य जिन्होंने अपने करियर की शुरुआती फिल्म में ही एक्शन अवतार से की तथा पूरी फिल्म के दौरान बेहद ही कम डायलॉग का इस्तेमाल किया गया है। किल फिल्म में लक्ष्य का एक्शन रूप तथा कॉनफ़िडेंस देख कर यह बिल्कुल भी एहसास नहीं होता है कि यह इनका डेब्यु फिल्म है और यह एक्शन भरा रूप काफी रियल दिखाई देता है।

    Kill Movie 2024 Review
    Image credit Instagram

    गुंडे के रूप में राघव जुयाल भी काफी बेहतरीन एक्शन में दिखाई देते है तथा इनका खलनायक रूप पहली बार दर्शकों के सामने आया है जो काफी रियल है। किल फिल्म का एक्शन दृश्य देख कर मानो यह लगता है कि यह इंडिया की मोस्ट वायलेंट फिल्म साबित होगी।

    Kill Movie का लोकेशन है – चलती ट्रेन का

    किल फिल्म का अधिक दृश्य भीड़-भाड़ वाली ट्रेन के अंदर दर्शाया गया है। जहां चारों तरफ पैसेंजर है और इन्हीं के बीच मार पिट हो रही है। किल फिल्म में कई जगह ऐसे सिन है जो एक्शन से भरपूर है तथा इस दृश्य को देख कर मानो रोंगटे खड़े हो जाते है।

    Kill Movie का होगा – Hollywood रिमेक

    Kill Movie को Hollywood में अँग्रेजी भाषा में भी रिमेक किया जाएगा। इस फिल्म के रिमेक के लिए JOHN WICK जैसे एक्सन फिल्म बनाने वाली कंपनी (लायंसगेट और 87 इलेवन एंटरटेनमेंट) एवं निर्माताओं ने Kill Movie के Hollywood रिमेक बनाने की बात कही है।

    यह भी पढ़ें –

    1-जाने जाह्नवी कपूर का जीवन परिचय, उम्र, नेट वर्थ, फिल्में एवं परिवार के बारे में। (2024)

    2-सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    4-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post