Khesari Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन अभिनेता तथा गायक खेसारी लाल यादव उन चुनिंदा सितारों में से एक है जिन्होंने कला, गायन, स्टेज शो एवं फिल्म अभिनेता के तौर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपने फिल्मी करियर द्वारा कई बुलंदियों को हासिल करने वाले खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के टॉप अभिनेता में से एक है।
भोजपुरी सिनेमा के पॉप्युलर स्टार खेसारी लाल यादव का नेट वर्थ 14 करोड़ रुपय है और इन्होंने यह आमदनी फ़िल्मों में अभिनय के द्वारा, म्यूज़िक एलबम, विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट तथा अन्य स्टेज शो के द्वारा अर्जित की है। इसके अलावा इनके पास कई पुश्तैनी ज़मीन भी है और इस ज़मीन के माध्यम से भी इन्हें अच्छी ख़ासी आय होती है।
क्या आपको पता है कि खेसारी लाल यादव के बचपन का नाम क्या था?
खेसारी लाल यादव का जन्म 15 मार्च 1986 को बिहार के छपड़ा गांव में एक निम्न वर्गीय परिवार में हुआ तथा इनका बचपन काफी गरीबी में बीता, लेकिन खेसारी लाल यादव अपने मेहनत तथा संघर्ष से उन उचाइयों को छूए है जिनकी वह कभी कल्पना भी नहीं किए। इनका असली नाम शत्रुधन कुमार यादव है तथा फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद इन्होंने अपना नाम खेसारी लाल यादव रख लिए और अब इस नाम से ये काफी पॉपुलर है।

खेसारी लाल यादव का फिल्मी सफर:
खेसारी लाल यादव ने साल 2012 में फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखे थे। खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा का जाना माना चेहरा है और टॉप अभिनेताओं में इनकी गिनती एक सुपर स्टार के रूप में है। खेसारी लाल यादव अपनी एक्टिंग के साथ-साथ गायिका से भी दर्शकों का दिल जितने में कामयाब रहे तथा इनके गानें रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते है

दूध बेचने से लेकर फ़िल्मों तक का सफर:
कपिल शर्मा शो में खेसारी लाल यादव ने अपने जीवन के बीते पल के बारे में यह बताया है कि उनका बचपन गरीब परिवार में बीता था तथा इनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके कारण इन्हें लिट्ठी चोखा तथा दूध भी बेचना पड़ा और इस तरह ये अपना जीवन यापन करते थे। इतना ही नहीं 18 साल के उम्र में खेसारी लाल यादव ने आर्मी ज्वाइन की लेकिन वहाँ भी इन्हें मन नहीं लगा जिसके कारण इन्हें जॉब छोड़नी पड़ी।
खेसारी लाल यादव को बचपन से ही एक्टिंग का काफी शौक था जिसके कारण खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाया और आज वह भोजपुरी सिनेमा के मेगा स्टार के रूप में तैनात है।
खेसारी लाल यादव कितने करोड़ के मालिक है? (Khesari Lal Yadav Net Worth)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ खेसारी लाल यादव की कुल नेट वर्थ 14 करोड़ रुपय है तथा आज वह करोड़ों रुपय के मालिक है। वहीं एक फिल्म में काम करने के लिए खेसारी लाल यादव 50 से 60 लाख रुपय का फीस चार्ज करते है। वहीं स्टेज शो के लिए खेसारी लाल यादव 10 से 15 लाख रुपय का फीस लेते है।
वर्तमान में खेसारी लाल यादव काफी लग्जरी लाइफ जी रहे है तथा इनके पास मुंबई और पटना में खुद का फ़्लैट है और इस फ़्लैट की कीमत करोड़ों में है इसके अलावा खेसारी लाल यादव की गैरेज में कई शानदार तथा चमचमाती कार मौजूद है जिनमें से इनके पास डिफ़ेंडर, टोयोटा तथा बीएमडब्ल्यू जैसी कार है।
खेसारी लाल यादव की तगड़ी फैन फ़ॉलोविंग:
खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है तथा इनका इंस्टाग्राम अकाउंट khesari_yadav नाम से है। ये अपने इंस्टाग्राम पर फिल्मों से संबन्धित पोस्ट तथा वीडियोज शेयर करते रहते है इसके अलावा खेसारी लाल यादव सोशल मीडिया पेज पर अपनी फैमली तथा बच्चों के साथ फोटो पोस्ट करते है और इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्युज होते है। खेसारी लाल यादव के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
MBA चायवाला: एक कप चाय से करोड़ों तक का सफर(MBA Chaiwala Net Worth 2025)
कौन हैं वायरल गर्ल मोनालिसा? सोशल मीडिया पर क्यों हो रही हैं इनकी चर्चा.(Viral Girl Monalisa 2025)
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।