More

    Khel Khel Mein Movie Review In Hindi जाने खेल खेल में फिल्म की कहानी, डायरेक्शन एवं कलाकारों के बारे में।

    Share

    Khel Khel Mein Movie Review In Hindi- अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘खेल खेल में’ सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है तथा इस फिल्म के द्वारा अक्षय कुमार काफी लंबे समय बाद अपने पहले अवतार में वापसी कर रहे है जो काफी दिलचस्प है।

    ‘सरफिरा’ फिल्म के हिट होने के बाद अक्षय कुमार ‘खेल खेल में’ दिखाई देने वाले है तथा यह एक कॉमेडी फिल्म है। खेल खेल में फिल्म के जरिए यह दिखाया जाता है कि कपल होने के बावजूद भी लोग अपने पर्सनल लाइफ में कितना व्यस्त रहते है तथा इस दौरान लोगों के पर्सनल लाइफ में कितना कुछ घटित होता है। फिल्म में हर कपल के राज खुलते है तथा यह राज सभी के अपने-अपने मोबाइल के द्वारा ही पता चलता है।

    खेल खेल में एक कॉमेडी फिल्म है तथा इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नु, वाणी कपूर, एमी विर्क तथा फ़रदीन खान दिखाई दे रहे है जिन्होंने अपने किरदार से लोगों को काफी एंटरटेन किया है तथा इस फिल्म के द्वारा यह बताया गया है कि अभी के समय में मोबाइल फोन हर शख्स के लिए कितना महत्वपूर्ण हो गया है।

    खेल खेल में फिल्म की समीक्षा: Khel Khel Mein Movie Review In Hindi

    फिल्मखेल खेल में/Khel Khel Mein
    निर्देशकभूषण कुमार
    राइटरमुदस्सर अजीज
    स्टार कास्टअक्षय कुमार, तापसी पन्नु, वाणी कपूर, एमी विर्क, आदित्य सील, प्रज्ञा जायसवाल तथा फ़रदीन खान
    संगीतकारतनिष्क बागची
    फिल्म की टाइमिंग2 घंटे 14 मिनट
    रिलीज डेट15 अगस्त, दिन-गुरुवार, 2024

    खेल खेल में फिल्म साल 2016 में आई इटैलियन फिल्म ‘परफेक्ट स्टेंजर्स’ का रिमेक है तथा इस फिल्म को कई अन्य भाषाओं में 27 बार रिमेक किया जा चुका है और अब मुदस्सर अजीज द्वारा इस फिल्म को हिंदी में निर्देश किया गया है।

    खेल खेल में फिल्म की कहानी:

    खेल खेल में फिल्म की कहानी तीन दोस्त तथा इनके कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म की शुरुआत ऋषभ मलिक(अक्षय कुमार) के निजी जीवन से होती है। ऋषभ की पहली पत्नी का निधन हो चुका है तथा इनसे एक बेटी है और अब वह 18 साल की हो चुकी है। ऋषभ की दूसरी पत्नी वर्तिका(वाणी कपूर) है जो एक लेखिका है।

    ऋषभ और उनकी पत्नी वर्तिका अपनी दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए जयपुर जाते है तथा इस शादी में ऋषभ के अलावा इनके अन्य दोस्त भी शामिल होते है।

    इस शादी में दूसरा कपल हरप्रीत(एमी विर्क) और उसकी पत्नी हैप्पी(तापसी पन्नु) भी शामिल होती है तथा इन दोनों की शादी बेमेल है तथा इस दौरान इन दोनों का रहन सहन, भाषा तथा स्थान सभी अलग है और ये कपल अपने आप को एक साथ अरजेस्ट नहीं कर पा रहे है।

    तीसरा कपल समर(आदित्य सील) और इसकी पत्नी नैना(प्रज्ञा जायसवाल) भी शादी में शामिल होती है तथा इनके ससुर ही समर के बॉस है। समर अपनी पत्नी नैना को यह समझाने की कोशिश करता है कि आज जो कुछ भी उनके पास है वो मेहनत के बल पर है लेकिन नैना समर के sucess का क्रेडिट अपने पिता को देती है तो समर को यह बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है।

    Khel Khel Mein Movie Review In Hindi

    इसके अलावा इस शादी में कबीर(फ़रदीन खान) भी शामिल होता है तथा कबीर इन सभी के दोस्त है और इनका शादी के बाद तलाक भी हो चुका है।

    शादी के दौरान ऋषभ और इनके सभी दोस्त आपस में एक गेम खेलते है तथा गेम यह होता है कि सभी को अपना मोबाइल फ़ोन अनलॉक करके टेबल पर रखना है। मोबाइल पर जो भी कॉल या मैसेज आएगा उसे सबके सामने पढ़ कर शेयर करना है तथा इस खेल के दौरान सभी शख्स के एक एक कर के कॉल तथा मैसेज आने शुरू हो जाते है और ऐसे-ऐसे राज खुलते है कि आपस में बवाल और हंगामा हो जाता है।

    सभी कपल को अपनी-अपनी गलतियों का एहसास होता है और ये अपने बीते हुए कल को भविष्य में सुधारना चाहते है इस तरह इन लोगों का वार्तालाप काफी रोमांचक होता है।

    खेल खेल में फिल्म का डायरेक्शन:

    मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म आपको काफी पसंद आने वाली है तथा एक डायरेक्टर के रूप में इन्होंने सभी एक्टर्स से काफी अच्छा काम करवाए है तथा इससे पहले इस टोपिक पर कई फ़िल्में बन चुकी है। इस तरह डायरेक्टर ने खेल खेल में फिल्म को अपने अंदाज़ में पेश करने की कोशिश किए है।

    कलाकारों की एक्टिंग:

    खेल खेल में फिल्म के सबसे बड़े पात्र अक्षय कुमार है तथा ऋषभ के कैरेक्टर में इन्होंने काफी बेहतरीन काम किए है और काफी लंबे समय के बाद अक्षय कुमार अपने कॉमेडी जोन में नजर आ रहे है। फिल्म के दौरान अक्षय और वाणी कपूर की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आने वाली है इसके अलावा इस फिल्म में अक्षय कुमार एक एडल्ट बेटी के पिता बने है तथा इस दौरान इनका कैरेक्टर इनके उम्र के हिसाब से तय किया गया है।

    पंजाबी लड़की के रूप में तापसी पन्नु काफी बेहतरीन प्रदर्शन की है तथा इस फिल्म में इनका थीम तथा लूक हर तरह से पंजाबी है। काफी लंबे समय के बाद फ़रदीन खान फ़िल्मों की दुनिया में कदम रखे है तथा इस दौरान इनकी कॉमिक अंदाज़ काफी बेहतरीन है।

    आदित्य सील ने भी अपने किरदार में काफी शानदार एक्टिंग किए है तथा यह फिल्म आपको काफी एंटरटेन करने वाला है।

    खेल-खेल में फिल्म के गाने:

    खेल-खेल में अब तक चार गाने रिलीज कर दिए गए है तथा इस फिल्म का सबसे पॉप्युलर गाना DO U KNOW है तथा अब तक इस गाने को यूट्यूब पर 5 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। ‘पर्दे में रहने दो’ गाने को न्यू भरसन में काफी बेहतरीन तरीक़े से पेश किया गया है। इसके अलावा इस फिल्म का गाना CHAL VE DILAA को भी काफी पसंद किया जा रहा है।

    Khel Khel Mein Movie Review In Hindi
    image source social media

    फिल्म के बारे में:

    खेल खेल में फिल्म काफी मजेदार है तथा आप इस फिल्म को देखते समय काफी इनजॉय करेंगे। इस फिल्म का सबसे खासियत बात यह है कि सभी कैरेक्टर का टाइमिंग काफी अच्छी है।

    कुल मिलाकर कहा जाए तो यह फिल्म आपको काफी एंटरटेन करने वाली है और आप कहीं से भी बोरियत महसूस नहीं करेंगे। अगर आप कॉमेडी फिल्म के शौक़ीन है तो आपको एक बार यह फिल्म ज़रूर देखनी चाहिए। इस वीकेंड के दौरान आप अपनी दोस्तों के साथ इस फिल्म का लुफ़्त उठा सकते है।

    इसे भी पढ़े-

    1-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    2-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    3-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post