More

    Khatron Ke Khiladi 14: ख़तरों के खिलाड़ी 14 में करण वीर ने जीती ट्रॉफी और मिला चमचमाती कार।

    Share

    Khatron Ke Khiladi 14: ख़तरों के खिलाड़ी 14 के विनर करणवीर मेहरा है तथा करणवीर मेहरा कई ख़तरनाक स्टंट को खेलते हुए इस शो के फ़ाइनलिस्ट चुने गए। लास्ट स्टंट में करणवीर मेहरा ने कृष्णा श्रॉफ़ तथा गशमीर महाजनी को हराते हुए यह ट्रॉफी हासिल की और इसके साथ एक चमचमाती कार भी जीते।

    ख़तरों के खिलाड़ी 14 को हिंदी फिल्म सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने होस्ट किए तथा इस शो की शूटिंग रोमानिया में की गई। ख़तरों के खिलाड़ी 14 को कलर्स चैनेल पर टेलीकास्ट किया जा रहा था इसके अलावा ओटीटी के माध्यम से इस शो को जीयो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग किया गया।

    ख़तरों के खिलाड़ी 14 का फिनाले: (Khatron Ke Khiladi Finale)

    ख़तरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में आलिया भट्ट तथा वेदांग रैना भी शामिल हुए थे तथा इस दौरान आलिया अपनी अपकमिंग फिल्म जिगरा का प्रमोशन करती हुई नज़र आई। इतना ही नहीं इस फिनाले को ओर भी यादगार बनाने के लिए कॉमेडी क्वीन कही जाने वाली भारती सिंह भी मौजूद थी तथा भारती अपनी कॉमेडी सिकवेंस से दर्शकों को काफी एंटरटेन की। इसके अलावा ख़तरों के खिलाड़ी 14 के फिनाले में निया शर्मा तथा कश्मीरा शाह अपनी शानदार परफ़ॉमेंस से दर्शकों का दिल जितने में कामयाब रही।

    Khatron Ke Khiladi 14
    image source social media

    करणवीर मेहरा को मिला हुंडई कार:

    ख़तरों के खिलाड़ी 14 का फिनाले 29 सितंबर को टेलीकास्ट किया गया तथा इस दौरान मुंबई में विनर का नाम अनाउंस किया गया। ख़तरों के खिलाड़ी 14 में करणवीर मेहरा को विनिंग ट्रॉफी के साथ-साथ 20 लाख रुपय तथा एक चमचमाती हुंडई कार दिया गया।

    करणवीर मेहरा हाथ में ट्रॉफी लिए हुए:

    ख़तरों के खिलाड़ी 14 जितने के बाद करणवीर मेहरा अपने इस नए सफर के बारे में मीडिया से बात करते हुए यह बताया कि ख़तरों के खिलाड़ी का यह ट्रॉफी जितना मेरे लिए यह आसान नहीं था इसके लिए मुझे काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी। लेकिन अभी भी मुझे यक़ीन नहीं हो रहा है की मैं यह ट्रॉफी जीत गया हूँ। जब रोहित सर ने मेरा नाम अनाउंस किया तो मानो मेरे कान सुन्न हो गए है, लेकिन कुछ समय बाद जब मुझे ट्रॉफी दिया गया तो एहसास हुआ कि मैं इस ट्रॉफी का हक़दार हूँ।

    Khatron Ke Khiladi 14
    image source social media

    ख़तरों के खिलाड़ी 14 का यह ट्रॉफी भालू के आकार का है तथा आगे करणवीर मेहरा ने मीडिया से बात-चीत के दौरान यह बताया कि मुझे यह शो करने में बहुत ही ज़्यादा मज़ा आया है तथा इस शो से मुझे बहुत कुछ नया सीखने को मिला। इस तरह यह ट्रॉफी मेरे जीवन में बहुत सारे बदलाव लाने वाले है।

    ख़तरों के खिलाड़ी 14 के टॉप 5 फ़ाइनलिस्ट:

    ख़तरों के खिलाड़ी 14 को रोहित शेट्टी ने होस्ट किए थे तथा इस शो में कृष्णा श्रॉफ़, गशमीर महाजनी, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट तथा करणवीर मेहरा टॉप 5 में शामिल हुए थे। करणवीर मेहरा को पहले से ही फ़ाइनल का टिकट मिल गया था तथा अंतिम स्टंट के दौरान करणवीर मेहरा ने काफी अच्छा परफ़ॉर्म किए। इस तरह फ़ाइनल में कृष्णा श्रॉफ़ दूसरे स्थान पर थी, वहीं गशमीर महाजनी टॉप 3 में अपनी जगह बनाए।

    ख़तरों के खिलाड़ी 14: Khatron Ke Khiladi 14

    ख़तरों के खिलाड़ी 14 का यह सीजन साल 2024 में 27 जुलाई को शुरू हुआ था तथा इस दौरान टोटल 12 प्रतियोगियों ने भाग लिए जिनके नाम कुछ इस प्रकार है। सुमोना चक्रवर्ती, शालीन भनोट, अदिति शर्मा, नियति फतनानी, आशीष मल्होत्रा, कृष्णा श्रॉफ़, गशमीर महाजनी, अभिषेक कुमार, असीम रियाज़, निर्मित कौर अहलूवालिया, शिल्पा शिंदे तथा करणवीर मेहरा इस शो को खेलते हुए नज़र आए।

    करणवीर मेहरा के बारे में:

    करणवीर मेहरा भारतीय टेलीविजन के बेहतरीन अभिनेता है तथा करणवीर मेहरा का जन्म दिल्ली में हुआ और इन्होंने अपनी पढ़ाई मसूरी के बोर्डिंग स्कूल सी की तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने दिल्ली कॉलेज में एडमिशन लिए और इसी कॉलेज से एडवरटाइज़िंग तथा सेल्स प्रमोशन में स्नातक की डिग्री हासिल की।

    Khatron Ke Khiladi 14

    करणवीर मेहरा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में ‘रीमिक्स शो’ से की तथा इस दौरान करणवीर को कुछ खास सफलतायें नहीं मिली, इसके बाद करणवीर सोनी सब चैनेल पर प्रसारित शो ‘बीवी और मैं’ सीरियल में मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    करणवीर मेहरा कई फ़िल्मों में भी काम कर चुके है तथा साल 2014 में इनकी ‘रागिनी एमएमएस 2’ फिल्म रिलीज हुई और भारतीय फिल्म सिनेमा में यह मूवी हिट साबित हुई। इसके अलावा करणवीर ‘मेरे डैड की मारुति’, ‘ब्लड मनी’, ‘बदमाशियाँ’ ‘आमीन’ तथा ‘लव स्टोरी 2050’ जैसे फ़िल्मों में नज़र आ चुके है।

    करणवीर मेहरा जल्द ही म्यूज़िक विडियो में दिखाई देने वाले है। Kehna Galat Galat सोंग में करणवीर बिग बॉस ओटीटी के विनर सना मक़बूल के साथ नज़र आने वाले है।

    फियर फ़ैक्टर: ख़तरों के खिलाड़ी की शुरुआत

    ख़तरों के खिलाड़ी एक हिंदी रियलिटी शो है तथा शो के दौरान ख़तरनाक स्टंट किए जाते है। ख़तरों के खिलाड़ी साल 2008 में सोनी टीवी पर लॉनच किया गया था तथा इस शो को अक्षय कुमार होस्ट करते हुए नज़र आए, इस दौरान ख़तरों के खिलाड़ी का पहला सीजन काफी हिट हुआ। पहले सीजन में टोटल 16 प्रतियोगियों ने भाग लिया था और इस शो की विनर नेत्रा रघुरामन थी।

    खतरों के खिलाड़ी 1 से 14 विनर लिस्ट: (Khatron Ke Khiladi 1 to 14 Winner List)

    ख़तरों के खिलाड़ीप्रसारित शो ख़तरों के खिलाड़ी शो का होस्टविजेता का नाम
    सीजन 12008अक्षय कुमारनेत्रा रघुरामन
    सीजन 22009अक्षय कुमारअनुष्का मनचंदा
    सीजन 32010प्रियंका चोपड़ाशब्बीर अहलूवालिया
    सीजन 42011अक्षय कुमारआरती छाबड़िया
    सीजन 52014रोहित शेट्टीरजनीश दुग्गल
    सीजन 62015रोहित शेट्टीआशीष चौधरी
    सीजन 72016अर्जुन कपूरसिद्धार्थ शुक्ला
    सीजन 82017रोहित शेट्टीशांतनु माहेश्वरी
    सीजन 92019रोहित शेट्टीपुनीत पाठक
    सीजन 102020रोहित शेट्टीकरिश्मा तना
    सीजन 112021रोहित शेट्टीअर्जुन बिजलानी
    सीजन 122022रोहित शेट्टीतुषार कालिया
    सीजन 132023रोहित शेट्टीडिनो जेम्स
    सीजन 142024रोहित शेट्टीकरणवीर मेहरा
    रोचक जानकारियाँ:

    1-जन्माष्टमी पर निबंध, भाषण, तिथि, व्रत कथा, पूजा विधि, भजन, जन्माष्टमी बधाई संदे
    2-कपिल शर्मा का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं शो के बारे में (Kapil Sharma Biography in Hindi)
    3-सुष्मिता सेन का जीवन परिचय, फिल्में एवं परिवार के बारे में (Sushmita Sen Biography in Hindi)
    4-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।
    5-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)
    6-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।
    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post