‘केसरी चैप्टर 2’ रिव्यू : जानें अक्षय कुमार एवं आर. माधवन की ऐतिहासिक फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की शुरुआती 10 मिनट की क्यों हो रही है चर्चा?

अक्षय कुमार की ऐतिहासिक फिल्म केसरी चैप्टर 2 आज यानि 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमा घरों में दस्तक दे चुकी है। केसरी चैप्टर 2 साल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित एक सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म है, जिसमें भारतीय नागरिकों की बेरहमी से हुई हत्या को दर्शाया गया है। इस तरह केसरी चैप्टर 2 फिल्म हमें भारत के औपनिवेशिक अतीत में ले जाता है और हमें बीते हुए घटनाओं से रूबरू कराता है।

फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ रिव्यू :

फिल्मKesari Chapter 2/केसरी चैप्टर 2
निर्देशनकरण सिंह त्यागी
कलाकारअक्षय कुमार, आर. माधवन, अनन्या पांडे, रेजिना कैसांद्रा
प्रोडक्शन कंपनीधर्मा प्रोडक्शन
संगीतकारशाश्वत सचदेव
रिलीज डेट18 अप्रैल, 2025

‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म का ट्रेलर:

केसरी चैप्टर 2 फिल्म का टीज़र 24 मार्च 2025 को रिलीज किया गया था और इस फिल्म का ट्रेलर 3 अप्रैल, 2025 को दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान रिलीज किया गया था। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस तथा यूज़र्स अक्षय कुमार की तारीफ़ों की पुल बांधने लगे, जिससे लोग इस फिल्म का रिलीज डेट को बड़ी बेशब्री से इंतेजार करने लगे।

अक्षय कुमार ने फैंस से की अपील:

अक्षय कुमार केसरी चैप्टर 2 फिल्म के लिए फैंस से अपील करते हुए यह कह रहे है कि जितने भी लोग इस फिल्म को देखने आए, मैं उनसे हाथ जोड़ कर विनती करता हूँ कि आप फिल्म को एकदम शुरू से देखे, इसकी शुरुआत बिल्कुल मिस न करे, इसलिए जो भी दर्शक केसरी चैप्टर 2 फिल्म को देखने जा रहे है वह लेट न पहुँचे शुरू का 10 मिनट जरुर देखे।

केसरी चैप्टर 2 फिल्म के रिलीज से पहले अक्षय कुमार, आर माधवन तथा अनन्या पांडे पंजाब के अमृतसर में स्थित गोल्डन टेम्पल में माथा टेकते हुए नज़र आए थे। इस तरह केसरी चैप्टर 2 फिल्म इन सभी स्टार्स के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण दिख रहा है।

'केसरी चैप्टर 2' रिव्यू

केसरी चैप्टर 2 फिल्म की कहानी:

सच्ची घटनाओं पर आधारित ‘केसरी चैप्टर 2’ सी शंकरन नायर(अक्षय कुमार) के साहसी जीवन पर आधारित है। जो जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ा हुआ है जिसमें लाखों भारतीयों के ऊपर अंधाधुन गोलियों से वार किया गया था। जलियांवाला बाग के दीवार का एक हिस्सा जिस पर गोलियों का निशान अभी भी दिखाई देते है। जलियांवाला बाग हत्याकांड को ओर भी क़रीब से जानने के लिए आपको केसरी चैप्टर 2 फिल्म को नज़दीकी सिनेमा घरों में जाकर देखना होगा।

केसरी चैप्टर 2 फिल्म साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म केसरी का सिक्वल है। जिसमें अक्षय कुमार के साथ परिणिति चोपड़ा लीड रोल में नज़र आई थी।

केसरी चैप्टर 2 फिल्म में निभाने वाले किरदार का नाम:

केसरी चैप्टर 2 फिल्म में अक्षय कुमार सी शंकरन नायर का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे है। जो एक निडर वकील के रूप में जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ रहे है। वहीं आर माधवन खलनायक के रूप में ब्रिटिश वकील नेविल मैककिनले की भूमिका में है। जो ब्रिटिश क्राउन का बचाव करने वाले वकील है। फिल्म में अक्षय कुमार तथा आर माधवन एक-दूसरे के साथ भिड़ते हुए नज़र आ रहे है। वहीं अनन्या पांडे एक युवा वकील के रूप में दिलरीत गिल की भूमिका में काफी शानदार प्रदर्शन करती हुई नज़र आ रही है। अनन्या पांडे क़ानूनी लड़ाई लड़ते हुए अक्षय कुमार का साथ देते हुए नज़र आ रही है।

'केसरी चैप्टर 2' रिव्यू

इसके अलावा केसरी चैप्टर 2 फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, अमित सियाल, मसाबा गुप्ता और स्टीवन हार्टले अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आ रहे है।

केसरी चैप्टर 2 को फैंस से मिला रिव्यू:

दर्शकों द्वारा केसरी चैप्टर 2 को ज़बरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। फैंस द्वारा अक्षय कुमार के किरदार को काफी पसंद किया जा राहा है जिसके कारण सिनेमा घर के बाहार टिकट तेज़ी से बिक रही है।

अन्य दर्शक ने पोस्ट में लिखा है- केसरी चैप्टर 2 अक्षय कुमार का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है तथा केसरी चैप्टर 2 की बैकग्राउंड म्यूज़िक, तीव्रता, भावनात्मक दृश्य और क्लाईमेक्स पूरी तरह से रोंगटे खड़े कर देने वाला है।

अन्य रोचक जानकारियाँ:

Ananya Panday Net Worth: फिल्मों से ब्रांड एंडोर्समेंट तक काम करने वाली अनन्या पांडे के पास कुल कितनी सम्पत्ति है?

Mussoorie Trip 2025: इस वर्ष गर्मियों में पहाड़ों की रानी मसूरी घूम आएँ एवं जानें मसूरी के टुरिस्ट स्पॉट और मसूरी पहुँचने की यातायात…

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

jivanvrit.com
jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।
- Advertisment -

Must Read

Samantha Ruth Prabhu Net Worth

Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रुथ प्रभु कितनी अमीर हैं?...

0
Samantha Ruth Prabhu Net Worth: सामंथा रूथ प्रभु इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'माँ इंति बंगाराम' को लेकर काफी व्यस्त नजर आ रही है...