Kesari Chapter 2 Box Office Collection: इन दिनों अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म में अक्षय कुमार शंकरन नारायण के रूप में एक वकील का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे है। अक्षय कुमार की ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को गुड फ़्राइडे के शुभ अवसर पर सिनेमा घरों में रिलीज किया गया था, इस तरह फिल्म की पहले तथा दूसरे दिन की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन सामने आ गया है। ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म में अक्षय कुमार की परफ़ॉरमेंस की काफी तारीफ़ हो रही है तथा क्रिटिक्स द्वारा फिल्म को काफी प्रशंसा मिल रही है।
जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़ा है ‘केसरी चैप्टर 2’:
‘केसरी चैप्टर 2’ सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है जो ब्रिटिश साम्राज्य के शासन के दौरान हुए जलियांवाला हत्याकांड पर आधारित है। फिल्म में अक्षय कुमार एक निडर वकील के रूप में शंकरन नायर के किरदार में है तथा एक वकील के रूप में अक्षय कुमार ब्रिटिश के ख़िलाफ़ कोर्ट रूम में दाउं पेंच करते हुए नज़र आ रहे है। वहीं ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म में आर माधवन ब्रिटिश वकील के रूप में नेविल मैककिनले की भूमिका में है। फिल्म में अक्षय कुमार तथा आर माधवन एक-दूसरे के साथ भिड़ते हुए नज़र आ रहे है। वहीं अनन्या पांडे एक युवा वकील के रूप में दिलरीत गिल की भूमिका में अक्षय कुमार का साथ देते हुए नज़र आ रही है।

बॉक्स ऑफ़िस पर ‘केसरी चैप्टर 2’ की परफ़ॉरमेंस:(Kesari Chapter 2 Box Office Collection)
सैकनिल्क रिपोर्ट के अनुसार ‘केसरी चैप्टर 2’ ने पहले दिन पूरे वर्ल्ड वाइड में 7.5 करोड़ रुपय का कलेक्शन किया है। इस तरह पहले दिन की कमाई बेहद ही धीमी रही है। वहीं दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 7.6 करोड़ रहा, इस तरह ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म का कुल कलेक्शन 15 करोड़ रुपय तक पहुँच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘केसरी चैप्टर 2’ पूरे देश भर में 3500 से भी ज़्यादा शोज़ लगाए गए है। ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म में अक्षय कुमार की जितनी तारीफ़ की गई थी, उतनी ऑडियंस के उम्मीद पर खड़ा नहीं उतर पाई।
‘केसरी चैप्टर 2’ साल 2019 में आई फ़िल्म केसरी का सिक्वल है तथा केसरी फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परिणिति चोपड़ा लीड रोल में नज़र आई थी। ‘केसरी चैप्टर 2’ फिल्म का निर्देशन करण त्यागी ने किया है वहीं इस फिल्म को प्रोड्यूस करण जौहर ने किया है।
अक्षय कुमार का फ़िल्मों में प्रदर्शन:
‘केसरी चैप्टर 2’ से पहले अक्षय कुमार की ‘स्काई फ़ोर्स’ फिल्म 24 जनवरी 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी तथा इस फिल्म में अक्षय कुमार वीर पहाड़िया के किरदार में दिखाई दिए थे, लेकिन अक्षय कुमार की ‘स्काई फ़ोर्स’ दर्शकों को कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन ‘केसरी चैप्टर 2’ से फैंस तथा ऑडियंस को काफी उम्मीद है। अब देखना यह है कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफ़िस पर कितना कमाल कर पाती है।
आपको बता दे कि इन दिनों सिनेमा घरों में अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ के साथ-साथ सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ तथा शनि देवोल की फिल्म ‘जाट’ लगी हुई है। अब देखना यह है कि किस एक्टर की फिल्म सिनेमा घरों में शानदार परफ़ॉरमेंस कर पाती है।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।