Katrina Kaif Top Movies: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ जो अपनी ग्लैमरस अदाओं से दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है तथा मात्र 14 साल के उम्र में मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत करने वाली कैटरीना कैफ आज अपना 42वां जन्मदिन मना रही है। ऐसे में आज हम 16 जुलाई जैसे खास मौक़े पर कैटरीना कैफ के करियर की सात शानदार फ़िल्मों के बारे में जानेगे तथा इन सभी फ़िल्मों में कैटरीना कैफ अपने किरदार और बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है और साथ ही साथ फैंस तथा दर्शकों द्वारा कैटरीना कैफ के इन फ़िल्मों को काफी पसंद किया गया।
अपने शानदार करियर के दौरान कैटरीना कैफ कई सुपर हिट फ़िल्मों में काम कर चुकी है। तो आइए जानते है कैटरीना कैफ की टॉप 7 फिल्म लिस्ट के बारे में।
जिंदगी न मिलेगी दोबारा(Zindagi Na Milegi Dobara):
कैटरीना कैफ की फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा एक आइकॉनिक तथा यादगार फ़िल्मों में से एक है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है तथ ये तीनों बचपन के दोस्त होते है, जो बड़े होने पर अपनी जिंदगी फिर से जीना चाहते है। जिंदगी न मिलेगी दोबारा फिल्म में कैटरीना कैफ के अलावा ऋतिक रोशन, अभय देओल, फ़रहान अख्तर और कैफ क्लिक कोचलिन है। 45 करोड़ के लागत पर बनी फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा बॉक्स ऑफ़िस पर 150 करोड़ से भी अधिक का कलेक्शन की।
एक था टाइगर(Ek Tha Tiger):
साल 2012 में रिलीज हुई, एक था टाइगर कैटरीना कैफ के करियर की टॉप फ़िल्मों में से एक थी तथा सलमान खान के साथ इनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। एक था टाइगर एक्शन से भरपूर फिल्म है तथा एक था टाइगर फिल्म का निर्माण कबीर खान ने किया है। एक था टाइगर फिल्म में भारतीय ख़ुफ़िया एजेंट के किरदार में कैटरीना कैफ दर्शकों के दिलों में एक अलग पहचान बनाई। मीडिया में प्राप्त जानकारी के अनुसार एक था टाइगर फिल्म 75 करोड़ के बजट पर बनी थी तथा फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 300 करोड़ से भी ज़्यादा का कलेक्शन किया, इस तरह कैटरीना कैफ की एक था टाइगर फिल्म सुपर डुपर हिट रही।
धूम 3(Dhoom 3):
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म धूम 3 में पहली बार कैटरीना कैफ, आमिर खान के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक दी। धूम 3 फिल्म में कैटरीना कैफ के अलावा अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा तथा जैकी श्रॉफ सहायक भूमिका निभाते हुए नज़र आए। साल 2013 में रिलीज हुई ‘धूम 3’ उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक थी। आलिया हुसैन के किरदार में धूम 3 फिल्म में कैटरीना कैफ आमिर खान की प्रेमिका के रोल में दिखाई दी।
भारत(Bharat):
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म भारत में एक बार फिर कैटरीना कैफ, सलमान खान के साथ दिखाई दी। भारत फिल्म में इनके दोस्ती को 18 से 70 वर्ष के आयु तक के जीवन शैली को दिखाया जाता है, कि किस प्रकार ये दोनों हर परिस्थिति में एक-दूसरे के साथ डट कर खड़ा रहते है और हर मुश्किलों का सामना करते हुए नज़र आते है। साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म भारत का कुल कारोबार 325 करोड़ रुपय रहा तथा फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपय के लगभग था।
राजनीति(Raajneeti):
कई बड़े कलाकारों से सजी फिल्म राजनीति को दर्शकों द्वारा काफी अच्छा रेस्पोंस मिला था। राजनीति फिल्म में कैटरीना कैफ एक नेता का किरदार निभाती हुई नज़र आई। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म राजनीति में कैटरीना कैफ को अपनी स्पीच याद करने में महीनों का समय बीत जाता था। पॉलिटिकल ड्रामा पर आधारित फिल्म राजनीति में कैटरीना कैफ तथा रणबीर कपूर के किरदार को काफी सराहया गया। जिसके कारण आज भी राजनीति फिल्म एक आइकॉनिक फ़िल्मों में शुमार है।
नमस्ते लंदन(Namastey London):
रोमांचक किरदार तथा ज़बरदस्त कहानी पर आधारित फिल्म नमस्ते लंदन साल 2007 में रिलीज हुई थी। विपुल अमृत लाल शाह के निर्देशन में बनी फिल्म नमस्ते लंदन में अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ, ऋषि कपूर, उपेन पटेल, नीना वाडिया तथा जावेद शेख़ मुख्य किरदार में है। आज भी यह फिल्म दर्शकों के जहन में बसा हुआ है।
वेलकम(Welcome):
अनीस बजमी के निर्देशन में बनी फिल्म वेलकम एक कॉमेडी फिल्म है। वेलकम फिल्म में कैटरीना कैफ के अलावा अक्षय कुमार, अनिल कपूर, परेश रावल, नाना पाटेकर जैसे कई बड़े कलाकार शामिल है। बॉक्स ऑफ़िस पर यह फिल्म हिट साबित हुई और साथ ही साथ वेलकम फिल्म 250 करोड़ से भी अधिक का कारोबार की।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।