More

    कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार एवं अन्य रोचक जानकारियाँ। (Katrina Kaif Biography)

    Share

    Katrina Kaif Biography: भारतीय फिल्म जगत की प्रसिद्ध अभिनेत्री तथा मॉडल कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक है तथा मात्र 14 साल के उम्र में अपने करियर की शुरुआत करने वाली कैटरीना कैफ अपनी एक्टिंग तथा ख़ूबसूरती के जरिये लाखों लोगों के दिलो में एक खास जगह बनाई है। साल 2003 मे बूम फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया मे कदम रखने वाली कैटरीना कैफ हिंदी फिल्म सिनेमा की एक सफल अभिनेत्री है।

    कैटरीना कैफ का जीवन परिचय (Katrina Kaif Biography):

    नामकैटरीना कैफ
    निक नेमकैट
    वास्तविक नामकैटरीना टरकोट
    जन्म16 जुलाई 1983
    जन्म स्थानहोंगकोंग
    माता का नामसुजैन टरकोट
    पिता का नाममोहम्मद टरकोट
    व्यवसायअभिनेत्री
    शिक्षाकोई स्कूल नहीं बल्कि घर पर ही पढ़ाई की
    भाई -बहन6 बहन एवं 1 भाई
    बहन- स्टेफनी टरकोट, क्रिसटनी टरकोट, कैटरीना कैफ, नताशा टरकोट, इसाबेल टरकोट, सोनिया टरकोट
    भाई- सेबेसीट्यन लोरेंट मिशेल

    कैटरीना कैफ का जन्म कब और कहाँ हुआ? (Katrina Kaif Birth, Father, Mother):

    कैटरीना कैफ का जन्म 16 जुलाई 1983 को होंगकोंग में हुआ तथा इनकी माता का नाम सुजैन टरकोट है जो एक ब्रिटिश है तथा इनके पिता का नाम मोहम्मद टरकोट है। कैटरीना के बचपन का नाम कैटरीना टरकोट था लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखते ही इन्होंने अपना नाम बदल कर कैटरीना कैफ रख ली।

    Katrina Kaif Biography

    कैटरीना कैफ का भाई-बहन (Katrina Kaif Siblings):

    कैटरीना कैफ कुल सात भाई-बहन है जिसमें से कैटरीना के दो बड़ी बहन तथा तीन छोटी बहन है और एक छोटा भाई है। कैटरीना को अपनी फैमिली के साथ समय बिताना काफी पसंद है और वह अक्सर वेकेसन के दौरान अपना होमटाऊन जाना पसंद करती है।

    • कैटरीना के बड़ी बहन का नाम स्टेफनी टरकोट है।
    • कैटरीना के दूसरी बहन का नाम क्रिसटनी टरकोट है
    • कैटरीना कैफ तीसरे नम्बर पर है।
    • कैटरीना के चौथे बहन का नाम नताशा टरकोट है।
    • कैटरीना कैफ के पाँचवे बहन का नाम इसाबेल टरकोट है तथा अब इसाबेल भी बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाली है।
    • कैटरीना के छोटे बहन का नाम सोनिया टरकोट है।
    • कैटरीना का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम सेबेसीट्यन लोरेंट मिशेल है।

    कैटरीना कैफ की शिक्षा (Katrina Kaif Education) :

    कैटरीना कैफ भारतीय मूल निवासी न होने के कारण वह अपनी पढ़ाई होंगकोंग मे रहकर ही की थी। दरअसल बचपन मे लगातार ट्रैवल करने के कारण कैटरीना को स्कूली शिक्षा से वंचित रहना पड़ा और इस कारण इनकी माँ कैटरीना के लिये घर पर ही टीचर रख दी थी इसलिये कैटरीना अपनी पढ़ाई घर पर ही की।

    कैटरीना कैफ की शुरुआती करियर:

    कैटरीना कैफ बेहद खूबसूरत तथा आकर्षक अभिनेत्री में से एक है तथा कैटरीना को बचपन से ही मॉडलिंग करना काफी पसंद था इसलिए इन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की। मॉडलिंग के दौरान ही कैटरीना मुंबई आई और काफी कड़ी मेहनत करने के बाद इन्हें फ़िल्मों में काम करने का मौका मिला।

    कैटरीना कैफ़ की पहली फिल्म (Katrina Kaif First Movies):

    कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री मे कदम रखने से पहले तेलगु तथा मलयालम फिल्मों मे काम कर चुकी है तथा इनकी पहली तेलगु फिल्म ‘मल्लीस्वरी’ है।

    कैटरीना कैफ की पहली बॉलीवुड फिल्म बूम है जो साल 2003 मे रिलीज हुई थी तथा इस दौरान कैटरीना कैफ की पहली फिल्म ‘बूम’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। कैजाद गुस्ताद के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बूम’ में अमिताभ बच्चन, गुलशन ग्रोवर, जैकी श्रोफ तथा पद्मा लक्ष्मी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए।

    सुपर स्टारों के साथ कैटरीना कैफ की फ़िल्में:

    1. सलमान खान:
    • कैटरीना कैफ, सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई नज़र आई तथा इस दौरान कैटरीना कैफ की साल 2005 मे मैंने प्यार क्यों किया फिल्म सलमान खान के साथ रिलीज हुई। ‘मैंने प्यार क्यों किया’ फिल्म काफी हिट हुए थे और फिल्म के साथ-साथ इनके गाने भी काफी लोकप्रिय हुए थे।
    • सलमान खान के साथ कैटरीना की दूसरी फिल्म युवराज है जो साल 2008 मे रिलीज हुइ थी तथा कैटरीना की यह फिल्म असफल रही। उसके बाद कैटरीना की सलमान खान के साथ तीसरी फिल्म एक था टाइगर रिलीज हुई तथा ‘एक था टाइगर’ एक्शन से भरपूर फिल्म है और यह फिल्म 300 करोड़ से भी अधिक की कारोबार की थी।
    • साल 2019 मे सलमान के साथ कैटरीना की चौथी फिल्म भारत रिलीज हुई तथा यह फिल्म सुपर-डुपर हिट रही तथा ‘भारत’ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी और अभी हाल ही में कैटरीना कैफ की सलमान खान के साथ 12 नवंबर 2023 को दिवाली के मौक़े पर टाइगर 3 रिलीज हुई।

    2. शाहरुख खान:

    कैटरीना कैफ़, शाहरूख खान के साथ जब तक है जान फिल्म में काम की है, जो साल 2012 मे रिलीज हुई थी। यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जब तक है जान’ हिट रही और बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार प्रदर्शन की थी।

    उसके बाद शाहरूख के साथ कैटरीना की दूसरी फिल्म जीरो है और यह फिल्म साल 2018 मे रिलीज हुई थी, लेकिन कैटरीना कैफ़ तथा शाहरूख खान की ‘ज़ीरो’ फिल्म असफल रही।

    3. आमिर खान:

    आमिर खान के साथ कैटरीना कैफ की फिल्म धूम 3 है जो 2013 में रिलीज हुई थी। ‘धूम 3’ एक्शन से भरपूर तथा काफी दमदार फिल्म है और बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी फिल्म धूम 3 में अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा तथा जैकी श्रोफ अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आए। 100 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म धूम 3 ने 500 करोड़ से भी अधिक की कमाई की।

    कैटरीना कैफ लुक एवं फ़िटनेस :

    रंगगोरा
    आँखो का रंगहेजेल
    बालों का रंगहल्का भूरा
    height5 फिट 8 इंच, 174 सेंटीमीटर
    वजन55 किलो
    साइज़34-28-34
    2024 में आयु40 साल
    राशिकर्क
    hobbiesbooks पढ़ना, पेंटिंग करना तथा गेम खेलना
    कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार एवं अन्य रोचक जानकारियाँ।
    image source instagram

    कैटरीना कैफ की पसंदीदा चीजें:

    फेवरेट फूडब्रोकली की सब्जी, सूप और तरोई की सब्जी
    फेवरेट डिज़र्टखीर
    फेवरेट रंगगुलाबी
    फेवरेट अभिनेताऋतिक रोशन
    फेवरेट अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित
    फेवरेट क्रिकेटरराहुल द्रविड़
    फेवरेट फास्ट फूडडार्क चोकलेट तथा चिप्स
    पसंदीदा स्थानलंदन, इटली तथा दुबई

    कैटरीना कैफ के बारे में रोचक तथ्य:

    1. कैटरीना कैफ सात भाई-बहन है तथा इनके परिवार को हमेशा ट्रेवलिंग करना पड़ता था जिसके कारण कैटरीना कैफ को कभी लंदन, होंगकोंग तथा अन्य जगह ठहरना पड़ता था और अंत मे कैटरीना मुंबई मे आ कर ठड़ी।
    2. कैटरीना कैफ के पिता मोहम्मद है तथा इनकी माता ब्रिटिश है इसलिये इन दोनो के बीच बनती नही थी ओर ये जल्द ही अलग हो गए। जब कैटरीना छोटी थी तभी इनके माता-पिता का तलाक हो गया था जिसके कारण कैटरीना अपना अधिक समय अपने माँ के साथ बिताई और बचपन मे इनकी माँ ही इन्हें पढ़ाया करती थी।
    3. मात्र 14 साल के उम्र मे ही कैटरीना कैफ ने अपनी करियर की शुरुआत की थी। कैटरीना कैफ पहले मॉडलिंग किया करती थी और उसके बाद वह बॉलीवुड की दुनिया मे कदम रखी।
    4. जब कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री मे कदम रखी थी तो इन्हें ठीक से हिन्दी बोलना भी नहीं आता था इसलिये मैंने प्यार क्यों किया फिल्म मे कैटरीना अपनी आवाज नहीं दे पाई. मॉडलिंग के दौरान ही सलमान खान को कैटरीना कैफ काफी अच्छी लगी इसलिये सलमान ने ‘मैंने प्यार क्यों किया’ फिल्म मे कैटरीना को अप्रोच किया था।
    5. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले कैटरीना का नाम कैटरीना टोरकट था लेकिन ‘बूम’ फिल्म के दौरान तथा इस फिल्म की प्रोड्यूसर ने इनको कैटरीना कैफ रखने को कहा और तब से ही इन्होंने अपना नाम बदल कर कैटरीना कैफ कर ली।
    6. कैटरीना कैफ महिलाओं की सुरक्षा के लिये कई संस्थाओं में अपना योगदान देती है तथा इस दौरान कैटरीना द रिलीफ प्रोजेक्ट्स संस्था में अपना सहयोग देती है तथा यह संस्था इनके माँ द्वारा खोली गई है।
    7. कैटरीना कैफ को भगवान पर काफी आस्था है इसलिये वह अपनी हर फिल्म के रिलीज होने से पहले अजमेर शरीफ दरगाह, सिद्धि विनायक मंदिर तथा माउंट मैरी चर्च जरूर जाती है।
    8. कैटरीना कैफ एक एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक बेहतरीन खिलाड़ी भी है। कैटरीना कैफ को चेस खेलना काफी पसंद है तथा वह एक अच्छी चेस प्लेयर भी है।

    कैटरीना कैफ की शादी कब हुई (Katrina Kaif Marriage):

    कैटरीना कैफ काफी लम्बे समय से विकी कौशल के साथ रिलेशनशिप मे थी तथा 9 दिसम्बर 2021 को दोनो शादी के बंधन में बंधे। राजस्थान के फोर्ट होटल में हिंदू रीति-रिवाज के साथ कैटरीना कैफ तथा विकी कौशल ने सात फेरे लिए। कैटरीना कैफ अपनी शादी के दिन लाल रंग का लहंगा पहनी हुई थी जिसमें कैटरीना काफी खूबसूरत दिख रही थी और विकी कौशल सफेद रंग का कुर्ता पहना हुआ था। सफेद कुर्ता में विकी कौशल काफी डेसिंग लग रहा था।

    Katrina Kaif Biography

    कैटरीना कैफ और विकि कौशल अपनी शादी से पहले हल्दी का फंक्शन रखे थे तथा इस फंक्शन में विकी और कैटरीना खूब मज़े करते हुए नज़र आ रहे है तथा हल्दी के दौरान ये दोनों कपल सफेद और पिंक कलर के कपड़े पहने हुए थे और इस ड्रेस में ये दोनों काफी खूबसूरत दिख रहे थे।

    कैटरीना कैफ का प्री-वेडिंग (Katrina Kaif Pre-Wedding):

    शादी से पहले ये दोनों कपल प्री वेडिंग शूट करवाये थे तथा इस प्री वेडिंग शूट के दौरान कैटरीना पिंक कलर की साड़ी पहनी हुई थी तथा हाथ मे फूलो का गुच्छा लिये हुई थी और विकी के साथ इनकी जोड़ी काफी खूबसूरत दिख रही है।

    कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार एवं अन्य रोचक जानकारियाँ।
    image source instagram

    कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम अकाउंट (Katrina Kaif Instagram):

    कैटरीना कैफ अभिनय करने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है तथा कैटरीना अपने इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म से सम्बंधित पोस्ट तथा विडियोज शेयर करती रहती है। कैटरीना के एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्युज होते है, इसके अलावा कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम अकाउंट पर 80 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

    कैटरीना कैफ की फिल्में (Katrina Kaif Movies):

    रिलीज डेटफिल्म का नामनिर्देशक
    2003बूमकैजाद गुस्ताद
    2005मैंने प्यार क्यों कियाडेविड धवन
    2007नमस्ते लंदनविपुल अमरूतलाल शाह
    2009न्यूयोर्ककबीर खान
    2006हमको दीवाना कर गयेराज कंवर
    2009अजब प्रेम की गजब कहानीराजकुमारी संतोषी
    2011मेरे ब्रदर की दुल्हनअली अब्बास जाफर
    2011जिंदगी न मिलेगी दोबाराजोया अख्तर
    2012एक था टाइगरकबीर खान
    2013धूम 3विजय कृष्णा आचार्य
    2014बैंग बैंगसिद्धार्थ आनंद
    2017टाइगर जिंदा हैअली अब्बास जाफर
    2019भारतअली अब्बास जाफर
    2021सूर्यवंशीरोहित शेट्टी
    2023टाइगर 3मनीष शर्मा
    2024मेरी क्रिसमसश्रीराम राघवन
    2024 upcomingजी ले जरा

    कैटरीना कैफ का कार कलेक्शन (Katrina Kaif Car Collection):

    कैटरीना कैफ को गाड़ियों का काफी शौक है तथा इनके पास काफी सारी लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है। जिनमें से ऑडी क्यू 3 कार है जो 50 लाख की है। कैटरीना कैफ़ के पास मर्सिडीज़ एमएल 350 कार है और इस कार की कीमत 80 लाख रुपय के क़रीब है इसके अलावा इनके पास ऑडी क्यू 7 कार है और कैटरीना अक्सर इस गाड़ी में ट्रेवल करती हुई नज़र आती है। कैटरीना के पास सफेद रंग का रेंज रोवर वोग है जिसकी कीमत ढाई करोड़ रुपय है।

    कैटरीना कैफ की आम्दानी (Katrina Kaif Net Worth):

    कैटरीना कैफ बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे महंगे एक्ट्रेस में से एक है तथा कैटरीना एक फिल्म के लिए 5 से 7 करोड़ रुपये का चार्ज करती है। कैटरीना कई विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है और विज्ञापन के जरिये भी अच्छी खासी इनकम करती है। इसके अलावा कैटरीना कैफ कई बड़े ब्रांडस का भी प्रमोशन करती है जिनमें से ओप्पो तथा पैनासोनिक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कैटरीना कैफ की अनुमानित नेट वर्थ 224 करोड़ रुपय है।

    कैटरीना कैफ को मिले पुरस्कार (Katrina Kaif Award list):

    वर्ष पुरस्कार का नाम
    2019फिल्म फेयर अवार्डस
    2018स्क्रीन अवार्डस
    2019जी सिने अवार्डस
    2010स्टारडस्ट पुरस्कार
    2019IIFA अवार्ड
    2022पीपलस चवाइस अवार्डस
    3 दिसम्बर 2023इंडिया बिज़नस लीडर अवार्डस
    2021वोग्यु ब्यूटी अवार्ड्स

    यह भी जानें :

    1-फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर का फिल्मी कैरियर, जीवनी, परिवार, करीना की वर्ष 2001 से 2014 तक की फ़िल्में, कुल नेटवर्थ के बारे में।

    2-जानें सलमान खान का जीवन परिचय, परिवार, नेटवर्थ, सर्वश्रेष्ठ फिल्में। (Salman Khan biography in Hindi)

    3-अक्षय तृतीया का अर्थ, इतिहास, तिथि, एवं महत्व (Akshaya Tritiya)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post