More

    Kashmir Trip Plan In Hindi: कश्मीर में घूमने के लिए ये सारी जगहें काफी प्रसिद्ध है।

    Share

    Kashmir Trip: कश्मीर दुनिया के सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक है तथा प्रत्येक साल लाखों की संख्या में लोग कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत घाटियों को देखने के लिए यहाँ आते है। कश्मीर अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्व विख्यात है इसलिए कश्मीर को भारत का स्वर्ग भी कहा जाता है।

    बर्फ़ से ढके पहाड़, झीलें तथा कश्मीर की खूबसूरत वादियाँ पर्यटकों का मन मोह लेती है। इसलिए कश्मीर पर्यटकों का सबसे पसंदीदा जगह में से एक है। खास कर शादी से बंधे नए जोड़े अपने रोमांटिक पलो को इंजॉय करने के लिए कश्मीर आते है।

    Kashmir Trip Plan In Hindi

    यदि आप भी कश्मीर ट्रिप का प्लान बना रहे है या फिर अपनी छुट्टियों को स्पेशल बनाना चाहते है तो आप कश्मीर की खूबसूरत वादियों का मज़ा उठा सकते है तथा यहाँ पर घूमने के लिए कई हिल स्टेशन और बेहतरीन जगहें है। जो आपके मन को मोह लेती है। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से हम कश्मीर में घूमने के लिए विभिन्न स्थानों के बारे में बारीकी से जानते है।

    कश्मीर में घूमने के लिए स्थान: Kashmir Trip Plan In Hindi

    1. गुलमर्ग

    2. सोनमर्ग

    3. लाल चौक

    4. श्री नगर

    5. अरु घाटी:

    6. डल झील:

    7. पहलगाम

    8. शंकराचार्य मंदिर

    गुलमर्ग:

    श्रीनगर से लगभग 60 किलो मीटर की दूरी पर स्थित गुलमर्ग बारामूला ज़िला में स्थित है इस तरह श्रीनगर से गुलमर्ग जाने में आपको 2 से ढाई घंटे का समय लग सकता है। गुलमर्ग में स्थित हिमालय पर्वत अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए विश्व विख्यात है तथा दुनिया की दूसरी सबसे ऊँची केबल कार गुलमर्ग में ही स्थित है।

    यदि आप भी गुलमर्ग में स्थित सुंदर पहाड़ो का दीदार करना चाहते है तो आप श्रीनगर से होते हुए गुलमर्ग जाना बिल्कुल न भूले। देवदार और चीड़ के पेड़ों से ढका गुलमर्ग का यह स्थान जन्नत से कम नहीं है तथा यह स्थान समुद्र तल से लगभग 2730 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। बर्फ़ से ढका पहाड़, गहरी खाई, सदाबहार वन, हरे-हरे घास का मैदान तथा खूबसूरत वादियों से ढका गुलमर्ग का यह स्थान धरती का स्वर्ग जैसा प्रतीत होता है।

    Kashmir Trip Plan In Hindi

    गुलमर्ग में स्थित गोंडोला राइड दुनिया की दूसरी सबसे लम्बी तथा ऊँची केबल कार राइड है जो दो चरणों में विभाजित है। गोंडोला राइड के माध्यम से आप गुलमर्ग के पहले चरण पर चढ़ते है जो गुलमर्ग से 400 मीटर की ऊँचाई पर है उसके बाद इनका दूसरा चरण 900 मीटर की ऊँचाई पर है तथा गोंडोला राइड की टिकट आप ऑन लाइन बुक कर सकते है इसके अलावा आपको पहले चरण की राइड के लिए 800 रुपय की चार्ज लगती है तथा दूसरे चरण की राइड के लिए आपको 1000 रुपय खर्च करनी पड़ती है।

    Kashmir Trip Plan In Hindi

    गुलमर्ग के पहले फेस में आप घुड़ सवारी, स्कीइंग तथा आइस स्केटिंग कर सकते है इसके अलावा गुलमर्ग में इन खूबसूरत वादियों के बीच आप पहाड़ों वाली मैगी का भी स्वाद चख सकते है तथा यह मैगी खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। आपको बता दे की गुलमर्ग वह स्थान है जहां पर बॉलीवुड की कई फ़िल्में जैसे कि ‘जब तक है जान’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘बजरंगी भाईजान’ तथा ‘हैदर’ जैसी कई फ़िल्मों की शूटिंग यहाँ फ़िल्माया जा चुका है।

    Kashmir Trip Plan In Hindi

    गुलमर्ग को पहले ‘गौरीमार्ग’ के नाम से जाना जाता था, लेकिन 16 वीं शताब्दी के दौरान यहाँ का राजा यूसुफ़ शाह चक ने इस खूबसूरत घाटी का नाम बदल कर गुलमर्ग रख दिया और तब से गुलमर्ग नाम कश्मीर घाटियों में फेमस हो गया।

    श्रीनगर:

    श्रीनगर एक बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है तथा यहाँ की ख़ूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। श्रीनगर झेलम नदी के तट पर स्थित है तथा श्रीनगर हस्तशिल्प के लिए काफी प्रसिद्ध स्थान है। यहाँ पर आप डल झील के साथ-साथ चार चिनार, हाउस बोट तथा शंकराचार्य मंदिर घूम सकते है।

    Kashmir Trip Plan In Hindi

    शंकराचार्य मंदिर, भगवान शिव का काफी प्रसिद्ध तथा विख्यात मंदिर है और इस मंदिर का दर्शन करने के लिए आपको पूरे 250 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ेगी। इतनी ऊँचाई पर स्थित इस मंदिर से आप श्रीनगर शहर के भव्य नज़ारों का आनंद उठा सकते है तथा यह मंदिर 1000 फिट की ऊँचाई पर बना हुआ है।

    पहलगाम :

    यह श्रीनगर से 80 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है तथा पहलगाम पहुँचने के लिए आपको चार चक्कों वाली गाड़ी की आवश्यकता पड़ेगी जैसे:- कार, टाटा सूमो या फिर मारुति से भी यहाँ पहुँचा जा सकता है। पहलगाम पहुँचते ही आप चंदनवाड़ी, बेताब घाटी और शेषनाग झील जैसे खूबसूरत घाटियों का मज़ा उठा सकते है। शेषनाग झील पर्यटकों का सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन में से एक है तथा बर्फ़ से ढकी पहाड़ियों के बीच यह झील मन को मोह लेने वाली है।

    Kashmir Trip Plan In Hindi

    पटनीटॉप :

    यह कश्मीर में सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है तथा पटनीटॉप सर्दियों में बर्फ़ से ढका होता है जो दिखने में बेहद खूबसूरत होता है। पटनीटॉप में आप घुड़ सवारी, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, पैरा ग्लाइडिंग और ज़िप लाइनिंग जैसी गति विधियों का मज़ा उठा सकते है। पटनीटॉप घूमने के साथ-साथ आप यहाँ का फेमस भोजन पाटीसा का स्वाद जरुर चखे, जो खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। इसके अलावा आपको यहाँ पर विभिन्न रंगों वाली खूबसूरत फूलों के बगीचे देखने को मिलेंगे।

    Kashmir Trip Plan In Hindi

    लाल चौक:

    कश्मीर में स्थित लाल चौक काफी फेमस स्थान है। लाल चौक राजनीतिक कार्यों के लिए प्रसिद्ध है तथा यहाँ पर एक बड़ी घड़ी लगी हुई है और इस घड़ी के ऊपर हमारा देश का झंडा लगा हुआ है। लाल चौक मार्केटिंग के लिए काफी अच्छा स्थान है तथा यहाँ पर आपको कम दामों में काफी अच्छी सामान मिल जाती है।

    Kashmir Trip Plan In Hindi

    इसके अलावा यहाँ पर कई सारे रेस्टोरेंट है तथा इन रेस्टोरेंट में आप स्वादिष्ट भोजन का लुफ़्त उठा सकते है। लाल चौक का यह स्थान सेल्फ़ी प्वाइंट के लिए काफी फेमस है तथा लाल चौक से आप श्रीनगर एयरपोर्ट जल्द ही पहुँच सकते है तथा इनके बीच की दूरी लगभग 11 किमी है।

    डल झील:

    डल झील कश्मीर के सबसे प्रसिद्ध झीलों में से एक है तथा इसे डल लेक के नाम से भी जाना जाता है। डल झील में आप हाउस बोट और शिकारा का लुफ़्त उठा सकते है

    Kashmir Trip Plan In Hindi

    यह झील 26 वर्ग किलो मीटर के क्षेत्र में फैली हुई है और इस झील की चौड़ाई 3.5 किलो मीटर है तथा इस झील की गहराई 20 फिट है। डल झील जम्मू-कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से के है। डल झील हरे-भरे पहाड़ों के बीच मौजूद है तथा शिकारा की मदद से आप इस पूरे झील का लुफ़्त उठा सकते है।

    Kashmir Trip Plan In Hindi

    इसके अलावा डल झील के किनारे कई सारे दुकाने, टी स्टॉल तथा रेस्टोरेंट है। इन सभी दुकानों से आप जैकेट, पश्मीना शाल, क़ालीन, ड्राई फ़्रूट्स तथा कहवा की भी ख़रीदारी कर सकते है तथा यह भी कहा जाता है कि डल झील का पानी काफी मीठा होता है।

    डल झील के सौंदर्य नजारे का लुफ़्त उठाने के बाद आप नज़दीकी ऑटो रिक्शा के माध्यम से शालीमार बाग तथा निशात बाग जा सकते है और मुग़लों द्वारा बनाया गया यह बाग कश्मीर में घूमने के लिए काफी प्रसिद्ध है।

    सोनमर्ग:

    श्रीनगर से लगभग 87 किलो मीटर की दूरी पर स्थित सोनमर्ग गंदेरबल ज़िले में स्थित है। यहाँ पर सफेद चादर की तरह बर्फ़ चारों ओर बिछी हुई रहती है, इसलिए सोनमर्ग को ‘सोने का घास’ का मैदान भी कहा जाता है।

    Kashmir Trip Plan In Hindi

    रोचक जानकारियाँ-

    1- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

    2-कंगना रनौत का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार, कुल सम्पत्ति, पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ (Kangana Ranaut biography in Hindi)

    3-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    4-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    5-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

    6-फिल्मी सुपर स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post