More

    सुपर स्टार कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय, फ़िल्में, परिवार, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ। (2024)

    Share

    कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय- बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने फिल्मी करियर द्वारा कई बुलंदियों को हासिल करने वाले कार्तिक आर्यन एक अत्यंत ही युवा अभिनेता है। कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1990 को मध्य प्रदेश मे हुआ।

    कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय (Biography of Kartik Aaryan in Hindi):

    नामकार्तिक आर्यन
    वास्तविक नामकार्तिक तिवारी
    उपनामगुड्डु
    जन्म22 नवंबर 1990
    जन्म स्थानग्वालियर, मध्य प्रदेश
    व्यवसायअभिनेता और मॉडलर
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिन्दू (ब्राह्मण)
    राशिवृश्चिक
    शिक्षा बॉयोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किये
    फिल्म डेब्युप्यार का पंचनामा(2011)
    hobbiesवीडियो गेम खेलना, किताबे पढ़ना
    नेट वर्थ40 करोड़ रुपए अनुमानित

    कार्तिक आर्यन का क्वालिफिकेशन (Kartik Aaryan’s Qualification):

    कार्तिक आर्यन एक शिक्षित परिवार से संबंध रखते है तथा इनहोने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट पॉल स्कूल से कंपलिट किए और आगे की पढ़ाई के लिए डीवाय कॉलेज से बॉयोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किए तथा कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही क्रिएटिंग कैरेक्टर्स इंस्टीट्यूट में एक्टिंग सीखे।

    कार्तिक आर्यन का बर्थडे कब है?

    कार्तिक आर्यन का जन्म 22 नवंबर 1990 को मध्य प्रदेश में हुआ तथा ये अपना जन्मदिन हर वर्ष अपने परिवार के साथ मनाते है।

    कार्तिक आर्यन का हाइट कितनी है?

    कार्तिक आर्यन का हाइट 6 फिट यानि 183 सेंटीमीटर है।

    कार्तिक आर्यन का लुक (kartik Aaryan look):

    स्किन टोनफेयर
    आंखो का रंगभूरा
    शारीरिक संरचनाचेस्ट- 40
    कमर- 32
    बाइसेप्स- 16
    उम्र(2024)34 वर्ष
    वजन70 किलो
    हाइट6 फिट
    कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय

    कार्तिक आर्यन का परिवार:

    कार्तिक आर्यन के पिता का नाम मनीष तिवारी है जो एक डॉक्टर है तथा इनके माँ का नाम माला तिवारी है तथा इनकी माँ भी एक डॉक्टर है। कार्तिक आर्यन की एक छोटी बहन भी है जो डॉक्टर की पढ़ाई कर रही है इस तरह इनका पूरा परिवार शिक्षित है तथा कार्तिक आर्यन के पेरेंट्स भी कार्तिक को डॉक्टर बनाना चाहते थे।

    पितामनीष तिवारी (बाल रोग चिकित्सक)
    मातामाला तिवारी (स्त्री रोग चिकित्सक)
    बहनकिट्टू तिवारी

    कार्तिक आर्यन की फिल्में- कार्तिक आर्यन की पहली फिल्म- ‘प्यार का पंचनामा’

    साल 2011 में कार्तिक आर्यन ने ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की तथा ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म के निर्देशक लव रंजन जी है और यह एक रोमांटिक तथा कॉमेडियन फिल्म है तथा इस फिल्म मे कार्तिक आर्यन रज्जों के किरदार मे नजर आए। ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म के जरिये रज्जों ने काफी शानदार डायलॉग दिये थे जो दर्शकों को काफी पसंद आया तथा साल 2015 मे इसी फिल्म का सीक्वल ‘प्यार का पचनामा 2’ आया।

    कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय
    image source social media
    फिल्म का नामप्यार का पंचनामा
    रिलीज डेट20 मई 2011
    स्टार कास्टकार्तिक आर्यन, सोनाली सैगल, नुसरत भरूचा, इशिता राज शर्मा
    निर्देशकलव रंजन
    राइटरलव रंजन
    बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन17 करोड़ रुपय

    कार्तिक आर्यन का फिल्मी करियर:

    कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय
    image source social media
    • ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म के बाद कार्तिक आर्यन साल 2013 में ‘आकाश वाणी’ फिल्म में नजर आए तथा इसके अगले साल ही कार्तिक आर्यन की ‘कांची’ फिल्म रिलीज हुई लेकिन कार्तिक की ये दोनों फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई इस तरह कार्तिक आर्यन की यह दोनों फिल्म फ़्लॉप रही।
    • उसके बाद साल 2015 में कार्तिक आर्यन ‘प्यार का पंचनामा 2’ फिल्म में नजर आए और कार्तिक की यह फिल्म हिट रही तथा इस फिल्म के लिए कार्तिक को ‘स्टार डस्ट अवार्ड’ मिला।
    • कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे एक अभिनेता के रूप मे पहचान साल 2018 मे आई फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ फिल्म से मिली। कार्तिक आर्यन की यह फिल्म काफी हिट हुई तथा बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी तथा इस फिल्म के निर्देशक और राइटर लव रंजन है।
    कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय

    उसके बाद कार्तिक आर्यन गेस्ट इन लंदन, धमाका’ तथा ‘फ्रेडी’ जैसे फिल्मों मे नजर आयें।

    कार्तिक आर्यन की फिल्में (kartik Aaryan Movies):

    कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की फिल्म:

    साल 2019 मे ‘लुका छुपी’ फिल्म के द्वारा कार्तिक आर्यन की जोड़ी कृति सेनन के साथ नजर आई तथा यह एक रोमांटिक और कॉमेडियन फिल्म है। ‘लुका छुपी’ फिल्म दो युवाओ की कहानी है जिसमें टीवी चैनल के रिपोर्टर गुड्डू शुक्ला(कार्तिक आर्यन) को रश्मि त्रिवेदी(कृति सेनन) से प्यार हो जाता है और ये दोनों आपस मे शादी करना चाहते है तथा शादी से पहले ये दोनों लीव इन रिलेशन मे रहते है। कार्तिक आर्यन की यह फिल्म हिट हुई और दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई।

    कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय

    कार्तिक आर्यन तथा कृति सेनन की एक साथ अगली फिल्म ‘शहजादा’ है जो साल 2023 मे रिलीज हुई तथा इस फिल्म में कार्तिक बंटू के किरदार मे अहम भूमिका निभाते हुये नजर आते है।

    कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय

    कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म:

    कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई तथा यह फिल्म एंटरटेनमेंट, कॉमेडी तथा रोमांस से भरपुर है। ‘सत्य प्रेम की कथा’ फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है।

    कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय

    गुजरात के रहने वाला सत्यप्रेम जो साधारण परिवार से होता है तथा वकालत की पढ़ाई मे सत्तू तीन बार फैल होता है जिसकी वजह से इनके पास कोई नौकरी नहीं है तथा इस हालात मे भी सत्तू की यह ख्वाहिश है कि उनकी शादी हो जाए और अंत में सत्तू को एक बड़े बिजनेस की बेटी कथा से प्यार हो जाता है और सत्तू की नौकरी लगने के बाद इन दोनों की शादी हो जाती है।

    कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की फिल्म:

    कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की एक साथ फिल्म ‘लव आज कल’ है। ‘लव आज कल’ फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई तथा इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान स्वीट कपल के रूप में नजर आते है। लोगों को यह फिल्म उतनी खास नहीं लगी।

    कार्तिक आर्यन

    भूल भुलैया 2 फिल्म:

    कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई तथा यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। ‘भूल भुलैया 2’ फिल्म अनीस बाज़मी द्वारा निर्देशित है। कार्तिक आर्यन ‘भूल भुलैया 2’ फिल्म में रुहान रंधावा के रूप में एक मनोचिकित्सक का किरदार निभाते हुए नज़र आते है।

    कार्तिक आर्यन का जीवन परिचय

    कार्तिक आर्यन का चंदू चैंपियन फिल्म:

    कार्तिक आर्यन का ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म भारत के पहले गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की जीवनी पर आधारित है, जिनहोने पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान है तथा इस फिल्म का ट्रेलर 18 मई 2024 को ग्वालियर के रूपसिंह स्टेडियम मे लॉच किया गया। फिल्म का ट्रेलर काफी शानदार है तथा ट्रेलर को देख कर ही यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म सुपर हिट होगी।

    कार्तिक आर्यन का चंदू चैंपियन फिल्म-कार्तिक आर्यन की फिल्में

    ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म मे कार्तिक एक पहलवान, मुक्केबाज तथा सैनिक के रूप मे दिखाई दे रहे है। ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म के लिए कार्तिक ने काफी कड़ी मेहनत की और लगभग 30 किलो तक इन्हें अपना वजन कम करना पड़ा। ‘चंदू चैंपियन’ फिल्म मे कार्तिक आर्यन अपने बॉडी ट्रासफॉमेशन में भी काफी हैंडसम दिख रहे है। कार्तिक आर्यन की चंदू चैंपियन फिल्म 14 जून को सभी सिनेमाघरों मे रिलीज की जायेगी।

    कार्तिक आर्यन की फिल्में- (Kartik Aaryan Movies List):

    रिलीज डेटफिल्म का नामस्टार कास्ट
    2011प्यार का पंचनामानुसरत भरूचा, सोनाली शेहगिल, इशिता राज
    2013आकाशवाणीनुसरत भरूचा, शनि सिंह, किरण कुमार
    2015प्यार का पंचनामा 2शनि सिंह, करिश्मा शर्मा, शरत सक्सेना
    2017गेस्ट इन लंदनपरेश रावल, कृति खरबंडा, संजय मिश्रा
    2018सोनू के टिटू की स्वीटीनुसरत भरूचा, शनि सिंह, आलोक नाथ
    2019लुका छुपीपंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, कृति सेनोन
    2019पति पत्नी और वोभूमि पेडणेकर, अन्नया पांडे, राजपाल यादव
    2021धमाकामृणाल ठाकुर, विकाश कुमार, प्रिया टंडन
    2022भूल भुलैया 2तब्बू, कियारा आडवाणी, राजपाल यादव
    2023सत्य प्रेम की कथाकियारा आडवाणी, अनुराधा पटेल, गजराज राव
    2024चंदू चैंपियनराजपाल यादव, सोनिया गोस्वामी

    कार्तिक आर्यन के आने वाली फ़िल्में (Kartik Aaryan Upcoming Movies)

    रिलीज डेट फिल्म का नाम
    14 जून 2024चंदू चैंपियन
    31 अक्टूबर 2024भुल भुलैया 3
    2025आशिकी 3

    कार्तिक आर्यन का इंस्टाग्राम (Kartik Aaryan Instagram)

    कार्तिक आर्यन सोशल मीडिया के जरिए इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते है तथा अक्सर अपने फिल्म से संबन्धित फोटो तथा वीडियोज़ शेयर करते रहते है। कार्तिक आर्यन को जानवरों से काफी लगाव है तथा इनके पास एक पालतू कुत्ता है और इनके कुत्ते का नाम कटोरी है तथा ये अक्सर कटोरी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते रहते है। कार्तिक आर्यन का इंस्टाग्राम अकाउंट पर 39 मिलियन फ़ॉलोअरर्स है।

     कार्तिक आर्यन की फिल्में, जीवन परिचय, उम्र, हाइट, नेट वर्थ आदि सब कुछ
    image source instagram

    कार्तिक आर्यन का पसंद:

    पसंदीदा फूडछोले भटूरे, पाव भाजी
    पसंदीदा मिठाईगुलाब जामुन, गाजर का हलवा
    पसंदीदा रंगकाला और सफेद
    पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन
    पसंदीदा अभिनेत्रीप्रियंका चोपड़ा
    पसंदीदा फिल्मरॉकस्टार
    पसंदीदा डायरेक्टरसंजय लीला भंसाली
    पसंदीदा स्थानलंदन तथा कोलकाता

    कार्तिक आर्यन के बारे में यह 5 बातें आपको हैरान कर देगी:

    1. कार्तिक आर्यन पढ़ाई के दौरान ही ऑडिशन दिया करते थे और अपनी क्लास बीच मे छोड़ घंटो पैदल चल कर फिल्म स्टूडियो पहुँचते थे। लगभग तीन साल तक कड़ी मेहनत और स्ट्रगल करने के बाद कार्तिक आर्यन को ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म के लिए सेलेक्ट किया गया।
    2. कार्तिक आर्यन एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन मॉडलर है तथा इनका बचपन का नाम कार्तिक तिवारी था।
    3. कार्तिक आर्यन के परिवार में इनके माता-पिता तथा बहन सभी डॉक्टर है तथा कार्तिक आर्यन अपनी पहली फिल्म साइन करने के बाद इन्होंने अपने पेरेंट्स को यह जानकारी दी।
    4. साल 2019 में कार्तिक आर्यन की फोटो फिल्म फेयर मैगजीन के कवर पेज पर दिखाया गया और साथ ही साथ इसी साल फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी के 100 सूची में इनका नाम शामिल किया गया।
    5. कार्तिक आर्यन शाहरुख़ खान को अपना मार्ग दर्शक तथा प्रेरणा मानते है। कार्तिक आर्यन को जानवर काफी पसंद है तथा इन्हे जानवरों से काफी लगाव है तथा ये अपने घर मे एक पालतू कुत्ता रखे हुए है।

    कार्तिक आर्यन का घर (Kartik Aaryan House):

    कार्तिक आर्यन मुंबई के वर्सोवा में रहते है। साल 2019 में कार्तिक आर्यन ने एक आलीशान फ्लेट ख़रीदा तथा ये अपने घर के लिविंग एरिया को वाइट थीम के साथ डेकोरेट किए है जिससे इनका घर काफी खूबसूरत दिखता है तथा इसके अलावा कार्तिक अपने घर के बालकनी में ज़्यादा टाइम स्पेंड करते है क्योंकि इनकी बालकनी काफी बड़ा और खूबसूरत पौधों से सजा हुआ है।

    कार्तिक आर्यन का कार कलेक्शन:

    कार्तिक आर्यन को गाड़ियों का काफी शौक है, तथा इनके पास काफी लग्जरी कार मौजूद है जिनमें से चार करोड़ रुपय की लैंबोग्रिनि कार है तथा इस कार को कार्तिक आर्यन ने इटली से मँगवाया। इसके अलावा इनके पास BMW कार है जिसकी कीमत 44 लाख रुपय है, तथा कार्तिक को बाइक्स चलाना भी काफी पसंद है और इनके पास रॉयल एनफ़ील्ड बाइक है।

    कार्तिक आर्यन का नेटवर्थ कितना है (Kartik Aaryan Net Warth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कार्तिक आर्यन का नेट वर्थ 40 करोड़ रुपय है वहीं एक फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन छः से सात करोड़ रुपय का चार्ज करते है इसके अलावा कार्तिक कई ब्रांड का प्रमोशन करते हुए भी दिखाई देते है।

    पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ:

    1. साल 2018 में कार्तिक आर्यन को ‘लोकमत पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया तथा इसी साल इन्हें ‘वोग ब्यूटी’ पुरस्कार दिया गया।
    2. ‘प्यार का पंचनामा 2’ फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप मे स्टारडस्ट पुरस्कार दिया गया।
    3. ‘सोनू के टिटू की स्वीटी’ फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन को ‘दादा साहेब फाल्के’ पुरस्कार दिया गया और इसके साथ-साथ इसी फिल्म के लिए इन्हें मसाला पुरस्कार दिया गया।
    4. साल 2019 मे फिल्म ‘लुका छिप्पी’ के लिए स्टार स्किन पुरस्कार दिया गया तथा इसी साल कार्तिक आर्यन को ‘हॉट स्टेपर ऑफ़ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
    5. साल 2020 मे कार्तिक आर्यन को फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ के लिए जी सिने पुरस्कार दिया गया।
    6. वर्ष 2022 में कार्तिक आर्यन को हेलो पुरस्कार से नवाजा गया तथा इसके अलावा कार्तिक आर्यन वोग ब्युटी अवार्ड्स तथा ग्राजिया मिलेनियल अवार्ड भी हासिल कर चुके है।

    रोचक सूचनाएँ : –

    1- Karwa Chauth 2024 : करवा चौथ की तिथि, महत्व, सरगी एवं व्रत की कथा।

    2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    3-जानें भारत के राष्ट्रीय प्रतीक कौन – कौन से हैं? भारत के राष्ट्र गान, गीत, तिरंगा झंडा, पशु, पक्षी, फूल, खेल, पचांग एवं राष्ट्रीय मुद्रा जैसे राष्ट्रीय प्रतिकों की जानकारी। (Bharat ke Rashtriya Pratik)

    4-Rajkummar Rao Biography : राजकुमार राव का जीवन परिचय, उम्र, नेटवर्थ, परिवार एवं फ़िल्में।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post