More

    Kareena Kapoor Biography : जानें फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर का फिल्मी कैरियर, जीवनी, परिवार, करीना की वर्ष 2001 से 2014 तक की फिल्में, कुल नेटवर्थ के बारे में।

    Share

    Kareena Kapoor Biography: फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी अभिनेत्री करीना कपूर, जिन्हें प्यार से सब बेबो कहते है। महिला होकर भी फिल्मी इंडस्ट्री की पुरुष प्रधान दुनियाँ में अपनी सफलता का परचम लहराया है। हम आपको बता दें कि कपूर खानदान में जन्मी करीना कपूर, राज कपूर की पोती है। इनके पिता रणधीर कपूर भी फिल्म स्टार थे। करीना कपूर अपनी ख़ूबसूरती, डिजाइनिंग कपड़े तथा ग्लैमरस को लेकर हमेशा लाइम लाइट पर बनी रहती है।

    करीना कपूर का जीवन परिचय (Kareena Kapoor Biography):

    करीना कपूर का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ था तथा इनके पिता रणधीर कपूर जो 90 के दशक के बेहतरीन एक्टर थे तथा इनकी माता का नाम बबीता कपूर है वह भी एक फिल्म अभिनेत्री है। करीना कपूर, राज कपूर की पोती तथा फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता पृथ्वी राज कपूर की परपोती है।

    करीना कपूर के बारे में संक्षिप्त परिचय:

    नामकरीना कपूर
    पूरा नामकरीना कपूर खान
    निक नेमबेबो
    जन्म21 September 1980
    उम्र43 साल
    जन्म स्थानमुंबई
    पिता का नामरणधीर कपूर
    माता का नामबबिता कपूर
    बहनकरिश्मा कपूर
    स्कूली शिक्षाजमनाबाई नर्सी स्कूल
    कॉलेजमीठीबाई कॉलेज में, कॉमर्स की डिग्री से सेकेंड ईयर तक पढ़ाई
    पेशाफिल्म अभिनेत्री, ब्रांड प्रमोशन
    पहला फिल्मरिफ्यूजी (2000)

    करीना कपूर की शिक्षा:

    करीना कपूर ने अपनी प्रांभिक शिक्षा जमनाबाई नर्सी स्कूल से की है उसके बाद मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से कॉमर्स की डिग्री में सेकेंड ईयर तक पढ़ाई की तथा करीना को वकील की पढ़ाई करना काफी पसंद था इसके लिये करीना ने गवर्मेंट लॉ कॉलेज में एडमिशन ली लेकिन लॉ की भी पढ़ाई वह पूरी नही कर पाई।

    करीना कपूर का लूक:

    रंगगोरा
    आँखो का रंगहेज़ल ग्रीन
    बालों का रंगहल्का भूरा
    Height5 फीट 4 इंच
    वजन54 किलो
    शारीरिक बनावट34-26-35
    राशिकन्या राशि
    hobbiesस्विमिंग करना, books पढ़ना तथा योगा करना
    बेस्ट मित्रअमृता अड़ोरा खान, मलाइका अड़ोरा खान
    फेवरेट एक्टरराज कपूर तथा शाहरूख खान
    फेवरेट अभिनेत्रीनरगिस दत्त तथा मीना कुमारी
    फेवरेट क्रिकेटरविराट कोहली
    फेवरेट कलरलाल रंग
    पसंदीदा स्थानलंदन
    फेवरेट डिज़ाइनरमनीष मल्होत्रा
    फेवरेट फूडदाल और चावल
    फेवरेट जंक फूडbanana chips
    Kareena Kapoor Biography
    image source instagram

    करीना कपूर की फिल्मी करियर:

    करीना कपूर ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में ‘रिफयूजी’ फिल्म से की थी तथा इस फिल्म के लिए करीना को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया तथा करीना ने इस फिल्म में लीड रोल निभाई थी इसके अलावा इस फिल्म में अभिषेक ब्च्चन थे तथा यह अभिषेक बच्चन की भी पहली फिल्म थी। ‘रिफयूजी’ फिल्म भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर से समबंधित था

    Kareena Kapoor Biography

    इसके बाद करीना कपूर ‘मुझे कुछ कहना है’ में तुषार कपूर के साथ फिल्म की थी जो बॉक्स ऑफ़िस पर उतनी कमाल नही कर पाई, इसके बाद करीना लगातार फिल्मो में काम करती रही लेकिन वह बार-बार असफल रही तथा करीना की करियर की टर्निंग प्वाइंट उनकी ‘चमेली‘ फिल्म से हुई जिसमें वह वेश्या का किरदार निभाई थी। उसके बाद अशोका तथा कभी ख़ुशी कभी गम जैसे सुपर हिट फिल्मों से दर्शकों के दिल में फिर से जगह बना ली तथा यह फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर काफी शानदार कमाई की थी तथा 2001 में रिलिज कभी ख़ुशी कभी गम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी।

    Kareena Kapoor Biography

    फिल्म जब वी मेट में करीना ने गीत की भूमिका निभाई थी तथा दर्शकों ने गीत को काफी प्यार दिया और करीना की यह फिल्म शाहिद कपूर के साथ सुपर डुपर हिट साबित हुई।

    Kareena Kapoor Biography

    करीना कपूर की फिल्में- शाहरूख खान, सलमान खान, आमिर खान

    शाहरूख खान:

    करीना कपूर मात्र 21 साल के उम्र ही शाहरूख खान के साथ काम करने का मौक़ा मिला तथा फिल्म अशोका में करीना कपूर शाहरूख खान के साथ नजर आइ थी तथा इस फिल्म के गाने काफी हिट हुए थे और ‘Raat Ka Nasha’ सोंग अभी भी दर्शकों का लोकप्रिय बना हुआ है।

    Kareena Kapoor Biography

    सलमान खान:

    करीना कपूर सलमान खान के साथ Kyon Ki फिल्म में नज़र आई थी तथा यह फिल्म 2005 में रिलिज हुई थी, तथा इस फिल्म में करीना ने एक नर्स का किरदार निभाई थी जिसे दर्शक काफी पसंद किए थे। तथा इस फिल्म के गाने काफी हिट हुये थे खास कर Kyon Ki का टाइटल सोंग अभी भी लोगों के दिलो में बसा हुआ है।

    सलमान के साथ करीना की दूसरी फिल्म बजरंगी भाईजान है जो 2015 में रिलिज हुई थी तथा यह फिल्म एक्शन से भरपूर है और इस फिल्म में करीना ने एक टीचर की भूमिका निभाई थी। ‘बजरंगी भाईजान’ बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली फिल्म थी जिन्होंने 300 करोड़ रुपये का बजट पार किया था। बजरंगी भाईजान के गाने काफी शानदार है जिसमें Atif Aslam द्वारा गाए गाने Tu Chahiye तथा Adnan Sami द्वारा गाए गाने Bhar Do Jholi Meri गाने काफी हिट हुए थे।

    Kareena Kapoor Biography

    आमिर खान:

    करीना कपूर ‘3 Idiots’ फिल्म में आमिर खान के साथ काम की थी तथा यह फिल्म 2009 में रिलिज हुई थी और 3 Idiots फिल्म कॉमेडी ड्रामा से भरपूर है तथा इस फिल्म में करीना ने एक डॉक्टर का किरदार निभाई थी जिसे दर्शक काफी पसंद किए थे।

    Kareena Kapoor Biography

    Kareena Kapoor Movies: करीना कपूर की फ़िल्में :

    रिलिज डेटफिल्म का नामस्टार कास्ट डायरेक्टर का नाम
    2001मुझे कुछ कहना हैतुषार कपूरसतीश कौशिक
    2001अशोकाशाहरूख खानसंतोष सिवन
    2001कभी ख़ुशी कभी गमऋतिक रोशन, शाहरूख खान, अमिताभ बच्चनकरण जौहर
    2003मैं प्रेम की दिवानी हूँऋतिक रोशनसूरज बड़जात्या
    2003चमेलीराहुल बॉससुधीर मिश्रा
    2004फिदाशाहिद कपूरकेन घोष
    2005बेवफाअनिल कपूर, मनोज भाजपाईधर्मेश दर्शन
    2005क्योंकीसलमान खानप्रियदर्शन
    2006चुप चुप केशाहिद कपूर, सुनील शेट्टीप्रियदर्शन
    2007जब वी मेटशाहिद कपूरइमतियाज अली
    2008टशनसैफ अली खान, अक्षय कुमारविजय कृष्ण आचार्य
    2008गोलमाल रिटर्न्सतुषार कपूर, अरशद वारसी, अमृता अरोरा,रोहित शेट्टी
    2016की एंड काअर्जुन कपूरआर बलकी
    2009थ्री इडियट्सआमिर खान, आर माधवनराज कुमार हिरानी
    2012हीरोईनअर्जुन रामपाल, रणदीप हुड्डामधुर भंडारकर
    2012एजेंट विनोदसैफ अली खान, प्रेम चोपड़ाश्री राम राघवन
    2024 upcomingCrew(क्रू)कृति सेनन, तब्बू, कपिल शर्माएकता कपूर तथा रिया कपूर

    करीना कपूर की शादी कब हुई:

    करीना कपूर पटौदी परिवार की बहु बन गई है तथा साल 2012 में करीना ने सैफ अली खान से शादी की थी ये दोनो पहले कोर्ट मेरिज किये थे, उसके बाद करीना तथा सैफ हिंदू रीति-रिवाज से पति-पत्नी बने। शादी के बाद रिसेप्शन का शानदार पार्टी रखा गया था जिसमें करीना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किए हुए पिंक कलर का लहंगा पहनी हुई थी तथा इस फंक्सन में बॉलीवुड के कई हस्तियाँ शामिल हुए तथा इस रिसेप्शन पार्टी में सैफ अली खान की पहली पत्नी से हुए बच्चे सारा अली खान तथा ईमरान अली खान भी शामिल थे।

    Kareena Kapoor Biography

    Kareena Kapoor children:

    करीना कपूर की फ़िटनेस तथा गलेमरस को देख कर यह नही लगता है कि वह दो बच्चों की माँ है करीना कपूर 20 दिसम्बर 2016 को पहली बार माँ बनी थी तथा करीना ने एक प्यारा स बेबी बॉय को जन्म दी थी, जिसका नाम तैमुर अली खान है तथा तैमुर काफी क्यूट है।

    Kareena Kapoor Biography

    21 फरवरी 2021 को करीना दूसरी बार माँ बनी तथा यह स्टेज करीना के लिये आसान नही था क्योंकि यह समय कोरोना महामारी का दौर था। करीना के दूसरे बच्चे का नाम जेह अली खान है तथा जेह अपने बड़े भाई के जैसा ही नटखट है।

    करीना कपूर के बारे में रोचक जानकारियाँ:

    • करीना कपूर अपने पापा की सबसे लाडली बेटी है तथा करीना अपने परिवार में सबसे छोटी है।
    • करीना कपूर के बचपन का नाम सिधिमा है जो उनके दादा जी राज कपूर ने नाम रखा था।
    • जब बबीता कपूर दूसरी बार माँ बनने वाली थी, तो उस दौरान अत्रा कैरोनिना नामक पुस्तक पढ़ा करती थी तथा बबीता को यह किताब काफी अच्छी लगती थी जिसके कारण वह अपनी बच्ची का नाम करीना रखी थी।
    • सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूज़ियम में करीना कपूर की मोम से बनी प्रतिमा है।
    • करीना अपनी पर्सनल तथा प्रोफेशनल लाइफ को अच्छी तरह बैलन्स करती है।
    • ‘टशन’ फिल्म के दौरान करीना कपूर जीरो फिगर बनाई थी तथा यह बॉलीवुड इंडस्ट्री की पहली अभिनेत्री थी जिन्होंने ज़ीरो फिगर बनाया था और तब से बॉलीवुड की दुनिया में ज़ीरो फिगर साइज़ पोपुलर हुआ तथा ‘टशन’ फिल्म के दौरान सैफ और करीना के बीच नज़दीकिया बढ़ी और इसके बाद दोनो शादी के बंधन में बंध गये।
    • फिल्म ‘हीरोईन’ में अपने ग्लैमरस लुक के लिये करीना ने कई अलग-अलग डिज़ाइन के कपड़े पहने तथा इनमे से एक ड्रेस 1 करोड़ रूपये की थी इसके अलावा ‘हीरोईन’ फिल्म में करीना ने 300 से भी अधिक साड़ी शूटिंग के दौरान पहनी थी।
    • करीना कपूर खान की सबसे अच्छी दोस्त अमृता अरोरा खान तथा मलाइका अरोरा है तथा ये तीनो अक्सर पार्टी तथा एवेंट में एक साथ पहुँचती है।
    • करीना कपूर की फिल्म अजनबी के सेट पर बिपाशा बसु के साथ लड़ाई हो गई थी तथा आपस में झगड़े होने के कारण करीना के मुँह से अचानक बिपाशा के लिये काली बिल्ली शब्द निकल गया, जिसके कारण करीना विवाद में आ गई।

    करीना कपूर का नेट वर्थ:

    करीना कपूर खान बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन अदाकार तथा सैफ अली खान की पत्नी है तथा वर्तमान में करीना काफी लगजरी लाइफ जीती है। फिल्म इंडस्ट्री में 23 साल की कड़ी मेहनत करने के बाद करीना एक अलग मुक़ाम हासिल की है तथा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करीना कपूर का नेट वर्थ 480 करोड़ रुपय के आस-पास है।

    करीना कपूर का कार कलेक्शन:

    करीना के पास काफी लगजरी कार है। करीना के पास एसयूवी 2.0 कार है इसके अलावा रेंज रोवर वोग है तथा सैफ अली खान अक्सर इस कार में ट्रेवल करते है इसके बाद करीना के पास लैंड रोवर डिफ़ेंडर है तथा करीना ज़्यादा-तर इसी कार में ट्रेवल करती है इसके अलावा मर्सिडीज़ -बेंज़ S350 डी, फ़ोर्ड घोड़ा, जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी, बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज़ है।

    करीना कपूर को मिले पुरस्कार :

    करीना कपूर के पास काफी सारे अवॉर्ड है तथा अब तक करीना छाः फिल्म फेयर अवॉर्ड जीत चुकी है जिसमें से इनकी पहली अवॉर्ड 2001 में रिफ्यूजी फिल्म के लिये दी गयी थी।

    करीना कपूर को साल 2005 में देव फिल्म के लिए बेस्ट अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया फिल्म ओंमकारा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, जब वी मेट के लिये करीना को जी सिने पुरस्कार दिया गया। सिंघम रिटर्न्स के लिये करीना को लोकप्रिय अभिनेत्री का पुरस्कार दिया गया। वी आर फैमली के लिए करीना को बेस्ट सपोटिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

    इन फिल्मी स्टारों को भी जानें :

    1-Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    2-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)


    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post