भारतीय टेलीविजन का लोकप्रिय कॉमेडीयन कपिल शर्मा जिन्हें कॉमेडी का बादशाह के नाम से जाना जाता है तथा अपने कॉमेडी टैलेंट से दर्शकों को इंटरटेन करने वाले कपिल शर्मा के पास 280 करोड़ रुपय से भी अधिक की सम्पत्ति है। कपिल शर्मा ने यह संपत्ति लाइव स्टेज शो, यूट्यूब, ब्रांड इंडोर्समेंट तथा अन्य सोशल मीडिया प्रमोशन के जरिए अर्जित की है.
कपिल शर्मा (Kapil Sharma)
कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ तथा कपिल को बचपन से ही संगीत का काफी शौक था तथा एक संगीतकार के रूप में इनकी यह रुचि अभी भी ‘द कपिल शर्मा शो’ में देखने को मिलती है। कपिल एक हास्य अभिनेता के अलावा कई टीवी शो में एंकर के रूप में मेजबानी कर चुके है।
नाम | कपिल शर्मा |
निक नेम | कप्पू और टोनी |
जन्म | 2 अप्रैल 1981 |
जन्म स्थान | अमृतसर, पंजाब |
व्यवसाय | हास्य अभिनेता, गायक, एक्टर |
राष्ट्रीयता | भारतीय |
राशि | मेष |
गृहनगर | पंजाब |
शैक्षणिक योग्यता | ग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल |
फिल्म डेब्यु | किस किस को प्यार करू(2015), |
hobbies | संगीत गाना और मस्ती करना |
नेट वर्थ | 280 करोड़ रुपय |
कपिल शर्मा का शुरूआती करियर:
कपिल शर्मा को बचपन से ही गाना गाने में काफी इंटरेस्ट था तथा इसी इंटरेस्ट के कारण कपिल एक सिंगर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कपिल एक गायक न बनकर भारतीय टेलीविजन का एक फेमस कॉमेडीयन बन बैठे. मात्र 500 रूपए से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कपिल शर्मा आज भारत के सबसे महंगे कॉमेडीयन स्टार में से एक है.

अपने करियर की शुरुआत के दौरान सबसे पहले कपिल, सोनी टेलीविजन पर प्रसारित शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में दिखाई दिए उसके बाद साल 2013 में कपिल शर्मा ने अपना खुद का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत की तथा यह शो दर्शकों को काफी पसंद आया और इस शो के बाद से कपिल भारतीय टेलीविजन पर काफी फेमस हो गए।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपिल शर्मा की एंट्री:
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में ‘किस किस को प्यार करूँ’ फिल्म से की, कपिल शर्मा की यह फिल्म हिट रही। अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूँ’ में कपिल शिव, राम और किशन का किरदार निभाते हुए नजर आए थे.
उसके बाद साल 2017 में कपिल शर्मा ‘फिरंगी’ फिल्म में दिखाई दिए, लेकिन कपिल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. लेकिन अब जल्द ही कपिल शर्मा रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘किस किस को प्यार करूँ 2’ में नजर आने वाले है।
कपिल शर्मा का ओटीटी पर दस्तक:
वर्तमान में कपिल नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ ओटीटी पर दस्तक दिए तथा इस शो में हर एक एपिसोड के लिए कपिल पांच करोड़ रूपए का फीस लेते है और अभी भी कपिल अपने पूरे टीम के साथ इसी शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे है.
कपिल शर्मा का लग्जरी लाइफ स्टाइल:
वर्तमान में कपिल शर्मा काफी लग्जरी लाइफ जी रहे है. मुंबई के अँधेरी वेस्ट इलाके में इनका अपना खुद का आलिशान फ़्लैट है तथा इस फ़्लैट की कीमत 15 करोड़ रूपए के करीब है. इसके अलावा पंजाब में इनका खुद का फार्म हाउस है तथा इसी फार्म हाउस में अक्सर कपिल अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते है. इसके अलावा कपिल शर्मा के पास 5.5 करोड़ रूपए की लग्जरी वैनिटी वैन है तथा इनके कमाई का कुछ जरिया यूट्यूब और सोशल मीडिया से भी प्राप्त होता है.
कपिल शर्मा के पास मर्सिडीज बेंज तथा रेंज रोवर जैसी कई शानदार गाड़ियां है तथा अक्सर कपिल इन्हीं गाड़ियों में ट्रेवल करते हुए नजर आते है. कपिल शर्मा ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद करते है और छुट्टी के दौरान कपिल अपने परिवार के साथ इंटरनेशनल ट्रिप पर जाना ज्यादा पसंद करते है.
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की पॉपुलैरिटी:
सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा एक फेमस स्टार है. इन्स्टाग्राम पर कपिल शर्मा का 45 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है, इसके अलावा कपिल फेसबुक तथा ट्विटर पर भी काफी एक्टिव रहते है. सोशल मीडिया पर कपिल द्वारा किए गए पोस्ट दर्शकों को काफी पसंद आते है.
अन्य रोचक जानकारियाँ:
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।