Kapil Sharma Net Worth: कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा की कुल संपत्ति और लग्ज़री लाइफस्टाइल.

भारतीय टेलीविजन का लोकप्रिय कॉमेडीयन कपिल शर्मा जिन्हें कॉमेडी का बादशाह के नाम से जाना जाता है तथा अपने कॉमेडी टैलेंट से दर्शकों को इंटरटेन करने वाले कपिल शर्मा के पास 280 करोड़ रुपय से भी अधिक की सम्पत्ति है। कपिल शर्मा ने यह संपत्ति लाइव स्टेज शो, यूट्यूब, ब्रांड इंडोर्समेंट तथा अन्य सोशल मीडिया प्रमोशन के जरिए अर्जित की है.

कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 को अमृतसर में एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ तथा कपिल को बचपन से ही संगीत का काफी शौक था तथा एक संगीतकार के रूप में इनकी यह रुचि अभी भी ‘द कपिल शर्मा शो’ में देखने को मिलती है। कपिल एक हास्य अभिनेता के अलावा कई टीवी शो में एंकर के रूप में मेजबानी कर चुके है।

नामकपिल शर्मा
निक नेमकप्पू और टोनी
जन्म2 अप्रैल 1981
जन्म स्थानअमृतसर, पंजाब
व्यवसायहास्य अभिनेता, गायक, एक्टर
राष्ट्रीयताभारतीय
राशिमेष
गृहनगरपंजाब
शैक्षणिक योग्यताग्रेजुएशन में स्नातक की डिग्री हासिल
फिल्म डेब्युकिस किस को प्यार करू(2015),
hobbiesसंगीत गाना और मस्ती करना
नेट वर्थ280 करोड़ रुपय

कपिल शर्मा का शुरूआती करियर:

कपिल शर्मा को बचपन से ही गाना गाने में काफी इंटरेस्ट था तथा इसी इंटरेस्ट के कारण कपिल एक सिंगर बनना चाहते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. कपिल एक गायक न बनकर भारतीय टेलीविजन का एक फेमस कॉमेडीयन बन बैठे. मात्र 500 रूपए से अपने करियर की शुरुआत करने वाले कपिल शर्मा आज भारत के सबसे महंगे कॉमेडीयन स्टार में से एक है.

Kapil Sharma Net Worth

अपने करियर की शुरुआत के दौरान सबसे पहले कपिल, सोनी टेलीविजन पर प्रसारित शो ‘कॉमेडी सर्कस’ में दिखाई दिए उसके बाद साल 2013 में कपिल शर्मा ने अपना खुद का शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की शुरुआत की तथा यह शो दर्शकों को काफी पसंद आया और इस शो के बाद से कपिल भारतीय टेलीविजन पर काफी फेमस हो गए।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपिल शर्मा की एंट्री:

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कपिल शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2015 में ‘किस किस को प्यार करूँ’ फिल्म से की, कपिल शर्मा की यह फिल्म हिट रही। अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘किस किस को प्यार करूँ’ में कपिल शिव, राम और किशन का किरदार निभाते हुए नजर आए थे.

उसके बाद साल 2017 में कपिल शर्मा ‘फिरंगी’ फिल्म में दिखाई दिए, लेकिन कपिल की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. लेकिन अब जल्द ही कपिल शर्मा रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘किस किस को प्यार करूँ 2’ में नजर आने वाले है।

कपिल शर्मा का ओटीटी पर दस्तक:

वर्तमान में कपिल  नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के साथ ओटीटी पर दस्तक दिए तथा इस शो में हर एक एपिसोड के लिए कपिल पांच करोड़ रूपए का फीस लेते है और अभी भी कपिल अपने पूरे टीम के साथ इसी शो को होस्ट करते हुए नजर आ रहे है.

कपिल शर्मा का लग्जरी लाइफ स्टाइल:

वर्तमान में कपिल शर्मा काफी लग्जरी लाइफ जी रहे है. मुंबई के अँधेरी वेस्ट इलाके में इनका अपना खुद का आलिशान फ़्लैट है तथा इस फ़्लैट की कीमत 15 करोड़ रूपए के करीब है. इसके अलावा पंजाब में इनका खुद का फार्म हाउस है तथा इसी फार्म हाउस में अक्सर कपिल अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते हुए नजर आते है. इसके अलावा कपिल शर्मा के पास 5.5 करोड़ रूपए की लग्जरी वैनिटी वैन है तथा इनके कमाई का कुछ जरिया यूट्यूब और सोशल मीडिया से भी प्राप्त होता है.

कपिल शर्मा के पास मर्सिडीज बेंज तथा रेंज रोवर जैसी कई शानदार गाड़ियां है तथा अक्सर कपिल इन्हीं गाड़ियों में ट्रेवल करते हुए नजर आते है. कपिल शर्मा ब्रांडेड कपड़े पहनना पसंद करते है और छुट्टी के दौरान कपिल अपने परिवार के साथ इंटरनेशनल ट्रिप पर जाना ज्यादा पसंद करते है.

सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा की पॉपुलैरिटी:

सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा एक फेमस स्टार है. इन्स्टाग्राम पर कपिल शर्मा का 45 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स है, इसके अलावा कपिल फेसबुक तथा ट्विटर पर भी काफी एक्टिव रहते है. सोशल मीडिया पर कपिल द्वारा किए गए पोस्ट दर्शकों को काफी पसंद आते है.

अन्य रोचक जानकारियाँ:

War 2 Trailer Out: वॉर 2 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, जिसमें दो सुपर स्टार आपस में भिड़ते हुए नजर आ रहे है।

Maroon Colour Sadiya Song Breaks Record: मरुन कलर सड़ियाँ ने मचाया तहलका, यूट्यूब पर मिले करोड़ों व्यूज़!


Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

R K
R K
श्री आर के साव एक ट्रेंड विश्लेषक और लेखक हैं जो कला, मनोरंजन और संस्कृति की दुनिया के दिन-प्रतिदिन भरते रुझानों और सामाजिक बदलावों को कवर करते हैं। श्री आर की साव आधुनिक जीवन के समसामयिक विषयों पर लिखना पसंद करते है।
AD

Must Read

pati patni aur panga

Pati Patni Aur Panga: पति पत्नी और पंगा शो में कपल्स...

0
कलर्स टीवी पर दस्तक देने वाली एक नई रियलिटी शो पति-पत्नी और पंगा एक अलग केमिस्ट्री और मजेदार खेल के साथ टेलीकास्ट किया जा...