More

    कंगना रनौत की जीवनी, फिल्में एवं परिवार(2024)

    Share

    बॉलीवुड की क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक है। अपनी शानदार एक्टिंग से लाखो लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली कंगना रनौत आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में इनका नाम शुमार है तथा इनके अभिनय कला एवं प्रतिभा को देखते हुए साल 2020 में भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा कंगना रनौत को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया, इसके अलावा कंगना रनौत तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है।

    कंगना रनौत :(Kangana Ranaut biography in Hindi)

    कंगना रनौत का जन्म 23 मार्च 1987 को हिमाचल प्रदेश के भांबला गाँव में हुआ तथा मात्र 16 साल के उम्र में ही कंगना रनौत अपने सपने को पूरा करने के लिए अपने घर से दूर बिना परिवार को बताए मायानगरी मुंबई पहुँची।

    क़रीब दो साल तक कड़ी मेहनत और संघर्ष करने के बाद कंगना को फिल्म गैंगस्टर में काम करने का मौक़ा मिला, उसके बाद इनकी क़िस्मत का ताला खुला और इन्होंने कई हिट तथा बेहतरीन फ़िल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जितने में कामयाब रही।

    कंगना रनौत की जीवनी, फिल्में एवं परिवार
    नामकंगना रनौत
    उपनाम नामक्वीन
    जन्म23 मार्च 1987
    जन्म स्थानभांबला , हिमाचल प्रदेश
    शिक्षा12वीं कक्षा
    नागरीकताभारतीय
    गृह नगरहिमाचल
    पेशाअभिनेत्री तथा निर्देशक
    जातिराजपूत
    राशिमेष
    फिल्म डेब्युगैंगस्टर (2006)
    hobbiesखाना बनाना, किताबें पढ़ना तथा किताबें लिखना
    Net Worth96 करोड़ रुपए अनुमानित
    पुरस्कार1. साल 2007 में फिल्म गैंगस्टर के लिए कंगना को फीमेल डेब्यु के रूप में फिल्म फेयर का पुरस्कार मिला।
    2. साल 2008 में फिल्म ‘फ़ैशन’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में कंगना रनौत को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया तथा इसके अलावा ‘फ़ैशन’ फिल्म के लिए इन्हें फिल्म फेयर पुरस्कार भी मिला।
    3. 2015 में फिल्म ‘क्वीन’ के लिए कंगना को IIFA अवार्ड दिया गया।
    4. 2016 में ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ फिल्म के लिए कंगना को क्रिटीक्स अवार्ड दिया गया।
    5. साल 2021 में कंगना को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
    6. साल 2022 में फिल्म ‘थलाइवी’ के लिए कंगना रनौत को साउथ की सर्वश्रेष्ठ अवार्ड SIIMA अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    कंगना रनौत कहाँ तक पढ़ी है? (Kangana Ranaut Education):

    कंगना रनौत अपनी प्रारंभिक शिक्षा हिमाचल के हिलव्यू स्कूल से पूरी की तथा दसवीं पास करने के बाद इन्होंने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई करनी शुरू की क्योंकि इनके पिता चाहते थे कि कंगना मेडिकल फ़ील्ड से पढ़ाई करे ताकि वह एक डॉक्टर बन सके, लेकिन बीच में ही कंगना ने अपनी पढ़ाई छोड़ मॉडलिंग की ओर अपना कदम बढ़ाई।

    कंगना रनौत की उम्र (Kangana Ranaut age):

    23 मार्च 1987 को जन्मी कंगना रनौत का वर्तमान उम्र 37 साल है तथा कंगना अपनी फिगर को मेंटेन रखने के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज तथा वर्कआउट करती है और इसके साथ-साथ अपनी डाइट का भी बेख़ूबी ध्यान रखती है।

    कंगना रनौत की हाइट कितनी है? (Kangana Ranaut Height):

    कंगना रनौत की हाइट 5’5″ यानि 165 सेंटीमीटर है।

    कंगना रनौत की लुक:

    स्किन टोनफेयर
    वजन52 किलो
    आँखो का रंगगहरा भूरा
    बालों का रंगकाला
    शारीरिक संरचना34-27-34
    उम्र(2024)37 वर्ष
    कंगना रनौत की जीवनी

    कंगना रनौत की फैमली में कौन-कौन है? (Kangana Ranaut Family):

    कंगना के पिता का नाम अमरदीप रनौत है, जो पेशे से एक बिजनेसमैन है तथा इनकी माँ का नाम आशा रनौत है जो एक स्कूल टीचर थी, इसके अलावा कंगना की एक बड़ी बहन है जिसका नाम रंगोली है। कंगना का एक छोटा भाई है जिसका नाम अक्षत रनौत है तथा इनके परिवार का संक्षिप्त परिचय नीचे दिया गया है-

    पिताअमरदीप रनौत
    माताआशा रनौत
    बड़ी बहनरंगोली
    स्वयंकंगना रनौत
    छोटा भाईअक्षत रनौत

    कंगना की पसंद (Kangana Ranaut Like):

    फेवरेट फूडदाल, चावल और सब्ज़ी
    फेवरेट रंगकाला
    फेवरेट अभिनेताआमिर खान
    फेवरेट अभिनेत्रीश्री देवी
    फेवरेट खेलबास्केट बॉल
    फेवरेट फिल्मकुछ कुछ होता है
    फेवरेट स्थानपेरिस

    कंगना रनौत की बहन का नाम क्या है?(Kangana Ranaut Sister):

    कंगना रनौत की बहन का नाम रंगोली रनौत है तथा मात्र 21 साल के उम्र में रंगोली पर एसिड अटैक हुआ था, तो इस दौरान इनके परिवार को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा तथा एसिड अटैक के बाद रंगोली की तबियत काफी बिगड़ गई थी और इन्हें 52 सर्जरी करवानी पड़ी, तब जाकर रंगोली का चेहरा ठीक हो पाया तथा वर्तमान में रंगोली शादीशुदा और एक बच्चे की माँ है।

    कंगना रनौत की फिल्मी करियर : घर से भागकर एक अभिनेत्री बनने तक का सफर

    1. कंगना के परिवार में सभी पढ़े-लिखे हुए है तथा इनके दादा जी भारतीय प्रशासनिक सेवा में कार्यरत थे और इनके पिता एक बिजनेसमैन है, तथा इनके पिता कंगना को पढ़ा-लिखा कर एक डॉक्टर बनाना चाहते थे लेकिन कंगना को मेडिकल किताबों में बिल्कुल भी इंट्रेस्ट नही था इसलिए कंगना अपने सपने को पूरा करने के लिए घर से दूर मुंबई आ पहुँची।
    2. कंगना अपने सपने को पूरा करने के लिए चंद्रा एक्टिंग स्कूल में एडमिशन ली और यहाँ पर लगभग 4 महीनों के लिए एक्टिंग सीखी तथा कंगना के घर से भागने के कारण कई सालो तक कंगना और इनके पिता के बीच कोई बात-चीत नहीं हुई।
    3. कंगना रनौत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के जरिए की थी तथा दिल्ली में थिएटर ग्रुप के साथ कंगना काम किया करती थी, उसके बाद एक अभिनेत्री के रूप में अपने आप को साबित करने के लिए वह मुंबई आई। कंगना रनौत फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय तथा कला के दम पर एक अलग पहचान बनाई है।

    कंगना को पहली फिल्म के लिए मिला रिजेक्शन:

    फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए सबसे पहली एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह को सेलेक्ट किया गया था, लेकिन अनुराग बासु तथा चित्रांगदा में आपसी मन मुटाव होने के कारण चित्रांगदा ‘गैंगस्टर’ फिल्म में काम करने से मना कर दी। उसके बाद अनुराग बासु की मुलाक़ात एक कॉफी शोप में कंगना से हुई तथा डायरेक्टर अनुराग ने अपनी फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए हीरोईन के रूप में कंगना को सेलेक्ट कर लिया।

    लेकिन इस फिल्म के प्रोड्यूसर महेश भट्ट ने कंगना को फिल्म ‘गैंगस्टर’ के लिए रिजेक्ट कर दिया, क्योंकि कंगना मात्र 19 साल की थी तथा महीनों इंतजार करने के बाद कंगना को वापस से अनुराग बसु ने फ़ोन करके बुलाया कि जल्दी से अपनी पासपोर्ट तैयार कर लो इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है इस तरह कंगना का फिल्मी सफर फिल्म गैंगस्टर से शुरू होता है।

    कंगना रनौत की पहली फिल्म कौन सी है? (Kangana Ranaut First Film):

    कंगना रनौत की पहली फिल्म गैंगस्टर है जो 2006 में रिलीज हुई थी तथा अनुराग बासु द्वारा निर्देशित रोमांटिक- थ्रिलर फिल्म ‘गैंगस्टर’ काफी हिट हुई तथा इस फिल्म में कंगना रनौत के साथ इमरान हाशमी और शाइनी आहूजा लीड रोल में नजर आए थे। कंगना की यह फिल्म सुपर हिट हुई तथा इस फिल्म के द्वारा कंगना रातों-रात स्टार बन गई तथा कंगना रनौत को अपने पहले ही फिल्म के लिए बेस्ट फीमेल डेब्यु के रूप में फिल्म फेयर अवार्ड दिया गया।

    कंगना रनौत का जीवन परिचय-Gangstar

    कंगना रनौत का फिल्मी सफर (Kangana Ranaut Filmy Career):

    1. गैंगस्टर फिल्म हिट होने के बाद कंगना रनौत को मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘वो लम्हे’ में काम करने का मौक़ा मिला।
    2. साल 2008 में कंगना की बेहतरीन फिल्म फैशन रिलीज हुई तथा इस फिल्म में कंगना एक मॉडलर का किरदार निभाती है और फैशन फिल्म के लिए कंगना को पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उसके बाद कंगना ‘शकालाका बूम बूम’, ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी फ़िल्मों में नजर आई।
    3. 2011 में कंगना की ‘तनु वेंड्स मनु’ फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई तथा कंगना के लिए यह फिल्म काफी कारगार साबित हुआ।
    4. साल 2013 में कंगना की ऋतिक रोशन के साथ ‘कृष 3’ फिल्म आई तथा इस फिल्म में कंगना नकारात्मक किरदार में दिखाई दी और यह फिल्म काफी हिट हुई तथा भारत में ‘कृष 3’ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी।
    5. इसके अगले साल ही कंगना की बेस्ट फिल्म क्वीन आई और इस फिल्म के रिलीज होते ही कंगना को ‘बॉलीवुड का क्वीन’ कहा जाने लगा।
    6. फिल्म ‘तलाइवी’ में कंगना रनौत जयललिता की भूमिका निभाती हुई नज़र आई तथा इस फिल्म के लिए कंगना को अपना वजन 80 किलो तक बढ़ाना पड़ा।
    7. फिल्म पंगा में कंगना रनौत ने जया निगम की भूमिका निभाई थी तथा जया कबड्डी में विश्व चैंपियन हासिल कर चुकी है और कंगना ने इस फिल्म में जया का किरदार को बड़े ही सुंदर तरीक़े से निभाई और अपने इसी किरदार के लिए अनेक सुर्ख़ियाँ बटोरी। पंगा फिल्म के लिए कंगना को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।

    कंगना रनौत की सर्वश्रेष्ठ फिल्में:

    फैशन (Fashion):

    मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी फिल्म फैशन साल 2008 में रिलीज हुई तथा इस फिल्म में कंगना के साथ प्रियंका चोपड़ा और मुग्धा गोडसे भी अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आई। ‘फैशन’ फिल्म काफी हिट हुई और इस फिल्म में कंगना एक सुपर मॉडल का किरदार निभाती है। जो एक कामयाब तथा बेहतरीन मॉडलर होती है तथा ‘फैशन’ फिल्म के लिए कंगना को कई सारे अवार्ड मिले जिसमें से इनका फिल्म फेयर अवार्ड तथा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी शामिल है।

    कंगना रनौत की जीवनी, फिल्में एवं परिवार

    क्वीन (Queen Film):

    साल 2014 में कंगना रनौत की सर्वश्रेष्ठ फिल्म ‘क्वीन’ आई तथा विकास बहल के निर्देशन में बनी फिल्म ‘क्वीन’ में कंगना रनौत ने कुछ डायलॉग खुद भी लिखी थी तथा इस फिल्म में इनके दमदार किरदार को काफी पसंद किया गया। ‘क्वीन’ फिल्म में कंगना रानी नाम की एक लड़की का किरदार निभाती है जो अकेले ही हनीमून के लिए पेरिस जाती है और स्वतंत्र रूप से अपने जीवन को जीती है।

    कंगना रनौत की जीवनी, फिल्में एवं परिवार

    तनु वेड्स मनु रिटर्न्स:

    साल 2015 में आनंद एल. राय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘तनु एंड मनु रिटर्न्स’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई तथा इस फिल्म में कंगना ने डबल रोल निभाई थी, जो हरियाणा में पली बड़ी होती है और मनु को अपना जीवन साथी बनाती है।

    कंगना रनौत की जीवनी, फिल्में एवं परिवार

    कंगना रनौत की फिल्में (Kangana Ranaut Movies list )

    रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
    2006गैंगस्टरइमरान हाशमी, शाइनी आहूजा
    2007लाइफ इन ए मेट्रोइरफान खान, शिल्पा शेट्टी
    2008फ़ैशनप्रियंका चोपड़ा, अरबाज खान
    2010वंस ओपन ए टाइम इन मुंबईइमरान हाशमी, अजय देवगन
    2010नोक आउटसंजय दत्त, इरफान खान
    2011तनु वेड्स मनुजिम्मी शेरगिल, आर माधवन
    2013क्वीनलीसा हेयडन, राज कुमार राव
    2013कृष 3ऋतिक रोशन, विवेक ओबेरोय
    2015तनु वेड्स मनु रिटर्न्सस्वरा भास्कर, जिम्मी शेरगिल
    2017रंगूनशाहिद कपूर, शेफ अली खान,पंकज कुमार
    2019मणिकर्णिका- झाँसी की रानीअंकिता लोखंडे, अतुल कुलकर्नी
    2020पंगाऋचा चड्डा, नीना गुप्ता
    2021थलाइवीभाग्य श्री, राज अर्जुन
    2022धाकड़दिव्या दत्ता, अर्जुन रामपाल
    2024इमरजेंसीसतीश कौशिक, अनुपम खेर

    कंगना रनौत के बारे में दिलचस्प बातें:

    1. कंगना को बचपन से ही मॉडलिंग करना काफी पसंद था तथा स्कूल में ऐनुअल फंक्शन के दौरान कंगना स्टेज में भाग लिया करती थी और फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए कंगना अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी थी।
    2. आप की अदालत रजत शर्मा के टीवी शो पर कंगना गेस्ट बन कर आई थी।
    3. कंगना प्रधानमंत्री की बहुत बड़ी फैन है तथा मात्र 22 साल के उम्र में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जितने वाली कंगना रनौत आज टॉप एक्ट्रेस में से एक है।
    4. 16 साल के उम्र में कंगना अपना घर छोड़ कर मुंबई चली आई। कंगना अपने घर से भाग कर फिल्मी दुनिया में कदम रखी जिस कारण इनके पिता कई सालो तक कंगना से बात नही किए थे और इनका परिवार यह बिल्कुल भी नही चाहते थे कि कंगना फिल्मी दुनिया में कदम रखे।
    5. कंगना को धारावाहिक तथा टीवी सीरियल देखना बिल्कुल पसंद नही है।
    6. साल 2020 में कंगना ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोली तथा इसी प्रोडक्शन से इन्होंने ‘मणिकर्णिका’ फिल्म की निर्माण की तथा इसके बाद कंगना ने ‘इमरजेंसी’ फिल्म के साथ निर्देशन की ओर अपना कदम बढ़ाई।

    कंगना की राजनीतिक करियर:

    फिल्म इंडस्ट्री में अपना जलवा बिखेरने के बाद कंगना अब चुनावी मैदान में उतर चुकी है तथा साल 2024 में कंगना हिमाचल के मंडी लोक सभा से चुनाव लड़ेगी, इस दौरान कंगना एक बड़ा कदम उठाते हुए अपनी राजनीतिक शुरुआत करने जा रही है तथा कंगना भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) में शामिल हो कर चुनाव लड़ रही है।

    कंगना रनौत का जीवन परिचय
    image source instagram

    कंगना रनौत का सोशल नेटवर्क अकाउंट (Kangana Ranaut Social Network):

    Instagram@kanganaranaut
    Facebookiamkangana
    TwitterKangana Ranaut

    कंगना रनौत का घर (Kangana Ranaut House):

    कंगना रनौत मुंबई के बांद्रा में रहती है तथा कंगना का यह घर काफी बड़ा और शानदार है। कंगना अपने रूम को बेहतरीन कला कृतियों तथा तस्वीरों से सजाई है तथा कंगना की इस घर की कीमत 20 करोड़ रुपय है, इसके अलावा मुंबई के पाली हिल में कंगना का एक ऑफ़िस है जिसमें वह अपने फिल्म से जुड़े कार्य भी करती है तथा इस ऑफ़िस की कीमत लगभग 40 करोड़ रुपय है।

    कंगना रनौत Instagram में एक्टिव रहती हैं :

    कंगना रनौत एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है तथा कंगना अपने इंस्टाग्राम पेज पर लोगों को जागरूक करने के लिए पोस्ट शेयर करती रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर 9 मिलियन से ज़्यादा फ़ालोअरर्स है।

    कंगना रनौत की कुल आमदनी (Kangana Ranaut Net Worth):

    फिल्मों में काम करने के अलावा कंगना कई विज्ञापन में भी काम कर चुकी है तथा इस दौरान कंगना अच्छी ख़ासी कमाई करती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ कंगना का नेट वर्थ 96 करोड़ रुपय है, इसके अलावा इनके पास कई लग्जरी कार है जिसमें से रेंज रोवर तथा BMW कार शामिल है।

    कंगना रनौत की उपलब्धियाँ एवं पुरस्कार

    साल अवार्ड का नाम
    2006फिल्म फेयर अवार्ड (गैंगेस्टर)
    2008राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार(फैशन)
    2014IIFA अवार्ड (क्वीन)
    2015नेशनल अवार्ड(क्वीन)
    2016फिल्म फेयर अवार्ड(तनु वेंड्स मनु रिटर्न्स)
    2018वोगुए ब्यूटी अवार्ड
    2021नेशनल अवार्ड(मणिकर्णिका)

    कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कंगना का शुरुआती समय काफी संघर्ष भरा था तथा इस दौरान कंगना को काफी उतार-चढ़ाव देखने पड़े। कंगना एक साहसी तथा आत्म-विश्वास महिला होने के बावजूद कभी हार नही मानी और डट कर अपने आप को एक सफल अभिनेत्री के रूप में साबित की। कंगना अपने दमदार अभिनय के साथ-साथ अपने बेबाक़ अंदाज़ के लिए भी काफी प्रसिद्ध है।

    कंगना अपने काम को बहुत ही लगन तथा ईमानदारी से करती है। एक के बाद एक कई हिट फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली कंगना रनौत फिल्मों तथा पर्सनल लाइफ के लिए हमेशा सुर्ख़ियों में बनी रहती है। फ़ोर्बेस इंडिया सेलिब्रिटी रिपोर्ट के अनुसार कंगना रनौत का नाम 100 सूची में क़रीब पाँच बार शामिल हुआ तथा कंगना रनौत एक आत्मविश्वास से भरी महिला है।

    (कंगना रनौत, कंगना रनौत की उम्र, कंगना रनौत की हाइट, कंगना रनौत की शिक्षा, कंगना रनौत की फिल्म, कंगना रनौत की फैमली, कंगना रनौत की पहली फिल्म, कंगना रनौत की फिल्मी करियर, कंगना रनौत का घर, कंगना रनौत का राजनीतिक चुनाव, कंगना रनौत का इंस्टाग्राम, कंगना रनौत का नेट वर्थ, Kangana Ranaut biography in Hindi)

    अन्य रोचक जानकारियाँ :

    1-शिल्पा शेट्टी की फिल्में, उम्र, हाईट, नेटवर्थ, जीवन परिचय एवं परिवार के बारे में जानकारी।

    2-रणबीर कपूर: जानें रणबीर कपूर की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में, रणबीर कपूर से जुड़ी रोचक बातें, नेटवर्थ, परिवार, जीवन परिचय आदि के बारे में।

    3-शाहरुख खान : जानें शाहरूख खान का जीवन परिचय, 11 रोचक बातें, फिल्मी करियर, पुरस्कार, मन्नत हाउस, परिवार, बच्चे एवं जीवनसाथी के बारे में।

    4-Anushka Sharma : जानें अनुष्का शर्मा कौन है? अनुष्का शर्मा का जीवन परिचय, नेटवर्थ, उम्र, परिवार, फिल्मी करियर, husband, पुत्री, अनुष्का शर्मा के बारे में 10 रोचक बातें आदि के बारे में।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post