More

    कमल हासन का जीवन परिचय: आनेवाली फिल्में, नेटवर्थ एवं परिवार के बारे में (Kamal Haasan biography in Hindi)

    Share

    कमल हासन का जीवन परिचय: तमिल सिनेमा के सुपर स्टार कमल हासन अपने दमदार अभिनय तथा बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते है। मात्र 6 साल के उम्र में कमल हासन को फिल्म कलत्तूर कननम्मा में शानदार अभिनय के लिए माननीय राष्ट्रपति द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया था। कमल हासन अब तक 20 फिल्म फेयर अवार्ड, 4 नेशनल अवार्ड तथा इसके अलावा पद्म श्री एवं पद्म भूषण अवार्ड भी हासिल कर चुके है।

    भारतीय सिनेमा के महानायक कमल हासन एक सुपर स्टार तथा प्रतिभाशाली अभिनेता है। कमल हासन एक एक्टर होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक, राइटर, कोरियोग्राफर, क्लासिकल डांसर तथा एक बेहतरीन संगीतकार भी है। कमल हासन तेलुगू फिल्म के अलावा मलयालम, हिन्दी, बंगाली तथा कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुके है।

    कमल हासन का जीवन परिचय (Kamal Haasan biography in Hindi)

    कमल हासन का जन्म 7 नवंबर 1954 को रामनाथपुरम मद्रास में एक ब्राह्मण अयंगर परिवार में हुआ तथा इनके पिता का नाम डी श्रीनिवासन है जो पेशे से वकील थे। कमल हासन की माता का नाम राजलक्ष्मी है एवं गृहणी के रूप में इनकी माँ अपने बच्चों तथा घर को संभालती थी।

    नामकमल हासन
    जन्म7 नवंबर 1954
    जन्म स्थानरामनाथपुरम, मद्रास
    शिक्षा12 वीं कक्षा
    नागरीकताभारतीय
    गृह नगरबोट क्लब रोड, चेत्रइ
    व्यवसायएक्टर, फिल्म निर्माता, पटकथा लेखक, गायक तथा डांसर
    राशिवृश्चिक
    राजनीतिक पार्टी का नाममक्कल निधि मय्यम की स्थापन(2018)
    फिल्म डेब्यु(मुख्य भूमिका)अरंगेत्रम(1973)
    hobbiesलोगों की मदद करना
    नेट वर्थअनुमानित 130 करोड़ रूपय

    कमल हासन की शिक्षा:

    कमल हासन ने अपनी स्कूली शिक्षा मद्रास के एम.सी.टी. स्कूल से पूरी की, तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने सैंथोम कॉलेज में एडमिशन लिया। इस तरह अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कमल हासन ने नौ साल तक फिल्मी सिनेमा से दूर रहे, लेकिन अपने पिता के सपोर्ट से कमल हासन दोबारा फिल्म की ओर अपना कदम बढ़ाये।

    कमल हासन का उम्र कितना है? (Kamal Haasan age)

    2024 में कमल हासन का वर्तमान उम्र 69 साल है तथा इस उम्र में भी कमल हासन काफी ऐनरजेटिक रहते है।

    कमल हासन का जीवन परिचय

    कमल हासन का हाइट कितनी है?

    कमल हासन का हाइट 5’7″ यानि 170 सेंटीमीटर है।

    कमल हासन का शारीरिक गठन:

    रंगगोरा
    आँखों का रंगकाला
    बालों का रंगकाला
    वजन75 किलो
    हाइट5’7″
    शारीरिक संरचनाचेस्ट- 40
    कमर- 34
    बाइसेप्स- 14
    राशिवृश्चिक
    कमल हासन का जीवन परिचय

    कमल हासन का Birthday कब है?

    कमल हासन का जन्म 7 नवंबर 1954 को हुआ तथा ये अपने जन्मदिन पर लोगों की सेवा करते है और उन लोगों का आशीर्वाद तथा प्यार ही इनके जन्म दिन का बेस्ट तोहफा होता है।

    कमल हासन की फैमली: (Kamal Haasan Ki Family)

    कमल हासन के पिता का नाम डी श्रीनिवासन है जो पेशे से वकील थे तथा इनकी माता का नाम राजलक्ष्मी है जो एक गृहणी थी। कमल हासन चार भाई-बहन है तथा सभी भाई-बहनो में कमल हासन सबसे छोटे है। कमल हासन के बड़े भाई का नाम चारुहासन, तथा दूसरे बड़े भाई का नाम चन्द्रहासन है तथा कमल हासन के दोनों भाई अपने पापा के ही तरह वकील की पढ़ाई किए। कमल हासन की बहन का नाम नलिनी है जो एक क्लासिकल डांसर है।

    पिताडी श्रीनिवासन
    माताराजलक्ष्मी
    बड़ा भाईचारुहासन
    दूसरा बड़ा भाईचन्द्रहासन
    बहननलिनी
    स्वंयकमल हासन
    पहली पत्नीवाणी गणपति
    दूसरी पत्नीसारिका
    बेटीबड़ी बेटी- श्रुति हासन
    छोटी बेटी- अक्षरा हासन

    कमल हासन की पत्नी (Wife) के बारे में संक्षिप्त परिचय:

    • साल 1978 में कमल हासन ने 24 साल के उम्र में वाणी गणपति से शादी किए तथा वाणी एक बेहतरी डांसर और कॉस्टयूम डिजाइनर थी। कमल हासन और वाणी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किए थे, लेकिन दस साल बाद रिश्तों में मन मुटाव होने के कारण दोनो का तलाक हो गया।
    • 1988 में कमल हासन ने अभिनेत्री सारिका के साथ शादी की तथा सारिका के साथ इनकी दो बेटी का जन्म हुआ। जिनका नाम श्रुति हासन तथा अक्षरा हासन है। साल 2004 में कमल हासन ने सारिका से भी तलाक ले लिए।
    • उसके बाद कमल हासन अभिनेत्री गौतमी के साथ रिश्ते में थे तथा इन दोनों का रिश्ता भी 2016 तक ही साथ था।

    कमल हासन की बेटी हैं प्रसिद्ध अभिनेत्री- श्रुति हासन (Kamal Haasan Daughter)

    • कमल हासन की दो बेटी है। पहली बेटी का नाम श्रुति हासन है तथा श्रुति का जन्म 28 जनवरी 1986 को हुआ। श्रुति भारतीय फिल्म सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्री है, इसके अलावा श्रुति एक बेहतरीन सिंगर भी है तथा श्रुति हासन ने ‘रमैया वस्तावैया’, ‘गब्बर इज बैक’ एवं ‘वेलकम 2’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी है।
    • कमल हासन की छोटी बेटी का नाम अक्षरा हासन है तथा अक्षरा का जन्म 12 अक्तूबर 1991 को हुआ। अक्षरा भी कई एक्शन फिल्मों में काम कर चुकी है।
    कमल हासन का जीवन परिचय

    कमल हासन की पहली फिल्म कौन सी थी? (First Movie of Kamal Haasan )

    कमल हासन का जीवन परिचय
    • कमल हासन की पहली तेलुगू फिल्म मुख्य अभिनेता के रूप में ‘अरंगेत्रम’ है जो साल 1973 में रिलीज हुई थी। हिन्दी सिनेमा में कमल हासन की पहली फिल्म एक दूजे के लिये(1981) है तथा इस फिल्म में कमल हासन लीड रोल में थे और इनके साथ रती अग्निहोत्री भी लीड रोल में नजर आई। ‘एक दूजे के लिये’ फिल्म काफी हिट हुई थी और लोगों को भी यह फिल्म काफी पसंद आई।
    • 1974 में कमल हासन की पहली मलयालम फिल्म ‘कन्याकुमारी’ आई तथा इस फिल्म के लिए कमल हासन को फिल्म फेयर का पुरस्कार दिया गया था।

    कमल हासन का फिल्मी करियर:

    मात्र 4 साल के उम्र में ही कमल हासन ने ‘कलत्तूर कननम्मा’ फिल्म में बाल कलाकार के रूप में दिखाई दिये तथा इस फिल्म के लिए कमल हासन को राष्ट्रपति का स्वर्ण पदक दिया गया तथा बाल कलाकार के रूप में ही इन्होंने 5 फिल्मों मे काम किए। साल 1972 में कमल हासन ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए लगभग 9 सालों के लिए फिल्मों से ब्रेक लिये थे।

    ‘अरंगेत्रम’ फिल्म के बाद 1974 में कमल हासन ‘अपूर्वा रागंगल’ फिल्म में मुख्य अभिनेता के रूप में नजर आये तथा कमल हासन की यह फिल्म काफी हिट हुई थी और इस फिल्म के लिए कमल हासन को दूसरा फिल्म फेयर पुरस्कार मिला।

    कमल हासन का जीवन परिचय

    इसके बाद इन्होंने ‘ईटा’, ‘स्त्यवान सावित्री’, ‘नीया’, ‘कल्याणरमण’ जैसे कई फिल्मों में अभिनय करते हुए नजर आए तथा कमल हासन की ये सभी फिल्में सुपर डुपर हिट रही, इसके अलावा कमल हासन ने कई फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग भी किए।

    साल 1987 में कमल हासन की बेहतरीन फिल्म ‘पुष्पक’ आई तथा इस फिल्म में कमल हासन बिना आवाज दिए ही सुपर स्टार बन गये। ‘पुष्पक’ फिल्म में कमल हासन ने एक सफल व्यक्ति बनने के मार्ग को दर्शाया है तथा यह फिल्म काफी हिट हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी।

    कमल हासन का जीवन परिचय

    कमल हासन की फिल्म ‘हे राम’ काफी बहुचर्चित फिल्म थी तथा इस फिल्म का लेखन, कोरियो ग्राफर तथा निर्देशक खुद कमल हासन ने किए थे तथा ‘हे राम’ फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में थे।

    कमल हासन का जीवन परिचय

    साल 1981 में कमल हासन की प्रदर्शित फिल्म ‘राजा पारवी’ थी तथा इस फिल्म में कमल हासन एक एक्टर के साथ-साथ फिल्म निर्देशक के रूप में हमारे सामने आए।

    ‘चाची 420’ में कमल हासन ने अपने किरदार से लोगों को काफी एंटरटेन किए थे तथा ‘चाची 420’ फिल्म के लिए कमल हासन को काफी प्रशंशा मिली थी।

    कमल हासन का जीवन परिचय

    साल 2008 में आई फिल्म ‘दशावतारम’ में कमल हासन ने दस किरदार निभाये थे तथा यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। 60 करोड़ के लागत पर बनी ‘दशावतारम’ फिल्म 200 करोड़ की कमाई की थी तथा इस फिल्म के लिए कमल हासन को काफी प्रशंसा और सराहना मिली।

    कमल हासन का जीवन परिचय

    साल 2023 में कमल हासन की एक्शन तथा थ्रिलर से भरपूर फिल्म ‘विक्रम’ आई तथा ‘विक्रम’ फिल्म ने 400 करोड़ रूपय की कमाई की थी।

    कमल हासन का जीवन परिचय

    साल 2024 में कमल हासन ‘कलिक 2898 एडी’ फिल्म में नजर आने वाले है, तथा इस फिल्म में कमल हासन एक विलेन का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे जो कमल हासन तथा दर्शकों के लिए काफी दिलचस्प है।

    कमल हासन का जीवन परिचय

    कमल हासन की फ़िल्में – Kamal Haasan Ki Movies:

    रिलीज डेट फिल्म का नाम स्टार कास्ट
    1960Kalathur KannammaSavitri, Devika
    1972Kurathi MaganGemini Ganesan, Siva Kumar
    1973ArangetramSiva Kumar, Lakshmi
    1973Sollathan NinaikirenSiva Kumar, Srividya
    1974Paruva KaalamRoja Ramani, Nagesh
    1974Naan AvanillaiGemini Ganesan, Lakshmi
    1974Anbu ThangaiSrikanth, Major Sundarrajan
    1975Malai Sooda VaManimala, Major Sundarrajan
    1975RaasaleelaBahadoor, Jayasudha
    1976Agni PushpamJayan, Karan
    1976Anthuleni KathaRajnikanth, Sripiya
    1978Vayasu PilichindiSripiya, Jayachitra
    1979Guppedu ManasuSarath Babu, Sujatha
    1979Idi KathakaaduChiranjeevi, Jayasudha
    1980GuruSri Devi, Pandari Bai
    1980Varumayin Niram SigappuPratap Prothen, Thengai srinivasan
    1981Amaavaasya ChandhruduMadhavi, Charuhasan
    1981ShankarlalSri Devi, Suruli Rajan
    1983Sagara SangamamJaya Prada, Sarath Babu
    1986Oka Radha Iddaru KrishnuluRajendra Prasad, Rao Gopal
    1989Indrudu ChandruduVijayashanti, Charan Raj
    1995Subha SankalpamAamani, Priya Raman
    1995KuruthipunalArjun Sarja, Gautami
    2009Unnaipol OruvanMohanlal, Anuja Lyer
    2015Thoongaa VanamTrisha Krishnan, Prakash Raj

    कमल हासन की हिंदी फ़िल्में (Kamal Haasan Ki Hindi Movies)

    साल 1981 में कमल हासन की पहली हिन्दी फिल्म ‘एक दूजे के लिये’ थी तथा यह फिल्म काफी हिट हुई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी, इसके बाद इन्होंने हिन्दी सिनेमा में कई हिट फ़िल्में दिए तथा उसके बाद कमल हासन की हास्य प्रधान मूक फिल्म ‘पुष्पक’ आई और इस फिल्म के बाद से कमल हासन एक सुपर स्टार बन गए।

    साल 1997 में कमल हासन की कॉमेडी फिल्म ‘चाची 420’ आई और इस फिल्म के द्वारा कमल हासन ने दर्शको को खूब हँसाया और यह फिल्म बच्चों से लेकर बड़ों तक को खूब पसंद आया। इसके बाद कमल हासन ने ‘हे राम’, ‘मुंबई एक्सप्रेस’, ‘विश्वस्वरूप’ तथा ‘विक्रम’ जैसी फिल्मों में धमाल मचा चुके है।

    Kamal Haasan Hindi Movies:

    Year Film’s Name Star Cast
    1981Ek Duje Ke LiyeRati Agnihotri, Sunil Thapa
    1982Sanam Teri KasamReena Roy, Kader Khan
    1983Jra Si JindagiAnita Raj, Karan Razdan
    1983SadmaSridevi, Silk Smitha
    1984Ye DeshJeetendra, Zeenat Aman
    1984Ek Nai PaheliHema Malini, Raaj Kumar
    1984YaadgaarTanuja, Sanjeev Kumar
    1984 Raaj TilakDharmendra, Raaj Kumar
    1985Dekha Pyar TumharaRati Agnihotri, Shakti Kapoor
    1985SagarDimple Kapadia, Rishi Kapoor
    1996IndianManisha Koirala, Urmila Matondkar
    1997Chachi 420Tabu, Fatima Sana Shaikh
    2005Mumbai XpressManisha Koirala, Saurabh Shukla
    2008DshaawtaarmAsin, Jaya Parda
    2013ViswaroopamPooja Kumar, Rahul Bose
    2018Viswaroopam 2Pooja Kumar, Rahul Bose
    2022VikramVijay Sethupathi, Arjun Das

    कमल हासन के बारे में रोचक बातें:

    1. कमल हासन तमिल फ़िल्म के अलावा मलयालम, हिंदी, तेलुगु, कत्रर और बंगला जैसे कई फिल्मों में काम कर चुके है तथा कमल हासन एक मल्टी टैलेंटेड व्यक्ति है और इन्होंने अपने जीवन में कई उपलब्धियाँ हासिल किए। कमल हासन ने अपना ही प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल कंपनी का निर्माण किए।
    2. साल 2017 में कमल हासन राजनीति की ओर अपना कदम बढ़ाए तथा इस दौरान कमल हासन ने ‘मक्कल निधि मय्य्म’ नाम की पार्टी की स्थापना की और इसी साल कमल हासन ने तमिल में प्रसारित ‘बिग बॉस’ के पहले सीजन की मेजबानी की थी।
    3. कमल हासन को हिंदी फिल्म देखना काफी पसंद है तथा इनकी अब तक सबसे फेवरेट फिल्म ‘शोले’ है। कमल हासन की लगभग 7 से भी अधिक फिल्म ऑस्कर में नामांकित के लिए गई तथा यह भारतीय हिन्दी सिनेमा के पहले इंसान है जिनकी फिल्म विदेशों में नामांकन के लिए प्रसारित हुआ।
    4. कमल हासन ने समाज की सेवा के लिए एक संगठन खोला जिसमें आम जनता तथा जरुरतमंदो की मदद की जाती है तथा इस संगठन का नाम Kamal Narpani Iyakkam Organizes blood and eye donation campaign है।
    5. कमल हासन अपने जीवन के छः दशक से भी अधिक समय से फिल्मों मे काम करके लोगों को एंटरटेन कर रहे है तथा अब तक अपने करियर में 200 से भी अधिक फिल्मों मे काम कर चुके है और इनकी सभी फ़िल्में लगभग सुपर डुपर हिट रही।
    6. कमल हासन एक ऐसे शख्स है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में पहली बार टेकनोलोजी को सबके सामने प्रस्तुत किए, जैसे कि फिल्म बनाते समय कंप्यूटर से साउण्ड रिकॉर्डिंग करना, स्क्रीन प्ले राइटिंग तथा डॉल बी स्टुडियो से पिक्चर सेलेक्ट करना। कमल हासन अपनी फिल्मों मे खुद ही स्टंट्स करते है तथा एक्शन स्टंट्स के चलते इन्हें कई बार फ्रैक्चर भी हुए है और ये जैकी चैन के बहुत बड़े फैन है

    कमल हासन की आनेवाली फ़िल्में (Kamal Haasan Ki Upcoming Movies)

    रिलीज डेटफिल्म का नाम डायरेक्टर
    13 June 2024Indian 2Shankar
    27 June 2024Kalki 2898 ADNag Ashwin
    2024Papanasam 2 Jeethu Joseph
    September 2024Thevar Magan 2Mahesh Narayanan
    October 2024Thug LifeMani Ratnam
    November 2025KH 237Anbariv
    December 2025Vikram 2Lokesh Kanagaraj

    कमल हासन का घर कहाँ है?

    कमल हासन का घर चेत्रइ के बोट क्लब रोड पर स्थित है तथा आम लोगों को घर की खोज के लिए कमल हासन ने ‘केएच हाउस ऑफ़ खद्दर(KHHK)’ के साथ अपना बिज़नस खोले है, जिसमें आप ऑनलाइन घर खरीद सकते है, इसके अलावा कमल हासन का लंदन में भी एक घर है।

    कमल हासन का Social Network:

    facebook pageiKamalHaasan
    instagram pageikamakhaasan
    twitter page@kamalhaasan

    कमल हासन की कुल सम्पत्ति (नेट वर्थ)

    भारतीय सिनेमा का सुप्रसिद्ध तथा प्रतिष्ठित कलाकार कमल हासन एक बेहतरीन अभिनेता है, तथा अपने अभिनय से लाखों लोगों के दिलो को जितने वाले कमल हासन एक परोपकारी व्यक्ति है। कमल हासन फिल्म इंडस्ट्री से काफी धन-दौलत और शौहरत कमाये है। इसके अलावा इनके पास कई शानदार कार है जिसमें से बीएमडब्ल्यू तथा लेक्सस कार है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कमल हासन का नेट वर्थ 130 करोड़ रूपय है।

    कमल हासन को मिले अवार्डस एवं उपलब्धियाँ:

    • कमल हासन एक मात्र ऐसे भारतीय अभिनेता है, जिन्होंने अब तक 20 फिल्म फेयर अवार्ड, 9 नंदी अवार्ड तथा कई सारे अवार्ड अपने नाम किए।
    • साल 1990 में कमल हासन को भारत के राष्ट्रपति द्वारा ‘पद्म श्री’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
    • वर्ष 1997 में इंडियन फिल्म के लिए कमल हासन को ‘राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार’ दिया गया।
    • साल 2014 में कमल हासन को ‘पद्म भुषण’ अवार्ड से नवाजा गया।
    • 2016 में कमल हासन को फ्रांसीसी सरकार से ‘ऑड्रे डेस आर्ट्स एट डेस लेट्रेस’ अवार्ड से सम्मानित किया गया।
    • फिल्म ‘दशवतारम’ के लिए कमल हासन को पूरे चार अवार्ड दिए गए।

    इन्हें भी जानें :

    Pankaj Tripathi: जानें अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फ़िल्में, वेब सीरीज, जीवन परिचय, परिवार, नेटवर्थ एवं पुरस्कारों के बारें में।

    One Nation One Election : जानें ‘One Nation One Election’ क्या है एवं इसकी चर्चा क्यों हो रही है?

    जानें महेश बाबू का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र, नेटवर्थ एवं परिवार

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Table of contents

    Read more

    Popular Post