Latest Posts

कल्कि 2898 फिल्म की समीक्षा, कहानी एवं कलाकारों के बारे में।(Kalki 2898 AD Review in Hindi)

Kalki 2898 AD Review in Hindi- प्रभास की अपकमिंग फिल्म Kalki 2898 AD सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। नई दुनिया तथा साइंस फिक्शन पर आधारित कल्कि फिल्म एक्शन और टेक्नोलोजी से भरपूर है। कल्कि फिल्म के रिलीज से पहले ही टिकट की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। कल्कि फिल्म में साउथ के सुपर स्टार प्रभास लीड रोल प्ले करते हुए दिखाई दे रहे है इसके अलावा इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण तथा दिशा पाटनी जैसे बड़े सितारे कल्कि फिल्म का हिस्सा है।

नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी फिल्म कल्कि दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। कल्कि फिल्म महाभारत जैसे महाकाव्य ग्रंथों पर आधारित है तथा ग्रंथों में यह बताया गया है कि जब कलियुग में कलि का आतंक बढ़ेगा तब भगवान विष्णु के आखरी तथा दसवें अवतार कल्कि का जन्म होगा।

डायरेक्टरनाग अश्विन
राइटरसी अश्विनी दत्त
कलाकारप्रभास, अमिताभ बच्चन, कमल हासन तथा दीपिका पादुकोण
संगीत कारसंतोष नारायण
फिल्म का बजट600 करोड़ रुपय
रिलीज डेट27 जून 2024

Kalki 2898 AD फिल्म साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों में से एक है। साइंस फिक्शन पर आधारित फ़िल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। भारतीय सिनेमा घरों में अब तक सबसे अधिक बजट पर बनाए जाने वाली फिल्म कल्कि है। एडवांस बुकिंग के तौर पर फिल्म ने 60 करोड़ रुपय की कमाई कर चुकी है इस तरह यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि कल्कि फिल्म 500 करोड़ रुपय की बजट पार करेगी।

IMDb रेटिंग:

8.2/10

Kalki 2898 AD Review in Hindi

कल्कि फिल्म के जरिए नाग अश्विन ने एक ऐसा यूनिक फिल्म तैयार की है जो अब तक के भारतीय सिनेमा घरों में ऐसा स्क्रिप्ट नहीं तैयार किया गया है। 600 करोड़ के बजट पर बनी यह फिल्म कल्कि पूरे 3 घंटे की फिल्म है। सिनेमैटोग्राफी तथा विजुअल पर आधारित कल्कि फिल्म के कई सारे पोस्टर रिलीज किए गए थे और अंत में 7 जून 2024 को कल्कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था तथा अब तक कल्कि फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर चार करोड़ से भी ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

Kalki 2898 AD Review in Hindi

कल्कि फिल्म की कहानी: Kalki 2898 AD Review in Hindi

  • कल्कि फिल्म की कहानी छः हज़ार साल पहले से शुरू होती है जिसके कारण इस फिल्म को एक नई तथा अद्धभूत लुक देना, मशीनरी बनाना तथा सेट तैयार करना सब कुछ अनोखा है। कल्कि फिल्म की शुरुआत महाभारत के बैकग्राउंड से होती है, जहां गुरु द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा(अमिताभ बच्चन), पांडव के आखरी वंश जो कि मृत अभिमन्यु की पत्नी उतरा के गर्भ में पल रहा था, को ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर मार डाला। इस पर श्रीकृष्ण ने अश्वत्थामा(अमिताभ बच्चन) को यह अभिशाप दिया कि वह अमर रहेगा पर कष्ट भोगते हुए।
  • श्री कृष्ण, अश्वत्थामा(अमिताभ बच्चन) को प्रायश्चित करने का एक मौका देते है कि भविष्य में भगवान कृष्ण के कल्कि अवतार की रक्षा करनी है और इस तरह कहानी 6 हज़ार साल आगे बढ़ जाती है और फिल्म की कहानी काशी शहर से शुरू होती है और काशी शहर पूरी तरह से रेगिस्तान बना होता है और इस देश को चलाने वाला सुप्रीम यास्किन, जो कलि की भूमिका निभाता (कमल हसन) है।
  • काशी में यास्किन का अपना खुद का तिकोनी बिल्डिंग है और इस बिल्डिंग में अपने आप को सबसे शक्तिशाली बनाने के लिए लड़कियों का गलत इस्तेमाल करता है और इस दौरान महिलाओं को क़ैद करके रखा जाता है एवं कई गलत प्रोसेस के जरिए लड़कियों को प्रेगनेंट किया जाता है।
  • इस तरह कलि को ऐसे महिला की तलाश होती है, जो प्रोसेस के जरिए हर एक प्रेगनेंट महिलाएँ 150 दिनों तक गर्भ धारण कर सके।
  • इसी तरह एक दिन अचानक कॉम्प्लेक्स में रहने वाली सुमति(दीपिका पादुकोण) नाम की एक लड़की प्रेगनेंट हो जाती है और यह प्रेगनेंसी 150 से ज़्यादा दिनों से थी पर वह अपने बच्चे को जीवित रखना चाहती थी, जब सुमति के भ्रूण से सीरम निकलाने के लिए उसे भी लैब में लाया जाता है, तो सुमति लैब से भाग निकलती है और रास्ते में सुमति की मुलाक़ात अश्वत्थामा से होती है। जहां बाद में अश्वत्थामा को यह पता चलता है कि सुमति के गर्भ में पल रहा यह बच्चा ही कृष्ण के अवतार के रूप में कल्कि है।
Kalki 2898 AD Review in Hindi

इसी बीच भैरवा(प्रभास) जो बाउंटी हंटर होता है और कलि के कॉम्प्लेक्स में पहुँच जाता है तथा कॉम्प्लेक्स में पहुँच कर भैरवा बुरे लोगों से दोस्ती करने लगता है। भैरवा कॉम्प्लेक्स में मौजूद सभी लोगों को यक़ीन दिलाता है कि वह जल्द ही सुमति को ढूँढ निकालेगा। भैरवा(प्रभास) ही महाभारत के सबसे वीर योद्धा कर्ण की भूमिका में है।

सुमति को ढ़ुढ़ने के लिए यासिकन की पूरी सेना तथा भैरवा निकल पड़ते है और इस दौरान सुमति के लिए अश्वत्थामा तथा भैरवा आपस में भिड़ जाते है और युद्ध शुरू हो जाता है।

अब आगे की कहानी आपको Kalki 2898 AD की पार्ट 2 में देखने को मिलेगी।

स्टार की एक्टिंग: Kalki 2898 AD Review in Hindi

वैसे तो कल्कि प्रभास की फिल्म मानी जाती है। लेकिन अमिताभ बच्चन इस फिल्म की जान और शान है। 81 साल के उम्र में भी अमिताभ जी ने कल्कि फिल्म के दौरान काफी कमाल का काम किया है तथा अश्वत्थामा के रूप में अमिताभ बच्चन का बॉडी ट्रांसफ़ोरमेशन दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

कल्कि फिल्म में प्रभास की एक्शन काफी ज़बरदस्त है। फिल्म के फ़र्स्ट हाफ में प्रभास का मस्ती भरा अंदाज़ देखने को मिलता है, वहीं इस फिल्म के सेकेंड हाफ तथा आख़री 20 मिनट में प्रभास का एक्शन अवतार लोगों का दिल जीत लेता है और इस दौरान प्रभास तथा अमिताभ बच्चन के बीच एक्शन का अद्भुत सिकवेंस देखने को मिलता है।

कल्कि फिल्म में दिशा पाटनी का रोल काफी छोटा स है वहीं इस फिल्म में विलेन के किरदार में कमल हासन काफी अच्छा स्क्रीन प्ले निभाते हुए नजर आए।

Kalki 2898 AD Review in Hindi

कल्कि फिल्म का म्यूज़िक:Kalki 2898 AD Review in Hindi

कल्कि फिल्म का बैकग्राउंड म्यूज़िक काफी ज़बरदस्त है और इस फिल्म का सोंग ‘भैरव एंथम’ रिलीज कर दिया गया है। दिलजीत दोसांझ तथा दीपक ब्लू ने इस गाने में अपनी आवाज दी है। ‘भैरव एंथम’ सोंग में प्रभास तथा दिलजीत दोसांझ दोनों पंजाबी अवतार में काफी बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहे है।

साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म: Kalki 2898 AD Review in Hindi

साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म कल्कि इस साल की सबसे बड़ी हिट तथा बंपर फिल्म साबित होने वाली है तथा पहले दिन ही कल्कि फिल्म ने 95 करोड़ रुपय से ओपनिंग की है। इस तरह कल्कि फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित होगी।

इसे भी पढ़े:

1- जन्माष्टमी पर निबंध, भाषण, तिथि, व्रत कथा, पूजा विधि, भजन, जन्माष्टमी बधाई संदे

2- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर निबंध, महत्व एवं थीम के बारे में। (Yoga Day Essay in Hindi)

3-कपिल शर्मा का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं शो के बारे में (Kapil Sharma Biography in Hindi)

Post Disclaimer

डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।

Latest Posts

Don't Miss