More

    Kajol Biography In Hindi: जाने काजोल का जीवन परिचय, उम्र, फिल्में, परिवार एवं नेट वर्थ के बारे में।

    Share

    Kajol Biography In Hindi: काजोल भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन अभिनेत्री में से एक है। 90 के दशक में अपने अभिनय से दर्शकों को एंटरटेन करने वाली काजोल का जन्म 5 अगस्त 1974 को महाराष्ट्र में हुआ तथा इनके अभिनय को देखते हुए साल 2011 में भारत सरकार ने काजोल को पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित किया, इसके अलावा काजोल 6 फिल्म फेयर अवार्ड अपने नाम हासिल कर चुकी है।

    काजोल का जीवन परिचय (Kajol Biography In Hindi)

    फिल्मी परिवार से ताल्लुक होने के कारण काजोल की रुचि भी एक एक्ट्रेस बनने को हुआ। स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही तथा मात्र 16 साल के उम्र में ही काजोल ने फिल्म इंडस्ट्री की ओर अपना कदम बढ़ाई।

    नामकाजोल
    जन्म5 अगस्त 1974
    जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
    व्यवसायअभिनेत्री
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्महिंदू
    राशिसिंह
    गृहनगरमुंबई, महाराष्ट्र
    शैक्षणिक योग्यता12वीं पास
    फिल्म डेब्युबेखुदी(1992)
    वैवाहिक सूचनाविवाहित
    hobbiesपुस्तकें पढ़ना

    काजोल की उम्र कितनी है? (Kajol ki age):

    साल 2024 में काजोल का वर्तमान उम्र 50 वर्ष है और इस उम्र में भी काजोल काफी फिट तथा खूबसूरत दिखती है इनके फ़िटनेस को देखकर उम्र का पता लगाना काफी मुश्किल है।

    Kajol Biography In Hindi

    काजोल का लूक:

    लम्बाई5’3″
    वजन58 किलो
    बालों का रंगकाला
    शारीरिक संरचना35-28-34

    काजोल के परिवार में कौन-कौन है? (Kajol Ki Family)

    मुखर्जी परिवार में जन्मी काजोल के पिता का नाम सोमू मुखर्जी है तथा इनके पिता एक फिल्म निर्देशक और डायरेक्टर थे। काजोल की माँ का नाम तनुजा है तथा काजोल की माँ भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री रह चुकी है। काजोल की मौसी नूतन तथा नानी शोभना समर्थ हिंदी फिल्म सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक थी। काजोल के चाचा देब मुखर्जी है जो एक फिल्म निर्देशक थे। इसके अलावा रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी तथा मोहनीश बहल सभी काजोल के कजिन भाई-बहन है।

    Kajol Biography In Hindi

    काजोल की बहन का नाम क्या है?

    काजोल की बहन का नाम तनीषा मुखर्जी है। साल 2024 में तनीषा का वर्तमान उम्र 46 वर्ष है और तनीषा अभी भी अविवाहित है। तनीषा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ‘नील एंड निक्की’ जैसी बेहतरीन फिल्म में काम कर चुकी है इसके अलावा तनीषा मुखर्जी बिग बॉस के सातवें सीजन में भी पार्टिसिपेट की थी।

    Kajol Biography In Hindi

    काजोल का पति कौन है?

    काजोल के पति का नाम अजय देवगन है तथा अजय से काजोल की मुलाक़ात फिल्म ‘गुंडाराज’ के सेट पर हुई थी और इस दौरान इन दोनों की दोस्ती हुई तथा यह दोस्ती ही प्यार में बदल गई। 24 फरवरी 1999 को काजोल, अजय देवगन के साथ शादी के बंधन में बंधी। अजय देवगन फिल्म इंडस्ट्री के एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक तथा डायरेक्टर भी है।

    Kajol Biography In Hindi

    काजोल की बेटी का क्या नाम है?

    काजोल की बेटी का नाम न्यासा देवगन है तथा न्यासा का जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ और अब वह 22 साल की हो चुकी है तथा न्यासा जल्द ही फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली है। इसके अलावा न्यासा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

    Kajol Biography In Hindi

    काजोल का बेटा:

    काजोल के बेटे का नाम युग देवगन है और युग अभी धीरु भाई अम्बानी स्कूल में पढ़ाई कर रहा है। युग बड़े होकर अपने पापा के ही तरह फिल्म इंडस्ट्री में काम करना चाहता है।

    Kajol Biography In Hindi

    काजोल की पहली फिल्म कौन सी है? (Kajol Ki First Film)

    काजोल 90 के दशक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्री में से एक है तथा काजोल ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत मात्र 16 साल के उम्र में तथा साल 1992 में ‘बेखुदी’ फिल्म से की। राहुल रवैल द्वारा निर्देशित यह फिल्म लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आई, लेकिन राधिका के रूप में काजोल द्वारा निभाए गाए किरदार को काफी सराहाना मिली।

    Kajol Biography In Hindi

    काजोल की फिल्मोंग्राफी:

    बाजीगर:

    साल 1993 में काजोल, अब्बास मस्तान के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘बाजीगर’ में नजर आई। ‘बाजीगर’ एक्शन से भरपूर फिल्म है तथा काजोल की यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही और लोगों को काफी पसंद आई। इसके अलावा ‘बाजीगर’ फिल्म का टाइटल सोंग काफी लोकप्रिय हुआ था। ‘बाजीगर’ फिल्म में काजोल के अलावा शाहरुख खान तथा शिल्पा शेट्टी लीड रोल में थे।

    Kajol Biography In Hindi
    फिल्मबाजीगर
    निर्देशकअब्बास मस्तान
    राइटरआकाश खुराना
    स्टार कास्टकाजोल, शाहरुख़ खान और शिल्पा शेट्टी
    संगीत कारअनु मलिक
    रिलीज डेट1993

    दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे:

    साल 1995 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगें’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई। सिमरन के रूप में काजोल का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया और यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई तथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगें’ सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई।

    ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगें’ फिल्म के लिए काजोल को बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया तथा काजोल का यह फिल्म मुंबई के मराठा मंदिर में लगातार 1000 सप्ताह से भी अधिक दिनों तक लगा रहा। आज भी लोग ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगें’ फिल्म को बड़े ही मनोरंजन तथा दिलचस्प के साथ देखते है।

    Kajol Biography In Hindi

    कभी ख़ुशी कभी गम:

    साल 2001 में काजोल की पारिवारिक ड्रामा से भरपूर फिल्म ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ रिलीज हुई। करण जौहर के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही तथा इस फिल्म में काजोल के अलावा अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन, जया बच्चन, रानी मुखर्जी, शाहरुख़ खान तथा करीना कपूर जैसे कई बड़े सितारे लीड रोल में थे। ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ फिल्म के लिए काजोल को फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया और यह फिल्म करने के बाद काजोल फिल्मी दुनिया से कुछ सालो के लिए ब्रेक ली।

    Kajol Biography In Hindi

    फना:

    साल 2006 में आमिर खान के साथ काजोल की ‘फना’ फिल्म आई तथा ‘फना’ एक रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म है। कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित यह फिल्म काफी हिट हुई। ‘फना’ फिल्म में काजोल, जूनी के रूप में एक अंधी लड़की का किरदार निभाती है तथा आतंकवादी के रूप में रेहान (आमिर खान) नेगेटिव किरदार में थे। ‘फना’ फिल्म के द्वारा इन दोनों की जोड़ी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

    Kajol Biography In Hindi

    तान्हाजी:

    उसके बाद अजय देवगन के साथ काजोल की ‘तान्हाजी’ फिल्म रिलीज हुई। ‘तान्हाजी’ ओम राउत द्वारा निर्देशित भारतीय इतिहास से जुड़ी सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म है। काजोल की ‘तान्हाजी’ फिल्म सुपर डुपर हिट रही और बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई की थी। खास कर उदयभान सिंह राठौड़ के रूप में सैफ अली खान का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया।

    Kajol Biography In Hindi

    इसके अलावा काजोल ‘यू मी और हम’, ‘वी आर फैमली’, ‘माई नेम इज खान’ तथा ‘दिलवाले’ जैसी कई सुपर हिट फ़िल्मों में काम कर चुकी है। फ़िल्मों के अलावा काजोल ओटीटी की दुनिया में कदम रखी है तथा इनका पहला वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ था उसके बाद काजोल ‘द लस्ट स्टोरीज़ 2’ में दिखाई दी और इस वेब सीरिज़ में काजोल का बोल्ड अंदाज़ दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया।

    काजोल की टॉप 10 फ़िल्में (Kajol Ki Top 10 Movies)

    रिलीज डेटफिल्म का नाम डायरेक्टर
    1993बाज़ीगरअब्बास-मस्तान
    1995दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगेंआदित्य चोपड़ा
    1997गुप्तराजीव राय
    1998कुछ कुछ होता हैकरण जौहर
    2001कभी ख़ुशी कभी गमकरण जौहर
    2006फनाकुणाल कोहली
    2010माई नेम इज खानकरण जौहर
    2015दिलवालेरोहित शेट्टी
    2018हेलिकोपटर इलाप्रदीप सरकार
    2020तान्हा जीओम राउत

    काजोल से जुड़ी रोचक बातें

    • काजोल बचपन में बहुत ही नटखट तथा शरारती थी। काजोल को हिंदी के अलावा मराठी भाषा का भी ज्ञान है।
    • काजोल फ़िल्मों में अभिनय के अलावा कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़ी हुई है तथा अपनी संस्था के द्वारा विधवा महिला और बच्चों के लिए सहायता प्रदान करती है। इसके अलावा काजोल ‘देवगन एंटरटेनमेंट एंड सॉफ़्टवेयर लिमिटेड कम्पनी’ में मैनेजर के पद पर कार्य करती है।
    • काजोल को किताबें पढ़ना तथा ट्रेवल करना काफी पसंद है।
    • काजोल अपनी दिल की बात ज़ुबान पर ले आती है अर्थात् काजोल दिल की साफ महिला है। सबसे खास बात यह है कि काजोल को खाना बनाना नहीं आता है।

    काजोल का इंस्टाग्राम:

    काजोल फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर kajol नाम से प्रोफाइल बना हुआ है। काजोल अपने इस प्रोफाइल के जरिए अपने जीवन से सम्बंधित पोस्ट तथा विडियो शेयर करती रहती है और इनके एक पोस्ट पर काफी सारे लाइक्स तथा व्यूज होते है। काजोल के इंस्टाग्राम पेज पर 17 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है।

    काजोल की पसंद:

    फेवरेट फूडपिज़्ज़ा
    फेवरेट फिल्मशोले
    फेवरेट अभिनेताशाहरुख़ खान
    फेवरेट अभिनेत्रीश्री देवी
    फेवरेट फिल्म निर्देशकआदित्य चोपड़ा
    फेवरेट रंगसफेद
    फेवरेट स्थानयूरोप

    काजोल का नेट वर्थ

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ काजोल का नेट वर्थ 250 करोड़ रुपय है है, इसके अलावा काजोल विज्ञापन के जरिए भी मोटी इनकम करती है। काजोल के पास कई लग्जरी तथा एक्सपेंसिव गाड़ी है इनके पास ऑडी, मर्सिडीज़ तथा बीएमडब्ल्यू जैसी कई शानदार गाड़ी है।

    काजोल को मिले अवार्डस

    • साल 1996 में काजोल को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में फिल्म फेयर का अवार्ड मिला।
    • साल 1997 में फिल्म ‘गुप्त’ में काजोल के नेगेटिव किरदार के लिए फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया।
    • साल 2002 में ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के रूप में फिल्म फेयर का अवार्ड दिया गया तथा इसी साल काजोल को राजीव गांधी अवार्डस से सम्मानित किया गया।
    • साल 2008 में काजोल को सामाजिक कार्यों के लिए कर्मवीर पुरस्कार दिया गया।
    • साल 2011 में काजोल को ‘पद्म श्री’ अवार्ड दिया गया।
    • साल 2016 में काजोल तथा शाहरुख़ खान की फिल्म ‘दिलवाले’ के लिए बेस्ट जोड़ी का अवार्ड दिया गया।

    इसे भी जाने:

    1-Kill Movie 2024 Review: जानें Kill की कहानी, डायरेक्शन, बॉक्स ऑफिस, Hollywood रिमेक एवं कलाकारों के बारे में।

    2-सारा अली खान कौन है? जानें सारा अली खान की जीवनी, फ़िल्में, उम्र, हाईट, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में (Sara Ali Khan Biography)

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    4-आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    5-हरतालिका तीज 2024: जानें हरतालिका तीज की तिथि, व्रत कथा, एवं महत्व

    6- कैटरीना कैफ का जीवन परिचय, फिल्में, परिवार एवं अन्य रोचक जानकारियाँ। (Katrina Kaif Biography)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post