More

    Kajal Raghwani Ki Jivani In Hindi: जाने काजल राघवानी की जीवनी, फिल्मी करियर तथा नेटवर्थ के बारे में।

    Share

    Kajal Raghwani Ki Jivani In Hindi: काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन तथा लोकप्रिय अभिनेत्री में से एक है तथा काजल राघवानी की हर एक फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर धमाल मचाती है और दर्शकों द्वारा फिल्म में काजल राघवानी की अभिनय को काफी पसंद किया जाता है। मिडिल क्लास फैमली से ताल्लुक रखने वाली काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस में इनका नाम शुमार है, इस तरह भोजपुरी सिनेमा में काजल राघवानी एक चहेती कलाकार के रूप में उभरी है।

    काजल राघवानी का जीवन परिचय: (Kajal Raghwani Ki Jivani In Hindi)

    काजल राघवानी का जन्म 20 जुलाई 1990 को बेगूसराय, महाराष्ट्र में हुआ। शुरुआत में काजल को भोजपुरी भाषा बोलनी नहीं आती थी, जिसके कारण इन्हें काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा। काजल राघवानी के पिता का नाम पंडित रघुनाथ राघवानी है तथा इनकी माँ का नाम शारदा राघवानी है। काजल राघवानी के भाई का नाम विमल राघवानी है तथा इनकी बहन का नाम धर्मिस्ठा राघवानी है।

    नामकाजल राघवानी
    जन्म20 जुलाई 1990
    जन्म स्थानबेगूसराय, महाराष्ट्र
    राशिकर्क
    हॉबीज़डांस करना तथा किताबें पढ़ना
    फिल्म डेब्युसुगना(2011) भोजपुरी फिल्म

    काजल राघवानी कितनी पढ़ी-लिखी है?

    काजल राघवानी अपनी स्कूली शिक्षा बिहार के एक सरकारी स्कूल से की उसके बाद पटना यूनिवर्सिटी कॉलेज में एडमिशन ली, और इसी कॉलेज से ग्रेजुएशन में स्नातक की पढ़ाई पूरी की।

    काजल राघवानी का शारीरिक संरचना:

    Kajal Raghwani Ki Jivani In Hindi
    लम्बाई5 फिट 6 इंच
    वजन65 किलो
    बालों का रंगकाला
    शारीरिक संरचना33-28-36

    काजल राघवानी का करियर:

    मात्र 11 साल के उम्र में ही काजल राघवानी ने अपने करियर की शुरुआत की थी और इस दौरान काजल राघवानी मराठी तथा गुजराती फ़िल्मों में काम करना शुरू की, उसके बाद काजल राघवानी भोजपुरी सिनेमा की ओर अपना कदम बढ़ाई तथा शुरुआती समय में काजल को भोजपुरी बोलना नहीं आता था, जिसके कारण इन्हें काफी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा। इस तरह काजल राघवानी की पहली भोजपुरी फिल्म ‘सुगना’ है जो साल 2011 में सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी।

    Kajal Raghwani Ki Jivani In Hindi

    काजल राघवानी की फ़िल्में:

    • साल 2013 में काजल राघवानी की ‘रिहाई’ फिल्म रिलीज हुई और इस फिल्म में काजल राघवानी, दिनेश लाल यादव के साथ अहम भूमिका निभाती हुई नज़र आई।
    • साल 2015 में काजल राघवानी की ‘पटना से पाकिस्तान’ फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज हुई। संतोष मिश्रा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही तथा इस फिल्म में काजल राघवानी के अलावा दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे लीड रोल में नजर आए।
    • साल 2017 में काजल राघवानी की खेसारी लाल यादव के साथ ‘मेहंदी लगा के रखना’ फिल्म रिलीज हुई थी और यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही तथा बॉक्स ऑफ़िस पर शानदार कमाई की थी। ‘मेहंदी लगा के रखना’ फिल्म के दौरान खेसारी लाल यादव तथा काजल राघवानी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया।
    • उसके बाद काजल राघवानी की पवन सिंह के साथ ‘भोजपुरिया राजा’ फिल्म रिलीज हुई, एक्शन से भरपूर फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ काफी हिट हुई।
    • काजल राघवानी फ़िल्मों के अलावा कई म्यूज़िक वीडियो में भी अपनी जलवा दिखा चुकी है तथा इस दौरान पवन सिंह और काजल राघवानी की म्यूज़िक वीडियो ‘छलकता हमरो जवनिया ए राजा’ यूट्यूब पर काफी पॉप्युलर हुआ। काजल राघवानी की यह म्यूज़िक वीडियो साल 2016 में रीलिज हुई थी और अब तक इस म्यूज़िक वीडियो को 54 करोड़ से ज़्यादा बार देखा जा चुका है।

    Kajal Raghwani Ki Film List:

    रिलीज डेट फिल्म का नाम
    2014प्रतिज्ञा 2
    2015हुकूमत
    2015पटना से पाकिस्तान
    2017मुक़द्दर
    2017मेहंदी लगा के रखना
    2017 मैं सेहरा बांध के आऊँगा
    2019मन उनको साजन चुन लिया
    Kajal Raghwani Ki Jivani In Hindi

    काजल राघवानी की इंस्टाग्राम:

    काजल राघवानी भोजपुरी फ़िल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है तथा इनके इंस्टाग्राम पेज पर kajalraghwani नाम से प्रोफाइल बना हुआ है और इनके इस प्रोफाइल पर 5 मिलियन से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स है तथा काजल अपने इस पेज पर फिल्म से सम्बंधित पोस्ट तथा वीडियोज शेयर करती रहती है।

    काजल राघवानी का नेटवर्थ:

    काजल राघवानी का कुल नेट वर्थ 16 करोड़ रुपय है। वहीं एक फिल्म के लिए काजल राघवानी 15 से 20 लाख रुपय का फीस चार्ज करती है। काजल राघवानी फ़िल्मों के अलावा ब्रांड प्रमोशन के जरिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करती है।

    Kajal Raghwani Ki Jivani In Hindi

    काजल राघवानी से जुड़ी रोचक बातें:

    • साल 2016 में काजल राघवानी को भोजपुरी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के रूप में IBFA अवार्ड दिया गया।
    • भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में काजल की सबसे अधिक फ़िल्में खेसारी लाल यादव के साथ है और दर्शकों को इनकी जोड़ी काफी पसंद आती है तथा काजल राघवानी अब तक 50 से भी अधिक फ़िल्मों में काम कर चुकी है।
    • काजल राघवानी एक पशु प्रेमी है तथा इन्हें जानवरों से काफी लगाव है।
    • साल 2024 में काजल राघवानी का वर्तमान उम्र 35 वर्ष है और अब तक काजल अविवाहित है।

    इसे भी जानें :

    1-रक्षाबंधन 2024 : जानें रक्षाबंधन की तिथि, इतिहास एवं महत्व (Raksha Bandhan)
    2-जानें आमिर खान की सर्वश्रेष्ठ फ़िल्में, जीवनी एवं परिवार के बारे में।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post