Jolly LLB 3 Teaser Out: अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीज़र रिलीज़ हो चुका है। टीज़र में अरशद वारसी तथा अक्षय कुमार एक-दूसरे के साथ कोर्ट रूम में भिड़ते हुए नज़र आने वाले है। फिल्म में दोनों वकील के रूप में काफी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे है।
‘जॉली एलएलबी 3’ साल 2025 में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार की यह चौथी फिल्म है तथा इससे पहले अक्षय कुमार ‘स्काई फ़ोर्स’, ‘केसरी चैप्टर 2’ तथा ‘हाउसफूल 5’ में अपना जलवा दिखा चुके है और अब ‘जॉली एलएलबी 3’ फिल्म के माध्यम से फिर से अक्षय कुमार सिनेमा घरों में दर्शकों को एंटरटेन करते हुए नज़र आने वाले है।
Jolly LLB 3 Teaser(‘जॉली एलएलबी 3’ का टीज़र):
एक मिनट 30 सेकेंड के इस टीज़र में अक्षय कुमार छा गए और साथ ही साथ कोर्ट रूम में सौरभ शुक्ला जज के रूप में अक्षय कुमार तथा अरशद वारसी को फटकार लगाते हुए नज़र आ रहे है। टीज़र से साफ पता चल रहा है कि ‘जॉली एलएलबी 3’ कॉमेडी से भरपूर होने वाला है जो सिनेमाघरों में काफी धमाकेदार होने वाला है। ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीज़र 12 अगस्त यानि आज सोशल मीडिया के माध्यम से यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है।
‘जॉली एलएलबी 3’ के पोस्टर में अक्षय कुमार और अरशद वारसी दोनों वकील के वेश में कोर्ट रूम में एक ही दरवाज़े से घुसने की कोशिश करते दिख रहे है तथा दोनों के हाथों में क़ानूनी दस्तावेंज से सम्बंधित कई काग़ज़ात और फ़ाइलें है और दर्शक इसी क़ानूनी तमासें को देखने के लिए बड़े पर्दे पर बेसब्री से इंतेजार कर रहे है।
‘जॉली एलएलबी 3’ में कलाकारों की एक्टिंग:
सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ अगले महीने यानि कि सितंबर में सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली है। ‘जॉली एलएलबी 3’ फिल्म का निर्माण स्टार स्टूडियोज़ के तहत किया गया है तथा इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सौरभ शुक्ला, बोमन ईरानी और अमृता राव नज़र आने वाली है।
जॉली एलएलबी की फ़्रेंचाइजी :
साल 2013 में जॉली एलएलबी का पहला पार्ट रिलीज हुआ था जो हिट रही, उसके बाद साल 2017 में जॉली एलएलबी का दूसरा पार्ट सिनेमा घरों में दस्तक दी थी, दूसरे पार्ट में हुमा कुरैशी और अन्नु कपूर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नज़र आए थे और अब साल 2025 में ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमा घरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
‘जॉली एलएलबी 3’ कब होगी रिलीज:
‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर 2025 को सिनेमा घरों में दस्तक देंगी, जो कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। ‘जॉली एलएलबी 3’ के साथ कई फ़िल्में सिनेमा घरों में रिलीज होने वाली है। जिनमें से ‘हीर एक्सप्रेस’ और टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ भी बड़े पर्दे पर दस्तक देंगी।
अन्य रोचक जानकारियाँ:
प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द राजा साब’ फिर टली!(The Raja Saab Postponed)
वीकेंड पर किस मूवी ने की सबसे ज़्यादा कमाई, जाने लेटेस्ट मूवी की बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन के बारे में।
Post Disclaimer
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।हम किसी भी उद्देश्य के लिए jivanvrit.com वेबसाइट या पोस्ट पर निहित जानकारी, उत्पादों, सेवाओं या संबंधित ग्राफिक्स के संबंध में पूर्णता, सटीकता, विश्वसनीयता, उपयुक्तता या उपलब्धता के बारे में किसी भी प्रकार का कोई प्रतिनिधित्व या वारंटी नहीं देते हैं।