More

    John Abraham Biography In Hindi: जाने जॉन अब्राहम का जीवन परिचय, उम्र, फिल्में, परिवार एवं नेटवर्थ के बारे में।

    Share

    John Abraham Biography In Hindi- बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे टॉप तथा हैंडसम अभिनेता में से एक जॉन अब्राहम युवाओं के बीच पॉप्युलर एक्टर में से एक है। जॉन अब्राहम एक सफल अभिनेता होने के साथ-साथ एक बेहतरीन इंसान भी है और ये कई सामाजिक कार्यों से जुड़े हुए है। जॉन अब्राहम को बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान फिल्म ‘धूम’ से मिली और अब तक इन्होंने फ़ोर्स, हाउसफुल, सत्यमेव जयते, पठान तथा वेदा जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में काम कर चुके है। जॉन अब्राहम एक अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म निर्माता तथा मॉडलर भी है।

    जॉन अब्राहम का जीवन परिचय (John Abraham Biography In Hindi)

    जॉन अब्राहम का जन्म 17 दिसंबर 1972 को केरल में हुआ तथा जॉन अब्राहम के जन्म के बाद इनके पिता केरल से मुंबई शिफ़्ट हो गए और मुंबई में रहकर ही इन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की।

    नामजॉन अब्राहम
    वास्तविक नामफरहान अब्राहम
    जन्म17 दिसंबर 1972
    जन्म स्थानकेरल
    व्यवसायअभिनेता तथा फिल्म निर्माता
    राष्ट्रीयताभारतीय
    धर्मईसाई
    राशिधनु
    शैक्षणिक योग्यताएमबीए
    वैवाहिक सूचनाविवाहित
    hobbiesजिम करना तथा बाइक चलाना
    नेट वर्थअनुमानित 251 करोड़ रुपय

    जॉन अब्राहम की पढ़ाई-लिखाई (John Abraham Education)

    जॉन अब्राहम ने अपने स्कूली शिक्षा बॉम्बे स्कोटिश स्कूल से पूरी की तथा आगे की पढ़ाई के लिए इन्होंने जय हिन्द कॉलेज में एडमिशन लिया और इसी कॉलेज से इकनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री हासिल की। जॉन अब्राहम अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से MBA की पढ़ाई की।

    जॉन अब्राहम का परिवार (John Abraham Family)

    जॉन अब्राहम के पिता का नाम अब्राहम जॉन है तथा इनके पिता आर्किटेक्ट का कार्य करते थे। जॉन अब्राहम की माँ का नाम फिरोजा ईरानी है जो एक गुजराती है तथा एक हाउस वाइफ के रूप में अपने बच्चों और परिवार को संभालती है। जॉन अब्राहम की एक बहन है तथा इनकी बहन का नाम सूसी मैथ्यू है इसके अलावा इनका एक छोटा भाई है तथा इनके भाई का नाम एलन अब्राहम है।

    John Abraham Biography In Hindi
    image source facebook

    जॉन अब्राहम की पत्नी कौन है?(John Abraham Wife Name)

    जॉन अब्राहम की पत्नी का नाम प्रिया रुंचाल है तथा साल 2014 में जॉन अब्राहम ने प्रिया रुंचाल से शादी की। शादी के दौरान सिर्फ़ करीबी रिश्तेदारों को ही इंवाइट किया गया था। प्रिया रुंचाल यूएस के निवेश बैंकर में कार्यरत है तथा प्रिया रुंचाल अपने पति जॉन अब्राहम के ही तरह फ़िटनेस लवर है।

    John Abraham Biography In Hindi

    जॉन अब्राहम कितने साल के है? (John Abraham age)

    2024 में जॉन अब्राहम का वर्तमान उम्र 51 साल है तथा इस उम्र में भी जॉन अब्राहम काफी फिट और हैंडसम दिखते है। जॉन अब्राहम अपने आप को फिट रखने के लिए हर दिन एक्सरसाइज़ करते है और घटों जिम में पसीना बहाते है।

    जॉन अब्राहम का लूक (John Abraham Look)

    लम्बाई6 फीट
    आँखों का रंगकाला
    वजन90 किलो
    शारीरिक संरचनाचेस्ट- 48
    कमर- 36
    बाइसेप्स- 21

    जॉन अब्राहम का करियर:

    जॉन अब्राहम अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद किशोर नमित कपूर स्कूल से एक्टिंग सीखे तथा जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की तथा मॉडलिंग के दौरान ही इन्हें कई विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला। इस तरह जॉन अब्राहम को पहला म्यूजिक एल्बम जैजी बी के गाने ‘सुरमा’ में काम करने का मौका मिला।

    जॉन अब्राहम की पहली फिल्म (John Abraham Ki First Movie)

    जॉन अब्राहम की पहली फिल्म ‘जिस्म’ है जो 2003 में रिलीज हुई थी। अमित सक्सेना द्वारा निर्देशित ‘जिस्म’ फिल्म में बिपाशा बसु लीड रोल में थी। कबीर के रूप में जॉन अब्राहम ने एक वकील का किरदार निभाए थे इस प्रकार इनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया तथा यह एक सफल फिल्म साबित हुई। ‘जिस्म’ फिल्म के बाद से इन दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई थी और क़रीब 10 सालों तक ये दोनों काफी अच्छे दोस्त रहे।

    John Abraham Biography In Hindi
    image source social media

    जॉन अब्राहम का फिल्मी सफर:

    साल 2004 में जॉन अब्राहम की फिल्म ‘धूम’ सिनेमा घरों में रिलीज हुई। ‘धूम’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। ‘धूम’ फिल्म में जॉन अब्राहम ने नेगेटिव किरदार के रूप में चोर की भूमिका निभाए थे। संजय गढ़वी के निर्देशन में बनी यह फिल्म काफी हिट हुई थी।इस तरह जॉन अब्राहम ‘धूम’ फिल्म के बाद से एक सुपर स्टार बन गए। ‘धूम’ फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा अभिषेक बच्चन, उदय चोपड़ा, ईशा देओल तथा रिमी सेन लीड रोल में थे।

    John Abraham Biography In Hindi

    साल 2005 में जॉन अब्राहम की कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘गरम मसाला’ रिलीज हुई। श्याम के रूप में इनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया तथा ये अपने किरदार से दर्शकों को काफी एंटरटेन किए। प्रिय दर्शन के निर्देशन में बनी ‘गरम मसाला’ फिल्म हिट हुई और बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़ तोड़ कमाई की थी।

    John Abraham Biography In Hindi
    image source social media

    साल 2008 में जॉन अब्राहम की ‘दोस्ताना’ फिल्म रिलीज हुई। तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दोस्ताना’ को धर्मा प्रोडक्शन कंपनी द्वारा रिलीज किया गया था। इस फिल्म में इनके साथ अभिषेक बच्चन तथा प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में थे। कुणाल चौहान के किरदार में जॉन अब्राहम का लूक काफी कमाल का था। इसके अलावा ‘दोस्ताना’ फिल्म का ‘देशी गर्ल’ गाना काफी पॉप्युलर हुआ था।

    John Abraham Biography In Hindi
    image source social media

    उसके बाद जॉन अब्राहम की ‘फोर्स’ फिल्म रिलीज हुई। यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। जॉन अब्राहम के अलावा ‘फोर्स’ फिल्म में विधुत जामवाल, जेनेलिया डिसूज़ा तथा राज बब्बर लीड रोल में थे। ‘फोर्स’ फिल्म में जॉन अब्राहम एक सहायक पुलिस अधिकारी के रूप में यश्वर्धन का किरदार निभाए थे।

    John Abraham Biography In Hindi
    image source social media

    साल 2023 में जॉन अब्राहम, शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ फिल्म में नजर आए। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पठान’ सुपर डुपर हिट रही। रॉ एजेंट के रूप में जॉन अब्राहम ‘पठान’ फिल्म में विलेन की भूमिका निभाए थे। ‘पठान’ फिल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर जमकर कमाई की थी।

    John Abraham Biography In Hindi

    John Abraham Ki Movie List

    रिलीज डेट फिल्म का नाम
    2003Jism
    2004Dhoom
    2005Garam Masala
    2008Dostana
    2009New York
    2011Force
    2018Parmanu: The Story of Pokhran
    2019Batla House
    2023Pathaan
    2024Vedaa

    John Abraham Ki New Movie:

    जॉन अब्राहम की न्यू मूवी ‘वेदा‘ है तथा ‘वेदा’ फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई। निखिल अडवाणी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा शरवरी वाघ लीड रोल में है। राजस्थान की सच्ची घटनाओं पर आधारित ‘वेदा’ फिल्म में जात-पात से सम्बंधित कहानी को दिखाया गया है।

    जॉन अब्राहम से जुड़ी रोचक बातें:

    • जॉन अब्राहम को एक्टिंग के अलावा खेल-कूद करना काफी पसंद है तथा ये पढ़ाई के दौरान स्पोर्ट्स में भाग लिया करते थे। जॉन अब्राहम खेल के दौरान फुटबॉल टीम के कैप्टन हुआ करते थे।
    • जॉन अब्राहम की दोस्ती बिपाशा बसु के साथ साल 2002 में फिल्म ‘जिस्म’ के दौरान हुई थी और लगभग 10 सालो तक ये दोनों रिलेशन में थे।
    • जॉन अब्राहम को बाइक चलाना काफी पसंद है तथा इनके पास कई लग्जरी और स्पोर्ट्स बाइक है।
    • जॉन अब्राहम एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक बिजनेसमैन भी है तथा इनका खुद का फैशन ब्रांड है और इनके कंपनी का नाम जेए क्लॉथ है।
    • जॉन अब्राहम को जानवरों से काफी लगाव है तथा इनके पास कई पालतू कुत्ते है।
    John Abraham Biography In Hindi
    image source facebook

    जॉन अब्राहम एक प्रोड्यूसर के रूप में:

    साल 2012 में जॉन अब्राहम एक फिल्म निर्देशक के रूप में काम की शुरुआत की तथा इनके प्रोडक्शन का नाम ‘जॉन अब्राहम एंटरटेनमेंट’ है। एक निर्माता के रूप में इनकी पहली फिल्म ‘विकी डोनर’ है। इसके बाद जॉन अब्राहम ने अपनी दूसरी फिल्म ‘मद्रास कैफे’ को निर्देश किया।

    जॉन अब्राहम का घर (John Abraham House)

    जॉन अब्राहम मुंबई के बांद्रा में स्थित एक शानदार घर में रहते है तथा इनके घर से अरब सागर का काफी खूबसूरत दृश्य दिखाई देता है। जॉन अब्राहम के घर में स्विमिंग पुल है तथा जॉन अब्राहम को जिम करना काफी पसंद है इसलिए इन्होंने घर पर ही जिम के सारे समान रखे हुए है। इनके घर का फ़र्नीचर काफी लाजबाब तथा यूनिक है। जॉन अब्राहम के इस घर को बेस्ट होम का अवार्ड भी मिला है।

    जॉन अब्राहम का बाइक कलेक्शन (John Abraham Bike Collection)

    जॉन अब्राहम के पास कई सारे सुपर बाइक्स है तथा इनका बाइक कलेक्शन काफी शानदार है। जॉन अब्राहम को बाइक चलाना काफी पसंद है तथा इनके पास सुज़ुकी हायाबुसा है जिसकी कीमत 15 लाख रुपय के क़रीब है। इसके अलवा इनके पास यामाहा वीमैक्स है तथा इस बाइक की कीमत 27 लाख रुपय है। जॉन अब्राहम के पास डुकाटी पेनिगेल वी4 है तथा इस बाइक की क़ीमत 23 लाख रुपय के क़रीब है, इसके अलावा जॉन अब्राहम के पास एमवी अगस्ता, कावासाकी निंजा, अपरिलिया आर एस जैसी बाइक शामिल है।

    John Abraham Biography In Hindi
    image source facebook

    जॉन अब्राहम का नेट वर्थ (John Abraham Net Worth)

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जॉन अब्राहम का नेट वर्थ 251 करोड़ रूपय है। वहीं एक फिल्म के लिए जॉन अब्राहम 8 से 10 करोड़ रुपय का फीस चार्ज करते है इसके अलावा जॉन अब्राहम विज्ञापन के ज़रिए भी अच्छी ख़ासी इनकम करते है।

    1- Monalisa Biography In Hindi: जाने मोनालिसा का जीवन परिचय, सुपरहिट फिल्में, टीवी सीरियल्स, परिवार तथा नेट वर्थ के बारे में।

    2 –Khesari Lal Yadav : खेसारी लाल यादव की जीवनी, फिल्में, नेटवर्थ, उम्र एवं परिवार के बारे में।

    3-श्वेता तिवारी का जीवन परिचय, टीवी सीरियल, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Shweta Tiwari Biography)

    4-जानें टाइगर श्रॉफ का जीवन परिचय, फ़िल्में एवं परिवार के बारे में (Tiger Shroff Ka Jivan Parichay)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post