More

    Jigra Film Review : जानें आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म जिगरा कैसी है?

    Share

    Jigra Film Review: आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म जिगरा है तथा जिगरा 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज हुई है। भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित फिल्म जिगरा एक भावनात्मक दृश्य प्रस्तुत करती है। जिगरा फिल्म में आलिया एक बहन के किरदार में ऐसी भूमिका निभाती हुई नज़र आ रही है जो अपने भाई को बचाने के लिए सारी हदे पार करती है।

    भाई-बहन के रिश्तों पर आधारित फिल्म जिगरा में आलिया भट्ट का एक नया अवतार देखने को मिल रहा है। जिगरा एक एक्शन फिल्म है तथा इस फिल्म में आलिया बहन के किरदार में अपने भाई को बचाते हुए फूल एक्शन में नजर आ रही है। आलिया भट्ट की फिल्म जिगरा बॉक्स ऑफ़िस पर हिट होगी या फ़्लॉप ये आने वाले दिनों में पता चलेगा। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का प्लान बना रहे है तो फिल्म की टिकट बुक करने से पहले रिव्यू जरुर पढ़े।

    जिगरा फिल्म की संक्षिप्त जानकारी:

    फिल्मJigra(जिगरा)
    डायरेक्टरवसन बाला
    निर्माताकरण जौहर, अपूर्व मेहता, आलिया भट्ट तथा शाहीन भट्ट
    राइटरदेबाशीष इरेंगबाम
    स्टार कास्टआलिया भट्ट, वेदांग रैना, मनोज पाहवा
    संगीत कारअंचित ठक्कर
    प्रोडक्शन हाउसधर्मा प्रोडक्शन
    रिलीज डेट11 अक्टूबर, 2024
    Jigra Film Review

    Jigra Film Review: जानें आलिया भट्ट की एक्शन फिल्म जिगरा कैसी है?

    सोशल मीडिया के जरिए 10 सितंबर को सबसे पहले जिगरा फिल्म का टीज़र रिलीज किया गया था तथा इस टीज़र में आलिया भट्ट काफी दमदार दिख रही थी तथा दर्शकों द्वारा आलिया भट्ट का यह टीज़र काफी पसंद किया गया।

    जिगरा फिल्म का ट्रेलर 26 सितंबर को रिलीज़ किया गया था तथा ट्रेलर में यह दिखाया गया कि एक बहन अपने भाई की रक्षा के लिए किस हद तक जा सकती है। 3 मिनट के इस ट्रेलर में आलिया पूरी तरह छा गई तथा यूट्यूब पर इस फिल्म के ट्रेलर में 5 करोड़ से ज़्यादा व्यूज है।

    जिगरा फिल्म की स्क्रीनिंग:

    जिगरा फिल्म के रिलीज से पहले 9 अक्टूबर को मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी तथा इस दौरान आलिया भट्ट की सासू माँ इस फिल्म को देखने पहुँची तथा नीतू कपूर को यह फिल्म बेहद पसंद आई और नीतू ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर जिगरा का पोस्टर लगते हुए इस फिल्म को 5 स्टार दी है।

    फिल्म की स्टोरी:

    जिगरा फिल्म में भाई-बहन के रिश्तों को दर्शाता है तथा इस फिल्म में आलिया, सत्या का किरदार निभाती हुई नज़र आ रही है जो अंकुर(वेदांग रैना) की बहन है। बचपन में अपने पेरेंट्स को खो देने की वजह से सत्या अपने छोटे भाई अंकुर का ध्यान रखती है। सत्या काफी ज़िद्दी लड़की है और वह अपने भाई से काफी प्यार करती है।

    अंकुर को झूठे केस में फंसा दिया जाता है तथा इस दौरान पुलिस अंकुर को गिरफ़्तार कर जेल ले जाते है और कुछ दिन बाद अंकुर को विदेश ले जाकर एक जेल में क़ैद कर लिया जाता है तथा जेल में अंकुर पर काफी जुल्म किया जाता और उन पर जुल्म क़बूल करने का दबाब दिया जाता है।

    Jigra Film Review

    लेकिन अंकुर गुनाह क़बूल नहीं करता क्योंकि वह निर्दोष है। अंकुर को पूरा विश्वाश है कि उनकी बहन सत्या उन्हें जरुर जेल से रिहा करेगी। सत्या अपने भाई को जेल से छुड़ाने के लिए दिन-रात एक कर देती है तथा अपने भाई को बचाने के लिए सत्या किसी भी हद को पार कर सकती।

    अब सत्या अपने भाई अंकुर को जेल से कैसे निकालती है तथा अंकुर ने ऐसा क्या गुनाह किया है जिसके कारण उन्हें जेल ले जाया गया। इन सभी सवालों का जवाब आपको सिनेमा घरों में जा कर फिल्म देखने के बाद मिलेगी। वेदांग रैना इस फिल्म में एक भाई के किरदार में है अब देखना यह है कि भाई-बहन के रिश्ते को लोग कितना प्यार देते है।

    फिल्म का डायरेक्शन:

    • ‘जिगरा’ वसन बाला द्वारा निर्देशित फिल्म है तथा इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के तहत निर्देश किया गया है।
    • जिगरा फिल्म में आलिया एक बहन के किरदार में फूल एक्शन में नजर आ रही है तथा अपनी भाई की रक्षा के लिए आलिया पुलिस से भिड़ती हुई नजर आ रही है तथा जिगरा फिल्म में आलिया का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है।
    • जिगरा फिल्म की सोंग की बात करे तो इस फिल्म का टाइटल सोंग दिलजीत दोसांझ ने गाया है इसके अलावा भाई-बहन के रिश्तों का सबसे पॉप्युलर गाना ‘फूलो का तारो का सबका कहना है’ तथा इस गाने को रिमेक कर जिगरा फिल्म में प्रस्तुत किया गया है।
    Jigra Film Review

    फिल्म देखनी चाहिए या नहीं:

    जिगरा फिल्म के द्वारा आलिया भट्ट का एक्शन अवतार काफी तगड़ी है। आपको बता दे की 11 अक्टूबर को जिगरा के साथ एक ओर फिल्म रिलीज हो रही है। राज कुमार राव की फिल्म ‘विक्की विधा का वो वाला वीडियो’ है और इस फिल्म में राज कुमार राव, तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करते हुए नज़र आ रहे है तथा थिएटर में जिगरा फिल्म का टक्कर विक्की विधा का वो वाला वीडियो फिल्म से होने वाली है।

    इसे भी पढ़े:

    Vettaiyan Movie Review: जानें कैसी है सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म वेट्टियान(2024)

    National Film Awards 2024: जाने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की पूरी लिस्ट।

    Navratri 8th Day 2024: जाने नवरात्री के आठवें दिन माता का स्वरूप तथा दुर्गा अष्टमी से जुड़ी कथा एवं शुभ मुहूर्त।

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post