More

    आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Junior)

    Share

    आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय- आयरन मैन के नाम से प्रसिद्ध रॉबर्ट डाउनी जूनियर हॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे टॉप अभिनेता में से एक है। वे अभिनेता के साथ-साथ गायक एवं फिल्म निर्देशक भी हैं। एवेंजर्स, कैप्टन अमेरिका तथा सिविल वार जैसी ब्लॉक बस्टर फ़िल्मों से उन्हें पूरे विश्व में एक अलग पहचान मिली है। साल 2024 में ‘ओपेनहाइमर’ फिल्म के लिए ऑस्कर अवार्ड पाने वाले रॉबर्ट डाउनी आज हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे कलाकार में से एक है।

    आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय (Robert Downey Junior)

    रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जन्म 4 अप्रैल 1965 को न्यूयॉर्क में हुआ तथा डाउनी का फैमली बैकग्राउंड फिल्मी होने के कारण इनका रुचि भी एक अभिनेता बनने को हुआ और मात्र पाँच साल के उम्र में ही रॉबर्ट डाउनी अपने पापा द्वारा निर्देशित फिल्म में एक बाल कलाकार के रूप में दिखाई दिए।

    नामरॉबर्ट डाउनी जूनियर
    जन्म4 अप्रैल 1965
    जन्म स्थानमैनहट्टन, न्यूयॉर्क
    व्यवसायअभिनेता, फिल्म निर्देशक तथा गायक
    गृहनगरअमेरिका
    शैक्षणिक योग्यतासांता मोनिका हाई स्कूल
    फिल्म डेब्युपाउंड (1970)
    hobbiesसंगीत गाना और बच्चों के साथ समय बिताना
    नेट वर्थअनुमानित 300 मिलियन डॉलर

    डाउनी का उम्र (Robert Downey age)

    2024 में रॉबर्ट डाउनी का वर्तमान उम्र 59 वर्ष है और इस उम्र में भी रॉबर्ट डाउनी अपने आप को फिट तथा फ़ाइन रखने के लिए हर दिन एक्सरसाइज़ और योगा करते है।

    आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Jr)

    डाउनी का परिवार (Robert Downey Family)

    रॉबर्ट डाउनी के पिता का नाम रॉबर्ट डाउनी सीनियर है तथा इनके पिता एक फिल्म निर्माता थे तथा डाउनी की माँ का नाम एल्सी एन है और इनकी माँ एक बेहतरीन अभिनेत्री थी, इसके अलावा रॉबर्ट डाउनी की एक बहन है तथा बहन का नाम एलिसन है। साल 1978 में इनके माता-पिता का तलाक हो गया था जिसके कारण रॉबर्ट डाउनी अपने पिता के साथ रहने के लिए कैलिफ़ोर्निया चले गए और अमेरिका में रह कर ही रॉबर्ट डाउनी अपनी पढ़ाई पूरी किए तथा इस दौरान एक्टिंग की ओर अपना कदम बढ़ाए।

    रॉबर्ट डाउनी की पत्नी तथा बच्चे: (Robert Downey Wife and children)

    साल 1992 में रॉबर्ट डाउनी ने डेबोरा फाल्कनर से शादी की तथा डेबोरा हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की एक बेहतरीन अभिनेत्री और गायिका थी और एक साल बाद ही इनके घर एक बेटे का जन्म हुआ और इन्होंने अपने बेटे का नाम इंडियो फाल्कनर डाउनी रखा। लेकिन रिश्तों में मन मुटाव होने के कारण साल 2004 में रॉबर्ट डाउनी ने डेबोरा फाल्कनर से तलाक ले लिए।

    साल 2005 में रॉबर्ट डाउनी ने सुज़ैन लेविन से शादी की तथा डाउनी ने सुज़ैन लेविन से यहूदी रीति-रिवाज से शादी की। रॉबर्ट डाउनी, सुज़ैन से काफी प्यार करते है और इन्होंने अपने हाथ में सुज़ैन के नाम से टैटू बनवाए है। सुज़ैन के साथ रॉबर्ट डाउनी का एक बेटा और बेटी है। बेटे का नाम एक्सटन डाउनी तथा बेटी का नाम एवरी है।

    आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Jr)

    आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर की फ़िल्में – फिल्म डेब्यु

    मात्र पाँच साल के उम्र में ही रॉबर्ट डाउनी ने एक बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे तथा इस दौरान अपने पापा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘पाउंड’ में नजर आए। साल 1984 में रॉबर्ट डाउनी ‘फस्र्बॉर्न’ मूवी में दिखाई दिए तथा इस दौरान इनकी यह फिल्म असफल रही तथा उसके बाद साल 1985 में रॉबर्ट डाउनी ‘टफ टर्फ’ फिल्म में सपोर्टिंग रोल निभाए, इस तरह रॉबर्ट डाउनी का शुरुआती समय कुछ खास नहीं रहा।

    आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर की फिल्मी यात्रा – फ़िल्मोंग्राफी

    1. रॉबर्ट डाउनी ‘लेस देन जीरो’ में अभिनय किए और इस फिल्म में इन्होंने एक ड्रग एडिक्ट लड़के का किरदार निभाए थे। यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आया तथा रॉबर्ट डाउनी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में गोल्डन ग्लोब अवार्ड दिया गया।
    2. साल 1990 में रॉबर्ट डाउनी की बेहतरीन बायोपिक फिल्म ‘चैप्लिन’ आई और रॉबर्ट डाउनी चार्ली चैपलिन फिल्म में चैपलिन का किरदार निभाया था। यह फिल्म काफी हिट हुई तथा इस फिल्म के लिए रॉबर्ट डाउनी को ऑस्कर अवार्ड के लिए नामांकन मिला और इसके साथ ही रॉबर्ट डाउनी को बाफ़्टा पुरस्कार दिया गया।
    3. साल 2003 में रॉबर्ट डाउनी की ‘गोथिका’, ‘ए स्कैनर डार्कली’ जैसी फिल्म रिलीज हुई।
    4. साल 2008 में ‘आयरन मैन’ फिल्म के लिए रॉबर्ट डाउनी को टोनी स्टार्क के रूप में अभिनय करने का मौका मिला और ‘आयरन मैन’ फिल्म विश्व में 500 मिलियन डॉलर से भी अधिक कमाई की, तथा इस फिल्म के जरिए हॉलीवुड इंडस्ट्री में मार्वल मूविज की नींव पड़ी।
    5. इसके अगले साल ही रॉबर्ट डाउनी, जैक ब्लैक के साथ एक्शन तथा कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘ट्रापिक थंडर’ में दिखाई दिए तथा इस फिल्म में इनके किरदार को काफी सराहनीय मिली और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में गोल्डन ग्लोब अवार्ड दिया गया।
    6. साल 2010 में रॉबर्ट डाउनी ‘आयरन मैन 2’ फिल्म में दिखाई दिए तथा इसके दो साल बाद रॉबर्ट डाउनी ‘द एवेंजर्स’ फिल्म में नजर आए, अलग-अलग ग्रहों से ताल्लुक रखने वाले तथा सुपर हीरो के मेल से बनी यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही।
    7. ‘एवेंजर्स’ फिल्म के बाद डाउनी साल 2023 में ‘ओपेनहाइमर’ फिल्म में दिखाई दिए। क्रिस्टोफ़र नोलन द्वारा निर्देशित ‘ओपेनहाइमर’ फिल्म में रॉबर्ट डाउनी ने अपने आप को फिर से एक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के रूप में साबित क़िए। इस फिल्म में इनके साथ रॉबर्ट डी नीरो, रयान गोसलिंग, मार्क रफ़ालो जैसे कई दिग्गज अभिनेता शामिल थे।

    डाउनी की फ़िल्में (Robert Downey Movies)

    रिलीज डेट फिल्म का नाम
    1990चैपलिन
    2005किस किस बैंग बैंग
    2007थ्रिलर राशि
    2008ट्रॉपिक थंडर
    2008आयरन मैन
    2009शर्लक होम्स
    2010आयरन मैन 2
    2018एवेंजर्स: इनफ़िनिटी वार
    2019एवेंजर्स: एंडगेम
    2023ओपेनहाइमर

    डाउनी की फ़िल्में के पोस्टर – मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स

    आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Jr)
    आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Jr)
    आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Jr)

    डाउनी से जुड़ी रोचक बातें

    1. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में अपनी पहचान बनाने वाले रॉबर्ट डाउनी को आज पूरे विश्व में आयरन मैन के नाम से जाना जाता है।
    2. रॉबर्ट डाउनी एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ कमाल के सिंगर भी है और इन्होंने अपने ही कई फ़िल्मों में गाना गाए है।
    3. साल 2008 में रॉबर्ट डाउनी का नाम टाइम पत्रिका के 100 की सूची में शामिल किया गया था।
    4. साल 2010 में रॉबर्ट डाउनी तथा इनकी पत्नी ने मिल कर ‘टीम डावनी’ नाम से टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी की स्थापना की, इस तरह रॉबर्ट डाउनी एक अभिनेता होने के साथ-साथ फिल्म निर्देशक भी है।
    5. ‘आयरन मैन’ फिल्म से रॉबर्ट डाउनी ने कई सफलतायें हासिल की। टोनी के रूप में डाउनी की यह फिल्म सुपर डुपर हिट रही तथा पूरी दुनिया में यह फिल्म ब्लॉक-बस्टर साबित हुई

    डाउनी का इंस्टाग्राम (Robert Downey Instagram)

    रॉबर्ट डाउनी फ़िल्मों में काम करने के अलावा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है तथा इनका इंस्टाग्राम पर robertdowneyjr नाम से प्रोफाइल बना हुआ है और इनके इस पेज पर 56 मिलियन से ज़्यादा फैन फ़ॉलोइंग है।

    आयरन मैन रॉबर्ट डाउनी जूनियर का जीवन परिचय, फ़िल्में, उम्र एवं परिवार (Robert Downey Jr)

    डाउनी का नेट वर्थ (Robert Downey Net Worth)

    ‘आयरन मैन’ फिल्म से पूरी दुनिया में पहचान बनाने वाले रॉबर्ट डाउनी हॉलीवुड में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ रॉबर्ट डाउनी का नेट वर्थ 300 मिलियन डॉलर है।

    पुरस्कार एवं उपलब्धियाँ (Robert Downey Award)

    • साल 1992 में रॉबर्ट डाउनी को ‘चार्ली चैपलिन’ फिल्म के लिए बाफ़्टा अवार्ड दिया गया।
    • साल 2004 में रॉबर्ट डाउनी को गोल्डन ग्लोब अवार्ड दिया गया।
    • साल 2024 में ‘ओपेनहाइमर'(Oppenheimer) फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रूप में ऑस्कर अवार्ड दिया गया।

    अन्य जानकारी –

    1-जाने जाह्नवी कपूर का जीवन परिचय, उम्र, नेट वर्थ, फिल्में एवं परिवार के बारे में। (2024)

    2-फिल्म अभिनेता राम चरण की जीवनी, आनेवाली फ़िल्में, नेटवर्थ एवं परिवार।

    3-फिल्म सरफिरा की कहानी, रिव्यू, एक्टिंग एवं कलाकारों के बारे में (Sarfira Movie Review in Hindi, 2024)

    jivanvrit.com
    jivanvrit.comhttps://jivanvrit.com
    जीवनवृत्त पत्रिका(www.jivanvrit.com) एक हिंदी भाषा में प्रस्तुत की गयी एक ब्लॉग वेबसाइट है । यह ब्लॉग कला, संस्कृति एवं मनोरंजन पर आधारित है।पत्रिका के विषय एवं इससे जुड़े किसी भी कंटेंट पर कोई प्रश्न हो तो मुझे Contact us मेनू के माध्यम से पूछ सकते हैं।

    Read more

    Popular Post